[Subsidy] किसान कृषि यंत्र सब्सिडी योजना 2024 की जानकारी

Farmer-Agricultural-Equipment-Subsidy-In-Hindi
Farmer-Agricultural-Equipment-Subsidy-In-Hindi

Farmer Agricultural Equipment Subsidy Scheme 2024-: नमस्कार पाठकों, आज हम आपको इस लेख के माध्यम से हरियाणा सरकार द्वारा शुरू की गयी “किसान कृषि यंत्र सब्सिडी योजना” की पूरी जानकारी देंगे। हरयाणा सरकार ने राज्य के किसानों को प्रोत्साहित करने व उनकी आर्थिक सहायता करने के लिए इस योजना को शुरू करने का निर्णय लिया है। कृषि यंत्रों का उपयोग करके खेती करना किसानों के लिए बहुत ही आसान हो गया है। लेकिन इन उपकरणों को खरीद पाना अभी भी किसान भाइयों के लिए काफी मुश्किल है। ऐसे में केंद्र एवं राज्य सरकार मिलकर किसानों की कृषि यंत्र को खरीदने में सहायता प्रदान करते हैं।

Contents

यूपी कृषि उपकरण सब्सिडी योजना 2024

कृषि के यंत्र (Agricultural Equipment) का उपयोग करके किसान समृद्ध खेती कर सकते हैं। इसी को ध्यान से रखते हुए हरयाणा सरकार ने यह फैसला लिया है कि वह वर्ष 2024-24 में किसान भाइयों को कृषि यंत्र पर सब्सिडी देगी। इनमें सिर्फ उन किसानों को शामिल किया जाएगा, जो कि खरीफ की फसल (Kharif Crop) पर कार्य कर रहे हैं। Farmer Agricultural Equipment Subsidy Scheme In Hindi | Kisan Krishi Yantra Subsidy Yojana | किसान कृषि यंत्र सब्सिडी हेतु आवेदन प्रक्रिया और पात्रता शर्ते की अधिक जानकारी हेतु इस आर्टिकल को अंत तक ध्यानपूर्वक पढ़ें।

किसान कृषि यंत्र सब्सिडी योजना 2024 का लाभ किसे मिलेगा?

Farmer Agricultural Equipment Subsidy Yojana Benefits – हरियाणा सरकार ने यह स्पष्ट रूप से कह दिया है कि कृषि यंत्र उपकरणों का लाभ केवल राज्य के उन्हीं किसानों को प्राप्त होगा। जिनके पास पहले से ट्रैक्टर मौजूद है क्योंकि यह सभी यंत्र बिना ट्रैक्टर के संचालित करना संभव नहीं है। इसीलिए वही किसान लाभ ले सकते हैं जिनके पास Tractor है। इसके साथ ही यह भी जरूरी है कि पिछले 5 वर्षों में इन किसानों ने किसी भी तरह के कृषि संयंत्र पर सरकारी सब्सिडी का लाभ ना उठाया हो।

अगर आप भी एक किसान है और कृषि हेतु अपना एक ट्रैक्टर खरीदना चाहते हैं, परन्तु पैसे की कमी के कारण ट्रैक्टर खरीदने में असमर्थ है तो चिंता मत करें। प्रधानमंत्री किसान ट्रैक्टर सब्सिडी योजना के तहत सरकार किसानों को 20 से 50 फीसदी तक की सब्सिडी उपलब्ध करा रही है। Pradhanmantri Kisan Tractor Yojana के लिए आवेदन करने हेतु इस लिंक पर क्लिक करें।

हरियाणा किसान कृषि यन्त्र सब्सिडी योजना हेतु पात्रता शर्ते-

  • Farmer Agricultural Equipment Subsidy योजना का लाभ लेने के लिए किसानों को कृषि यन्त्र बिल, ई वे बिल, कृषि यंत्र की फोटो, आदि विभाग की साइट पर जमा करवानी होगी।
  • कृषि यन्त्र सब्सिडी योजना के अंतर्गत दाखिल होने के लिए आधार कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाणपत्र, पैन कार्ड एवं आवेदन फॉर्म की रसीद नंबर होना जरूरी है।
  • इसके साथ ही किसान के पास अपना एक ट्रैक्टर होना चाहिए, इसीलिए ट्रैक्टर संबंधी कागज भी किसानों को जमा करवाना होंगे।
  • इस योजना के अंतर्गत सब्सिडी राशि सीधे बैंक खाते में आएगी। इसलिए किसानों को बैंक पासबुक की डिटेल देना भी जरूरी है।

Latest Update – किसान कृषि यंत्र सब्सिडी अनुदान योजना राज्यवार सूची देखें

Farmer Agricultural Equipment Subsidy 2024 ऑनलाइन आवेदन करें-

किसान कृषि यंत्र सब्सिडी योजना (Kisan Krishi Yantra Yojna) के अंतर्गत जो भी किसान भाई लाभ लेना चाहते हैं, उन्हें इसके लिए ऑनलाइन आवेदन / पंजीकरण करना होगा। इसके लिए हरियाणा सरकार ने एक आधिकारिक वेबसाइट भी लॉन्च की है जो कि कृषि विभाग द्वारा संचालित है। इस पोर्टल पर आवेदक किसान योजना से संबंधित फॉर्म को ऑनलाइन भर सकता है। सरकार द्वारा आपके आवेदन की स्वीकृति मिलने के बाद, आपको योजना के तहत सब्सिडी का लाभ दिया जाएगा।

सत्यापन प्रक्रिया-: कृषि यंत्र सब्सिडी योजना के अंतर्गत धोखाधड़ी से बचने के लिए भौतिक सत्यापन करवाना भी बहुत ज्यादा जरूरी है। इसके अंतर्गत अगर किसानों के कागजातों में कोई कमी अथवा गड़बड़ी पाई गई तो उन्हें सरकार की तरफ से सब्सिडी का पात्र नहीं माना जाएगा। इसलिए योजना के तहत अपना वेरिफिकेशन अवश्य करवाए।

इसे भी देखें: पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना हरियाणा 2024 की पूरी जानकारी

ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि और सहायता हेल्पलाइन नंबर-

Haryana Farmer Agricultural Equipment Subsidy योजना के अंतर्गत पूर्व में 20 फरवरी से 29 फरवरी 2024 के बीच ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया पूरी करी गई थी। परंतु कुछ परेशानियों के कारण वे सभी निरस्त कर दी गई है। अब फिर से इस योजना के अंतर्गत आवेदन प्रक्रिया शुरू की गई है, जिसकी अंतिम तिथि सरकार द्वारा 15 जून 2024 निर्धारित की गई है।

अगर आपको फिर भी किसान कृषि यन्त्र सब्सिडी योजना (Kisan Krishi Yantra Subsidy Yojana) से सम्बंधित जानकारी प्राप्त करनी है तो आप विभाग से प्राप्त सहायता हेल्पलाइन नंबर में संपर्क कर सकते हो।

इसे भी पढ़ें: किसान पंजीकरण – मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल हरियाणा 2024

RM-Helpline-Team

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top