पेट्रोल पंप डीलर चयन रजिस्ट्रेशन 2023 फीस/आवेदन शुल्क और भूमि आवश्यकता

How to open New Bharat Petrol Pump | Petrol Pump Dealer Chayan Application Fees & Land Requirement | Indian Petroleum Corporation Ltd | पेट्रोल पंप डीलर चयन आवेदन शुल्क और भूमि आवश्यकता

Petrol Pump Dealer Chayan Registration Fees
Petrol Pump Dealer Chayan Registration Fees

Petrol Pump Dealer Chayan Application Fees-: पेट्रोल पंप डीलर चयन ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन/एप्लीकेशन फीस के लिए आप सभी लोग इसकी आधिकारिक वेबसाइट www.petrolpumpdealerchayan.in में जा सकते हो। जैसा की हमने आपको पुराने लेख में बताया है की भारत सरकार ने हाल ही में 2019 तक करीबन 65 हजार नए पेट्रोल पंप खोलने का लक्ष्य रखा है। जिसके लिए सरकार ने पेट्रोल पंप डीलर चयन पोर्टल (Petrol Pump Dealer Chayan) की शुरुआत की है। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन 27 नवम्बर 2018 को अधिकारिक रूप से शुरू कर दी गई थी जो 24 दिसम्बर 2023 तक आरम्भ रहेगी।

यदि आप भी इस पोर्टल की मदद से अपना पेट्रोल पंप खोलना चाहते हो। तो आपको इसके लिए अंतिम तिथि से पहले ऑनलाइन आवेदन (Online Application) करना होगा। पेट्रोल पंप डीलर चयन के तहत ऑनलाइन पंजीकरण करने से पहले आपको कुछ जरुरी बाते पता होनी चाहिए। जैसे कि पेट्रोल पंप डीलरशिप (Pertrol Pump Dealership) के लिए ऑनलाइन आवेदन/पंजीकरण शुल्क और आवश्यक भूमि आदि।

Latest Update – COVID-19 के प्रकोप और राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन (तालाबंदी) की वजह से पेट्रोल पंप डीलर चयन गतिविधियों को अस्थायी रूप से बंद किया गया है। अधिक जानकारी के लिए कृपया आधिकारिक वेबसाइट पर जाइये।

रिलायंस खोल रहा 5500 नए पेट्रोल पंप: आज ही करें आवेदन

Contents

पेट्रोल पंप डीलर चयन आवेदन शुल्क और भूमि आवश्यकता

Petrol Pump Dealer Chayan Application Fees & Land Requirement – जैसा कि हमने आपको ऊपर बताया की हाल ही में केंद्र सरकार की मदद से भारतीय पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (Indian Petroleum Corporation Ltd) ने पेट्रोल पंप डीलर चयन पोर्टल की शुरुवात की है। अब आप भी इस पोर्टल की सहायता से अपना पेट्रोल पंप खोलने हेतु ऑनलाइन आवेदन/पंजीकरण कर सकते हो। ऑनलाइन आवेदन करने से पहले आपको निम्नलिखित बातो का ध्यान रखना होगा, जैसे की-

  • जरुरी दस्तावेज (Required Documents)
  • आवश्यक भूमि (Land Requirement)
  • ऑनलाइन पंजीकरण शुल्क (Online Registration Fees)
  • आवेदन करने की अंतिम तिथि आदि (Last Date of Application) 
Petrol Pump Dealer Chayan Application Fees & Land Requirement
Petrol Pump Dealer Chayan Application Fees & Land Requirement

Petrol Pump Dealer Chayan Registration Fees-

पेट्रोल पंप डीलर चयन रजिस्ट्रेशन फीस – इच्छुक उमीदवार पेट्रोल पंप डीलर चयन (Petrol Pump Dealer Chayan – petrolpumpdealerchayan.in) के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। ऑनलाइन आवेदन 24 दिसम्बर 2018 तक आरम्भ रहेगी। परन्तु अभी भी कई लोगों को इस योजना को लेके संशय है। जैसे की- कितनी जमीन की जरुरत पड़ेगी तथा जमीन अपनी होना अनिवार्य है या नहीं? साथ ही, इसके लिए फीस रिफंडबल है या नहीं आदि।

यदि आप भी इस पोर्टल की सहायता से नया पेट्रोल पंप (Petrol Pump) खोलने हेतु ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है। तो आपको इसके लिए 10,000/- रूपये (सामान्य वर्ग के लिए) का भुगतान करना होगा। तभी आप इस पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। भारतीय पेट्रोलियम कारपोरेशन लिमिटेड (IPCL) द्वारा इसकी एप्लीकेशन फीस (Application Fees) 10,000/- रूपये तय की गई है। अन्य जातियों के लिए आवेदन शुल्क निम्न प्रकार से है।

  • अनुसूचित जाति (SC) – 3,000/- रूपये
  • अनुसूचित जनजाति (ST) – 3,000/- रूपये
  • अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC)  – 5,000/- रूपये
  • सामान्य वर्ग (General Category) – 10,000/- रूपये

पेट्रोल पंप डीलर चयन ऑनलाइन पंजीकरण/आवेदन फॉर्म

पेट्रोल पंप डीलर चयन के लिए आवश्यक भूमि-

Land Requirement for Petrol Pump Dealer Chayan – कई लोगों को यह प्रश्न है की पेट्रोल पंप डीलर चयन (Petrol Pump Vitrak Chayan) के लिए कितनी जमीन की जरुरत पड़ेगी। इसके साथ ही यह सवाल भी रहता है की जमीन अपने नाम पे होना अनिवार्य है या नहीं? तो हम आपकी सुविधा का ध्यान में रखते हुए आपको निम्नलिखित बिन्दुओ द्वारा समझायेंगे।

पेट्रोल पंप खोलने हेतु कितनी जमीन/भूमि (Land Requirement) की जरुरत पड़ेगी जैसे की:

  1. अगर आप हाईवे क्षेत्र पर पेट्रोल पंप खोलना चाहते है, तो आपको 1200 से 1600 वर्ग मीटर भूमि चाहिए।
  2. इसके अलावा, यदि आप शहरी क्षेत्र में पेट्रोल पंप खोलना चाहते है तो आपको 800 वर्ग मीटर जमीन चाहिए।  
नोट – पेट्रोल पंप डीलर चयन के अंतर्गत एप्लीकेशन फीस Non-Refundable है। यदि आप पेट्रोल पंप डीलर चयन के लिए ऑनलाइन आवेदन करते है, तो भुगतान की राशि रिफंड नहीं की जाएगी। अधिक जानकारी के लिए आप नीचे दिए गए लिंक में क्लिक करके इसकी अधिकारिक वेबसाइट में जा सकते है।

पेट्रोल पंप डीलर चयन पोर्टल

यह भी पढ़ें: पेट्रोल पंप डीलर चयन लॉटरी ड्रा रिजल्ट ऑनलाइन देखें

RM-Helpline-Team

 

19 thoughts on “पेट्रोल पंप डीलर चयन रजिस्ट्रेशन 2023 फीस/आवेदन शुल्क और भूमि आवश्यकता”

  1. Me sc se belong karta hu Jese ki isme bataya h 3000 chayan k liye lagenge.
    uske bad licence Lene ki liye kitne pese lag jayega?
    PLZZ tell me…

  2. Me sc se belong karta hu Jese ki isme bataya h 3000 chayan k liye lagenge uske bad licence Lene ki liye kitne pese lag jayega ..PLZZ tell me.

  3. Sanjeevan yadav

    Me obc se hu me haibey par petrol pump kholna chahta hu haibey par hi meri jamin hai me gram. Roter jeron khalsa tahsil. Prithvipur dist. Nibadi m.p

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top