[पंजीकरण] पेट्रोल पंप डीलर चयन योजना | HP & Bharat Petrol Pump Dealership Chayan

HP-Bharat Petrol Pump Dealership Chayan-: भारत सरकार ने पेट्रोल पंप डीलर चयन (Petrol Pump Dealer Chayan) के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये है। यदि आप भी अपना कोई बिज़नेस करना चाहते हैं, तो आप एचपी या भारत पेट्रोल पंप (HP or Bharat Petrol Pump) की डीलरशिप ले सकते है। केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गयी पेट्रोल पंप डीलर चयन योजना का उद्देश्य देश में सैकड़ो रोजगार उत्पन करना है।

यदि आप भी अपना कोई व्यवसाय खोलना चाहते है, तो केंद्र सरकार आपके लिए एक बहुत लाभदायक योजना लेकर आई है। जैसे की हम सब जानते है की भारत सरकार देश में कई जगह पेट्रोल पंप (Petrol Pumps) खुलवाने जा रही है। आप भी भारतीय पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (Indian Petroleum Corporation Ltd) द्वारा शुरू की गई इस योजना का हिस्सा बनकर अपना पेट्रोल पंप खुलवा सकते है। इस योजना के अंतर्गत अधिक-से-अधिक लाभ कमाने के लिए इसके लिए जल्द से जल्द आवेदन करें। एचपी या भारत पेट्रोल पंप डीलरशिप पंजीकरण (HP-Bharat Pertrol Pump Dealership Registration) की अंतिम तरीक 24 दिसंबर 2018 है। इस लेख में हम आपको इस स्कीम के अंतर्गत पेट्रोल पंप डीलरशिप से सम्बंधित सारी जानकारियों से अवगत कराएंगे।

Latest Update: COVID-19 के प्रकोप और राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन (तालाबंदी) की वजह से Petrol Pump Dealership Chayan Yojana गतिविधियों को अस्थायी रूप से बंद किया गया है। अधिक जानकारी के लिए कृपया आधिकारिक वेबसाइट पर जाइये।

रिलायंस खोल रहा 5500 नए पेट्रोल पंप: आज ही करें आवेदन

Contents

पेट्रोल पंप डीलरशिप पंजीकरण फॉर्म 2024

Petrol Pump Dealership Chayan Registration Form – जैसे की हमने ऊपर बताया की आप भी पेट्रोल पंप डीलरशिप के लिए ऑनलाइन पंजीकरण (Online Registration) कर सकते है। इतना ही नहीं सरकार इन पेट्रोल पंप (Petrol Pump) को ग्रामीण इलाको में भी खुलवा रही है। यदि आप किसी भी गाँव में रहते हैं, तो आप भी पेट्रोल पंप डीलरशिप ले सकते है और अधिक लाभ कमा सकते है। इसके अलावा, बहुत जल्दी ही भारतीय पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड दिल्ली के कई जगहों पर पेट्रोल पंप भी खोलने जा रही है।

HP-Bharat-Petrol-Pump-Dealership-Chayan

सूचना – आवेदकों को सलाह दी जाती है कि वे इस https://www.petrolpumpdealerchayan.in/ ऑफिसियल वेबसाइट के माध्यम से ही आवेदन शुल्क, प्रारंभिक सुरक्षा जमा जैसे सभी भुगतान करें। तेल कंपनियां किसी अन्य मोड / वेबसाइट के माध्यम से किए गए किसी भी भुगतान के लिए जिम्मेदार नहीं हैं।

पेट्रोल पंप डीलरशिप (Petrol Pump Dealership Chayan) पात्रता शर्ते

यदि आप भी एचपी या भारत पेट्रोल पंप की डीलरशिप लेना चाहते हैं, तो आपको निम्नलिखित योग्यता मानदंड के अंतर्गत आना चाहिए।

  1. आपका मूल रूप से भारत का निवासी (Indian Citizen) होना अनिवार्य है, तभी आप इस स्कीम का लाभ उठा सकते हो।
  2. आपको कम-से-कम कक्षा 10 (Matric) पास होना आवश्यक है,
  3. इसके साथ ही आपकी उम्र 21 से 60 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
  4. पेट्रोल पंप डीलर चयन रजिस्ट्रेशन फीस/आवेदन शुल्क और भूमि आवश्यकता हेतु यहाँ क्लिक करें

इसे भी पढ़ें: पेट्रोल पंप डीलर चयन लॉटरी ड्रा रिजल्ट ऑनलाइन देखें

पेट्रोल पंप डीलरशिप विवरण (Petrol Pump Dealership Chayan Details)

पेट्रोल पंप डीलरशिप (Petrol Pump Dealership) लेने के लिए, उमीदवार को ऊपर दी गयी योग्यता मानदंड का पालन करना चाहिए। इसके अलावा, आवेदक को एचपी या भारत पेट्रोल पंप (HP or Bharat Petrol Pump) की डीलरशिप लेने के लिए अन्य जरुरी शर्ते भी जानना भी आवश्यक है। आवेदक को ऑनलाइन आवेदन करने से पहले निम्न बाते को जान लेना चाहिए।

  • अगर आप अपना पेट्रोल पंप खुलवा रहे है, तो आपके पास अपनी जमीन होना अनिवार्य है।
  • यदि आपके पास अपनी खुद की जमीन नहीं है और दूसरे की जमीन में आप पेट्रोल पंप खुलवा रहे है। तो आपके पास उसकी NOC (NO Objection Certificate) होना अनिवार्य है।
  • जिसके बाद आप अपने घर के किसी भी सदस्य की जमीन लेकर पेट्रोल पंप खुलवा सकते है।
  • इसके अलावा, इस डीलरशिप के लिए ऑनलाइन आवेदन (Online Application) करने से पहले यह सुनिचित कर ले की आपके पास जमीन से जुड़े सम्पूर्ण दस्तावेज होने चाहिए।
  • अगर आपके पास कोई भी दस्तावेज कम पड़ता है तो इस दिशा में आपका आवेदन पत्र निरस्त किया जा सकता है।

पेट्रोल पंप डीलरशिप ऑनलाइन आवेदन के लिए यहाँ क्लिक करे

Petrol-Pump-Dealership-Chayan-Registration-Form

पेट्रोल पंप डीलर चयन पोर्टल (Petrol Pump Dealer Chayan Portal)-

नियमित और ग्रामीण खुदरा दुकानों (पेट्रोल पंप) के लिए डीलरशिप के बारे में अधिक जानकारी के लिए, कृपया नीचे दिए गए लिंक में क्लिक करके आधिकारिक वेबसाइट पेट्रोल पंप डीलर चयन पोर्टल (Petrol Pump Dealers Chayan Portal) में जाइये।

पेट्रोल पंप डीलर चयन पोर्टल के लिए यहाँ क्लिक करे

यह भी पढ़ें: एलपीजी वितरक चयन योजना इंडेन-एचपी-भारत गैस डीलरशिप

RM-Helpline-Team

120 thoughts on “[पंजीकरण] पेट्रोल पंप डीलर चयन योजना | HP & Bharat Petrol Pump Dealership Chayan”

    1. नमस्कार महेश जी,
      पेट्रोल पंप डीलर योजना के तहत सभी लोग चाहे वो डिफेन्स से हो या सिविल से हो, सबको एक ही पोर्टल से आवेदन करना होगा। आवेदन करने के लिए कोई दूसरा ऑप्शन मौजूद नहीं है।
      पेट्रोल पंप डीलरशिप लेने के लिए आपको सिर्फ ऊपर पोस्ट में दी गयी योग्यता मापदंड का पालन करना होगा। पेट्रोल पंप डीलरशिप पंजीकरण की अंतिम तरीक 24 दिसंबर 2018 है। लिंक नीचे उल्लेखित है।
      https://www.petrolpumpdealerchayan.in/
      धन्यवाद्

        1. पेट्रोल पंप डीलर चयन योजना के तहत अधिक जानकारी के लिए निचे दिए गए लिंक में क्लिक करे।
          https://www.readermaster.com/petrol-pump-dealer-lottery-draw-result/

    1. पेट्रोल पंप डीलर चयन योजना के लिए आवेदन करने का सिर्फ एक ही तरीका है, जो ऊपर दिया गया है। सभी भारतीय नागरिक चाहे वो डिफेन्स से हो या सिविल, इस योजना के तहत ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। ऑनलाइन आवेदन के अंतिम तरीक 24 दिसंबर 2018 है।
      पेट्रोल पंप डीलर चयन पंजीकरण के लिए नीचे दिए गए लिंक में क्लिक करे।
      https://www.petrolpumpdealerchayan.in/applicant-register

        1. सभी जगहों से आवेदन करने की अंतिम तिथि, जो पहले 24 दिसंबर 2018 थी। अब एक ओर दिन, यानी 25/12/2018 तक जारी कर दी गई है।
          सभी इच्छुक उमीदवार पेट्रोल पंप डीलर चयन योजना के लिए आज ही ऑनलाइन आवेदन करे। लिंक नीचे दिए गया है।
          https://www.petrolpumpdealerchayan.in/
          धन्यवाद्

        1. पेट्रोल पंप डीलर चयन योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि, जो पहले 24 दिसंबर 2018 थी। अब एक ओर दिन के लिए बड़ा दी गयी है, यानी 25/12/2018 तक है।
          सभी इच्छुक उमीदवार को पेट्रोल पंप डीलर चयन योजना के लिए आज ही ऑनलाइन आवेदन करना होगा। लिंक नीचे उल्लेखित है।
          https://www.petrolpumpdealerchayan.in/

    1. सभी जगहों से आवेदन करने की अंतिम तिथि, जो पहले 24 दिसंबर 2018 थी। अब एक ओर दिन, यानी 25/12/2018 तक जारी कर दी गई है।
      सभी इच्छुक उमीदवार आज ही पेट्रोल पंप डीलर चयन योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन करे।
      धन्यवाद्

    1. नमस्कार निर्देश दिलेरिया जी,
      अगर आप दूसरे की जमीन पर पेट्रोल पंप डीलर चयन योजना के तहत पेट्रोल पंप खोलना चाहते हो, तो आप भू-स्वामी से एक गैर आपत्ति प्रमाण पत्र (NOC) हासिल करना होगा। फिर उस प्रमाण पत्र को राजपत्रित अधिकारी से सत्यापित कराके जमा करना होगा।
      धन्यवाद्

  1. Sir registration ho gya hai . But login nahi ho raha hai abhi application kese fill up hoga. Site can’t be reached a raha hai

    1. नमस्कार विजेंद्र सेन जी,
      जैसे की आपने बताया की पेट्रोल पंप डीलर चयन पोर्टल में लॉगिन नहीं हो रहा है। कृपया तोड़ा इंतज़ार करे, उसके बाद पुनः ‘आवेदक लॉगिन’ करे।
      सभी जगहों से आवेदन करने की अंतिम तिथि, जो पहले 24 दिसंबर 2018 थी। अब एक ओर दिन, यानी 25/12/2018 तक जारी कर दी गई है।
      आपको पेट्रोल पंप डीलर चयन योजना के लिए आज ही ऑनलाइन आवेदन करना होगा। लिंक नीचे उल्लेखित है।
      https://www.petrolpumpdealerchayan.in/
      धन्यवाद्

    1. नमस्कार बृजेश कुमार जी,
      पेट्रोल पंप डीलर चयन योजना के अंतर्गत पेट्रोल पंप की डीलरशिप लेने की अंतिम तिथि 24 दिसंबर 2018 थी, जो 25/12/2018 कर दी थी। अगर आपने इस योजना के तहत ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरकर सबमिट कर दिया है, तो अब आप पोर्टल में लॉगिन करके अपने आवेदन की स्थिति देख सकते हो।
      पेट्रोल पंप डीलर चयन पोर्टल में लॉगिन करने के लिए नीचे दिए गए लिंक में क्लिक करे।
      https://www.petrolpumpdealerchayan.in/applicant-login

    1. नमस्कार करतार सिंह जी,
      पेट्रोल पंप डीलर चयन के तहत ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 24 दिसंबर 2018 थी, जो 25/12/2018 तक बड़ा दी थी। अगर आपने इस योजना के तहत ऑनलाइन आवेदन करा है, तो अब आप पोर्टल में लॉगिन करके अपने आवेदन की स्थिति देख सकते हो। इसके साथ ही आप पेट्रोल पंप डीलरशिप ड्रा/चयन प्रक्रिया के बारे में भी जान सकते हो।
      पेट्रोल पंप डीलर चयन पोर्टल में लॉगिन करने के लिए नीचे दिए गए लिंक में क्लिक करे।
      https://www.petrolpumpdealerchayan.in/applicant-login
      धन्यवाद

        1. नमस्कार राहुल कुलकर्णी जी,
          एचपी या भारत पेट्रोल पंप डीलरशिप पंजीकरण की अंतिम तिथि 24 दिसंबर 2018 थी, जिससे 25/12/2018 तक बढ़ाया गया था। अब पेट्रोल पंप डीलर चयन के लिए आवेदन स्वीकारे नहीं जा रहे है।
          आशा करते है की जल्द ही इस योजना के तहत ऑनलाइन आवेदन दुबारा शुरू होगी। अगर हमे इस बारे में कोई भी जानकारी प्राप्त होती है तो हम आपको इस पोर्टल के माध्यम से अवगत कराएंगे।
          धन्यवाद्

    1. नमस्कार रियाज अहमद जी,
      पेट्रोल पंप डीलर चयन योजना के तहत ऑनलाइन आवेदन करने के बाद, आप इसकी आधिकारिक वेबसाइट में जाके अपने आवेदन की स्थिति ऑनलाइन देख सकते हो। लिंक नीचे उल्लेखित है।
      https://www.petrolpumpdealerchayan.in/

      1. जैसा कि आपको मालूम ही होगा की भारतीय पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन द्वारा भारत में 65 हजार नए पेट्रोल पंप खोलने हेतु ऑनलाइन आवेदन पत्र भरे गए थे। पेट्रोल पंप डीलर चयन योजना के अंतर्गत आवेदन करने वाले सभी उमीदवार अब बेसब्री से ड्रा रिजल्ट का इंतज़ार कर रहे है।
        पेट्रोल पंप डीलर चयन योजना के तहत लॉटरी ड्रा रिजल्ट देखने के लिए नीचे दिए गए लिंक में क्लिक करे।
        https://www.readermaster.com/petrol-pump-dealer-lottery-draw-result/

    1. पेट्रोल पंप डीलर चयन योजना के तहत लॉटरी ड्रा रिजल्ट देखने के लिए नीचे दिए गए लिंक में क्लिक करे।
      https://www.readermaster.com/petrol-pump-dealer-lottery-draw-result/

      1. सर् NOC की आवश्यकता कब है लॉटरी ड्रा से पहले की बाद में।

  2. Sir ,mujhe aaj pata chala hai iske baare me ,mai aaj form fill kar sakta hu kya,,agr nahi to fir ye form kab niklega??

    1. पेट्रोल पंप डीलर चयन ऑनलाइन पंजीकरण 2019 अंतिम तिथि (Petrolpump Dealers Last Date Extended) और पंजीकरण प्रक्रिया के बारे में जानने के लिए नीचे दिए गए लिंक में क्लिक करके पूरा लेख पढ़ें। धन्यवाद
      https://www.readermaster.com/petrolpump-dealers-last-date-extended/

  3. लाटरी ड्रा मे हमे जाना होगा या रिज्लट आनलाइन ही पता चलेगा और कब होगा ऐ ड्रा

  4. apni zamin hone ke alwa or kitne rupay ki zarorat hogi krapya batye (how invest money for petrol pump dealership )

    1. नमस्कार पवन जी,
      पेट्रोल पंप डीलर चयन के बारे में और अधिक जानकारी (रजिस्ट्रेशन फीस/आवेदन शुल्क और भूमि आवश्यकता) के लिए नीचे दिए गए लिंक में क्लिक करके पूरा लेख पढ़ें।
      https://www.readermaster.com/petrol-pump-dealer-chayan-application-fees-land-requirement/
      धन्यवाद

    1. नमस्कार निकेश चौधरी जी,
      अगर आपने पेट्रोल पंप डीलर चयन योजना के तहत आवेदन किया है, तो अब आप इसकी आधिकारिक वेबसाइट में जाके अपने आवेदन की स्थिति की ऑनलाइन जाँच कर सकते हो। इसके अलावा, आप यह भी देख सकते हो की आपको नाम पेट्रोल पंप डीलर चयन के अंतर्गत पंजीकृत हो गया है या नहीं। लिंक नीचे उल्लेखित है।
      https://www.petrolpumpdealerchayan.in/viewads

  5. Sir.mne apna reaction toh kar diya or payment .Bhi kar diya ..Lekin muje kuch change ment.karna h apne from mhe toh kya karna hoga…

    1. नमस्कार सतीश जी,
      पेट्रोल पंप डीलर चयन योजना के तहत उमीदवार सिर्फ वही से आवेदन कर सकता है, जहां उसके पास अपने जमीन (Land) हो।
      धन्यवाद

    1. नमस्कार करतार सिंह जी,
      अभी फिलहाल पेट्रोल पंप डीलर चयन लॉटरी ड्रा रिजल्ट की अधिकारिक रूप से कोई घोषणा नहीं की गई है। आशा करते है की बहुत जल्द ही पेट्रोल पंप डीलर चयन के ड्रा रिजल्ट की लिस्ट जारी की जाएगी। उम्मीद की जा रही है की लॉटरी ड्रा रिजल्ट जनवरी महीने के पहले या दूसरे हफ्ते में कभी-भी जारी की जा सकती है। वैसे कहा जा रहा है की पेट्रोल पंप डीलर चयन का ड्रा रिजल्ट 15 जनवरी से पहले की जाएगी। पेट्रोल पंप डीलर चयन लॉटरी ड्रा रिजल्ट (Petrol Pump Dealer Lottery Draw Result) इस की आधिकारिक वेबसाइट में प्रकाशित की जाएगी। लिंक नीचे उल्लेखित है।
      https://www.readermaster.com/petrol-pump-dealer-lottery-draw-result/
      धन्यवाद

    1. नमस्कार गौरीशंकर जी,
      अभी फिलहाल पेट्रोल पंप डीलर चयन लॉटरी ड्रा रिजल्ट की अधिकारिक रूप से कोई घोषणा नहीं की गई है। आशा करते है की बहुत जल्द ही पेट्रोल पंप डीलर चयन के ड्रा रिजल्ट की लिस्ट जारी की जाएगी। उम्मीद की जा रही है की लॉटरी ड्रा रिजल्ट जनवरी महीने के पहले या दूसरे हफ्ते में कभी-भी जारी की जा सकती है। वैसे कहा जा रहा है की पेट्रोल पंप डीलर चयन का ड्रा रिजल्ट 15 जनवरी से पहले की जाएगी।
      पेट्रोल पंप डीलर चयन योजना के तहत लॉटरी ड्रा रिजल्ट के बारे में जानने निचे लिंक में क्लिक करे।
      https://www.readermaster.com/petrol-pump-dealer-lottery-draw-result/

    1. पेट्रोल पंप डीलर चयन योजना के तहत लॉटरी ड्रा रिजल्ट (Petrol Pump Dealer Lottery Draw Result) जानने के लिए नीचे दिए गए लिंक में क्लिक करें।
      https://www.readermaster.com/petrol-pump-dealer-lottery-draw-result/

  6. Hello sir
    Sir lcky draw ka rslt aa gya h shayad coz mere pas mail aayi h.. ‘application for award of RO dealership’

  7. Sir Mai State uttarpradesh ke Deoria jila se kaparwar Bangar Blok Barahaj se HP petrol pump ke liye form apply kiya hoon waha per location cancelled bata raha hai to hamare form ka kya hoga aur Hume petrol pump kholne ka mauka diya jayega ki nahi.

      1. नमस्कार अभिषेक कुमार जी,
        जैसा कि आपको मालूम ही होगा की भारतीय पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन द्वारा भारत में 65 हजार नए पेट्रोल पंप खोलने हेतु ऑनलाइन आवेदन पत्र भरे गए थे।
        पेट्रोल पंप डीलर चयन योजना के अंतर्गत आवेदन करने वाले सभी उमीदवार अब बेसब्री से ड्रा रिजल्ट का इंतज़ार कर रहे है। एचपी, इंडने, या भारत पेट्रोल पंप डीलर चयन का ड्रा रिजल्ट जानने के लिए निचे दिए गए लिंक में क्लिक करें।
        https://www.readermaster.com/petrol-pump-dealer-lottery-draw-result/

    1. जैसा कि आपको मालूम ही होगा की भारतीय पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन द्वारा भारत में 65 हजार नए पेट्रोल पंप खोलने हेतु ऑनलाइन आवेदन पत्र भरे गए थे। पेट्रोल पंप डीलर चयन योजना के अंतर्गत आवेदन करने वाले सभी उमीदवार अब बेसब्री से ड्रा रिजल्ट का इंतज़ार कर रहे है। एचपी, इंडने, या भारत पेट्रोल पंप डीलर चयन का ड्रा रिजल्ट जानने के लिए निचे दिए गए लिंक में क्लिक करें।
      धन्यवाद
      https://www.readermaster.com/petrol-pump-dealer-lottery-draw-result/

    1. नमस्कार बबलू पटेल जी,
      जैसे की आपको मालूम होगा कि भारत सरकार ने पेट्रोल पंप डीलर चयन के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये थे। यदि आपने भी इस योजना के तहत एचपी, भारत, या इंडियन पेट्रोल पंप की डीलरशिप के लिए आवेदन किया है तो आप इसकी आधिकारिक वेबसाइट में जाके ऑनलाइन ड्रा रिजल्ट देख सकते हो। लिंक नीचे उल्लेखित है।
      https://www.petrolpumpdealerchayan.in/
      धन्यवाद

        1. नमस्कार बबलू पटेल जी,
          यदि आपने पेट्रोल पंप डीलर चयन के तहत ऑनलाइन आवेदन किया है और रजिस्ट्रेशन फीस सबमिट नहीं की है तो आप अपना आवेदन कैंसिल कर सकते है। परन्तु आवेदन फीस जमा कराने के बाद आपका एप्लीकेशन निरस्त नहीं होगा। अधिक जानकारी के लिए सम्बंधित अधिकारी से सम्पर्क करें या फिर इसकी आधिकारिक वेबसाइट में जाएये।
          https://www.petrolpumpdealerchayan.in/

        1. नमस्कार बबलू पटेल जी,
          पेट्रोल पंप डीलर चयन योजना के तहत ऑनलाइन आवेदन हटाने के लिए आपको सम्बंधित अधिकारी से संपर्क करना होगा। या फिर आप इसकी आधिकारिक वेबसाइट में जाके भी आवेदन फॉर्म को निरस्त कर सकते हैं। लिंक नीचे उल्लेखित है।
          https://www.petrolpumpdealerchayan.in/

  8. https://petrolpumpdealerschayan.com/account/ par mene bina advertise online application kiya he or muje punjikarn karne ke liye turant bola he, 9073042573 number se dealers chayan call aya tha, or punjikar ke bad apko security depoist 5 lac rtg karna hoga or uske pahle application fees rs 10000 punjikarn karna pade ga, mene bola apki company ka account no or detail whatsapp kardijye to usne bola ke ap jab application fee bharna he tab call karo me bhej dunga, Sir ji e fack he ya nahi?, sir plz give me reply

    1. Helpline Dept

      नमस्कार रजनी जी,
      पेट्रोल पंप डीलर चयन योजना से सम्बंधित किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए अपने नजदीकी पेट्रोल पंप डीलर चयन से संपर्क करें। जैसे कि आपने ऊपर बताया की आपको किसी अज्ञात नंबर से कॉल आया और वो आपसे पैसे मांग रहा है डीलरशिप के लिए। यह फेक कॉल हो सकती है। हमारी राय है की कोई भी आवेदन राशि जमा करने से पहले किसी सम्बंधित अधिकारी से इस विषय में बात कर ले।
      पेट्रोल पंप डीलर चयन विभागीय कार्यालय (जिला-वार) संपर्क विवरण के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।
      Click Here

        1. Helpline Dept

          अभी फिलहाल पेट्रोल पंप डीलर चयन योजना के तहत आवेदन बंद किये गए है। जैसे ही सरकार इस योजना को दोबारा से शुरू करेगी। हम आपको इस पोर्टल के माध्यम से बता देंगे।
          अधिक जानकारी के लिए हमारी वेबसाइट में आये, यहाँ आपको सभी सरकारी योजना 2019 की सूची मिल जाएगी।
          यहाँ क्लिक करे: Click Here

    1. Helpline Dept

      पेट्रोल पंप डीलर चयन योजना से सम्बंधित किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके अपने क्षेत्र के विभागीय कार्यालय से संपर्क करें।
      Petrol Pump Dealer Chayan Divisional Office (District-wise) Contact Details: Click Here

    1. Helpline Dept

      https://petrolpumpdealerschayan.com/ ये वेबसाइट संभवतया फेक है। पेट्रोल पंप डीलर चयन के लिए अभी आवेदन नहीं स्वीकारे जा रहे है। फिलहाल इस योजना के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि समाप्त हो गयी है।
      पेट्रोल पंप डीलर चयन की असली वेबसाइट नीचे दी गयी है। अधिक जानकारी के लिए इस वेबसाइट में जाएये।
      https://www.petrolpumpdealerchayan.in/

  9. Sirji
    https://petrolpumpdealerschayan.com/ me mene bina advertisement 28/2/2019 ko online application kiya or usne muje turant rs 10000 punjikaran ke liye call aya tha, mene boal jisme RTGS karna he uska account number whatsapp kar dijye me apko 10 din me RTGS kar deta hu to usne bola jab apko RTGS karege tab me account number whatsapp karduga,plz sirji ye feck information he ya nahi? Plz reply me
    Bina advertisement aplicatin hota he ya nahi

  10. Sirji
    https://petrolpumpdealerschayan.com/account/ me bina advertisement online application 28/2/2019 ko kiya tha or dealers chayan se call aya tha ke aap application fees rs10000 punjikar RTGS kar dijye me ne bola 10 din me RTGS karduga aap apka company ka account number muje whatsapp kar dijye to usne bola aap jab RTGS karna chahte ho tab me account details whatsapp karduga or
    Petrol Pump Dealers Chayan [email protected] me se mail aya tha
    Sirji e fack information to nahi he na? Plz reply me

    1. Helpline Dept

      अभी फिलहाल सरकार ने पेट्रोल पंप डीलर चयन के लिए आवेदन बंद कर दिए है। किसी भी फेक वेबसाइट के चक्कर में मत पड़े। पेट्रोल पंप डीलर चयन योजना आधिकारिक वेबसाइट सिर्फ एक ही है https://www.petrolpumpdealerchayan.in/
      दूसरी किसी भी प्रकार की फेक वेबसाइट में आवेदन मत करें। अन्यथा आपका समय व पैसा दोनों बर्बाद होंगे। सतर्क रहे।
      सभी सरकारी योजना के बारे में जानने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करे।
      Click Here

  11. रजनीश कुमार

    सर मैं बिहार के वैशाली जिला से हूं मैं पंप डीलरशिप चयन का फॉर्म भरा था लेकिन अब तक उसकी कोई सूचना नहीं आई है हमें क्या करना चाहिए

    1. Helpline Dept

      नमस्कार दोस्त, जैसे कि आपको विदित होगा कि पिछले साल दिसंबर अंत में भारत सरकार ने पेट्रोल पंप डीलर चयन योजना को शुरू किया था। इस योजना के तहत पुरे देश भर में लगभग लाखों नए पेट्रोल पंप खोले गए थे। जिसमे HP/Bharat/Indane Petrol Pump शामिल थे। अभी फिलहाल इस योजना के तहत ऑनलाइन आवेदन बंद है। अगर सरकार द्वारा इसे फिर से शुरू किया जाता है तो हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से बता देंगे।
      सभी तरह की ओर सरकारी योजना की जानकारी के लिए निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।
      Click Here

      1. info@petrolpumpdealerchayn
        muze is website se message aaya h
        kya ye sahi site h..??
        what’sapp message se imp documents maang raha h..??
        ye fake site h kya sir..??

  12. Sunder lal kushwaha

    उत्तर प्रदेश के पेट्रोल पंप लकी ड्रा कब होगा
    जनवरी से इंतज़ार कर रहे हैं

  13. रोहित परौहा

    सर में पन्ना से हु मेने Hp का अभी तक नही आया रिजल्ट कब तक आयेगा

  14. Sir humne land rent pr li thi ..ab humera ho gya h ..lakin zameen jis ki h wo nhi bech rha h tu hum doseri zameen dikha sakte h ..Koi problem tu nhi hogyi draw mai nam aa gya h sir humera

  15. umed rajasthan beniwal

    Sir, me umed rajasthan beniwal
    Petrol pump deadership ke liye kab se online avedan suru honge?

  16. नारायण लाल मीना

    नमस्कार सर यदि आवेदन करने पर लीजिए पर भूमि ली गयी हो ओर बाद मे जीवन वाला अपनी जमीन देने से इनकार कर देता है तो ऐसी स्थिति में मे कोई दुसरी जमीन बता सकते हैं

  17. Helpline Dept

    नमस्कार दोस्तों,
    COVID-19 के प्रकोप और राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन (तालाबंदी) की वजह से Petrol Pump Dealership Chayan Yojana गतिविधियों को अस्थायी रूप से बंद किया गया है। अधिक जानकारी के लिए कृपया आधिकारिक वेबसाइट पर जाइये।

    Official Website: https://www.petrolpumpdealerchayan.in/

  18. Respected sir jii …. Ab koi petrol pump ke form ki koi news aaye to plz sir suchit kre …mo.8858229410 …. Dhanywad sir jii

  19. Petrol Pump Dealership ship Kay Lia contact number8116713754 Mumbai bandra kulam complex had office apna name aviraj put contact number

  20. 2022 mai petrol pump ro dilarship ki advtrsment kub aayngi
    Petrol pump kolna hai muzko
    Mahrasta say hu mai

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top