एलपीजी वितरक चयन योजना: LPG Vitarak Chayan Form, इंडेन-एचपी-भारत गैस डीलरशिप

LPG Vitarak Chayan Yojana 2024-25 Online Form | एप्लीकेशन फॉर एलपीजी ग्रामीण वितरक | lpgvitarakchayan Advertisement & Draw List In Hindi | एलपीजी वितरक चयन से सम्बंधित लेटेस्ट न्यूज़


दोस्तों, आज हम आपको भारत सरकार द्वारा शुरू की गई “एलपीजी वितरक चयन योजना” के बारे में विस्तार से बताएँगे। कैसे आप इस ऑनलाइन सुविधा का लाभ उठाकर एलपीजी गैस वितरक डीलरशिप/ एजेंसी (LPG Gas Dealership/Agency) प्राप्त कर सकते है। यदि आप एलपीजी गैस डीलरशिप/ एजेंसी प्राप्त करने हेतु ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं तो कृपया पूरा लेख पढ़े। एलपीजी गैस वितरक चयन इंडेन, एचपी, भारत गैस एजेंसी डीलरशिप ऑनलाइन आवेदन फॉर्म २०२३ (LPG Gas Dealership Indane, HP, Bharat Gas Agency Dealership Online Application Form @www.lpgvitarakchayan.in).

इस लेख में हम आपको एलपीजी वितरण चयन (इंडेन, एचपी, एवं भारत गैस) के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करे के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान कर रहे है। इसके साथ हम उज्ज्वला योजना गैस कनेक्शन (Ujjwala Yojana Gas Connection) के बारे में भी विस्तार से बताएंगे। एलपीजी वितरक चयन के तहत देश के सभी राज्य शामिल है, जिनमे बिहार, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, मप्र आदि मुख्य है। पूरी सूची आप आधिकारिक वेबसाइट www.lpgvitarakchayan.in list में ऑनलाइन देख सकते है।

Contents

LPG Vitarak Chayan- Indane, HP & Bharat Gas Dealership

जैसे की हमने ऊपर बताया की आप एलपीजी गैस वितरक चयन (LPG Vitarak Chayan)- इंडेन गैस, एचपी गैस और भारत गैस आदि के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। इस पोस्ट में हम आपको lpgvitarakchayan.in की पूरी प्रक्रिया के बारे में जानकारी देंगे। जिससे आप भविष्य में आसानी से एलपीजी गैस वितरक के लिए ऑनलाइन पंजीकरण कर सके। इसके लिए कृपया नीचे लिखे हुए लेख को ध्यान से पढ़े।

LPG Vitarak Chayan Yojana In Hindi

एलपीजी गैस वितरक चयन (LPG Vitarak Chayan) प्रकार निम्नलिखित है:

  • शहरी वितरक (Urban Distributor) => इसके तहत, एलपीजी गैस की डिलीवरी केवल शहरी क्षेत्र से की जाएगी
  • ररवन वितरक (Reversal Distributor) => इस सूची के अंतर्गत, गैस डीलरशिप मे शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में वितरण करने के लिए शामिल होते है। लेकिन इसके अंतर्गत केवल उन ही लोगो को गैस की डिलीवरी कराई जाएगी।  जिसका घर शहर से 15 किलोमीटर के भीतर होगा।
  • ग्रामीण वितरक (Rural Distributor) => इसके वितरक के अंतर्गत, गैस की सप्लाई केवल ग्रामीण इलाको में कराई जाती है।

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना 2024 (नई सूची में अपना नाम जांचें)

एलपीजी गैस वितरक चयन (LPG Gas Dealership) की अन्य जानकारी:

पात्रता मानदंड (Eligibility Criteria)

  1. आवेदनकर्ता मूल रूप से भारत का निवासी होना चाहिए।
  2. इसके साथ ही आवेदक को कम-से-कम 10 वी कक्षा पास होना अनिवार्य है।
  3. यदि आप इस योजना के अंतर्गत व्यपार खुलना चाहते है तो आपको शारीरिक और मानसिक रूप से व्यस्क होना चाहिए।
  4. आपकी आयु 21 वर्ष से 60 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

जमींन और गोदाम (LPG Vitarak Chayan)

  • यदि आप भी एलपीजी गैस एजेंसी (LPG Gas Agency) लेना चाहते है आपके पास गोदाम या फिर भूमि होना अनिवार्य है।
  • इसके साथ ही शहरी और रबरन वितरक के लिए गोदाम का आकार 8000 किलोग्राम होना अनिवार्य है और आयाम 25×30 मीटर होना चाहिए। तभी आप इस योजना का लाभ उठा सकते है।
  • इसके अलावा, ग्रामीण वितरक के लिए गोदाम का आकार 5000 किलोग्राम तथा आयाम 21×26 मीटर होना होना अनिवार्य है।
  • दुर्गम क्षेत्रीय वितरक हेतु न्यूनतम गोदाम का आकार 3000 किलोग्राम और आयाम 15×16 मीटर होना चाहिए। तभी आपको कंपनी द्वारा एलपीजी गैस एजेंसी दी जाएगी।

OLA इलेक्ट्रिक स्कूटर डीलरशिप/ एजेंसी 2024 Franchise Cost

Ather Electric Scooter Dealership 2024 Apply Online Form

एलपीजी गैस वितरक चयन ऑनलाइन पंजीकरण फॉर्म

LPG Vitarak Chayan Online Registration Form – यदि आप एलपीजी गैस वितरक चयन योजना 2024 का लाभ उठाने चाहते है तो आपको नीचे दिए गए आसान चरणों का पालन करना होगा।

  • सबसे पहले आपको इस योजना के अंतर्गत ऑनलाइन आवेदन करने के लिए एलपीजी वितरक चयन पोर्टल (LPG Vitarak Chayan Portal) में जाना होगा। लिंक नीचे उल्लेखित है।

एलपीजी वितरक चयन पोर्टल के लिए यहाँ क्लिक करे

LPG-Vitarak-Chayan-Online-Registration-Form

  • इस लिंक में क्लिक करने के बाद आपको नया पंजीकरण फॉर्म दिखाई देगा।
  • इस रजिस्ट्रेशन फॉर्म को आपको ध्यानपूर्वक भरना होगा।
  • OTP प्राप्त करने के लिए कृपया अपना सही और मान्य मोबाइल नंबर दर्ज़ करे।
  • फॉर्म भरने के बाद आपको निचे दिख रहे “Generate OTP” के बटन पर क्लिक करना होगा।
  • क्लिक करने के बाद आपके दिए गए मोबाइल नंबर पर एक OTP भेजा जाएगा। जिसे आपको नीचे फॉर्म में भरकर “Submit” बटन पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद, आपको यूजर नाम और पासवर्ड प्राप्त होगा। जिससे आप इस पोर्टल में लॉग इन कर सकते है।
  • लॉग इन (Log-in) करने के बाद, एक नया वेब पेज खुलेगा। जिसमें सबसे पहले आपको अपने राज्य का चयन करना होगा।
  • उसके बाद, आपको एक सूची दिखाई देगी जिसमें आपको सम्बंधित स्थान का चयन करना होगा।
  • अब आपके सामने आवेदन फॉर्म (Application Form) खुल जाएगा, जिसे आपको सावधानीपूर्वक पढ़कर भरना होगा।
  • जिसके बाद आपको अपने हस्ताक्षर और फोटो को स्कैन करके अपलोड करना होगा।
  • सभी विवरणों को सही से भरने के बाद, आपको नीचे दिख रहे “Submit” बटन पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद, आपको ऑनलाइन भुगतान करना होगा। जिसके लिए आप Online Payment Gateway Method का प्रयोग कर सकते हो। ऑनलाइन पेमेंट करने के बाद, आप स्लिप को डाउनलोड या प्रिंट भी कर सकते है।

जैसे ही इस योजना के अंतर्गत, लाभार्थियों की सूची घोषित की जाएगी। इसके बारे में आपको सूचित कर दिया जाएगा।

एलपीजी वितरक चयन आवेदन शुल्क देखें

LPG Vitarak Chayan Application Fee – गैर-वापसी आवेदन शुल्क के बारे में आप निम्नलिखित तालिका से जान सकते है जैसे:

वितरक का प्रकार आवेदक श्रेणी आवेदन शुल्क
शहरी और ररवन वितरक सामान्य 10,000/- रुपये
अ. पि. व. 5,000/- रुपये
अ. जा. / अ.ज.जा. 3,000/- रुपये
ग्रामीण और दुर्गम क्षेत्रीय वितरक सामान्य 8,000/- रुपये
अ. पि. व. 4,000/- रुपये
अ. जा. / अ.ज.जा. 2,500/- रुपये

LPG गैस एजेंसी खोलने हेतु कितनी राशि जमा करनी होगी

वितरक का प्रकार आवेदक श्रेणी लाभार्थी को सुरक्षा जमा का 10% जमा कराना होगा
शहरी और ररवन वितरक सामान्य 50,000/- रुपये
अ. पि. व. 40,000/- रुपये
अ. जा. / अ.ज.जा. 30,000/- रुपये
ग्रामीण और दुर्गम क्षेत्रीय वितरक सामान्य 40,000/- रुपये
अ. पि. व. 30,000/- रुपये
अ. जा. / अ.ज.जा. 20,000/- रुपये

एचपी गैस एलपीजी वितरकों के चयन के लिए विज्ञापन

नीचे खंड में आप LPG Distributor Selection Site Results की जानकारी विस्तारपूर्वक देख सकते है।

दोस्तों, यहाँ हमने एलपीजी गैस वितरक- इंडेन, एचपी, भारत गैस डीलरशिप/ एजेंसी ऑनलाइन आवेदन फॉर्म (LPG Vitarak Chayan- Indane, HP & Bharat Gas Dealership/ Agency Online Application) के बारे में पूरा विवरण प्रदान किया। यदि आपके पास इस पोस्ट से संबंधित कोई प्रश्न है तो नीचे अपनी टिप्पणी सबमिट करने या हमारे टीम के सदस्यों से संपर्क करने में संकोच न करें। रीडर मास्टर में आने के लिए धन्यवाद, इस तरह की अधिक कंटेंट के लिए बने रहें।

58 thoughts on “एलपीजी वितरक चयन योजना: LPG Vitarak Chayan Form, इंडेन-एचपी-भारत गैस डीलरशिप”

  1. Shailendra kumar ravi

    Sir.
    Mujhe call aa raha hai agency delership ke liye. Whats app per documents mang rahi kya yeh fraud call hai

      1. Helpline Dept

        नमस्कार दोस्त, एलपीजी वितरक चयन योजना के तहत धोखाधड़ी/फ्रॉड से बचने के लिए सिर्फ आधिकारिक वेबसाइट पर ही पंजीकरण करें। एलपीजी वितरक चयन की ऑफिसियल वेबसाइट नीचे दी गए है।
        https://www.lpgvitarakchayan.in/
        धन्यवाद

        1. Sir main shahjahanpur up se hu indane gas agency kholna chahta hu ap bataye kaise hoga advertise kaise dekh sakte hai online fees kaise pay kre .
          Contact no 9598112716

          1. Vibhooti Narayansingh

            Dealership ki jankari ke bare mein jankari den dealership kaise kiya jaaye

    1. Sachchidanand mishra

      Sir mai Up ke sant kabir nagar ka hu mai Indian gas agency ke liye online kiye the to Mumbai Maharashtra se call aaya samundar veryfikesan ke liye mai beja sur ek aapurabal letter bhi mila h ab 18500 mag raha h axis Bank ka account h usi me parda mag raha h online payment kya parda payment kr de ya forad h ya nahi please help me

  2. Helpline Dept

    नमस्कार दोस्तों,
    किसी भी प्रकार की शिकायत या प्रश्न के लिए
    आप नीचे दिए गए ईमेल सपोर्ट में पूछ सकते हो।
    [email protected]
    धन्यवाद-

  3. Sir hm se bhi document mage h or document dene pr ak approval letter mail kiya h or registration krne k liye 18500 rupaye mag rahe h to kya yah fraud h

    1. Helpline Dept

      Namaskar Vikash Ji,
      Aap iske liye LPG Vitarak Chayan Helpline Number me call karke puri jankari prapt kar lo. hum aapko sujav dete hai ki ek baar kisi official person se puch lo uske baad hi registration fee dena. For any Complaints/Queries, contact to this email Id: [email protected]

  4. Lav Kumar Singh

    गैस कनेक्शन कराना है इंडियन गैस एजेंसी से जिससे मैं 25 तीन से परेशान हूं मेरा गैस कनेक्शन बीपीएल में नाम रखते हुए भी नहीं हो नहीं हो रहा इंडियन एजेंसी मैं जाने से एजेंसी वाले बोलते हैं एक से डेढ़ मंथ लग जाएगा अभी कंफर्म नहीं होगा मिलेगा या नहीं मैं क्या करूं सर

    1. सर मुझे गैस Agncy लेना है 2022का Form कब से भरा जाएगा बिहार मे छपरा मे

  5. प्रकाश पुजारी

    सर मैं प्रकाश पुजारी महाराष्ट्र से हू मैं अभी आर्मी में सर्व्हिस कर राहा हू मेंरी पेन्सन डेट एप्रिल 2020 में है तो मैं अभी गॅस एजन्सी के लिये अप्लाय कर सकता हू या नही प्लेज बताना
    फ्रॉम अप्लाय करणे कि लास्ट डेट कब तक है
    जय हिंद

  6. सर् नमस्ते ,मैं संजय उत्तर प्रदेश से मऊ जिले का रहने वाला हूं मुझें HP गैस एजेंसी लेना हैं और मैं 1 साल से परेशान हूँ plz आप मेरी हेल्प कर दीजिए

  7. नमस्कार मी नितीन विलासराव सावंत राहणार यशवंतनगर सोनगिरवाडी वाई तालुका वाई जिल्हा सातारा मोबाईल नंबर 94 22607166 मी तुमच्या ऑनलाईन वेबसाईट वरती भरपूर वेळा प्रयत्न करून लॉगिन होत नाहीये मी एलपीजी डीलरशिप साठी इच्छुक आहे डीलरशिप संदर्भात मला माहिती मिळावी ही विनंती

  8. dear sir, i want a d.ship any lpg vitrak co. like – hp, bharat,indian at GOMAT KHAIR DISTT. ALIGHAR 202135

    Regard
    sanjay singh
    9871180066

  9. भाई लोग सब शालो से बचो ये सब एक दूसरे से मिले होते है एक रूपये मत दो बिना पेपर के ऐड के कुछ नहीं होता

    1. mahesh dawar

      मध्यप्रदेश मेंके खरगोन जिले गैस एजेंसी के लिए विज्ञापन कब निकलेगा

  10. Gud mrng sir,
    Is there any vacancy for kathua distt (cat-rural)jammu nd kashmir. We fall in eligibility criteria for lpg dealership.
    Thanx

  11. Sir indane gas agency k liye apply kiya tha.or approved v ho gaya hai.mai sc category se aata hu…mujhse 12500 registration fee jama karne ko bola ja rha hai…kya ye real hai ya Freud hai….pls help me anybody….

  12. BHARAT TOTARAM JADHAV

    sir, mare sath froad huva hai mare say 25500 ragestation fees our noc charg 78500 rs maine alihabad bank par transpar kiya gaya hai ac no 50402479302 ifsc code ALLA212516 SAR PLESAE MARE MADATKARO

  13. sir, mare sath froad huva hai mare say 12500 ragestation fees our licence ke liye 45500 rs liye abhi agreement ke liye 80000 upar mang raha hai he SAR PLESAE MARE MADATKARO

  14. Sir mere 12500 rupe ragistration ke liye or 60000 hjar area manager ke liye hai baaki yee ford nikal gya hai sir mujhe aapki help chahiye sir mujhe 2 minute bas aap uske liye aapki rai de dijiyee plzz sir?????????????

  15. Vill.Mohanpur shumali post basera taga tehsil Nougawan Sad at. Dist Amroha. Ple contact me Related Agency pin 244501.

  16. गैस एजेन्सी चाहिए
    village samhuta post udaypur pulis st sanjhauli disti rohtas biha PIN co 0802220

  17. Sonal Dhirubhai Chauhan

    Dear sir,
    Main online registration dealership ke liye kiya tha. Mumbai se call aaya tha documents personal and jameen ke mange He..
    Agar mere pass jameen ki vyavastha Ho tu apne area mein mil sakti hai,?
    Please ka jawab dena

  18. Ajay kumar Kheruka

    मेरा इंडेन का कनेक्शन लिया हुआ है मैने अप्रैल लास्ट में घर सीफट किया तो डीलर भी बदल गया नए डीलर अग्निश इंडेन सर्विस 24 परगना वेस्ट बंगाल से मैने अपनी जानकारी के लिए पुराने लोहा के सिलेंडर की जगह प्लास्टिक का सिलेंडर लेने का तरीका जानना चाहा तो उन्होंने मुझे कहा की मुझे मालूम नहीं है मैं पूछकर बताऊंगा मैंने कहा ठीक है उसके 8 दिन बाद उनका फोन आया की अपका सिलेंडर बदल गया है मैने उनको कड़ा विरोध प्रकट किया की मेने अपको बदलने का तो नहीं कहा आपने क्यों बदल दिया पर वो उसी जिद में अब मेरा 21 अप्रैल को बुक किया हुआ लोहा का सिलेंडर नहीं दे रहें हैं।

  19. Ajay kumar Kheruka

    इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन की कस्टमर केयर की सर्विस 18002333555 ये एक दम बेकार है यहां पहले तो फोन नहीं लगता उसके बाद कोई जवाब नहीं देता और उसके बाद नो दस मिनट तक अपको वेट करवाकर बिना कंप्लेन नम्बर दिए फोन काट देते हैं पर आपकी शिकायत रजिस्टार नहीं करते।

  20. Ajay kumar Kheruka

    अभी इंडेन गैस का लोहा का सिलेंडर का डिपॉजिट 1250 के लगभग है और प्लास्टिक के सिलेंडर का 3300 के लगभग लेकिन अगर आप एक्सचेंज कराने जायेंगे तो आपकों आपके पुराने सिलेंडर का रेट आज की रेट से नहीं आपका जो डिपॉजिट दिया हुआ है उस हिसाब से मिलेगा और प्लास्टिक के सिलेंडर का रेट तो जो है वहीं लगेगा ही ये सिस्टम तो मेरे समझ में नहीं आया ये तो सीधे सीधे कंस्यूमर की पॉकेट से पैसा निकालकर डीलर की पॉकेट में डालने वाली बात है।

  21. Gas Agency Dealership. The Government has modified the selection guidelines for LPG distributorship and a set of Guidelines has been framed for all types of LPG distributorship of Public Sector Oil Marketing Companies. for more information about gas agency dealerships kindly visit our site where your will found all detail and process about gas agency business.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top