मेरी प्यारी बहनों आप लोगों के लिए राजस्थान की मुख्यमंत्री बसुंधरा राजे ने एक योजना की शुरुआत (Rajasthan Chief Minister Basundhara Raje Launches a Plan) की हैं। जिसका नाम “मुख्यमंत्री हमारी बेटी योजना” रखा हैं। इस योजना के अंतर्गत राज्य की मेधावी छात्रों का चयन किया जायेगा। और उन्हें सरकार की तरफ से फ्री में शिक्षा का लाभ प्रदान (Provide Benefits to the Government for Free Education) किया जायेगा।
राजस्थान राज्य में 10वीं और 12वीं पास करने वाली लड़कियों के लिए यह योजना बहुत ही महत्वपूर्ण हैं। इस साल राजकीय विद्यालयों (State Schools) में पढ़ने वाली लड़कियों को प्रथम आने पर मुख्यमंत्री हमारी बेटी योजना के अंतर्गत राजस्थान सरकार ने 92000 हजार लड़कियों को पुरस्कार से नवाजा गया। राजस्थान की मुख्यमंत्री जी ने “हमारी बेटी योजना” के तहत राज्य के प्रत्येक जिले की तीन मेधावी लड़कियों को आर्थिक सहायता (Financial Assistance to the three Bright Girls of the State Schools) देने के साथ में कुछ जरुरी चीजें भी प्रदान करने के लिए चुना हैं। हमारी बेटी योजना के तहत स्तर 2017-18 के अनुसार बोर्ड परीक्षा में 75% अंक प्राप्त करने वाली राज्य की तीन छात्रों को इस सूची में शामिल किया जायेगा। जिसमे दो अधिक अंक एवं एक बीपीएल परिवार (BPL Family) से अधिक अंक प्राप्त करने वाली छात्रा का चयन किया जायेगा।
Contents
Mukhy Mantri Hamari Beti Yojana Rajasthan
मुख्यमंत्री “हमारी बेटी योजना” (Hamari Beti Yojana) का प्रमुख उद्देश्य लड़कियों के जीवन स्तर को ऊपर उठाना हैं। क्योंकि राज्य की बहुत सी लड़कियों गरीबी और पैसों के कारण पूरी शिक्षा प्राप्त नहीं कर पाती हैं। लेकिन सरकार का मानना हैं कि अब ऐसा नहीं होगा। लड़कियों के शिक्षा स्तर को ऊपर उठाया (Raised the Level of Education) जायेगा। जिससे राज्य की लड़कियों को आगे बढ़ने में मदद मिल सके। अगर राज्य की चयनित बेटियाँ खेल कूद, इंजीनियरिंग, मेडिकल या किसी अन्य क्षेत्र में आगे बढ़ना चाहती हैं। तो उनको सरकार की तरफ से वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी।
मुख्यमंत्री हमारी बेटी योजना का उद्देश्य
- “हमारी बेटी योजना” के तहत राज्य के 33 जिलों में से 99 छात्राओं का चयन किया जायेगा।
- इस योजना के तहत 11वीं कक्षा से व्यवसायिक शिक्षा, प्रशिक्षण से स्नातकोत्तर की शिक्षा और प्रशिक्षण प्राप्त (Post Graduate Education and Training from Vocational Education, Training) करने तक सरकार द्वारा वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी।
- बेटी योजना के तहत चयनित छात्राओं को कक्षा 11वीं व 12वीं व्यवसायिक शिक्षा, शिक्षण संस्थान में अध्ययन शुल्क, खेलकूद, खेल कोचिंग संस्थानों में प्रशिक्षण, प्रतियोगी परीक्षाओं की कोचिंग शुल्क, और छात्रावास शुल्क राशि का वास्तविक व्यय भुगतान संस्थानों के बैंक खाते में जमा कर दिया जाएगा।
- इस योजना के तहत प्रति छात्रा पर प्रति वर्ष में अधिकतम 01 लाख रूपये तक व्यय किया जाएगा।
- इस योजना के अंतर्गत छात्राओं को किताबें खरीदने के लिए, स्टेशनरी, यूनिफार्म व अन्य चीजों के लिए प्रति वर्ष 25000 रुपये प्रदान किये जायेंगे।
मुख्यमंत्री हमारी बेटी योजना के लाभ
राजस्थान में हमारी बेटी योजना से होने वाले लाभों का विवरण नीचे दिया गया हैं।
- राजस्थान सरकार राज्य के सभी जिलों से 10वीं कक्षा में प्रथम आने वाली तीन लड़कियों को 2.25 लाख रूपये की वित्तीय राशि प्रदान करेगी।
- हमारी बेटी योजना के अंतर्गत राजस्थान सरकार 12वीं और 10वीं कक्षा में पढ़ने वाली लड़कियाँ को 15000 हजार और उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए 25000 हजार रूपये की वित्तीय सहायता प्रदान करेगी।
- राज्य में गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन (Living Below Poverty Line) करने वाली तीन लड़कियों को आर्थिक सहायता का लाभ दिया जायेगा।
- राजस्थान सरकार ने इस साल 92000 हजार लड़कियों को गार्गी पुरस्कार प्रदान किये हैं।
मुख्यमंत्री हमारी बेटी योजना के लिए योग्यता
राज्य सरकार ने इस योजना का लाभ लेने के लिए कुछ शर्तें निर्धारित की हैं। इन शर्तों के योग्य लड़कियों ही इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकती हैं। जो विवरण नीचे किया गया हैं।
- आवेदक छात्रा राजस्थान की मूल निवासी होनी चाहिए।
- हमारी बेटी योजना का लाभ केवल लड़कियाँ ही प्राप्त कर सकती हैं।
- 10वीं कक्षा में प्रथम आने वाली केवल तीन लड़कियाँ इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकती हैं।
- बीपीएल परिवार की केवल एक लड़की हो 10वीं कक्षा में प्रथम आएगी। वह लड़की हमारी बेटी योजना की पात्र हैं।
मुख्यमंत्री हमारी बेटी योजना के लिए दस्तावेज
इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदनकर्ता के पास निम्नलिखित दस्तावेजों का होना आवश्यक हैं।
- आधार कार्ड की फोटो कॉपी (Photo Copy of Aadhar Card)
- बीपीएल राशन कार्ड की फोटो कॉपी (Photo Copy of BPL Ration Card)
- भामाशाह कार्ड की फोटो कॉपी (Photo Copy of Bamasha Card)
- बैंक पासबुक की फोटो कॉपी (Photo Copy of Bank Passbook)
- हाई स्कूल की मार्कशीट (High School Marksheet)
- पासपोर्ट साइज की फोटो (Passport Size Photo)
मुख्यमंत्री हमारी बेटी योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन
A.@} राजस्थान राज्य में यदि आप “हमारी बेटी योजना” के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं। तो इस आधिकारिक वेबसाइट (Official Website) के लिंक पर क्लिक करें।
यहाँ क्लिक करें >>> Click Here
B.@} इस लिंक पर क्लिक करने के बाद आपको “हमारी बेटी योजना का फॉर्म” दिखाई देगा। अब इस आवेदन फॉर्म को डाउनलोड करें। फॉर्म डाउनलोड (Form Download) करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें।
यहाँ क्लिक करें >>> Click Here
C.@} इस फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारियों को ध्यान पूर्वक भरें। और अपने दस्तावेजों की फोटो कॉपी (Photo Copy) को संलग्न करें।
D.@} अब आवेदन फॉर्म और अपने दस्तावेजों को संबंधित जिले के जिला शिक्षा अधिकारी (District Education Officer of Concerned District Concerned) के पास जमा कर दें।
E.@} आवेदन फॉर्म का प्रिंट आउट (Print Out) आप अपने पास संभाल कर रख सकते हैं।
मेरी प्यारी बहनों आप लोगों को हमारी बेटी योजना के बारे में दी गयी जानकारी जरूर पसंद आएगी। अगर आप इस विषय में कोई प्रश्न (Ask Question) पूछना चाहते हैं। तो कमेंट बॉक्स (Comment Box) में जाकर पूछ सकते हो। हमारे द्वारा आपके प्रश्नों का अवश्य जवाब दिया जायेगा।
What is the process to take money from govt.
sir mein is yojana ki labharthi hu ab hostel mein rah rahi hu par sir yha mujhe problem aa rhi aur mein hostel change krna chahti hu par sir meine is hostel ki fees ke liye form appply kar diya and fees apirl mein aati h hostel walo k bank account me lakin sir mujhe hostel change ab karna h koi solution ho sakta hto plz help me sir g
मुख्यमंत्री हमारी बेटी योजना का पैसा कब तक आ जाएगा सर
May be..pr abi tak koi scholar ship nhi aai aspke aa gyi
suman rankawat mery bhi nahi aai
Mukhyamantri hmari beti yojana ki scholarship ke paise kab tak aayenge bank account me?
Sir abhi tak hamare account me paise nahi aaye hai.yaah satra khatm hone ko hai.ab hamko second year ki fees bharni hai please paise bhejne ki kripa karen
Sir hmari 11th 12th dono ke paise nhi aaye account me kb tk aayenge agge tayari karane me muskil ho rhi h
Sir mujhe abhi tak 2020-21 ki rashi nhi mil rhi hai sir eske complain kha kre sir bahut dikkat ho rhi hai padhai mai
I am applicable for this scholarship 2022_23 what is the process to fill the application form for it..
please explain me anybody…