CG Berojgari Bhatta Online Registration 2023 | CG Unemployment Allowance Scheme | Berojgari Bhatta CG Last Date | छत्तीसगढ़ बेरोजगारी भत्ता ऑनलाइन फॉर्म | CG बेरोजगार भत्ता 2023 एप्लीकेशन फॉर्म
बेरोजगारी भत्ता योजना का शुभारंभ छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा राज्य के शिक्षित बेरोजगार युवा/ युवतियां जो अभी नौकरी की तलाश कर रहे हैं, उनके लिए शुरू की है। इस योजना के तहत सरकार हर माह उनको कुछ न कुछ पैसे देने का फैसला किया है। Chhattisgarh Berojgari Bhatta Yojana के तहत सरकार 1,000 रुपये से लेकर 3,500 रुपये की धनराशि प्रतिमाह बेरोजगारी भत्ता के रूप में बेरोजगार युवाओं को उनकी शैक्षिक योग्यता के आधार पर प्रदान करती है। योजना के अंतर्गत सरकार ये पैसे उनको तब तक देगी, जब तक की उनकी नौकरी नहीं लग जाती या फिर अगले 3 वर्षो तक (जो भी पहले हो) | CG Berojgari Bhatta Form 2023 के लिए सिर्फ वे नागरिक आवेदन कर सकते है, जो की गरीबी रेखा से नीचे यानि BPL परिवार से आते हैं।
Contents
Chhattisgarh Berojgari Bhatta 2023
बेरोजगारी भत्ता छत्तीसगढ़ ऑनलाइन पंजीकरण या एप्लीकेशन फॉर्म के लिए योग्य उमीदवार को “रोजगार विभाग कार्यालय में पंजीयन” करवाना अनिवार्य है। उसके बाद ही युवा Chhattisgarh Berojgari Bhatta Online Apply कर सकते हैं। इस योजना के तहत लाभ प्राप्त करने के लिए बेरोजगार युवाओं की शैक्षिक योग्यता कम-से-कम 12वीं या फिर ग्रेजुएशन डिग्री होनी आवश्यक है। इस लेख में हम आपको Berojgari Bhatta Online Registration CG (Unemployment Allowance Scheme) बेरोजगारी भत्ता 2023 हिंदी में जानकारी प्रदान कर रहें हैं। कृपया इसके लिए पूरा आर्टिकल अंत तक ध्यानपूर्वक पढ़ें।
Chhattisgarh Berojgari Bhatta Yojana 2023
CG बेरोजगारी भत्ता योजना के तहत छत्तीसगढ़ सरकार केवल उन युवाओं/युवतियों को लाभ प्रदान करेगी, जिनकी शैक्षिक योग्यता कम से कम 12वीं, ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन या अन्य डिग्री डिप्लोमा हो। तभी उन्हें Chhattisgarh Unemployment Allowance 2023 के तहत बेरोजगारी भत्ता प्रदान किया जाएगा। इस योजना के तहत जो युवा सरकार द्वारा आर्थिक सहायता प्राप्त करना चाहते हैं तो उन्हें इसके लिए पहले अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा। साथ ही उन्हें अपने जिले के रोजगार विभाग में भी अपना पंजीकरण करवाना होगा। छत्तीसगढ़ बेरोजगारी भत्ता योजना के तहत सरकार ने 6 लाख करोड़ रूपये का बजट आवंटित किया है।
Highlights of CG Berojgari Bhatta 2023 (Last Date)
योजना का नाम | बेरोजगारी भत्ता ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन |
शुरू की गयी | छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा |
उद्देश्य | शिक्षित बेरोजगार युवाओं को बेरोजगारी भत्ता प्रदान करना |
लाभार्थी | राज्य के बेरोजगार नागरिक |
आवेदन प्रक्रिया | ऑनलाइन मोड |
पंजीकरण शुरू | जल्द ही उपलब्ध |
Berojgari Bhatta CG Last Date | Not Available |
आधिकारिक वेबसाइट | http://cgemployment.gov.in/ |
आर्टिकल श्रेणी | राज्य सरकार योजना |
बेरोजगार भत्ता फॉर्म | यहाँ क्लिक करें |
बेरोजगारी भत्ता योजना छत्तीसगढ़ 2023 का उद्देश्य
जैसे कि आप जानते होंगे कि देश में बेरोजगार दर बहुत बढ़ गयी है, कई युवा शिक्षित होने के बाद भी बेरोजगार है। साथ ही उनके पास कोई रोजगार विकल्प भी नहीं है। ऐसे में बहुत से युवा रोजगार की तलाश में राज्य से बाहर दूसरे शहरों में चले जाते, जिससे पलायन की समस्या भी उत्पन्न हो जाती है। इन्ही सभी परेशानियों को देखते हुए छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य के बेरोजगार युवाओं के लिए CG Berojgari Bhatta Yojana 2023 को शुरू किया है। इस योजना के तहत राज्य के बेरोजगार नागरिकों को बेरोजगारी भत्ते के रूप में वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी, जिससे वह अपनी आर्थिक ज़रूरतों को पूरा कर सके। इस बेरोजगार भत्ता के जरिये राज्य के शिक्षित बेरोजगार युवाओं को Unemployment Allowance प्रदान करके उनके लिए स्वरोजगार एवं रोजगार के अवसर प्रदान करना मुख्य उद्देश्य है। रोजगार मेला से संबंधित प्रपत्र डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें।
Download: CG Rojgar Mela Application Form PDF
छत्तीसगढ़ बेरोजगारी भत्ता योजना के लाभ
CG Berojgari Bhatta Yojana का लाभ छत्तीसगढ़ के बेरोजगार युवाओं को प्रदान किया जायेगा, जो निम्न प्रकार से है।
- राज्य के बेरोजगार युवाओं को इस योजना के तहत प्रतिमाह 1,000 रुपये से लेकर 3,500 रुपये का बेरोजगारी भत्ता उपलब्ध कराया जाएगा।
- राज्य सरकार द्वारा यह धनराशि लाभार्थी को तब तक दी जाएगी, जब तक उन्हें कोई रोजगार नहीं मिल जाता या फिर अगले 3 वर्षो तक (जो भी पहले हो)।
- बेरोजगार भत्ता योजना का लाभ उठाने के लिए राज्य के Unemployed Youth को रोजगार विभाग में पंजीकरण करना है।
- इसके साथ ही सरकार ने इस योजना के लिए अलग से 6 लाख करोड़ रूपये का बजट आवंटित किया है।
CG Berojgari Bhatta Scheme हेतु पात्रता/ योग्यता शर्तें
- आवेदक छत्तीसगढ़ का स्थायी निवासी होना चाहिए।
- इस योजना के तहत बेरोजगार युवाओं की शैक्षिक योग्यता कम-से कम 12वीं पास, ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन या फिर अन्य डिग्री डिप्लोमा आदि होनी चाहिए।
- आवेदक के परिवार की वार्षिक आय 3 लाख या उससे कम होनी आवश्यक है।
- साथ ही आवेदक की आयु 21 से 35 वर्ष के बीच होनी अनिवार्य है।
- इस योजना का लाभ छत्तीसगढ़ के केवल बेरोजगार युवा ही उठा सकते हैं।
- इसके साथ ही आवेदनकर्ता की स्वयं की आय का कोई स्रोत नहीं होना चाहिए।
Documents Required to Apply for Unemployment Allowance Scheme
बेरोज़गारी भत्ता योजना के तहत आवेदक के पास छत्तीसगढ़ का रिहायशी प्रमाण पत्र होना अनिवार्य है और साथ ही निम्नलिखित दस्तावेज होने भी जरूरी है।
- आवेदक का आधार कार्ड
- पहचान पत्र
- निवास प्रमाण पत्र
- आय प्रमाण पत्र
- आयु प्रमाण पत्र
- शैक्षिक योग्यता की मार्कशीट
- बैंक अकाउंट पासबुक
- मोबाइल नंबर
- पासपोर्ट-साइज फोटो
छत्तीसगढ़ बेरोजगारी भत्ता योजना 2023 के लिए आवेदन कैसे करें?
How to Apply for CG Berojgari Bhatta Yojana – बेरोजगारी भत्ता योजना (Unemployment Allowance Scheme) के तहत जो इच्छुक युवा आवेदन करना चाहता है तो उसे नीचे दिए गए चरणों का पालन करना होगा।
- सर्वप्रथम आवेदक को छत्तीसगढ़ कौशल विकास, तकनीकी शिक्षा एवं रोजगार विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।
- वेब होमपेज पर आपको “सेवाएं” का ऑप्शन दिखाई देगा, जैसे नीचे इमेज में दर्शाया गया है:
- इस विकल्प का चयन करके आपको “ऑनलाइन पंजीकरण” के विकल्प पर क्लिक करना होगा। रोजगार सहायता हेतु पंजीकरण करवाने के लिये “New Job Seeker” पर क्लिक करें।
- इसके बाद, आपके अगले पेज पर “Candidate Registration” बटन पर क्लिक करना है।
- अब आपके सामने CG बेरोजगारी भत्ता ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन (Job-seekers Online Regsitration Form) खुल जाएगा।
- इस बेरोजगारी भत्ता छत्तीसगढ़ एप्लीकेशन फॉर्म में आपको State, District and Exchange सेलेक्ट करना होगा।
- सभी जानकारी को सेलेक्ट करने के बाद, आपको सबमिट के बटन पर क्लिक करना है।
- फॉर्म में आपको सभी जानकारी उपलब्ध कराकर आवश्यक दस्तावेजों को अपलोड करना होगा।
अंत में आपको लॉगिन करना होगा, Login के लिए आपको अपना यूजरनाम और पासवर्ड डालकर लॉगिन बटन पर क्लिक करना होगा। इस तरह आप CG Berojgari Bhatta Yojana 2023 के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।
CG Berojgari Bhatta 2023 चयन प्रक्रिया
- सबसे पहले आवेदक को इंटरव्यू के लिए कार्यालय में बुलाया जायेगा।
- इंटरव्यू में आवेदक को शैक्षिक योग्यता, रोजगार कार्यालय का पंजीकरण पत्र, व अन्य प्रमाण पत्र को प्रस्तुत करना होगा।
- इसके बाद, आवेदक की पात्रता और दस्तावेजों की जांच की जाएगी। यदि आवेदक पात्र होगा, तो उसे छत्तीसगढ़ बेरोजगारी भत्ता योजना का लाभ प्रदान किया जायेगा।
- पात्र नागरिकों को एक निश्चित धनराशि बेरोजगारी भत्ते के रूप में दी जाएगी।
- प्रतिवर्ष आवेदक को अपना आवेदन रिन्यूअल कराना होगा।
छत्तीसगढ़ बेरोजगारी भत्ता संपर्क विवरण
- Chhattisgarh Unemployment Allowance Contact Details (Helpline):
- कार्यालय पता: रोजगार एवं प्रशिक्षण निर्देशालय, इंद्रवती भवन, ब्लॉक -4, पहली मंजिल, नया रायपुर (छ.ग.) 492-002, भारत
- हेल्पलाइन नंबर: (+91) 771-2331342 / 2221039
- फैक्स नंबर: 0771-2221039
- ईमेल आईडी: [email protected] / [email protected]
- सहायता केंद्र हेल्पलाइन: (771) 222-1039 / 233-1342
- किसी भी प्रश्न या प्रतिक्रिया के लिए रोजगार विभाग में मेल करें: rojgar.help&gmail.com
- आवेदकों का ऑनलाइन पंजीयन /नवीनीकरण: यहाँ क्लिक करें
इसे भी पढ़ें: बेरोजगारी भत्ता ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 2023 State-Wise List
छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा शुरू की गयी योजनाओं की सूची 2023-24 PDF
Koin se option se ander Jake application form ko bhar sakte Hai. Berojgari bhatta ka Kisi ko Kuch idea ho to please reply me
ऑप्शन में जाकर नए जॉब सीकर ऑप्शन चुनना होगा।
Yeah berojgasr batta yojna kinke liye . Kya only BPL.walo ke liye….jinke paas BPL na ho unka kya???? Please clearly information dijiye..
नमस्कार नेहा जी,
छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा शुरू किये गए बेरोजगारी भत्ता योजना सभी शिक्षित बेरोजगार युवाओं के लिए है, जो गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करते है। इस योजना के तहत सरकार ये पैसे उनको तब तक देगी जब तक की उनकी नौकरी नहीं लग जाती है।
बेरोज़गारी भत्ता योजना के लिए सिर्फ वही युवा आवेदन कर सकते है, जो की गरीबी रेखा से नीचे (Below Poverty Line) आते हैं। उसके पास BPL Card होना आवश्यक है।
धन्यवाद
Mera bhi पंजीयन कराने का दया करे 6268847025
mere pas BPL KA CARD NI H THO MAI NI DAL SAKTA KYA
swarozgar ka naya awsar contact kree 9993899990 aur banaye apna business,harr mahine 25000 rs rupee tak kamane ka awasar seegrah laab uthaye.
Sir Maine graduation 2017 mean pass kiya hai Mai garibi rekha ke niche hu kya mai berojgari bhatta ke liye apply Kar sakta hu
नमस्कार महेंद्र कुमार जी,
छत्तीसगढ़ बेरोजगारी भत्ता योजना के तहत राज्य सरकार बेरोजगार युवाओं को हर माह एक हज़ार रूपये की आर्थिक सहायता प्रदान करती है। सभी बेरोजगार युवा जो गरीबी रेखा से नीचे (Below Poverty Line) के अंतर्गत आते है, इस योजना के लिए आवेदन कर सकते है। यह भत्ता बेरोजगार व्यक्ति को तब तक दिया जाता है, जब तक उनकी नौकरी नहीं लग जाती।
इस योजना के तहत आवेदन करने के लिए आपको रोजगार कार्यालय के ऑफिस में जाके पहले पंजीकरण करना होगा। उसके बाद आवश्यक दस्तावेज और प्रमाण पत्र जमा करना होगा।
धन्यवाद
Kitna milega bhatta
नमस्कार योगेश जी,
छत्तीसगढ़ बेरोजगारी भत्ता योजना के तहत आवेदक को प्रति माह एक हज़ार रूपये की आर्थिक सहायता मिलती है। ये राशि बेरोजगार युवाओं को तब तक मिलती है, जब तक उनकी नौकरी नहीं लग जाती।
इस योजना के तहत आवेदन करने के लिए उमीदवार को पहले रोजगार कार्यालय के दफ्तर में जाके पंजीकरण करना होता है। उसके बाद, आवश्यक दस्तावेज के साथ बेरोजगारी भत्ता योजना का निर्धारित फॉर्म भरकर जमा करना होगा। अगर आप सरकार द्वारा दिए गए मापदंड में खरे उतरते हो, तो आपको मासिक भत्ता मिलना शुरू हो जायेगा।
धन्यवाद
Dear
Sir/ maim. नमस्ते बेरोजगारी भत्ता के लिए कहाँसे आवेदन करना पढता है और उसका डेट कब तक का रहता है फॉर्म भरने का मेरा रोजगार कार्यालय में पंजीयन है लेकिन रोजगार भाता के लिए आवेदन कहाँ से व् कैसे करें कृपया सुझाव दें कोई वेबसाइट है तो उसका लिंक देने की महँ कृपया करें !
धन्यवाद
छत्तीसगढ़ राज्य में बेरोजगारी भत्ता योजना के तहत आवेदन करने के लिए, उमीदवार को पहले रोजगार कार्यालय में पंजीकरण करना होगा।
अगर रोजगार कार्यालय में आप पंजीकृत है, तो आपको इसकी आधिकारिक वेबसाइट e-Rojgar Portal में जाके बेरोजगारी भत्ता योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा। लिंक नीचे उल्लेखित है।
http://www.cg.nic.in/exchange/
अधिक जानकारी के लिए आप अपने नजदीकी रोजगार विनिमय कार्यालय में जा सकते हो। यहां आपको बेरोजगारी भत्ता योजना से सम्बंधित सभी जानकारी मिल जाएगी।
KAISE FORM FILL UP KRE
नमस्कार अनुष सिन्हा जी,
छत्तीसगढ़ बेरोजगारी भत्ता योजना के तहत आवेदन फॉर्म भरने के लिए आपको अपने नजदीकी रोजगार कार्यालय में जाके पंजीकरण करना होगा। तदुपरांत, आप इस योजना के लिए आवेदन फॉर्म भर सकते हो। आवेदन फॉर्म आपको रोजगार कार्यालय से प्राप्त हो जायेगा या आप ऑनलाइन वेबसाइट में जाके फॉर्म भर सकते हो। लिंक नीचे उल्लेखित है।
http://cgemployment.gov.in/unemployment-allowance-scheme
panjiyan karna jaruri h ky bina panjiyan ke ni ho sakta ky
Sir Mai postgraduate hu mujhe berojgar bharta ke liye aawedan krna hai lekin website khul Nhi rha hai please help me
Namaste Sir,
Jaise Ki Registration Rojgar Karyalay Me Hota Hai or Agar Ham Usme Edit Karna Chahe To Kaise Kare Password Reset Ka Option Bhi Nhi Deta
Help Me
Job seeker ka option to as hi nahi rha sir
Income certificate tahsildaar wala lagega kya
Income certificate tahsildaar lagega kya
Online form bharna kab se start ho raha h ji
Abi ho raha hai kya sir ji panjikan …. Gariyaband cg se hu
Date kb aayega
Online form Kab se start Hai sir
Maine 2014 me application diya tha abhi tak ni mila
sir mera form aajtak nahi approve hua, is ke liye kya kren, lagbhag 1.7 year ho gya hen please
Sir mai 10th pas hu to apply kr sakta hu
mai married hu to income husband ka lgega kya
Please reply