आपकी बेटी योजना आवेदन पत्र | मुख्यमंत्री हमारी बेटी योजना राजस्थान | मुख्यमंत्री आपकी बेटी योजना 2024 | आपकी बेटी हमारी बेटी योजना फॉर्म इन हिंदी | Rajasthan Apki Beti Yojana Form PDF | राजस्थान आपकी बेटी योजना फॉर्म पीडीएफ
नमस्कार दोस्तों, आज हम आपको इस लेख के माध्यम से “राजस्थान आपकी बेटी योजना” के बारे में बताएँगे। इस योजना को वर्ष 2018-19 में वसुंधरा राजे सरकार द्वारा शुरू किया गया था। इस योजना के अंतर्गत राजकीय विद्यालयों में अध्ययनरत कक्षा 1 से लेकर कक्षा 12 तक की आर्थिक रूप से कमजोर उन बालिकाओं को वार्षिक रूप में सहायता प्रदान की जाती है, जिनके माता-पिता में से दोनों अथवा एक का निधन हो गया हो। राजस्थान आपकी बेटी योजना (Rajasthan Apki Beti Yojana 2024) के आरंभिक सत्र में राज्य सरकार द्वारा कक्षा 1 से लेकर कक्षा 8 तक की छात्राओं को आर्थिक सहायता के रूप में 1,100 रुपये प्रदान किए जाते थे। तथा कक्षा 9 से लेकर 12 तक के छात्राओं को 1,500 रुपये दिए जाते थे।
Contents
Rajasthan Apki Beti Yojana 2024 List
परन्तु अब नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जी ने राजस्थान आपकी बेटी योजना के अंतर्गत दी जाने वाली आर्थिक राशि को बढ़ा दिया है। अब सत्र 2024-25 से सभी योग्य लाभार्थियों को कक्षा 1 से लेकर कक्षा 8 तक 2,100 रुपये तथा कक्षा 9 से कक्षा 12 में अध्ययनरत बालिकाओं को 2,500 रुपये प्रदान किए जाते हैं। राजस्थान आपकी बेटी योजना का लाभ उठाने के लिए लाभार्थी के पास बीपीएल राशन कार्ड होना आवश्यक है। यदि आप एक पात्र उम्मीदवार हैं और इस योजना के अंतर्गत आवेदन करना चाहते हैं। तो हम आपको इस लेख में आपकी बेटी हमारी बेटी योजना फॉर्म इन हिंदी | Rajasthan Apki Beti Yojana (Mukhyamantri Humari Beti Yojana) के बारे में सभी जानकारी प्रदान कर रहे हैं। कृपया अंत तक बने रहें।
राजस्थान आपकी बेटी योजना 2024 का उद्देश्य
Objective of Rajasthan Apki Beti Yojana – आपकी बेटी योजना का मुख्य उद्देश्य सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त राजकीय,सरकारी तथा अर्धसरकारी विद्यालयों में अध्यनरत आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों की छात्राओं को प्रोत्साहित करना है। ताकि वह अच्छी शिक्षा प्राप्त कर सके और राज्य के निर्माण में अपनी भूमिका अदा कर सके। राजस्थान सरकार इस योजना को लेकर पूरी तरीके से सतर्क है। राज्य सरकार ने जुलाई 2019 से इस योजना के अंतर्गत दी जाने वाली आर्थिक सहायता को भी बढ़ा दिया है।
योजना का नाम | Rajasthan Apki Beti Yojana 2024 |
योजना प्रकार | राज्य सरकार द्वारा संचालित |
लाभार्थी | आर्थिक रूप से कमजोर छात्राएं |
योजना का लाभ | वार्षिक रूप से आर्थिक सहायता (छात्रवृत्ति) प्रदान की जाती है |
आवेदन प्रकार | ऑफलाइन |
आवेदन करने की तिथि | अकादमिक सत्र 2024-25 |
आर्टिकल श्रेणी | राज्य सरकार योजना |
मुख्यमंत्री आपकी बेटी योजना Rajasthan 2024 New Update
हाल ही में अशोक गहलोत सरकार द्वारा ‘मुख्यमंत्री आपकी बेटी, हमारी बेटी योजना’ के तहत दी जाने वाली सहायता राशि में कुछ संशोधन किया है। अब सहायता राशि 1,000 रुपये और बढ़ा दी गई है। पहले कक्षा 1 से 8 वीं तक की बेटियों को 1,000 रुपये मिलते थे, परन्तु अब 2,100 रुपये मिलेंगें। वही कक्षा 9 वीं से 12 वीं तक की बेटियों को 1,500 रुपये मिलते थे, जो अब 2,500 रुपये हो गए है। इसके साथ ही चुनावी ड्यूटी के दौरान यदि किसी मतदान कर्मियों की मृत्यु हो जाती है तो ऐसे परिवारों को दी जाने वाली राशि को 15 लाख रुपये से बढ़ाकर 20 लाख रुपये कर दी गयी है। आपकी बेटी योजना आवेदन पत्र 2024-25 नीचे दिया है।
आपकी बेटी योजना हेतु पात्रता और आवश्यक दस्तावेज
Eligibility & Required Documents For Rajasthan Apki Beti Yojana – इस योजना के तहत आवेदन करने के लिए इच्छुक छात्र के पास निम्नलिखित पात्रता मानदंड होना आवश्यक है।
- यह योजना केवल गरीब परिवारों की लड़कियों के लिए ही है।
- छात्रा राजस्थान राज्य की मूल निवासी होनी चाहिए।
- इसके साथ ही छात्रा के माता-पिता में किसी एक का निधन हो गया हो।
- उसके पास सभी जरुरी दस्तावेज होने आवश्यक है, जैसे कि-
-
- अपनी एक पासपोर्ट साइज फोटो
- बीपीएल राशन कार्ड
- आधार कार्ड
- बैंक अकाउंट पासबुक
- गत वर्ष का परीक्षाफल आदि।
राजस्थान आपकी बेटी योजना के लिए आवेदन कैसे करें?
How To Apply For Rajasthan Apki Beti Yojana – पात्र अभ्यर्थी जो गरीबी रेखा से नीचे (BPL) जीवन-यापन कर रहे हैं तथा उनके माता-पिता में किसी एक का निधन हो गया है। वह इस योजना के अंतर्गत आवेदन/पंजीकरण कर सकते हैं, उन्हें नीचे दिए गए ऑफलाइन प्रक्रिया का पालन करना होगा।
- सबसे पहले आपको राजस्थान आपकी बेटी योजना का आवेदन पत्र डाउनलोड करना होगा। लिंक नीचे उल्लेखित है।
Download: Apki Beti Yojana Application Form PDF
- आवेदन फॉर्म को पीडीएफ फॉर्मेट में डाउनलोड करने के बाद, उस सावधानीपूर्वक भरे।
- ध्यान दे की आपको मुख्यमंत्री आपकी बेटी हमारी बेटी योजना फॉर्म इन हिंदी में सभी जानकारी को सही-सही भरना होगा, अन्यथा आपका आवेदन निरस्त हो सकता है।
- सभी वर्गों का अध्ययन करने के पश्चात, ऊपर दिए गए आवश्यक दस्तावेजों को आवेदन फॉर्म के साथ संलग्न करे।
- अंत में भरे हुए फॉर्म को सभी दस्तावेजों के साथ अपने संबंधित विद्यालय में योजना की अंतिम तिथि से पूर्व जमा कर दें।
Rajasthan Apki Beti Yojana के बारे में और अधिक जानकारी के लिए आप अपने स्कूल के प्रधानाध्यापक से संपर्क कर सकते हो। इसके साथ ही आप मुख्यमंत्री राजश्री शुभलक्ष्मी योजना २०२२ हेतु ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन भी कर सकते हैं।
- आपकी बेटी योजना हेतु आवेदन पत्र => यहाँ क्लिक करें
- राजस्थान लाडली लक्ष्मी योजना आवेदन प्रक्रिया और लिस्ट
- कन्या शादी सहयोग योजना राजस्थान 2024 आवेदन फॉर्म PDF
aapki beti yojna ka form kaha se milega aur ishe kaha jama karna hai?
hello sir
sir mein is yojana ki patr hu ab hostel mein rah rhi hu par sir problem ki vajah se hostel chodana h lakin sir is hostel se fees ke liye apply kar diya aur fees abhi tk aai nhi to isaka koi solution batao sir plz
Mere 1 beti hai
Beti (moothali)
राजस्थान आपकी बेटी योजना 2020-21 application form pdf format
2020-21 ke from kB chalu hoge
help lllain ka no send me
three kist wala form nahi mil raha hai