Handicapped Loan Scheme for Education 2023 Online Application/ Registration Form is now available on the official website. आज हम आपको इस लेख के माध्यम से “शिक्षा के लिए विकलांग लोन योजना” के विषय में जानकारी देंगे। केंद्र सरकार ने मुख्य रूप से विकलांगों की शिक्षा के स्तर को आगे बढ़ाने और उन्हें लोन लेने में सहायता मिले इसलिए इस योजना को आगे लाया गया है। सरकार विकलांगों के लिए योजनाएँ तो बहुत सारी निकालती है। लेकिन उनकी जागरूकता के अभाव में वे उन योजनाओं का पूर्ण रूप से लाभ नहीं ले पाते। इसी तरह अब सरकार ने विकलांगों की शिक्षा के लिए विकलांग लोन योजना बनाई है। जिसमें पात्र दिव्यांगजन को लोन दिया जायेगा, जिससे वे अपनी पढाई को जारी रख सकते है।
Contents
Handicapped Loan Scheme Apply Online
राष्ट्रीय विकलांग वित्त और विकास निगम (NHFDC) ने विकलांग व्यक्तियों को रियायती दरों पर ऋण प्रदान करने के लिए यह योजना शुरू की है। योजना-वार अधिकतम चुकौती अवधि इस प्रकार है:
- स्व रोजगार योजना – 10 वर्ष
- माइक्रो क्रेडिट योजना – 3 वर्ष
- शिक्षा ऋण योजना – 7 वर्ष
प्रधानमंत्री शिक्षा ऋण योजना २०२२ के तहत पुनर्भुगतान कोर्स पूरा करने के एक साल बाद या नौकरी हासिल करने के छह महीने बाद शुरू होता है, जो भी पहले हो। इस योजना की अधिक जानकारी के लिए कृपया आगे पढ़ना जारी रखें।
शिक्षा के लिए विकलांग लोन योजना 2023 क्या है?
Handicapped Loan Scheme for Education Details – केंद्र सरकार ने विकलांगाें को स्वरोजगार के लिए 25 लाख रुपये तक का लोन देने की योजना तैयार की है। उच्च-शिक्षा के लिए 15 लाख रुपये दिए जाएंगे। इसके लिए ग्रामीण बैंकाें को जिम्मेदारी दी गई है। खास बात यह है कि इसमें किसी प्रकार का अनुदान शामिल नहीं है, लेकिन वापसी में ब्याज दर 4 से 8 फीसदी तक रखी गई है।
जिला विकलांग अधिकारी सत्येंद्र कुमार के अनुसार इस योजना के तहत ग्रामीण बैंकाें को लोन वितरण की जिम्मेदारी सौंपी गई है। जनपद में ग्रामीण बैंक की 25 शाखाएं हैं। हर शाखा में दो विकलांगाें को लोन देने को कहा गया है। लोन के लिए आयु सीमा 18 से 60 साल है। विकलांगता में 40 प्रतिशत तक विकलांग होना जरूरी है। महिलाओं को लोन चुकाने के लिए ब्याजदर पुरुषाें के मुकाबले एक प्रतिशत कम रखी गई है।
- NHFDC ने अपने राज्य चैनेलाइजिंग एजेंसियों (एससीए) को साढ़े पांच लाख रुपये तक के ऋण प्रस्तावों के लिए मंजूरी देने का अधिकार दिया है।
- केवल रु 5.00 लाख से अधिक की परियोजना लागत के साथ ऋण प्रस्ताव SCAs द्वारा NHFDC को भेजे जाते हैं।
- क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों के मामले में, जो योजनाओं के कार्यान्वयन के लिए NHFDC और सहकारी बैंकों, SCAs के रूप में कार्य करने वाले राज्य वित्तीय संस्थानों के सहयोग से प्रवेश करते हैं, मंजूरी देने वाला प्राधिकारी 25 लाख रुपये तक का होता है।
विकलांग लोन योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज सूची
List of Required Documents for Handicapped Loan Scheme – विकलांग/ दिव्यांग लोन योजना में आवेदन करने के लिए आवश्यक दस्तावेजों की सूची निम्न प्रकार से है:
आधार कार्ड | आयु प्रमाण पत्र |
राशन कार्ड | जाति प्रमाण पत्र |
आवेदनकर्ता का विकलांग प्रमाण पत्र | नवीनतम पासपोर्ट साइज फोटो |
इंस्टिट्यूट या कॉलेज में एडमिशन फिस की स्लिप | एडमिशन प्रुफ सर्टिफिकेट |
प्रधानमंत्री विकलांग लोन योजना हेतु पात्रता/ योग्यता शर्तें
Eligibility Conditions for PM Handicapped Loan Scheme – Viklang Loan Yojana में लोन लेने में एजुकेशन के आधार पर निम्न योग्यताओं की आवश्यकता पड़ती है।
- एजुकेशन के आधार पर विकलांग विद्यार्थियों को लोन लेने के लिए उनकी उम्र 18 वर्ष से अधिक होना अनिवार्य है।
- विकलांग विद्यार्थी जिस राज्य का रहने वाला है उस राज्य का स्थाई निवास का सर्टिफिकेट।
- आवेदक विद्यार्थी को लोन लेने के लिए एजुकेशन के आधार पर विकलांगता सर्टिफिकेट (Disability Certificate) में 40% या उससे ज्यादा का विकलांग होना अनिवार्य है।
- विकलांग विद्यार्थी ने जिस स्कूल या कॉलेज में एडमिशन लिया हुआ है उस स्थान का एडमिशन प्रूफ सेर्टिफिकेट होना अनिवार्य है।
इसे भी देखें: दिव्यांग शादी प्रोत्साहन योजना 2023 आवेदन/ पंजीकरण करें
PM विकलांग/ दिव्यांग लोन योजना में आवेदन कैसे करें?
How to Apply for Handicapped (Divyang) Loan Scheme – विकलांग लोन योजना में आवेदन करने के लिए आप किसी भी कॉलेज या सरकारी कार्यालय में जाकर ऑनलाइन जानकारी ले सकते है।
- आपको सबसे पहले संबंधित कार्यलय से निर्धारित आवेदन फॉर्म प्राप्त करना होगा। या फिर आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके भी Loan Application Form को पीडीएफ फॉर्मेट में डाउनलोड कर सकते हो।
- Viklang Loan Yojana (Handicapped Loan Scheme) के बारे में और अधिक जानकारी पाने के लिए आप इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर उनसे संपर्क कर सकते है। लिंक पर क्लिक करें:
Official Website: National Handicapped Finance & Development Corporation
NHFDC विकलांग लोन योजना हेतु संपर्क विवरण
Contact Details for Handicapped Loan Scheme – दिव्यांग लोन योजना की अन्य जानकारी लिए आप नीचे दिए पते (विकलांगजन सशक्तिकरण विभाग, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार) पर सम्पर्क करें:
- कार्यालय: पीएचडी हाउस, तीसरी मंजिल , 4 / 2, सिरी इंस्टीट्यूशनल एरिया , अगस्त क्रांति मार्ग , नई दिल्ली- 110016
- दूरभाष: 011-45803730, 45088637
- टेलीफैक्स: 011-45088636
-
- पंजीकृत कार्यालय: रेड क्रॉस भवन, सेक्टर-12, फरीदाबाद-121007
- फोन: (0129) 2287512, 2287513, 2280214, 2280335, 2264841
- टेलीफैक्स: (0129) – 2284371
- ई-मेल: [email protected]
- आधिकारिक वेबसाइट: www.nhfdc.nic.in
यह भी पढ़ें: प्रधानमंत्री द्वारा शुरू योजनाओं की सूची 2023-24 PDF
Mujhe education Loan chahiye
Handicap.loan,,Abeda,begam,25lakh
Vikalang kota ki sabhi yojanaye band kar diya gya hai kya , mujhe iska jankari chahiye,,,
Paschimi Champaran
9508886579
विकलांग बच्चे का कोई रोजगार दे सरकार यार जान खत्म कर दे विकलांग को पैसा सब सरकारी लो खा जाते हैं मेरा मोबाइल नंबर+919508886579
रोजगार के लिये लोन नही मिला दिव्याग लोन मुझे मिल सकत है मेरा नाम आकाश सिहं मो 9305033188
Mere ko bhi loan ki jarurat hai .Mera contect number hai.9099252088
I am handicapped mujhe loan ki jarurat h mujhe loan chahiye
I am handicapped hame loan ki zarurat hai my contact no 9153557814
Muje lon ki jarurat he
Mai viklang hu mujhe lon ki jarurat hy please help me my contact number 7000318780 please help me