[पंजीकरण] उत्तर प्रदेश युवा संगम पोर्टल 2024 ऑनलाइन आवेदन, फॉर्म

प्यारे उत्तर प्रदेश वासियों आप लोगों के लिए एक खुशखबरी हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने राज्य के नागरिकों के लिए “युवा संगम पोर्टल (Yuva Sangam Portal)” का उद्घाटन किया है। इस योजना को शुरू करने का प्रमुख उद्देश्य प्रदेश में नयी प्रतिभा को ढूंढ़ना हैं। इन प्रतिभा युवकों को निखारने एवं इनकी तरक्की के लिए सरकार द्वारा सहयोग प्रदान किया जायेगा।

Contents

Yuva Sangam Portal 2024

राज्य सरकार इसके अलावा चाहती हैं कि युवा इस प्रतियोगिता में हिस्सा ले और एक अच्छा इनाम पा सके। दोस्तों जैसा कि आप लोग जानते हो उत्तर प्रदेश एक बहुत बड़ा राज्य हैं। इस राज्य में 60 हजार गांव है, उत्तर प्रदेश सरकार का मानना है कि यदि गांव का एक युवा भी काम करें तो हम देश की दशा और दिशा दोनों को बदल सकते हैं। अगर देश के युवा नागरिक काम करेंगे तो युवाओं के द्वारा तकनीकी और इनोवेशन (Technical and Innovation) को अधिक से अधिक आगे बढ़ाया जा सकता है।
दोस्तों अब आप सोच रहे होगें की उत्तर प्रदेश “युवा संगम पोर्टल (Yuva Sangam Portal)” में भाग कैसे ले सकते हैं ? इस पोर्टल के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे कर सकते हैं ? तो आप लोगों को परेशान होने की जरुरत नहीं हैं इसके बारे में पूरी जानकारी हम आपको अपने इस आर्टिकल (Artical) में देंगें। कृपया हमारे इस आर्टिकल को ध्यान पूर्वक पढ़ते रहें। 

युवा संगम प्रतियोगिता क्या हैं ?

  • मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी की सरकार ने राज्य के युवा नागरिकों को आगे ले जाने के लिए “युवा संगम प्रतियोगिता (Youth Confluence Competition)” को शुरू किया हैं। इस पोर्टल के माध्यम से राज्य सरकार गांव के हर युवा को लाभ देना चाहती है। युवा संगम पोर्टल के द्वारा राज्य में एक प्रतियोगिता कराई जाएगी।
  • सरकार के द्वारा इस प्रतियोगिता में जीतने वाले युवाओं को इनाम राशि प्रदान की जाएगी। इस प्रतियोगिता के माध्यम से प्रदेश के युवा नागरिकों को इनाम जीतने का एक बहुत ही सुनहरा मौका हैं। उत्तर प्रदेश राज्य का कोई भी युवा नागरिक इस पोर्टल में रजिस्ट्रेशन करके इस प्रतियोगिता में भाग ले सकता है। उत्तर प्रदेश सरकार युवाओं के लिए प्रतियोगिता का आयोजन कर रही है।
  • सरकार इस प्रतियोगिता में जीतने वाले युवाओं को 50000 हजार रूपये तक की धनराशि प्रदान करेगी। इस पोर्टल के अनुसार  उम्मीदवार नागरिक को उत्तम शिक्षा, कृषि कल्याण, पारदर्शी प्रदेश, कौशल युवा, स्वच्छ उत्तर प्रदेश, स्वस्थ घर परिवार, डिजिटल उत्तर प्रदेश, सुरक्षित राज्य, लोग भागीदारी, और अपना घर जैसे विषयों पर अपना समाधान देना होगा। इसमें भाग लेने वाले इच्छुक आवेदक युवा संगम पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन (Online Application) कर सकते हैं। आम लोगों के कल्याण के लिए इस प्रतियोगिता में कुल 11 विषय हैं।
  • इस प्रतियोगिता में भाग लेकर राज्य का कोई भी नागरिक इनाम जीत कर अपनी क्षमता और प्रतिभा का प्रमाण दे सकता है। दोस्तों यदि आप भी इस प्रतियोगिता में भाग लेना चाहते हैं, तो जल्दी से इस प्रतियोगिता के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। उत्तर प्रदेश  सरकार इस प्रतियोगिता को तीन चरणों में आयोजित करने जा रही हैं। ऑनलाइन प्रतियोगिता, क्षेत्रीय सम्मेलन और गुप्त सम्मेलन  यह प्रतियोगिता उत्तर प्रदेश के सभी देशी निवासियों के लिए 15 से 35 वर्ष की उम्र और यूपीएस कॉलेजों (UPS College) में पढ़ रहे छात्रों के लिए खुली है।

“युवा संगम पोर्टल (Yuva Sangam Portal)” के तहत सभी टीमें ऑनलाइन प्रस्तुति के माध्यम से 11 विषयों में से किसी भी तरह के अपने समाधान प्रस्तुत करेगी, जबकि ऑनलाइन प्रतियोगिता से चयनित टीम क्षेत्रीय सम्मेलन (Regional Conference) में अपने समाधान पेश करने में सक्षम होंगी। इस क्षेत्रीय सम्मेलन में राज्य के नेता, वरिष्ठ अधिकारी और इस विषय से संबंधित विशेषज्ञ भी भाग लेंगे।

युवा संगम पोर्टल के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

दोस्तों यदि आप “उत्तर प्रदेश युवा संगम पोर्टल (Uttar Pradesh Yuva Sangam Portal)” पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन (Online Registration) करना चाहते हैं, तो आप निम्न चरणों का पालन करके इस पोर्टल में अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हो। 

  • युवा संगम पोर्टल में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने के लिए सबसे पहले आपको राज्य की इस ऑफिशियल वेबसाइट (Official Website) पर के लिंक पर क्लिक करना होगा।

 यहाँ क्लिक करें >> Click Here

  • इस लिंक पर क्लिक करने के बाद “रजिस्ट्रेशन (Registration)” का विकल्प दिखाई देगा। आप इस लिंक पर क्लिक करके भी सीधे रजिस्ट्रेशन के विकल्प पर जा सकते हो।

 यहाँ क्लिक करें >> Click Here

  • इस लिंक पर क्लिक करने के बाद रजिस्ट्रेशन का पेज दिखाई देगा। 
  • यहाँ पर आपको “ई-मेल आईडी”(Email Id) और “पासवर्ड” (Password) दर्ज करके लॉगिन बटन (Login Button) पर क्लिक करना होगा। 
  • अब आपका रजिस्ट्रेशन हो जायेगा। 

युवा संगम पोर्टल उत्तर प्रदेश में किस प्रकार भाग ले सकते हैं ?

दोस्तों यदि आप उत्तर प्रदेश संगम पोर्टल प्रतियोगिता (Uttar Pradesh Sangam Portal Prtiyogita) में भाग लेना चाहते हैं, तो आपको नीचे दिए गए कुछ आसान से स्टेपों (Step) का पालन करना होगा। 

  • जैसे की आपने इस प्रतियोगिता के लिए रजिस्ट्रेशन कर लिया हैं। 
  • अब आपको होम पेज पर जाकर सबसे पहले अपने प्रोजेक्ट (Project) के लिए एक विषय चुनना होगा। 

  • विषय चुनने के बाद आपकी टीम में 05 सदस्य होने चाहिए। 

  • उसके बाद जब आपके पास 05 सदस्य हो जाये तो जो टीम का लीडर (Leader) होगा उसको अपनी रजिस्ट्रेशन करवानी होगी। 

  • दोस्तों ऊपर बताये गए स्टेप्स का पालन करके आप रजिस्ट्रेशन कर सकते हो। 
  • अब टीम लीडर को अपनी 10 स्लाइड की प्रजेंटेशन (Presentation of Slides) किसी भी प्रॉब्लम पर बनानी होगी। 

  • अब टीम लीडर द्वारा बनाई गयी प्रजेंटेशन को युवा संगम पोर्टल पर अपलोड (Upload) करना होगा। 

  • “युवा संगम पोर्टल (Yuva Sangam Portal)” पर अपलोड हुई प्रजेंटेशन अगर आपकी सेलेक्ट (Select) होती हैं तो आपको इनाम प्रदान किया जायेगा। 

  •  इस योजना के तहत 30 से अधिक इनाम दिए जायेंगे। 

युवा संगम पोर्टल इनाम राशि (Young Confluence Portal Award)-

प्यारे मित्रों यदि आप युवा संगम प्रतियोगिता जीतते हो तो आप लोगों को निम्नलिखित इनाम प्रदान किया जायेगा। 
A} इस प्रतियोगिता के अंतर्गत प्रथम आने वाली टीम को 50000 हजार रूपये की राशि प्रदान की जाएगी। 

B} दूसरा स्थान हासिल करने वाली टीम को 25000 हजार रूपये की राशि दी जाएगी। 

C} तीसरा स्थान पर आने वाली टीम को 15000 हजार रूपये दिए जायेगें। 

दोस्तों आप लोगों को “युवा संगम पोर्टल उत्तर प्रदेश (Yuva Sangam Portal Uttar Pradesh)” के बारे में दी गयी जानकारी अवश्य पसंद आएगी। इस विषय के बारे में यदि आप कोई प्रश्न (Ask Question) पूछना चाहते हैं, तो कमेंट बॉक्स (Comment Box) में जाकर पूछ सकते हो। हमारे द्वारा आपके प्रश्नों का अवश्य जवाब दिया जायेगा।’

 

Tags related to this article
Categories related to this article
रोजगार योजनाएं

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top