Rajasthan Kanya Shadi Sahyog Yojana 2024 – राजस्थान कन्या शादी सहयोग योजना आवेदन फॉर्म

Rajasthan Kanya Shadi Sahyog Yojana Online Registration 2024 | Download RKSS Scheme Application Form PDF | मुख्यमंत्री बेटी स्कीम लाभ और प्रोत्साहन राशि | कन्या शादी सहयोग योजना आवेदन फॉर्म PDF Download


राजस्थान सरकार द्वारा शुरू की गई “राजस्थान कन्या शादी सहयोग योजना” का मुख्य उद्देश्य नारी शक्ति को बढ़ावा और लड़कियों को प्रोत्साहन देना है। आज के दौर में देखा गया है कि लड़कियों के पैदा होते ही मां-बाप चिंतित हो जाते हैं। लड़की के पालन-पोषण और विवाह के बारे में चिंतित होते हैं, क्योंकि आज के दौर में लड़कियों को बोझ समझा जाता है। लड़कियों को बोझ समझने का मुख्य कारण है दहेज प्रथा, लड़की के विवाह के बाद पक्की होते ही वर पक्ष की ओर से दहेज की मांग की जाती है कई बार मांग पूरी ना होने पर रिश्ता तोड़ भी दिया जाता है।

Contents

About Rajasthan Kanya Shadi Sahyog Yojana

राजस्थान सरकार ने इस समस्या को देखते हुए ‘कन्या शादी सहयोग योजना’ की शुरुआत की है। काफी सालों से होता आ रहा है कि गरीब लोग अपनी बेटी का विवाह का खर्चा नहीं उठा पाते। इसलिए वह चाहते हैं कि किसी भी तरह हम अपनी बेटी का विवाह कर दें, चाहिए छोटी उम्र में ही क्यों ना हो। अक्सर देखा गया है, ज्यादातर गरीब द्वारा अपनी बेटी का विवाह 18 साल से कम उम्र में कर दिया जाता है।

लड़की को काफी दिक्कतों का सामना करनी पड़ती है। शादी करने की वजह से अपनी पढ़ाई भी छोड़नी पड़ती है। इसी राजस्थान सरकार ने बेटी की शादी होने पर कुछ प्रोत्साहन राशि देने का फैसला किया है। जिससे कन्याओं को प्रोत्साहन प्राप्त हो पाएगा, आज वह आगे बढ़ पाएंगी। Rajasthan Kanya Shadi Sahyog Yojana 2024 की पूरी जानकारी हेतु इस लेख को अंत तक ध्यान से पढ़ें।

Rajasthan Kanya Shadi Sahyog Yojana In Hindi

कन्या शादी सहयोग योजना राजस्थान 2024 क्या है?

Rajasthan Kanya Shadi Sahyog Yojana (Incentive Amount) – राजस्थान सरकार द्वारा शुरू की गई कन्या शादी सहयोग योजना के अंतर्गत गरीब लोगों की कन्याओं शादी के लिए कुछ प्रोत्साहन राशि देने का फैसला किया है जिससे लड़कियों को प्रोत्साहन मिल सके जो इस प्रकार से हैं:

  1. आज के दौर में भी बाल विवाह प्रथा का प्रचलन है क्योंकि गरीब मां बाप किसी भी तरह अपनी बेटी की शादी करना चाहते हैं चाहे बेटी 14 साल की हो क्या बेटी 18 साल की हो इस समस्या को देखते हुए राजस्थान सरकार ने 18 साल की उम्र में बेटी की शादी होने पर ₹20,000 प्रोत्साहन राशि देने का फैसला किया है ताकि कम से कम 18 साल तक गरीब लोगों की बेटियां पढ़ सकें, और उनकी शादी नाबालिक उम्र में हो।
  2. इस योजना के अंतर्गत राजस्थान सरकार ने दसवीं पास बेटियों के लिए ₹30,000 प्रोत्साहन राशि देने का फैसला किया है। ताकि राजस्थान में कन्याओं का विवाह दसवीं कक्षा से पहले ना हो पाए,व् राजस्थान की कन्याएं कम से कम दसवीं कक्षा तक शिक्षित हो पाए, इस योजना को शुरू करने से बाल विवाह का अंत हो पाएगा, दहेज प्रथा का भी अंत होगा।
  3. कन्या शादी सहयोग योजना के अंतर्गत राजस्थान सरकार ने लड़कियों को शिक्षा की तरफ अग्रसर करने के लिए स्नातक पास करने के बाद शादी होने पर ₹40,000 प्रोत्साहन राशि देने का फैसला किया है। ताकि राजस्थान में सभी कन्याएं शिक्षा की तरफ आगे बढ़ें। अगर सभी लड़कियां शिक्षा की तरफ आगे बढ़ेंगे , स्नातक करेंगे उन्हें अच्छी नौकरियां प्राप्त होंगी। अब अपने मां बाप पर बोज नहीं बनेंगी। इस योजना के शुरू होने से कोई मां-बाप बेटी के पैदा होते चिंतित नहीं होगा। और दहेज जैसी कुप्रथा का अंत हो पाएगा।

कन्या शादी सहयोग योजना राजस्थान हेतु योग्यता नियम

Eligibility Rules for Rajasthan Kanya Shadi Sahyog Yojna – राजस्थान की जो कन्याएं इस योजना के तहत आवेदन करना चाहती हैं, वे अपनी आय और शिक्षा के अनुसार यदि वे 18 साल की उम्र में विवाह करते हैं तो ₹20,000 प्रोत्साहन राशि, यदि वे दसवी पास होकर विवाह करते हैं तो ₹30,000 प्रोत्साहन राशि, और यदि मैं स्नातक पास करके विवाह करते हैं, तो ₹40,000 प्रोत्साहन राशि प्राप्त कर पाएंगी।

RKSS – कन्या शादी सहयोग योजना के लिए पात्रता शर्ते

  • जो कन्या Rajasthan Kanya Shadi Sahyog Yojana के तहत आवेदन करके लाभ उठाने चाहती है तो उन्हें राजस्थान का निवासी होना अनिवार्य है।
  • इस योजना के लिए आवेदन करने के लिए कन्या का 18 साल का होना अनिवार्य है।
  • राजस्थान कन्या सहयोग योजना के तहत कन्या परिवार का आय प्रमाण पत्र होना जरुरी है।
  • किसी भी परिवार की दो कन्या ही इस योजना के तहत आवेदन कर सकती है।
  • कन्या का भामाशाह कार्ड (Bhamashad Card) होना भी जरुरी है।
  • आवेदन करने वाली कन्या का आधार कार्ड (Aadhaar Card) होना जरुरी है।
  • आवेदन करने वाली कन्या या तो अनुसूचित जाति (SC) की होनी चाहिए या बीपीएल (BPL) परिवार से सम्बन्ध रखने वाली होनी चाहिए। और इसका प्रमाण पत्र भी होना अनिवार्य है।

Rajasthan Kanya Shadi Sahyog Yojana के लाभ

कन्या शादी सहयोग योजना (Kanya Shaadi Anudan Yojna) के तहत मुख्य लाभ यह होगा कि आज कल राजस्थान में गरीब लोग अपनी बेटियों की शादी नाबालिक उम्र में कर देते हैं। जिससे लड़कियां उच्च शिक्षा को ग्रहण नहीं कर पा रही हैं। उच्च शिक्षा ग्रहण न कर पाने के कारण राजस्थान के कई इलाकों में विकास नहीं हो पाया है। आज विवाह बाल विवाह जैसी कुप्रथाएं चली आ रही है। इस योजना को शुरू करने से मुख्य लाभ यह होगा कि अगर लड़कियां उच्च शिक्षा ग्रहण करेंगे तो उन्हें रोजगार के अच्छे अवसर प्राप्त होंगे। साथ ही वे पढ़-लिखकर नौकरी करेंगी तो राजस्थान में विकास होगा और राज्य में होने से बाल विवाह जैसे कुप्रथाएं समाप्त हो पाएंगी।

राजस्थान सरकार द्वारा इस योजना के तहत लड़कियों को 20, 30 और 40 हजार की राशि देने से लड़कियां पढ़ने के लिए उत्साहित होंगे। गरीब लोगों पर अपनी बेटियों को पढ़ाने के लिए सोचने की जरूरत नहीं होंगी। इस सूचना से समाज में जो लड़का और लड़की में भेदभाव किया जाता था वह दूर हो पाएगा।

  • कन्या शादी सहयोग योजना के तहत दूसरा मुख्य लाभ यह होगा कि जो राशि लड़की को दी जाएगी, वह लड़की की शादी किस समय पर लड़की को दुगनी करके दी जाएगी।
  • इस योजना के तहत BPL परिवार, अनुसूचित जाति, वाले गरीब लोगों की आर्थिक मदद हो पाएगी।
  • Kanya Shadi Sahyog Yojana के तहत गरीब परिवार के लोग प्रोत्साहित होंगे, और अपनी बेटियों को उच्च शिक्षा की ओर अग्रसर करने में मदद करेंगे।

Kanya Shadi Sahayog Yojana के अंतर्गत मिलने वाली धनराशि

यदि आप Rajasthan Kanya Shaadi Sahayog Yojana (RKSSY 2024) के तहत आवेदन करते हैं, तो सरकार द्वारा आपको निम्नानुसार धनराशि उपलब्ध की जाएगी;

18 वर्ष के बाद शादी पर 20,000 रुपए
दसवीं पास शादी के बाद 30,000 रुपए
स्नातक पास के बाद 40,000 रुपए

Note – कन्या शादी सहयोग योजना राजस्थान के लिए ऑफलाइन आवेदन: दोस्तों अगर आप “Rajasthan Kanya Shadi Sahyog Yojana” के तहत अनुदान राशि प्राप्‍त करने हेतु आवेदक को विवाह से एक महीने पहले और विवाह के 6 महीने बाद, आवेदन पत्र भरकर संबंधित जिले के जिलाधिकारी, सामाजिक न्‍याय एवं अधिकारिता विभाग के पास जमा करना होगा। या फिर अपने जिला क्षेत्र से सम्पर्क करें। जो फिर नियमों में निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार आवेदन स्वीकार करके भुगतान की व्‍यवस्‍था करेंगे।

राजस्थान कन्या शादी सहयोग योजना के लिए आवेदन/पंजीकरण

  1. कन्या शादी सहयोग योजना के तहत ऑफलाइन आवेदन करने के लिए आपको एक आवेदन पत्र चाहिए होगा। जो आपको सामाजिक न्याय विभाग (SJE) में प्राप्त होगा।
  2. Rajasthan Kanya Shadi Sahyog Yojana के लिए अगर आप आवेदन करना चाहते है तो आप शादी के 1 महीने पहले आवेदन कर सकते हैं और शादी के 6 महीने तक कर सकते हैं।
  3. राजस्थान कन्या शादी सहयोग योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन (Online Application) करने के लिए आपको आधिकारिक वेबसाइट https://sje.rajasthan.gov.in/schemes/Sahayog.html पर जाना होगा।
  4. अगर आप इस योजना के तहत आवेदन/पंजीकरण फॉर्म पीडीएफ फॉर्मेट में डाउनलोड करना चाहते हो। तो आपको नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करें।

Download >> Rajasthan Shadi Sahyog Yojana Application Form PDF

इस लिंक पर क्लिक करने के बाद, आप कन्या शादी सहयोग योजना का एप्लीकेशन फॉर्म (Application Form) प्राप्त कर सकते हो। आपको इस फॉर्म को डाउनलोड करना है और पूछी गई सारी जानकारियों को इस फॉर्म में भरना है। अंत में फॉर्म के साथी सभी आवश्यक दस्तावेजों को संलग्न करके सम्बंधित विभाग में जमा कर दे।

हेल्पलाइन नंबर (Helpline Numbers)

अगर आपको इस योजना से संबंधित कोई भी जानकारी चाहिए तो आप Rajasthan Kanya Shadi Sahyog Yojana (Toll-Free Helpline Number) पर कॉल कर सकते हैं।

दोस्तों, यहाँ हमने आपको राजस्थान कन्या शादी सहयोग योजना (Rajasthan Kanya Shadi Sahyog Yojana 2024-2024) से जुडी सभी जानकारी प्रदान कर दी है। आशा करते है की आपको यह जानकारी पसंद आयी होगी। अगर आपको इस योजना से संबंधित कोई भी जानकारी समझ में नहीं आ रही है। तो आप हमें कमेंट बॉक्स में अपना प्रश्न पूछ सकते हैं। हम आपकी पूरी सहायता करेंगे। हमारी वेबसाइट www.readermaster.com में आने के लिए धन्यवाद, अधिक अपडेट के बने रहें।

 

 

Tags related to this article
Categories related to this article
Latest News, Sarkari Yojana 2024, केंद्र/राज्य योजनाएं

28 thoughts on “Rajasthan Kanya Shadi Sahyog Yojana 2024 – राजस्थान कन्या शादी सहयोग योजना आवेदन फॉर्म”

    1. राजस्थान कन्या शादी सहयोग योजना के लिए आवेदन फॉर्म को सामाजिक न्याय और कल्याण विभाग में जमा करना होगा। इसके साथ ही आप यह फॉर्म नजदीकी एएनएम के पास भी सबमिट कर सकते हो।
      धन्यवाद्

  1. AGAR GERNAL KISI LADKI KE MAA PAPPA EXFIRE HO JAYE OR LADKI KI SHADHI HO JAYE TO USE KOI HELP NHI MILEGI.

  2. AGAR GERNAL KISI LADKI KE MAA PAPPA EXFIRE HO JAYE OR LADKI KI SHADHI HO JAYE TO USE KOI HELP NHI MILEGI.

  3. Sir meri beti ke jnm hone ke bash hospital se chuti hone or Jo 2500/ milte ho aajtk nhi mile or hospital walo me pure documents b le liye ab me kisse sikayat Kru,?

  4. Sir agr kisi ladaki ke maa baap dono hi is duniya me nhi ho (death) ho cuki ho to use kanya shadi sahyog yojna ka form kese bharna cahiye…

  5. Sir, hamne form fillup kar diya tha, lekin abhi tak koi paisa nhi mila, hmari didi ki shadi bhi abhi hai, kuch help ho sakti hai kya, plzzz btao…
    ?

  6. मुझे पढ़ी-लिखी लड़की से शादी करनी है नौकर होनी चाहिए और गुर्जर जात की चाहिए जो घर की इज्जत करें मां बाप को संभाल कर रहे

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top