[PKCC Form] हरियाणा पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना 2024 | ऑनलाइन आवेदन

Haryana-Pashu-Kisan-Credit-Card-Yojana-In-Hindi
Haryana-Pashu-Kisan-Credit-Card-Yojana-In-Hindi

Haryana Pashu Kisan Credit Card Yojana 2024-: नमस्कार दोस्तों, आज हम आपको हरियाणा पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना- किसानों को पशुधन पर लोन स्कीम के बारे में जानकारी देंगे। हरियाणा सरकार राज्य में गौ रक्षा के लिए सख्त कानून बनाने के बाद, अब देश में पहली बार किसानों को पशुधन के पालन के लिए पशु किसान क्रेडिट कार्ड (Pashu Kisan Credit Card) शुरू करने की योजना बना रही है। पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना के माध्यम से चल रहे वित्त वर्ष के दौरान लगभग दस लाख किसानों को ये पशु किसान क्रेडिट कार्ड दिये जाएंगे। जिनका इस्तेमाल करके वे पशुधन से संबंधित या फिर अपनी जरूरत का समान खरीद सकते हैं। इस सरकारी योजना के लिए आवेदन जल्द ही राज्य सरकार द्वारा शुरू किए जाएंगे।

Contents

हरियाणा पशु किसान क्रेडिट कार्ड 2024 ऑनलाइन आवेदन

राज्य सरकार का कहना है की पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना देश में अपने आप की एक इकलौती योजना है। पशु किसान क्रेडिट कार्ड स्कीम के अंतर्गत दिये जाने वाले ऋण कार्ड ‘किसान क्रेडिट कार्ड (KCC)’ की तर्ज पर शुरू किए जाएंगे। वित्त वर्ष 2019-20 में लगभग 10 लाख किसानों को क्रेडिट कार्ड देने का लक्ष्य राज्य सरकार ने रखा है जो आने वाले वर्षों में बढ़ा दिया जाएगा। इस लेख में हम आपको पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना से जुड़ी सभी जानकारी प्रदान कर रहे हैं। कृपया इसके लिए पूरा आर्टिकल अंत तक ध्यान से पढ़ें।

Latest Update – खुशखबरी!!! 4% ब्याज दर पर पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना के तहत बिना गारंटी मिल रहा 1.60 लाख का लोन। इसके तहत पशुपालकों को बिना किसी गारंटी के 1 लाख 60 हजार रुपये का ऋण मिलेगा। हालांकि ऋण लेने के इच्छुक पशुपालकों ने पहले ऋण न लिया हो। तो उन्हें बस पशु पालन विभाग के अधिकारियों से सत्यापित पत्र पर ही ऋण मिल जाएगा।

हरयाणा पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना आवेदन/पंजीकरण प्रक्रिया

Haryana Pashu Kisan Credit Card Yojana Application/Registration Process – सभी किसान जिनके पास मुर्रा भैंस है वे 76,300 रुपये प्रति भैंस, 71,325 रुपये प्रति विदेशी गाय और 70,825 रुपये प्रति देशी गाय पर क्रेडिट ले सकेंगे। इस क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करके किसान अपनी ज़रूरत का कुछ भी समान खरीद सकते हैं, अगर वे 4 प्रतिशत की रियायती ब्याज दर का लाभ उठाना चाहते हैं। तो उन्हें एक साल के अंदर-अंदर बैंक को पैसा चुकाना होगा। अगर ऋणी पैसे नहीं चुका पाता है तो उसे बढ़ी हुई ब्याज दरों के साथ लोन चुकाना पड़ेगा। वरना उम्मीदवार आगामी योजनाओं के लिए दिवालिया या डिफाल्टर हो सकता है।

जैसे यदि कोई व्यक्ति 4 जुलाई 2019 को 4,000 रुपये का अपने घर या पशुधन से संबंधित कोई जरूरी समान खरीदता है, तो उसे 1 साल के अंदर यानि 3 जुलाई, 2024 तक इसे चुकाना होगा। इससे किसानों की उधार देने वाले लोगों ऊपर निर्भरता खत्म होगी और साथ ही साथ वे इनके चंगुल से मुक्त होंगे। पशु क्रेडिट कार्ड के तहत प्रति भैंस 60,249 रुपये का लोन देने का प्रावधान है तो वही प्रति गाय के लिए 40,783 रुपये का लोन मिलेगा। पशुपालन एवं डेयरी विभाग ने पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना संबंधित सारी प्लानिग तैयार कर ली है और ये प्लानिग सभी जिला उप निदेशकों को भी भेज दी है। पशु किसान क्रेडिट कार्ड बनाने की जिम्मेदारी पशु चिकित्सकों की रहेगी।

पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना हरियाणा इम्प्लीमेंटेशन-

Pashu Kisan Credit Card Yojana Haryana Implementation – राज्य सरकार पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना के कार्यान्वयन (Implementation) के लिए विभिन्न चरणों का इस्तेमाल करेगी:

  • हरियाणा में पशु किसान क्रेडिट कार्ड के कार्यान्वयन में 24 डेयरी दूध संयंत्रों के साथ टाई-अप किया जाएगा। जिनके पास चिलिंग सेंटर्स भी उपलब्ध होंगे।
  • दूध संग्रह केंद्रों पर भरे गए किसानों द्वारा Pashu Kisan Credit Card Yojana के आवेदन पत्रों को डेटा ऑपरेटरों और पशुपालन विभाग के अधिकारियों के सामने प्रस्तुत करना होगा।
  • इसके बाद, डेयरी में हर पशु की जानकरी “हर पशू का ज्ञान” ऐप में 1 तस्वीर के साथ डाली जाएगी। इस ऐप का इस्तेमाल पशुपालन विभाग पशुधन की जनगणना के लिए करती है।
  • जिसके बाद विवरण पूरा होने पर विभाग द्वारा बैंकों को जानकारी भेज दी जाएगी और सत्यापन होने के बाद अगले दिन दूध कलेक्शन पॉइंट पर किसानों को पशु किसान क्रेडिट कार्ड वितरित किए जाएंगे।

इसे भी देखें: नाबार्ड – डेयरी कर्ज योजना लोन सब्सिडी हेतु आवेदन/पंजीकरण

हरियाणा पशु किसान क्रेडिट कार्ड हेतु पात्रता (योग्यता)-

Eligibility Criteria for Haryana Pashu Kisan Credit Card Yojana – पशुधन किसान क्रेडिट कार्ड योजना के तहत आवेदन करने के लिए किसान के पास निम्न्लिखित पात्रता होनी जरुरी है:

  • आवेदक हरियाणा का निवासी होना चाहिए।
  • एक घर से केवल एक ही किसान इस योजना के लिए आवेदन कर सकता है।
  • किसान किसी अन्य बैंक से दिवालिया नहीं होना चाहिए या इस तरह की किसी अन्य योजना का लाभ ना ले रहा हो।

यह Pashu Kisan Credit Card Yojana किसानों को सशक्त करेगी जिससे उनकी उधार देने वालों पर निर्भरता कम होगी और बढ़े कर्ज के नीचे दबना नहीं पड़ेगा। उन्होंने कहा कि यह सुविधा पशुधन के साथ-साथ मछली, झींगा और अन्य जलीय जीवों के लिए कम समय या अल्पकालिक ऋण की आवश्यकताओं को भी पूरा करने में मदद करेगी।

इसे भी देखें: नाबार्ड मुर्गी पालन पोल्ट्री फार्म स्वरोजगार योजना | लोन आवेदन

Pashu Kisan Credit Card Yojana हेतु आवश्यक दस्तावेज-

  • बैंक प्रारूप के अनुसार आवेदन फार्म PDF
  • हाईपोथिकेशन करार (Hypothecation Agreement)
  • बैंक अनुसार अन्य जरुरी दस्तावेज
  • केवाईसी पहचान हेतू दस्तावेज वोटर आईडी, आधार कार्ड, पैन कार्ड इत्यादि।

Note – यह याद रखना है कि पहली बार राशि निकलवाने या खर्च करने के एक साल की समयावधि के अंदर किसी भी एक दिन एक बार पूरी राशि जमा करवानी अनिवार्य होगी। ताकि साल में एक बार ऋण मात्रा शून्य हो जाए। अन्यथा उसे ब्याज राशि पर चार प्रतिशत की छूट नहीं मिल पाएगी और डिफाल्ट के दिनों में 12 प्रतिशत ऋण का भुगतान करना होगा।

स्वदेशी बिजनेस आइडिया की जानकारी: जानिए कैसे बने आत्मनिर्भर

पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना के लिए आवेदन कैसे करें?

Apply for Pashu Kisan Credit Card Yojana – अगर आपने ‘किसान क्रेडिट कार्ड (KCC)’ बनवाने के लिए आवेदन किया होगा तो आपको पशु किसान क्रेडिट कार्ड बनवाने में काफी ज्यादा समस्या नहीं होगी। दोनों योजना लगभग समान ही है। पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना पशु के लिए चलाया जाता है जबकि Kisan Credit Card (KCC) के तहत आपको जमीन के ऊपर लोन दिया जाता है। दोनों योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज भी लगभग समान ही है और आवेदन की प्रक्रिया भी पूरी तरह से समान ही है।

  1. Pashu Kisan Credit Card बनवाने के लिए आपको सबसे पहले किसी बैंक में जाकर आवेदन फॉर्म प्राप्त करना होगा।
  2. उसके बाद, आपको Application Form को ध्यानपूर्वक भरना होगा और उसमे सभी जरुरी दस्तावेज संलग्न करने होंगे।
  3. अंत में आवेदन फॉर्म को उसी बैंक में जमा कर दे, जहाँ से आपने फॉर्म प्राप्त किया था।
  4. ध्यान दे आपको सम्बंधित बैंक में पहले अपने पशु का बीमा भी करवाना होगा।
  5. जिसके बाद, बैंक द्वारा आपको “पशु किसान क्रेडिट कार्ड (KCC)” जारी कर दिया जाएगा।

Haryana Pashu Kisan Credit Card Yojana Application Form

यदि आप हरियाणा पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना का आवेदन फॉर्म प्राप्त करना चाहते हैं, तो यह आपको आपके नजदीकी बैंक शाखा से प्राप्त हो जायेगा। Pashu kisan Credit Card प्रदान करने वाले शीर्ष बैंक निम्न प्रकार से हैं

पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना के तहत लोन देने वाले बैंक

  • स्टेट बैंक ऑफ इंडिया
  • पंजाब नेशनल बैंक
  • एचडीएफसी बैंक
  • एक्सिस बैंक
  • बैंक ऑफ़ बरोदा
  • आईसीआईसीआई बैंक आदि

आप ऊपर दिए गए किसी भी बैंक से Haryana Pashu Kisan Credit Card Yojana Application Form  प्राप्त कर सकते हैं। यदि किसी कारण वश आप किसी महीने का क्रेडिट नहीं प्राप्त कर पाते है तो आप अगले महीने उस महीने का क्रेडिट ले सकते है |

Haryana Pashu Credit Card Scheme 2024 के तहत लोन

यहां हम आपको हरियाणा पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना के तहत मिलने वाली लोन राशि की जानकारी दे रहे हैं –

पशु   लोन राशि
गायों के लिए   रु. 40,783/-
भैंस के लिए  रु. 60,249/-
 भेड़ और बकरी के लिए  रु. 4,063/-
मुर्गी पालन के लिए   रु. 720/- 

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQs)

प्रश्न => पशु किसान क्रेडिट कार्ड क्या है ?
उत्तर => यह किसानों के लिए एक योजना है, जिसमे किसान भाइयों को पशुओं को खरीदने के लिए लोन प्रदान जाता है। साथ ही                               Pashu Kisan Credit Card के माध्यम से किसानो की आर्थिक स्थिति और उनकी आय में सुधार होगा।

प्रश्न => पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना के तहत कौन-कौन से पशु आते हैं ?
उत्तर => PKCC योजना के तहत आप गाय, भैंस, भेड़, बकरी, मत्स्य, सूअर, मुर्गी पालन हेतु लोन प्राप्त कर सकते हैं।

प्रश्न => पशु किसान क्रेडिट कार्ड का लाभ कौन पा सकता है ?
उत्तर => Pashu Kisan Credit Card का लाभ वह सभी किसान ले सकते हैं , जो गाय या अन्य जानवर खरीदना चाहते हैकिन्तु                                आर्थिक तंगी के कारण नहीं खरीद पाते हैं। ऐसे किसानो को Pashu Kisan Credit Card Yojana के तहत प्राथमिकता दी                          जाएगी।

प्रश्न =>पशु किसान क्रेडिट कार्ड का कार्यवहन किस विभाग के अंतर्गत आता है ?
उत्तर => आपको बता दें की PKCC योजना कई राज्यों में शुरू की गयी है।पशु किसान क्रेडिट कार्ड का कार्यवहन राज्यों के पशु                               पालन विभाग के अंतर्गत आता है।

यह भी पढ़ें: मुख्यमंत्री विवाह शगुन योजना हरियाणा ऑनलाइन आवेदन करें

दोस्तों, यहां हमने आपको हरियाणा पशु किसान क्रेडिट कार्ड (Haryana Pashu Kisan Credit Card) के बारे में सारी जानकारी प्रदान कर दी है। आशा करते हैं की आपको यह जानकारी पसंद आयी होगी। अगर आपको इस पोस्ट से सम्बंधित कोई प्रश्न पूछना है तो नीचे कमेंट सेक्शन में पूछ सकते हो। हम आपकी पूरी सहायता करेंगे। हमारी वेबसाइट readermaster.com में आने के लिए धन्यवाद, अधिक अपडेट के लिए बने रहें।

 

3 thoughts on “[PKCC Form] हरियाणा पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना 2024 | ऑनलाइन आवेदन”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top