यूनिक विकलांगता आईडी कार्ड 2024: Unique Disability ID (Swavlamban) Card, ऑनलाइन आवेदन

Unique Disability ID (Swavlamban) Card 2024Apply Online Form, Verification, Status can be checked here. यहाँ हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम यूनिक विकलांगता आईडी कार्ड (स्वावलंबन) की पूरी जानकारी साझा करेंगे। जैसा की आप सभी जानते हैं कि विकलांगता बहुत ही दर्दनाक और गंभीर बीमारी है। वैसे तो सरकार ने विकलांग व्यक्तियों के लिए कई सुविधाएं प्रदान की है जिनसे उन्हें अपने जीवन की दैनिक आवश्यकताओं को पूरा करने और आसान बनाने में मदद मिलती हैं। इसी क्रम में अब भारत सरकार विकलांग व्यक्तियों के लिए “स्वावलंबन कार्ड/ यूडीआईडी कार्ड” लाई है। इस स्वावलंबन कार्ड के माध्यम से भारत में विकलांग व्यक्ति कई योजनाओं का लाभ उठा सकते हैं। जिसकी जानकारी आपको आगे लेख में मिल जाएगी।

Contents

Unique Disability ID Card – Swavlamban

सभी दिव्यांगों को यूनिक विकलांगता आईडी (यूडीआईडी) कार्ड विशिष्ट पहचान दी जाएगी। दिव्यांगों को यूनिक डिसएबिलिटी आईडी (UDID) नंबर मिल जाएगा। इससे दिव्यांगों को प्रमाण पत्र लेकर नहीं घुमना पड़ेगा। एक स्मार्ट कार्ड में ही दिव्यांग से संबंधित सभी जानकारी होगी, यह जानकारी ऑनलाइन रहेगी। इससे दिव्यांग सभी प्रकार की सुविधाएं प्राप्त कर सकेंगे। यूनिक विकलांगता आईडी होने से दिव्यांग सरकार से मिल रही सुविधाओं और रियायतों का लाभ अपने जनपद व प्रदेश से बाहर भी उठा सकेंगे। हर जिले में करीब 25 हजार दिव्यांगजनों की यूनिक आईडी बनाई जाएगी। इसके लिए कई दिव्यांगों ने आवेदन करना शुरू कर दिया है। अधिक जानकारी के लिए हमारे आर्टिकल को अंत तक ध्यान से पढ़ें।

Swavlamban-Unique-Disability-ID-Card-In-Hindi

यूनिक विकलांगता आईडी (स्वावलंबन) कार्ड 2024

Unique Disability ID (Swavlamban) Card Details – हम सभी जानते हैं कि विकलांग लोगों को उनके जीवनकाल में बहुत कुछ सहना पड़ता है। इसीलिए विकलांग लोगों को खुशहाल और सुखद तरीके से जीने में मदद करने के लिए, भारत सरकार ने UDID कार्ड की घोषणा की है। दिव्यांगों की पहचान अब “Swavlamban Card/ UDID Card” से होगी। इस कार्ड से दिव्यांगजन देश में कहीं भी सरकारी योजनाओं का फायदा उठा सकेंगे। दिव्यांगों को इसके लिए ऑनलाइन पंजीकरण करवाना होगा। पंजीकरण से खंड, जिला, राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर एक ऐसा डाटाबेस तैयार किया जा सकेगा, जिससे दिव्यांगों को आसानी से चिह्नित किया जा सकेगा। सभी प्रदेश सरकार की इस योजना को सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के माध्यम से संचालित किया जा रहा है।

Latest Update – अब सरकार द्वारा दिव्यांग से शादी करने पर एक लाख रुपये प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। अगर लड़का और लड़की दोनों दिव्यांग हैं तो दो लाख और दिव्यांगों के अन्तरजातीय विवाह करने पर तीन लाख रुपये प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। इसका लाभ 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांग को ही मिलेगा। अधिक जानकारी हेतु नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें।

दिव्यांग शादी प्रोत्साहन योजना 2024आवेदन/ पंजीकरण प्रक्रिया

स्वावलंबन (यूडीआईडी) कार्ड 2024के लाभ

Benefits of Swavalamban Card (UDID) – स्वावलंबन कार्ड बनवाने से दिव्यांगजनो को निम्नलिखित लाभ मिलेंगे।

  1. दिव्यांग से संबंधित सभी जानकारी एक यूनिक आईडी कार्ड (Unique Disability ID Card) में होगी।
  2. यह एक बहुउद्देश्य स्मार्ट कार्ड होगा। इससे दिव्यांगों को किसी भी प्रकार का प्रमाण पत्र लेकर नहीं घुमना पड़ेगा।
  3. इस स्मार्ट कार्ड में ही एक चीप लगी होगी। इसमें दिव्यांग से संबंधित सभी जानकारी होगी।
  4. इसके लिए दिव्यांग कल्याण विभाग में एक सॉफ्टवेयर सिस्टम लगा है। इसमें एंट्री होते ही संबंधित अधिकारी अप्रूवल कर पोस्ट के माध्यम से संबंधित दिव्यांग के पते पर यूडीआईडी कार्ड भेज देता है।
  5. लाभार्थियों को संबंधित प्राधिकरण द्वारा उल्लिखित UDID ​​कार्ड की विभिन्न प्रतियां नहीं बनानी होंगी। पाठक की मदद से एक स्वावलंबी प्रदाता को आसानी से डिकोड किया जाएगा।
  6. कार्ड विकलांग लोगों के लिए सत्यापन और पहचान का एक एकल दस्तावेज होगा और भविष्य में उनके लिए कई लाभ प्राप्त करेगा।
  7. UDID ​​कार्ड कार्यान्वयन के पदानुक्रम के सभी स्तरों – गाँव स्तर, ब्लॉक स्तर, जिला स्तर, राज्य स्तर और राष्ट्रीय स्तर पर लाभार्थी की शारीरिक और वित्तीय प्रगति की ट्रैकिंग में मदद करेगा।

यूनिक विकलांगता आईडी कार्ड के लिए आवश्यक दस्तावेज

Documents Required for Unique Disability ID Card – यदि आप स्वावलंबन कार्ड के लिए आवेदन करना कहते हैं। तो आपके पास निम्न दस्तावेजों का होना आवश्यक है।

आधार कार्ड जाति प्रमाण पत्र
आय प्रमाण पत्र बैंक खाता विवरण
स्थायी निवासी प्रमाण पत्र

स्वावलंबन/ यूनिक विकलांगता आईडी कार्ड ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया

Swavalamban/ Unique Disability ID Card Online Application Processs – स्वावलंबन कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको नीचे दिए गए चरणों का पालन करना होगा।

  • सबसे पहले आपको इसकी अधिकारी वेबसाइट पर जाना होगा। स्वावलंबन पोर्टल के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें।

UNIQUE DISABILITY SWALAMBAN PORTAL 

  • यहां क्लिक करते ही आपके सामने एक पेज खुलेगा। जैसा नीचे चित्र में दर्शाया गया है:
  • इस पेज में आपको “Apply Online for Disability Certificate & UDID Card” लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • यहां क्लिक करते ही आपके सामने एक पंजीकरण फॉर्म खुलेगा, नीचे चित्र अनुसार:Unique-Disability-ID-Online-Application-Registration-Form
  • अब आप दिशा-निर्देश पढ़ें और ऑनलाइन आवेदन पत्र भरें।
  • इसके पश्चात सभी आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।
  • आवेदन पत्र CMO कार्यालय/ चिकित्सा प्राधिकरण को भेजें।

यूडीआईडी/ स्वावलंबन कार्ड के लिए ऑफलाइन आवेदन प्रक्रिया

Offline Application Process for UDID/ Swavalamban Card – यदि आपको ऑनलाइन आवेदन करने में कोई समस्या हो रही हो। तो आप इसके लिए ऑफलाइन भी आवेदन कर सकते हैं।

  • इसके लिए आपको PwD Registration Form डाउनलोड करना होगा।
  • Unique Disability ID फॉर्म पीडीएफ फॉर्मेट में डाउनलोड करने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें।

PERSON WITH DISABILITY REGISTRATION FORM PDF

Unique-Disability-ID-Card-PwD-Registration-Form-PDF

  • फॉर्म डाउनलोड करने के बाद, उसमे पूछी गयी सभी जानकारी ध्यान से भरनी हैं।
  • फिर दस्तावेज की फोटोकॉपी संलग्न कर, भरा हुआ आवेदन पत्र CMO कार्यालय/ चिकित्सा प्राधिकरण में जमा करवाना होगा।

Check UDID Card Status: http://www.swavlambancard.gov.in/pwd/udidCardStatus

यूनिक ​​विकलांगता प्रमाण पत्र के लिए सत्यापन प्रक्रिया

Verification Procedure for Unique Disability ID Certificate – UDID ​​यूनिक विकलांगता प्रमाण पत्र के लिए सत्यापन प्रक्रिया निम्न प्रकार से है।

  1. सबसे पहले, सीएमओ कार्यालय/ चिकित्सा प्राधिकरण आपके डेटा को सत्यापित करेगा।
  2. CMO कार्यालय/ चिकित्सा प्राधिकरण तब मूल्यांकन के लिए संबंधित विशेषज्ञ की नियुक्ति करेगा।
  3. विशेषज्ञ डॉक्टर PwD की विकलांगता को आश्वस्त करेंगे और विकलांगता पर एक राय देंगे।
  4. अंत में, मेडिकल बोर्ड मामले की समीक्षा करता है और विकलांगता प्रतिशत प्रदान करता है।
  5. CMO कार्यालय एक विकलांगता प्रमाण पत्र और एक UDID ​​और विकलांगता प्रमाण पत्र का Generate करता है।
  6. UDID डेटशीट यूनिक विकलांगता आईडी कार्ड की छपाई के लिए जाती है।
  7. जिसके बाद, नि:शक्त दिव्यांगों (PwD) को उनका यूडीआईडी कार्ड दिया जाता है। स्वावलंबन कार्ड नवीनीकरण प्रक्रिया (Swavlamban UDID Card Renewal Process) हेतु इस लिंक पर क्लिक करें।

यह भी पढ़ें: शिक्षा के लिए विकलांग लोन योजना 2024- आवेदन फॉर्म PDF

प्यारे पाठकों, उम्मीद करते हैं की आपको हमारा आर्टिकल “यूनिक विकलांगता आईडी (स्वावलंबन) कार्ड (Unique Disability ID (Swavlamban) Card 2024)” पसंद आया होगा। यदि आपको इससे संबंधित कोई अन्य जानकारी या कोई सवाल हमसे पूछने हो। तो आप अपने सवाल नीचे कमेंट बॉक्स में लिख भेजिए। हम जल्द ही आपसे सम्पर्क कर आपकी सहायता करंगे, प्रधानमंत्री जी द्वारा शुरू की गयी सभी सरकारी योजनाओ की सबसे अधिक व पहले जानकारी पाने के लिए हमारे पेज www.readermaster.com के साथ जुड़े रहें। धन्यवाद-

60 thoughts on “यूनिक विकलांगता आईडी कार्ड 2024: Unique Disability ID (Swavlamban) Card, ऑनलाइन आवेदन”

  1. Umendra Kumar Dwivedi

    Sir, I am an Orthopaedically Handicapped Person with >40% permanent disability due to Road Accident in 2002 (probably) about which I don’t know anything till today. While attempting to apply for UDID, I am finding some difficulties which are being placed below for your kind remedial solution as I am not understanding how to go ahead. I am suffering from Permanent Disability with more than 40% disability. I have already applied for the registration for UDID Card. My disability is more than 40% and I wrote as >40. But, immediately it was displayed in red colour that Please enter a valid number and it thus became sure that I cannot enter the symbol >. I, therefore, wrote as simply 45 implying that it is more than 40%. Pl. tell me what I should do now. Of course, I can now itself make any change (i.e., edit) by updating my profile. In any case, it should always be desirably mandatory for all the Indian citizens to provide correct information to the Indian Government. Please suggest.

    1. My mother’s age near about 70yrs. She is totally blind by both eyes for the last 10-15 yrs. Is it possible to get her UDID/Disability certificate?

          1. Swalamban site par ja kar track Your Application se apne application ke status ko check kar sakte hai.
            Status check karne k liye aadhaar no , Enrollment no ya mobile no hona chahiye. Mobile no wahi Manya hoga jo registration ke samay diya gaya hai.

    2. Jagdish Prashad

      Sir my name is Jagdish Prashad mera card status verify pichhle ak sal se dekha raha hai abhi nahi aya please help me

      1. अजय कुमार

        हमें बिजनेस के लिए लोन चाहिए कहां से होगा कितनी छूट मिलेगी कितने दिन में देना होगा

    3. There is no need of correction in application. Submit the application with documents in Cmo office. They examine the disability and after assessment the % Udid card will be genrated

  2. Hello Sir,
    Hum bilkul nahi chal pata mera kaise banega abhi koi sarkari ya rajya sarkar se kuch nahi milta
    Please sir madad kariye..pranam govind raj shukla prayagraj

  3. Govind raj shukla

    sir ham bilkul nahi chal pata mera kaise banega abhi koi sarkari ya rajya sarkar se kuch nahi milta please sir madad kariye..pranam govind raj shukla prayagraj

    1. Hello sir Mara name aleemuddin hai mera UDID CARD Nani chalraha hai mujhe lag raha hai iska koyi fayda nahi hai 9643554810

  4. Sir me Indu Kumari Mene Udid kaad ke liye online kiya 6 months ho Gaya par abhi tak card Nahi Mila so please help me

    1. Minimum 6 months ke baad aayega card 1 year bhi lag sakta h…meri ladki ka bhi 7 8 months baad aaya h…ap online bhi nikaal sakte ho… print

  5. मुकेश साबळकर

    माझ यु.डी.आय.डी काडऀ 1वषऀ पासुन आले नाही कृपया मदत करा

  6. Sir Meri Sistar ke 12th me 79% he by kisi karn vas college me admission nahi le paye he ab isake liye kya karna hoga college mil bhi gya tha bt nahi le paye ab skuti milegi ya nahi

  7. Sir mujhe hearing problem h 86%Mene apply ki thi UDID card ke liye 2019 m but abhi tk koi information nhi h link pe cheak kro to not available bta rha h Mera pass disabled certificate h uski bhi last date AA chuki h m kya Kru ki mujhe jldi se mil Jaye UDID card. Plzz help me

  8. सर मेरे बेटे का मानसिक विकलांग सर्टिफिकेट 18/11/21को अस्पताल से निकाल कर दे दिया लेकिन कार्ड अभी तक नहीं पहुँचा

  9. Arav Rupesh puralkar

    सर माझ्या मुलाचे प्रमाणपत्र district hospital Sindudurgमध्ये विकलांग सटिऺफेट काढले होते दिनांक 27 /9/2021 मध्ये अजून नाही आले

    1. दीपक पटेल

      सर मेरा दिव्यांगता प्रतिशत 35 % तो मेरा UDID कार्ड बन पाएगा।

  10. श्याम लाल

    सर मैं अपना ud I’d surrender karna chahta hu aur सीएमओ ऑफिस गया भी था बट सरेंडर करने पर ये लिख के आता है की योर डिटेल शेयर्ड प्रिंटिंग एजेंसी so you can not surrender this card मेरा कार्ड सरेंडर कैसे होगा।क्या सरेंडर के साथ साथ प्रमाण पत्र भी निरस्त माना जायेगा की प्रमाण पत्र निरस्त के लिए अलग प्रकिया करनी पड़ेगी।

  11. Sir, kisi bacche ki IQ 72- 78 hai , disability hai.isko disability certificate milega ya nahi sub benefits mileage ya nahi.or kya 40 se 90% wale ko kya same benefits milte hain . Please bata dijiye kyonki bahut sare parents pareshan hain .gov. job kerne mei apply kerne ke liye kitne % disability hoti hai.

  12. AMAN PREET SO SIRTAJ

    Hamara viklaang certificate 2003 ko bana hua hai toh aap ham bataye ki jiska UDID CARD bana gaya hai toh kya ab hame viklaang certificate ki jarurat nahi padegi
    Main isliye aap se punchh raha hu kyonki mera viklaang certificate ki original copy (Hard copy) pratapgarh CMO office me jama karwa liya gaya tha
    Waha par hamse yah Kaha gaya ki viklaang certificate ki original copy jab tak jama nahi hogi tab tak aapka card nahin banega

  13. Sir,
    Hamara offline dissblety card h isko online kaise kare and udid card kaise receive kare
    My phone number 9166724767

  14. sir, other districts se biklang praman patra ban sakta hai.
    mai village me rahta hu, to mera biklang praman patra block asptal me hi banega, ki districts asptal me bhi banva sakta hu.

  15. hello sir
    mai ne kal apply kar ke aaya hu card ke liye lekin 1 saal ki Tarik diye hai kya itna time lagta hai is card ke liye kya jaldi nahi ban sakta ye card mai kuch bhi sun nahi sakta hu 1% bhi nahi mere dono kaan Puri tara se lose ho gai hai

  16. UIDID CARD OR CERTIFECATE KITNE DIN ME BANKE AATE HAI? KYA GENERAL CASTE KE PWDS PERSON ASST. GRADE-3 OR DATA ENTRY OPERATOR POST KE LIYE APPLY KAR SAKTE HAI?

  17. पंकज दशोरा

    08250000021100818652 इस आवेदन क्रमांक से 1 वर्ष पूर्व यूडी आईडी कार्ड के लिए अप्लाई किया था किंतु अब तक कार्ड प्राप्त नहीं हुआ है

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top