KBC Registration 2024 सीजन 15 कौन बनेगा करोड़पति (केबीसी) ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

KBC Registration 2024-2024 starts for Season 14th, check online registration process for Koun Banega Crorepati – कई लोग रातो-रात करोड़पति बनना चाहते हैं, जिसके चलते वह कौन बनेगा करोड़पति के अंतर्गत भाग लेने की सोच रहे हैं। लेकिन कई लोगों को कौन बनेगा करोड़पति के अंतर्गत पंजीकरण से संबंधित जानकारी ना प्राप्त होने के कारण वह इससे वंचित रह जाते हैं। यदि आप केबीसी के अंतर्गत पार्टिसिपेट करना चाहते हैं, तो यह पोस्ट आपके लिए हैं। इस पोस्ट के अंतर्गत आप KBC सीजन 14 ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त करेंगे। अतः आपसे निवेदन है कि आप हमारे इस लेख को अंत तक ध्यानपूर्वक पढ़ें।

Contents

कौन बनेगा करोड़पति (KBC) क्या है?

दोस्तों, आपको बता दें कौन बनेगा करोड़पति (केबीसी) एक रियलिटी टीवी शो है, जो सोनी टीवी चैनल पर आता है। केबीसी को बॉलीवुड सुपरस्टार श्री अमिताभ बच्चन जी के द्वारा होस्ट किया जाता है। यह शो आपको रातों रात करोड़पति और अरबपति भी बना सकता है। यह शुभ रात्रि 9:00 बजे से शुरू होता है। इस शो के अंतर्गत पूछे गए सवालों के जवाब देकर आप रातों-रात करोड़पति या अरबपति बन सकते हैं। केबीसी सीजन 14 के अंतर्गत रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इस रियलिटी टीवी शो के अंतर्गत पंजीकरण करना नि:शुल्क है। इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर पूछे गए सवालों का जवाब देकर करोड़पति बन सकता है।

In the below section, you will know the complete process for the KBC Registration 2024 Season 14, Kaun Banega Crorepati Registration official website, KBC Live Question No 7 Dated 21.10.2024, and more. So if you’re looking for information about How to Register for KBC Season 14 then this article is for you. Keep reading ahead to grab all the knowledge of KBC online registration.

KBC Registration 2022 starts for Session 14

KBC Registration – केबीसी पंजीकरण 2024

सोनी टीवी पर आने वाला रियलिटी शो कौन बनेगा करोड़पति सीजन 14 के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। यदि आप इसके अंतर्गत पंजीकरण करना चाहते हैं तो आप बड़ी आसानी से कर पाएंगे। उम्मीदवार इस रियलिटी टीवी शो के अंतर्गत रजिस्ट्रेशन s.m.s. और SonyLiv ऐप के माध्यम से कर पाएगा। यह यह टीवी शो रात्रि 9:00 बजे सोनी टीवी पर संचालित होता है। इसके अतिरिक्त आप इस रियलिटी शो को SonyLiv ऐप की सहायता से भी देख पाएंगे।

आप ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर केबीसी के लिए ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं या फिर आप SonyLiv App डाउनलोड करके भी इसके अंतर्गत ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।इस रियलिटी टीवी शो के अंतर्गत रजिस्ट्रेशन करना निशुल्क है, इसके लिए आप से किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं लिया जाएगा।

www.sonyliv.com kbc online registration 2024 – दोस्तों इस केबीसी सीजन 14 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 9 अप्रैल से शुरू कर दी गई है। शो के अंतर्गत भाग लेने वाले उम्मीदवार संचालक टीवी शो के माध्यम से पूछे जाने वाले सवालों का जवाब देकर लाभ प्राप्त कर सकते हैं। सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन एक ऐसा चैनल है जो लगभग हर भारतीय द्वारा देखा जाता है। इच्छुक उम्मीदवार ऑफिसियल वेबसाइट www.sonyliv.com पर जाकर निशुल्क रजिस्ट्रेशन कर सकता है। इसके अतिरिक्त आप sonyliv ऐप डाउनलोड कर भी केबीसी14 के लिए पंजीकरण कर सकते हैं। सीजन 14 रजिस्ट्रेशन से संबंधित अधिक जानकारी के लिए इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ें।

Overview of Season 14 Kaun Banega Crorepati (KBC) Registration

टीवी शो का नाम Kaun Banega Crorepati
Broadcasting on सोनी टीवी
KBC Season Name 14
Prize up to Up to 1 to 7 Crore
आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन मोड
Time of KBC 2024 Season 14 Show 9 Pm Onwards
KBC Season 14 2024 रजिस्ट्रेशन तिथि 9th April 2024 Onwards
डिश टीवी सोनी चैनल नंबर SD – 105, HD – 104
टाटा स्काई टीवी सोनी चैनल नंबर SD – 140, HD – 148
एयरटेल सोनी टीवी चैनल नंबर HD – 114
Question Release Time 9 PM (Daily)
वर्ष 2024
ऐप का नाम Sony Liv App
ऑफिसियल वेबसाइट www.sonyliv.com

कौन बनेगा करोड़पति सीजन 14 ज्वाइन करने के नियम

रियलिटी टीवी शो के अंतर्गत रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 9 अप्रैल को रात 9:00 बजे से शुरू कर दी जाएगी। जैसे ही आप का रजिस्ट्रेशन सफलतापूर्वक हो जाएगा, उसके बाद आप केबीसी रजिस्ट्रेशन संख्या देख पाएंगे। केबीसी सीजन 14 के अंतर्गत रजिस्ट्रेशन www.sonyliv.com या Sony Liv App के माध्यम से कर पाएंगे। आप s.m.s. के माध्यम से पूछे गए सवालों का जवाब देकर लाभ हासिल कर सकेंगे।

Vedantu केबीसी पंजीकरण प्रक्रिया:

वेदंतु एक ऑनलाइन लर्निंग प्लेटफॉर्म है , जो भारत का लोकप्रिय शो कौन बनेगा करोड़पति के साथ अपने सहयोग की घोषणा करता है। वेदंतु लर्निंग प्लेटफॉर्म फालतू विद्यार्थियों को व्हाट्सएप तक पहुंचाने का कार्य करेगा। यह केबीसी के 12वीं सीजन के लिए ‘को-पॉवर्ड बाय’ स्पॉन्सर है। वेदांत ऐप के माध्यम से खेल के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया:

  • सबसे पहले आप अपने मोबाइल फोन में वेदंतु लर्निंग ऐप को डाउनलोड करें।
  • इसके बाद, आप रजिस्टर/ साइन अप करें।
  • अब आप वेदांतु केबीसी वी क्विज़ के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • इस प्रकार आप पूछे गए प्रश्नों का उत्तर देकर आगे बढ़ते रहें और प्राइस प्राप्त करें।

KBC Session 14 ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया

  1. सबसे पहले आप अपने मोबाइल फोन में ऑफिशियल वेबसाइट गूगल प्ले स्टोर से SonyLiv ऐप इंस्टॉल करें।
  2. इसके बाद आप अपने मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी को वेरीफाई करें।
  3. अब सोनी लिव एप में रजिस्ट्रेशन के लिए जानकारी दर्ज करें।
  4. इसके बाद आप केबीसी पंजीकरण 2024 के अंतर्गत रजिस्ट्रेशन कर पाएंगे।
  5. अब आप को उन प्रश्नों का उत्तर देना है जो टीवी स्क्रीन पर A, B, C, D के रूप में पूछे जाएंगे।

SMS के माध्यम से केबीसी में रजिस्ट्रेशन करने की प्रक्रिया

केबीसी रजिस्ट्रेशन 2024 के लिए s.m.s. नंबर 509093 जारी किया गया है। इस नंबर का उपयोग जिओ, एयरटेल, वोडाफोन, आइडिया और बीएसएनएल के उपयोगिता s.m.s. के माध्यम से केबीसी के अंतर्गत रजिस्ट्रेशन कर पाएंगे। रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपको s.m.s. बॉक्स में जाएं, उसके बाद आप टाइप करें केबीसी {स्पेस} आपका जवाब (ए, बी, सी या डी) {स्पेस} उम्र {स्पेस} लिंग (पुरुष के लिए एम, महिला के लिए एफ और अन्य के लिए ओ) और आप इसे 509093 पर भेज दे। इस प्रकार आप बड़ी ही आसानी से s.m.s. के माध्यम से रजिस्ट्रेशन कर पाएंगे।

कौन बनेगा करोड़पति टीवी शो से कैसे जुड़ें?

इस रियलिटी शो कौन बनेगा करोड़पति प्रतिदिन रात्रि 9:00 बजे सोनी टीवी पर आता है। यह शो 9 अप्रैल से शुरू हो रहा है। आप s.m.s. के माध्यम से टीवी पर पूछे गए सवालों का जवाब देकर जुड़ सकते हैं। इसके बाद आपके दिए गए पत्रों की जांच की जाएगी उसके बाद प्रतिभागियों को विशिष्ट मानदंडों के आधार पर चयन कर लिया जाएगा। चुने गए प्रतिभागियों को आगे की प्रक्रिया के लिए उनके द्वारा दिए गए नंबर पर संपर्क किया जाएगा। इसके बाद, उन्हें एक सामान्य ज्ञान परीक्षण के लिए ऑनलाइन ऑडिशन देना होगा। जैसे ही उनका इंटरव्यू क्लियर हो जाएगा उसके बाद उम्मीदवार कौन बनेगा करोड़पति शो में पहुंच जाएगा।

KBC Registration 2024 Session 14 Dates

केबीसी पंजीकरण 2024 सीजन 14 के लिए आवेदन प्रक्रिया 9 अप्रैल से लेकर 20 अप्रैल तक है। लेकिन आप वाइल्ड कार्ड एंट्री (Wild Card Entry) दर्ज करके भी केबीसी के अंतर्गत पार्टिसिपेट कर सकते हैं। यह भारत का लोकप्रिय रियलिटी टेलिविजन शो है। इस टीवी शो के अंतर्गत आप जीतकर 7 करोड़ रुपए प्राप्त कर सकते हैं। आपको बता दें कि यह शो मनोरंजन के अलावा शिक्षा का भी एक साधन माना जा सकता है। इसमें भाग लेने वाले प्रतिभागी को एक निश्चित ईनाम मिलता है। साथ ही सदी के महानायक “अमिताभ बच्चन” जी से मिलने का मौका भी मिलता है। अगर आप भी इस शो में भाग लेना चाहते हो तो ऊपर दी गयी प्रक्रिया का पालन करके आप KBC Registration कर सकते हैं।

Tags related to this article
Categories related to this article
Entertainment, General, Latest News

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top