[IRCTC] आईआरसीटीसी स्पेशल ट्रेन लिस्ट | ऑनलाइन बुकिंग

IRCTC-Special-Train-List-Online-Ticket-Booking
IRCTC-Special-Train-List-Online-Ticket-Booking

IRCTC Special Train List (Online Ticket Booking)-: नमस्कार दोस्तों, आज हम आपको इस लेख के माध्यम से “आईआरसीटीसी स्पेशल ट्रेन लिस्ट (ऑनलाइन टिकट बुकिंग)” की जानकारी देंगे। लॉकडाउन के चलते कई सारे प्रवासी श्रमिक/मजदूर/कामगार एवं छात्र अनेक राज्यों में फंसे हुए हैं। जिन्हें अपने घर वापस जाना है, किन्तु वे नहीं जा पा रहे हैं। इन्हीं लोगों की मदद के लिए भारतीय रेलवे द्वारा कुछ स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन्स शुरू की गई हैं, जोकि 12 मई से संचालित की जा रही हैं। ये सभी प्रवासी श्रमिक एक्सप्रेस ट्रेन दिल्ली से देश के अन्य राज्यों में जायेंगी। इन ट्रेन्स का गंतव्य स्थान क्या हैं, किन-किन स्टेशन से होते हुए ये जायेंगे और कहाँ इन ट्रेन्स का स्टॉपेज हैं और साथ ही इसके लिए कैसे टिकेट की बुकिंग कर सकते हैं। ये सभी जानकारी आपको नीचे खंड में प्राप्त हो जाएगी।

Contents

IRCTC Special Trains List, Route

जैसे कि आपको विदित होगा कि केंद्र सरकार ने सभी प्रवासी नागरिकों (जो लॉक डाउन के चलते किसी अन्य राज्य में फंसे हुए है) के लिए प्रवासी श्रमिक एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन चलवाई है। आईआरसीटीसी स्पेशल ट्रेन ऑनलाइन टिकट बुकिंग 2020 की पूरी जानकारी आपको नीचे इस आर्टिकल में मिल जाएगी। जैसे कि ट्रेन कब से चालू होगी, कहां से मिलेगी, किराया, नंबर आदि जानकारी। IRCTC Special Train List & Online Ticket Booking | Pravasi Shramik Express Train Route & Schedule | प्रवासी श्रमिक एक्सप्रेस ट्रेन रूट और किराया सूची की पूरी जानकारी प्राप्त करने के लिए इस लेख को अंत तक ध्यानपूर्वक पढ़ें।

आईआरसीटीसी स्पेशल ट्रेन लिस्ट (ऑनलाइन टिकट बुकिंग)

IRCTC Special Train List & Online Ticket Booking – जैसे कि हमने आपको ऊपर बताया कि केंद्र सरकार ने अब प्रवासी नागरिकों को वापस घर भेजने के लिए ‘श्रमिक एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन’ शुरू की है। हमारे जो भी भाई-बहन दूसरे राज्यों में फंसे हुए है, इस ट्रैन के माध्यम से अपने गंतव्य में पहुंच सकते हैं। आईआरसीटीसी स्पेशल ट्रेन ऑनलाइन टिकट बुकिंग और लिस्ट की जानकारी नीचे देखें:

ट्रेन का नाम  आईआरसीटीसी स्पेशल ट्रैन (श्रमिक एक्सप्रेस)
लांच की गई  इंडिया रेलवे (IRCTC) द्वारा
ट्रेन की शुरुआत  12 मई 2020 से
लाभार्थी  सभी प्रवासी नागरिक (मजदूर/छात्र)
संबंधित विभाग / मंत्रालय  रेल मंत्रालय
टिकेट बुकिंग मोड  ऑनलाइन
अधिकारिक वेबसाइट  https://www.irctc.co.in/
योजना प्रकार  प्रवासी श्रमिक एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन

श्रमिक एक्सप्रेस: आईआरसीटीसी स्पेशल ट्रेन की मुख्य विशेषताएं-

Key Features of IRCTC Special Train (Shramik Express) – भारतीय रेलवे द्वारा 11 मई के शाम 4 बजे से इन स्पेशल ट्रेन के लिए ऑनलाइन रिजर्वेशन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई हैं।

  • नोडल रेल निकाय द्वारा देश के अन्य बड़े राज्यों में जाने के लिए ये ट्रेन्स दिल्ली से रवाना की जा रही हैं, जोकि कुल 15 ट्रेन्स होगी।
  • इन स्पेशल ट्रेन्स में यात्रा करने के लिए आपको घर से ही ऑनलाइन रिजर्वेशन करना होगा, क्योकि इसके लिए प्लेटफॉर्म टिकेट सुविधा नहीं दी जा रही है।
  • भारतीय रेलवे द्वारा कुछ दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए ही इन ट्रेन्स में यात्रा करने की अनुमति दी जा रही है।
  • ये सभी ट्रेन्स हफ्ते के सातों दिन नहीं चलेगी, इनका अलग-अलग दिन एवं समय निर्धारित किया गया है।
  • श्रमिक एक्सप्रेस ट्रेन की टिकेट की कीमत की बात करें तो ये ट्रेन्स की कीमत राजधानी ट्रेन्स की टिकेट की जितनी कीमत होती हैं, उसके बराबर होगी, यानि यह सामान्य से कुछ महंगी होगी।
  • केंद्र सरकार एवं भारतीय रेलवे ने इस सुविधा का निर्णय इसलिए लिया हैं ताकि इसमें केवल जरुरतमंद लोग ही सफर कर अपने घर पहुंचें और साथ ही वे सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी करें।
  • यदि आपकी टिकेट वेटिंग में या पेंडिंग में होती हैं तो आपको यात्रा करने नहीं दिया जाएगा। यानि आप यात्रा केवल कन्फर्म टिकेट होने पर ही कर सकते हैं।

Check IRCTC Special Train (State-wise Advisory): Click Here

आईआरसीटीसी स्पेशल ट्रेन में ऑनलाइन टिकेट बुकिंग करें-

Book Online Tickets in IRCTC Special Train – प्रवासी लोगों को इन ट्रेन्स में सफर करने के लिए ऑनलाइन टिकेट की बुकिंग करनी होगी। इसके लिए आपको आधिकारिक वेबसाइट https://www.irctc.co.in/nget/train-search में जाना होगा।

  1. भारतीय रेलवे की ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करने के बाद, आपकी स्क्रीन पर एक अलर्ट्स शो होगा जिसे आपको ‘Ok’ कर देना है।
  2. इसके बाद, आपको इस पोर्टल में ‘Login’ करना होगा, यदि आप इसमें नए यूजर हैं तो इसमें पहले आप खुद को रजिस्टर कर लें। इसके बाद इसमें Login करें।
  3. लॉग-इन करने के बाद, आपके सामने कुछ निश्चित ट्रेन्स की एक सूची प्रदर्शित हो जाएगी, जोकि 12 मई से चलना शुरू हो रही हैं।
  4. आपको जिस मार्ग में जाना हैं आपको वह चयन करना होगा, और उसमें अपनी कुछ व्यक्तिगत जानकारी देनी होगी जो भी वहां पूछी जाएगी।
  5. उसके बाद, आपके ट्रेन्स के बुकिंग और सीट नंबर, दिन, समय आदि सब कुछ आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर SMS के माध्यम से आ जाएगा।
  6. अंत में आपको एक एकनॉलेजमेंट स्लिप दी जाएगी। जिसका आपको प्रिंट-आउट निकाल कर रख लेना होगा।
  7. इस वेबसाइट के अलावा आप आईआरसीटीसी के Mobile App की मदद से भी ऑनलाइन टिकट बुक कर सकते हैं।

IRCTC Special Train Route List (Shramik Express)-

आईआरसीटीसी ने जो 15 स्पेशल ट्रेन्स शुरू की हैं, वे सभी ट्रेन्स दिल्ली से रवाना होगी और कुछ चयनित किये गये राज्यों के मुख्य शहरों में अपनी सेवाएं देंगी। इसकी जानकारी इस प्रकार हैं:

  • नई दिल्ली से डिब्रूगढ़
  • New Delhi से अगरतला
  • नई दिल्ली से हावड़ा
  • New Delhi से पटना
  • नई दिल्ली से बिलासपुर
  • New Delhi से रांची
  • नई दिल्ली से भुबनेश्वर
  • New Delhi से सिकंदराबाद
  • नई दिल्ली से बेंगलुरु
  • New Delhi से चेन्नई
  • नई दिल्ली से तिरुवनंतपुरम
  • New Delhi से मडगांव
  • नई दिल्ली से मुंबई सेंट्रल
  • New Delhi से अहमदाबाद
  • नई दिल्ली से जम्मू तवी आदि।

इसे भी पढ़ें: PMGKY – प्रधानमंत्री गरीब कल्याण पैकेज 2020

आईआरसीटीसी स्पेशल ट्रैन के स्टॉपेज की सूची देखें-

Check IRCTC Special Train Stoppage List – भारतीय रेलवे द्वारा शुरू की जा रही 15 ट्रेन्स के कुछ स्टॉपेज निर्धारित किये हैं, उन्हीं पर ये ट्रेन्स रुकेंगी। इन ट्रेन्स के स्टॉपेज की जानकारी आप टिकेट बुकिंग के दौरान प्राप्त कर सकते हैं। हालाँकि हम यहाँ उन सभी ट्रेन्स के स्टॉपेज की सूची प्रदर्शित कर रहे हैं, कि वे कौन-कौन से स्टॉपेज से होती हुई जाएगी और कब-कब जायेंगी। इससे संबंधित सभी जानकारी आपको निम्नलिखित सूची में मिल जाएगी, जिससे आप देख सकते है:

IRCTC-Special-Train-List-Schedule
IRCTC-Special-Train-List-Schedule

इसे भी देखें: कोरोना लॉकडाउन – प्रवासी मजदूर और छात्र घर वापसी योजना

IRCTC स्पेशल ट्रेन में यात्रा करने के कुछ नियम-

Shramik Express: IRCTC Special Train Rules & Regulations – इन श्रमिक एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन्स में यात्रा करने के दौरान आपको कुछ नियमों का ध्यान रखना जरुरी होगा, जोकि निम्न प्रकार से हैं:

  • भारतीय रेलवे द्वारा शुरू की गई इन सभी 15 ट्रेन्स में सफर करने वाले सभी यात्रियों के लिए जरुरी हैं कि वे अपने मुंह पर Mask अवश्य लगायें, इसके अलावा यह आदेश भी दिया गया हैं कि सभी यात्रियों की स्क्रीनिंग भी की जाये।
  • इस ट्रेन में केवल पूरी तरह से स्वस्थ यात्री ही यात्रा कर सकते हैं।
  • इन स्पेशल ट्रेन्स में यात्रियों को कोई भी कन्सेशन नहीं दिया जाएगा।
  • इसके साथ ही इन ट्रेन्स की बुकिंग के लिए तत्काल या प्रीमियम तत्काल सेटलमेंट की भी व्यवस्था नहीं की गई हैं।
  • इसमें करंट बुकिंग की भी कोई अनुमति नहीं दी जा रही है।
  • कन्सेशन टिकेट एवं मुफ्त कॉम्प्लीमेंटरी पासेज की टिकेट जिसकी प्रतिपूर्ति नहीं की गई हैं उन्हें इन ट्रेन्स में स्वीकृति नहीं दी जाएगी।
  • इसके लिए केवल Point To Point बुकिंग की अनुमति दी गई हैं। कोई भी बंच या बीपीटी नियुक्ति या समूहिक नियुक्ति और इसके बाद के लिए भी कोई अनुमति नहीं दी गई है।
  • ट्रेन की बुकिंग के पहले 24 घंटे तक ऑनलाइन क्रॉसिंग आउट की अनुमति दी जाएगी, लेकिन यह क्रॉसिंग आउट चार्ज टोल चार्ज का आधा होगा। टोल के लिए भोजन शुल्क लिया जाता था वह भी नहीं लिया जाएगा।
  • प्रीपेड सपर बुकिंग की व्यवस्था, ई-कुकिंग भी इसमें शामिल नहीं होगी। हालाँकि आईआरसीटीसी द्वारा किस्तों पर खाने के लिए ‘Dry Prepaid To Eat’ एवं बंडल पेयजल की व्यवस्था की जाएगी।
स्पेशल ट्रेन – प्रवासी श्रमिक मजदूर ऑनलाइन पंजीयन (राज्यवार)

इन सभी के अलावा आईआरसीटीसी की कुछ Term & Condition भी हैं जोकि वही रहेंगी और उन सभी को मानना भी यात्रियों के लिए आवश्यक होगा। इस तरह से भारतीय रेलवे द्वारा प्रवासी श्रमिकों/मजदूरों/कामगारों को उनके घर जाने के लिए सहायता प्रदान की जा रही हैं, ताकि कोई भी नागरिक पैदल ही यात्रा करके अपने घर के लिए न निकलें।

यह भी पढ़ें: आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत विशेष पैकेज की घोषणा

RM-Helpline-Team

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top