Mukhyamantri Rajshree Shubhlaxmi Yojana 2022 Form PDF | मुख्यमंत्री राजश्री योजना या शुभ लक्ष्मी योजना हेतु आवेदन पत्र | राजश्री योजना की दूसरी व तीसरी किस्त Form | शुभ लक्ष्मी योजना की दूसरी व तीसरी किस्त फॉर्म पीडीएफ
मेरे प्यारे देशवाशियों, आप लोगों को ये जानकर प्रसन्नता होगी कि राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे ने एक सरकारी योजना शुरू की थी। इस योजना का नाम “मुख्यमंत्री राजश्री (शुभलक्ष्मी) योजना” रखा गया था। इस योजना को 08 मार्च 2016 को अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर शुरू किया गया था। Mukhyamantri Rajshree Sublakshmi Yojana का प्रमुख उद्देश्य लड़कियों को आगे बढ़ाना हैं। यह योजना कन्या भूर्ण हत्या को रोकने तथा बालिका शिक्षा को प्रोत्साहित करने के लिए राजस्थान सरकार ने लड़कियों के कल्याण के लिए शुरू किया गया था। जिसे तत्कालीन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जी ने आगे भी जारी रखा है। अब इस योजना के तहत लाभार्थी को दूसरी व तीसरी किस्त प्रदान की जा रही है।
Contents
Mukhyamantri Rajshree Shubhlaxmi Yojana
इस योजना के तहत राजस्थान सरकार स्वास्थ्य और शिक्षा के लिए राज्य में बालिकाओं के लिए वित्तीय सहायता प्रदान कर रही है। “मुख्यमंत्री राजश्री योजना २०२२” बालिकाओं को जन्म से 12 वीं कक्षा में शिक्षा प्राप्त करने के लिए समय पर छात्रवृत्ति प्रदान कर रही है। यह छात्रवृत्ति और वित्तीय सहायता राजस्थान महिला विभाग एवं बाल कल्याण (Women’s Dept & Child Welfare) द्वारा प्रदान की जाती है।
आपको बता दे कि तत्कालीन मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत जी ने भी Mukhyamantri Rajshree Shubhlaxmi Yojana (MRSY) को वर्ष 2022-23 में जारी रखा है। अगर आप भी शुभ लक्ष्मी योजना की पहली, दूसरी और तीसरी किस्त Form PDF की तलाश में है तो आप बिलकुल सही जगह आए है। यहाँ हम आपको इस लेख के माध्यम से मुख्यमंत्री राजश्री योजना या शुभ लक्ष्मी योजना की पूरी जानकारी विस्तारपूर्वक प्रदान कर रहें हैं। कृपया आगे पढ़ना जारी रखें।
मुख्यमंत्री राजश्री शुभलक्ष्मी योजना 2022 क्या है?
Mukhyamantri Rajshree Shubhlaxmi Yojana Details – राजस्थान मुख्यमंत्री राजश्री योजना का मुख्य उद्देश्य जनता के बीच लड़कियों के बारे में सकारात्मक सोच पैदा करना हैं। इसके साथ ही लिंग अनुपात और लड़कियों के लिए मानक शिक्षा उपलब्ध कराने में सुधार करना है। राजस्थान राज्य में आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के लोग अपनी बालिकाओं को आगे पढ़ाने के लिए सक्षम नहीं है, और कुछ परिवार पैसे की कमी के कारण स्कूलों में अपने बच्चों को भर्ती नहीं करवा पाते। इस बात को ध्यान में रखते हुए राजस्थान राज्य सरकार ने बहुत अच्छी पहल की है और इन परिवारों को उनके जीवन की प्रत्येक चरणों में वित्तीय सहायता प्रदान कर रही है। अब मुख्यमंत्री राजश्री योजना का नाम बदलकर ‘शुभ लक्ष्मी योजना’ कर दिया है।
मुख्यमंत्री राजश्री योजना के अंतर्गत सरकार शिक्षा तथा स्वास्थ्य के लिए राज्य में लड़कियों के लिए वित्तीय मदद उपलब्ध कराना हैं। इस योजना के लिए अब आप ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फॉर्म भर सकते हैं। दोस्तों, अब आप सोच रहे होंगे कि इस योजना के लिए कैसे ऑनलाइन आवेदन करें? इसके क्या क्या लाभ हैं? इस योजना के लिए क्या योग्यता होगी?
Rajshree Shubhlaxmi Yojana 2022 – Highlights
योजना का नाम | शुभ लक्ष्मी योजना २०२२ |
पुराना नाम | मुख्यमंत्री राजश्री योजना |
सम्बंधित राज्य | राजस्थान |
घोषणा तारीख | मार्च 2016 |
घोषणा की गई | पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे जी द्वारा |
योजना की देख-रेख | महिला और बाल विकास विभाग (WCD) |
प्रोत्साहन राशि | 50,000 रुपये (6 किश्त में) |
लाभार्थी | लड़कियां (Only Girl Child) |
टोल-फ्री Helpline Number | 1800-180-6127 / 0141 5196-302 / 358 |
आधिकारिक वेबसाइट | http://wcd.rajasthan.gov.in/ |
लेख श्रेणी | राज्य सरकार योजना |
Objective of Mukhyamantri Rajshree Shubhlaxmi Yojana
मुख्यमंत्री राजश्री शुभलक्ष्मी योजना का उद्देश्य निम्नलिखित है:
- इस योजना के अंतर्गत जून या उसके बाद जन्म लेने वाली बालिकाओं को उसकी प्रथम वर्षगांठ पर 2500- 2500 सौ रूपये और विद्यालय में प्रथम कक्षा में प्रवेश लेने पर 4000 हजार रूपये प्रदान किए जाएंगे।
- “मुख्यमंत्री राजश्री योजना” का लाभ प्राप्त करने वाली बालिकाओं को निरंतर शिक्षा के लिए प्रोत्साहित करने के लिए एंव राज्य में शिक्षा के स्तर को ऊंचा करने के लिए राजकीय विद्यालय में कक्षा 06 में प्रवेश करने पर भी सरकार की तरफ से 5,000 हजार रूपये और कक्षा 10 में प्रवेश करने पर 11,000 हजार रूपये प्रदान किए जाएंगे।
- Mukhyamantri Rajshree Shubhlaxmi Yojana के तहत राजकीय विद्यालय से कक्षा 12वीं पास करने पर लाभार्थी बालिकाओं को 25,000 हजार रूपये प्रदान किए जायेंगे।
- राजस्थान सरकार इस योजना के अंतर्गत प्रदेश की बालिकाओं को जन्म से लेकर कक्षा 12वीं पास करने तक विभिन्न चरणों में 50,000 हजार रूपये की वित्तीय सहायता प्रदान करेगी। जिससे राज्य की बालिकाओं का शिक्षा के स्तर ऊंचा उठाया जा सके।
- मुख्यमंत्री राजश्री योजना को प्रदेश में सही ढंग से लागू करने और पारदर्शिता बनाए रखने के लिए इस योजना को भामाशाह कार्ड से भी जोड़ा जाएगा।
- इस योजना के अंतर्गत 01 जून के बाद जन्म लेने वाली बालिकाओं ही इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकती हैं तथा पहली क़िस्त का लाभ प्राप्त करने वाली बालिकाओं को ही अन्य उत्तरवर्ती क़िस्त का लाभ दिया जाएगा।
- मुख्यमंत्री राजश्री या शुभलक्ष्मी योजना २०२२ के अंतर्गत मिलने वाली प्रथम दो किस्तों का भुगतान चिकित्सा एवं स्वास्थ्य परिवार कल्याण विभाग द्वारा और जननी सुरक्षा योजना द्वारा किया जाएगा।
- योजना के तहत बची चार किस्तों का भुगतान निदेशालय महिला अधिकारिता विभाग की तरफ से किया जाएगा।
मुख्यमंत्री राजश्री योजना के लाभ कौन उठा सकता है?
Benefits Of Mukhyamantri Rajshree Shubhlaxmi Yojana – राजश्री योजना से बालिकाओं को निम्नलिखित लाभ प्राप्त होंगे, जिनका विवरण नीचे किया गया हैं।
- मुख्यमंत्री राजश्री योजना के तहत 01 जून या उसके बाद जन्म लेने वाली बालिका की माँ को स्वास्थ्य केंद्र द्वारा पहली क़िस्त से 2500 रूपये का लाभ प्रदान किया जायेगा।
- राजस्थान सरकार इस योजना के तहत राज्य में किसी भी स्कूल में पहली कक्षा में एडमिशन (Admission) के समय लड़की को 04 हज़ार रूपये प्रदान करेगी।
- इस योजना के तहत लड़की के एक साल पूरा होने के बाद सारे टीकाकरण (Immunization) के बाद सरकार 2500 रूपये की दूसरी क़िस्त चेक के द्वारा माँ को प्रदान करेगी।
- सरकार राज्य में किसी भी पब्लिक स्कूल में कक्षा 1 में प्रवेश के समय बालिका को 4000 हजार रूपये प्रदान करेगी।
- “मुख्यमंत्री राजश्री योजना (Mukhyamantri Rajshree Shubhlaxmi Yojana)” के तहत लड़की को 12वीं कक्षा पास करने के बाद सरकार 25 हज़ार रूपये की वित्तीय सहायता प्रदान करेगी।
- इस योजना के तहत कन्याओं को प्रोत्साहित करने के लिए 06वीं क्लास में अपनी पढाई जारी रखने के लिए राजस्थान सरकार 05 हज़ार रूपये की आर्थिक मदद प्रदान करेगी तथा 11वीं तथा 12वीं में पढ़ रही कन्याओं को 11 हज़ार रूपये प्रदान करेगी। इस तरह सरकारी लाभ एक महिला बच्चे को जन्म से 12 वीं कक्षा तक उसके जीवन की विभिन्न अवस्थाओं पर प्रदान किया जाता है।
राजश्री शुभलक्ष्मी योजना हेतु पात्रता/ योग्यता शर्ते व नियम
Eligibility Conditions for Mukhyamantri Rajshree Shubhlaxmi Yojana – राजस्थान सरकार द्वारा राज्य की बालिकाओं के लिए शुरू की गयीयोजना के लिए निम्नलिखित योग्यताएं रखी गयी हैं, जो इस प्रकार है।
- मुख्यमंत्री राजश्री योजना के तहत 01 जून 2016 के बाद पैदा हुई बालिकाएं इस योजना के लिए पात्र होगी और जिनका जन्म किसी सरकारी अस्पताल एवं जननी सुरक्षा योजना से पंजीकृत किसी निजी चिकित्सा संस्थान में हुआ हो।
- इस योजना के तहत दोनों क़िस्त उनके अभिभावकों को तब भी प्रदान की जाएगी, जब उनकी तीसरी संतान बालिका हो, किंतु योजना में आगे की किस्त का लाभ उन्हें नहीं मिल पाएगा।
- राज्यश्री योजना का लाभ लाभार्थी को सीधे उनके बैंक खाते (Bank Account) में प्रदान किया जाएगा। इसलिए इस योजना को भामाशाह कार्ड योजना से भी जोड़ा जाएगा।
- इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए भामाशाह कार्ड (Bhamashah Card) बनवाना आवश्यक है। जिससे इस योजना का लाभ प्राप्त करने में आपको सुविधा हो सकेगी।
- इस योजना का लाभ लेने के लिए सिर्फ कन्यायें (Girl Child) ही पात्र हैं।
Documents Required for Rajshree Shubhlaxmi Yojana
मुख्यमंत्री राजश्री योजना का लाभ लेने के लिए निम्नलिखित दस्तावेजों का होना आवश्यक हैं।
- आधार कार्ड की फोटो कॉपी (Photo copy of Aadhar Card)
- भामाशाह कार्ड की फोटो कॉपी (Copy of Bhamashah Card)
- निवास प्रमाण पत्र (Residence Certificate
- बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र (Birth Certificates of Child)
- पासपोर्ट साइज फोटो (Passport Size Photo)
- बैंक पासबुक की फोटो कॉपी (Photo Copy of Bank Passbook)
इसे भी पढ़ें: राजस्थान कन्या शादी सहयोग योजना के लिए आवेदन करें
राजश्री योजना के तहत भामाशाह कार्ड की अनिवार्यता
Importance of Bhamashah Card under Rajshri Yojna – राजस्थान सरकार ने राजश्री योजना को लागू करने और योजना का लाभ प्रदान करने के लिए भामाशाह कार्ड को अनिवार्य कर दिया है। जिस व्यक्ति के पास भामाशाह कार्ड होगा वही इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकता हैं। इस योजना के अंतर्गत भामाशाह कार्ड होने पर 15 मई 2017 के बाद मिलने वाला भुगतान सीधे लाभार्थी व्यक्ति के बैंक खाते में किया जायेगा।
इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए गर्भवती महिला को प्रसव पूर्व जांच के दौरान भामाशाह कार्ड से जुड़े बैंक का विवरण अपने किसी निकटतम आंगनवाड़ी केंद्र/ ए. एन. एम. आंगनवाड़ी कार्यकर्ता (Anganwadi Center/ A. N. M. Anganwadi Worker) अथवा किसी राज्य चिकित्सा संस्थान में उपलब्ध कराना होगा। इसके साथ ही जिन लाभार्थियों महिलाओं का भामाशाह कार्ड के लिए नामांकन नहीं हुआ है, वह गर्भवती महिलायें (Pregnant Women) अपने किसी निकटतम ई मित्र केंद्र (E-mitra Centre) में जाकर भामाशाह कार्ड बनवा सकते हैं।
मुख्यमंत्री राजश्री योजना के अंतर्गत मिलने वाली आर्थिक सहायता राशि
राजस्थान सरकार द्वारा चलाई जा रही “Mukhymantri Rajshree Shubhlaxmi Yojana 2022” के अंतर्गत राज्य की बालिकाओं को जन्म से लेकर 12वीं कक्षा पास होने तक 50,000 की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी। इस योजना के अंतर्गत मिलने वाली यह धनराशि लाभार्थी बालिकाओं को विभिन्न चरणों में प्रदान की जाएगी, जो कि निम्नलिखित है:
- बालिका के जन्म के समय => 2,500 सौ रूपये (पहली किस्त)
- 01 वर्ष का टीकाकरण कराने पर => 2,500 सौ रूपये (दूसरी किस्त)
- प्रथम कक्षा में प्रवेश लेने पर => 4,000 हजार रूपये (तीसरी किस्त)
- कक्षा 06 में प्रवेश लेने पर => 5,000 हजार रूपये (चौथी किस्त)
- Class 10 में प्रवेश लेने पर => 11,000 हजार रूपये (पांचवी किस्त)
- कक्षा 12 उत्तीर्ण करने पर => 25,000 हजार रुपये (छठी किस्त)
राजश्री योजना के लिए ऑफलाइन आवेदन (Offline Application)
Rajshree Shubhlaxmi Yojana Form Download PDF – दोस्तों, आप राजस्थान राजश्री योजना के लिए ऑफलाइन आवेदन कर सकते हो। इसके लिए आपको निम्न प्रक्रिया का पालन करना होगा:
- मुख्यमंत्री राजश्री योजना में आवेदन करने के लिए आवेदक व्यक्ति को स्वास्थ्य अधिकारी या शिक्षा अधिकारी, कलेक्टर अधिकारी, ग्राम पंचायत तथा जिला परिषद् (Health Officer or Education Officer, Collector Officer, Village Panchayat and District Council) से सम्पर्क करना होगा।
- योजना के तहत आवेदक महिला को सरकारी अस्पताल (Govt Hospital) से सीधे संपर्क करना होगा।
- आवेदक महिला को राजस्थान सरकार के जिला तालुका से संबंधित स्वास्थ्य अधिकारी से भी संपर्क करना होगा।
- इसके बाद, आप निर्धारित आवेदन फॉर्म पीडीएफ को सही से भरे।
- अंत में सभी आवश्यक दस्तावेजों के साथ आवेदन पत्र को सम्बंधित अधिकारी के पास जमा करवा दें।
पन्नाधाय जीवन अमृत योजना सामाजिक न्याय और सशक्तिकरण विभाग राजस्थान
मुख्यमंत्री राजश्री शुभलक्ष्मी योजना हेतु ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?
Rajshree Shubhlaxmi Yojana 2022 Apply Online – दोस्तों, यदि आप मुख्यमंत्री राजश्री योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं तो आपको राज्य की ऑफिसियल वेबसाइट के लिंक पर क्लिक करना होगा।
- इस लिंक पर क्लिक करने के बाद, “चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग राजस्थान सरकार (Dept of Medical Health & Family Welfare, Govt of Rajasthan)” का पेज खुल जायेगा।
- इस पेज पर आवेदन महिला को अपना यूजर नाम (User Name), पासवर्ड (Password) और सुरक्षा कोड (Security Code) दर्ज करना होगा। उसके बाद Sign In के बटन पर क्लिक करें।
- अगले पेज पर आपको राजश्री योजना का Rajshree Yojana Application Form PDF प्राप्त होगा। शुभ लक्ष्मी योजना की तीसरी किस्त फॉर्म पीडीएफ डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें।
DOWNLOAD RAJSHREE YOJANA FORM PDF
- इस फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारियों को दर्ज करें, फॉर्म भर जाने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें।
Check Rajshree Yojana Payment Status
- अगर आपने राजश्री योजना या मुख्यमंत्री शुभलक्ष्मी योजना में ऑनलाइन आवेदन कर दिया है तो अब आप आधिकारिक वेबसाइट पर जानकारी आवेदन की स्थिति भी देख सकते हैं।
- इसके साथ ही आप राजश्री योजना पेमेंट स्टेटस की भी ऑनलाइन जाँच कर सकते हैं।
- इसके लिए आपको सबसे पहले Online JSY, Rajshree & Shubhlaxmi Payment System को ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।
- उसके बाद, पोर्टल में लॉगिन करके Payment Status बटन पर क्लिक करें।
- यहाँ पर आप एप्लीकेशन नंबर दर्ज करके योजना की पेमेंट स्टेटस की जाँच कर सकते हैं।
Rajshree Shubhlaxmi Yojana Helpline
राजश्री योजना के बारे में अधिक जानकारी के लिए इस टोल फ्री नंबर (Toll-Free Number) पर सम्पर्क करें।
- टोल फ्री नंबर: 1800-180-6127
- मुख्यमंत्री राजश्री योजना की अधिक जानकारी के लिए: यहाँ क्लिक करे
- महिला एवं बाल विकास विभाग राजस्थान के लिए: यहाँ क्लिक करें
- Mukhyamantri Shubhlaxmi Yojana Guidelines & Form: Click Here
- शुभ लक्ष्मी योजना की पहली, दूसरी, तीसरी किस्त Form PDF हेतु इस लिंक पर क्लिक करें।
यह भी पढ़ें: राजस्थान आपकी बेटी योजना 2022 आवेदन फॉर्म पीडीएफ
sir ji user name or password ka pta nhi h kya kre
sir ji user name or password ka pta nhi h kya kre
अगर आप मुख्यमंत्री शुभलक्ष्मी योजना राजस्थान के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हो, तो पहले आपको ओजस पोर्टल में लॉगिन करना होगा।
यदि आप यूजरनाम और पासवर्ड भूल गए हो, तो आपको निचे दिए गए लिंक में क्लिक करके अपना पासवर्ड दुबारा से हासिल कर सकते हो। आपको बस ‘Forget Password’ विकल्प में क्लिक करना होगा। इसके बाद, जरूरी विवरण भरकर, अपने नए पासवर्ड को रिकवर करना है।
http://ojspm.raj.nic.in/Private/login.aspx
दोस्तो मेरी लड़की का जन्म रामसिंहपुरा में 2 दिसंबर 2018 का उसकी जो पहली किस्त शुभ लक्ष्मी योजना के अंतर्गत नहीं आई है क्योंकि मेरी पत्नी का खाता बंद हो चुका है तो प्लीज हेल्प वह खाता दोबारा से नहीं चालू होगा इसके लिए कोई सहायता बताओ क्योंकि 50000 का सवाल है प्लीज मेरी सहयोग करे 9784241530 call me
आप अपनी पत्नी के भामाशाह में उनका नया खाता नंबर अपडेट करवाओ और इसी नंबर को अपने आवेदन पत्र में दो
आपकी किश्त आ जाएगी
Sir beti ki Rajshree yojana ki 3 kist ka form kaha milega
मुझे फॉरेन की चाहिए पीडीएफ
I’m a permanent resident of Rajasthan but my daughter born on 12 Jul 19 in Andra Pradesh. My question is, am I eligible for the Rajshree Scheme or not?
You are eligible
how can i fill user name or passworld im a new mem ber
OJAS PORTEL IS JOB PORTEL
please mujhe shubh laxmi yojana ki 3rd kist ka form chahiye.
please send me.
Muje bhi ye hi chahiye apko mila kya
Mila ho to is number pr send kro 7742603240
Mujhe bhi yojana ka labh chahiye
Sir
Meri beti ka janm 13/7/2016 ko hu h aaj dinak 19/01/2022 ko meri bitiya 5sal 6month 6 din ki ho gyi h iski 3kisat NH aayi h iske liye kya karna pdega
Please help me
मो=9887081379
Pramod sharma
Mere। 3। Kist। Ka। Lhab। Lena। He। Kese। Le
Mujhe Rajshree yojna ka 3rd kist ka form chahiye
wcd.rajasthan.gov.in 94148-4330
Sir
Meri beti ka janm 17/7/2016 ko hu h aaj dinak 13/12/2021 ko meri bitiya 5sal 4 month 25 din like ho gya h iski 3kisat NH aayi h iske liye kya karna pdega
Please help me
Mob. 9602648470
Sir 29/11/2013 ko janm vali laraki ko 3 kist milegi kya?
Sir जन्म paman पत्र में नेम और बार कोड दोनो गलत हो गया वापिस दूसरा नाम
सही करवाने पर राज श्री योजना का लाभ मिलता रहेगा कया या बंद हो जायेगा अब स्कूल में एडमिशन देना है प्लीज सेजेस्ट करे
Sir meri bachchi ki 2nd installment nhi mili
Kya 3rd installment mil sakti h
मेरी बच्ची का तीसरी किस्त के लिए शाला दर्पण पर आवेदन नहीं हुआ है तो उसका कोई उपाय और उसकी लास्ट डेट में 28 फरवरी बताए जा रहे हैं विद्यालय से मेरे को बहुत लेट सूचना मिली थी इसलिए नहीं हो पाया
महोदय
मैं राजस्थान के जयपुर जिले के चौमू तहसील के उदयपुरिया गांव का निवासी हूं मेरे यहां 18 जनवरी 2016 को चौधरी जनाना हॉस्पिटल चौमू में I एक बच्ची का जन्म हुआ था I जोकि राजस्थान में चल रही योजना शुभ लक्ष्मी में आती हैं मेरे को बच्ची के जन्म पर 1400+2100=3500total मिले थे मगर 1 साल बाद में दूसरी किस्त और 5 साल बाद में तीसरी किस्त नहीं मिली है मेरे को नहीं मिलने का कारण भी इटावा भोपजी चिकित्सालय के द्वारा संतुष्टि पुर्ण जवाब नहीं दिया गया है I या तो मेरे को नहीं मिलने का कारण बताओ या मेरी इस समस्या का समाधान निकालो I
प्राथी
नेहा w/o अर्जुन लाल कुमावत उदयपुरिया
P.C.T.S.I.D.NUMBUR- 0217040020401374
जन्म स्थान व दिनांक – चौधरी जनाना हॉस्पिटल चौमू DOB 18/01/2016
माता का आधार नंबर- 3197 1561 8350
MO-9983395333
श्रीमान जी मुख्यमंत्री राज श्री योजना की सभी किस्तों फॉर्म की पीडीऍफ़ भेजने की कृपा करे 8279646887
मेरी बेटी का जन्म 27/5/20213 को हुआ था क्या उसे राज श्री योजना का लाभ मिलेगा