किसान कृषि यंत्र सब्सिडी अनुदान योजना 2024 – Krishi Yantra Subsidy Anudan (राज्यवार) List

Krishi Yantra Subsidy Anudan Yojana 2024List | प्रधानमंत्री कृषि उपकरण अनुदान योजना पंजीकरण | e-Krishi Yantra Subsidy Portal (State-wise) List | ट्रेक्टर कृषि यंत्र सब्सिडी लिस्ट ऑनलाइन देखें


नमस्कार दोस्तों, किसान भाइयों के लिए खुशखबरी है!!! आज हम आपको इस लेख के माध्यम से “किसान कृषि यंत्र सब्सिडी अनुदान योजना (राज्यवार सूची)” की जानकारी देंगे। जैसे कि आपको मालूम होगा कि आधुनिक खेती में किसान भाइयों के कामों में ट्रैक्टर एवं ट्रेक्टर से चलने वाले कृषि यंत्रों का बहुत ही महत्वपूर्ण स्थान हैं। बुआई से लेकर कटाई तक इन कृषि यंत्रों की आवश्यकता प्रत्येक किसान को होती है। रबी मौसम में फसल बुआई की शुरुआत हो चुकी है। इसलिए केंद्र सरकार सभी राज्य सरकारों के साथ मिलकर किसानों के लिए समय-समय पर कृषि यंत्रों पर सब्सिडी देती है।

इस समय मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखण्ड, राजस्थान, हरियाणा सहित देश के अन्य राज्य भी किसानों को कृषि यंत्रों पर सब्सिडी प्रदान कर रही है। अगर आप कृषि यंत्र सब्सिडी अनुदान योजना का लाभ उठाने चाहते हो तो आप बिलकुल सही जगह आये हो। यहाँ हम आपको सभी राज्यों की ई कृषि यंत्र  सब्सिडी/ अनुदान पोर्टल की जानकारी देंगे। Kisan Krishi Yantra Subsidy Anudan Yojana State-wise List | Farm Equipment Subsidy Scheme | किसान भाइयों को कृषि यंत्रों पर सब्सिडी अनुदान – आवेदन/ पंजीकरण प्रक्रिया की पूरी जानकारी हेतु इस आर्टिकल को अंत तक ध्यान से पढ़ें।

Contents

किसान कृषि यंत्र सब्सिडी अनुदान योजना क्या है?

Krishi Yantra Subsidy Anudan Yojana Details – हमारा भारत देश एक कृषि प्रधान देश है और यहाँ पर ज्यादातर लोग अभी भी कृषि पर निर्भर है। परन्तु आज के हालातों को देखते हुए किसानों की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है। किसान भाइयों को उनकी फसलों के सही दाम नहीं मिलना, खेती करने हेतु कृषि यंत्रों का बहुत महंगा होना कुछ ऐसे कारण है, जिसकी वजह से किसान बहुत परेशान रहता है। इसलिए केंद्र की मोदी सरकार ने सभी राज्यों की सरकारों को ये निर्देश दिए है कि किसानों को कृषि यंत्रों पर सब्सिडी व अनुदान दिया जाये। जिससे हमारे किसान भाई अच्छे से खेती कर सके और उनकी फसलों की पैदावार भी बढ़ सके।

Krishi Yantra Subsidy Anudan Yojana In Hindi

Krishi Yantra Subsidy Anudan Yojana 2024- Overview

योजना का नाम किसान कृषि यंत्र सब्सिडी अनुदान योजना
सम्बंधित राज्य देश के सभी राज्यों में
वित्तीय वर्ष 2024-25
लाभार्थी देश के सभी किसान भाई
सब्सिडी कृषि यंत्र/ उपकरण पर
किसान हेल्पडेस्क [email protected]
आधिकारिक वेबसाइट https://agrimachinery.nic.in/
Official Website http://agriharyana.gov.in/

मप्र कृषि यंत्र सब्सिडी और किसान अनुदान योजना की जानकारी

MP Krishi Yantra Subsidy & Kisan Anudan Yojana – मध्य प्रदेश जो शिवराज सरकार ने रबी फसल की बुआई को ध्यान में रहते हुए बम्पर ट्रैक्टर एवं कृषि यंत्रों पर सब्सिडी देने जा रही है। कृषि में उपयोग होने वाले छोटे तथा बड़े सभी तरह के कृषि यंत्र इस बार दिए जा रहा है। सबसे बड़ी बात यह है कि इस बार का कृषि यंत्र राज्य के सभी जिलों के लिए हैं। किसान समाधान कृषि यंत्रों से संबंधित सभी तरह की जानकारी के लिए इस लिंक (MP किसान अनुदान योजना) पर क्लिक करें।

मध्य प्रदेश ई-कृषि यंत्र अनुदान आधिकारिक वेबसाइट: https://dbt.mpdage.org/

Kisan Krishi Yantra Subsidy Anudan महत्वपूर्ण सूचना

वर्ष 2024-25 हेतु ई-कृषि यंत्र अनुदान पोर्टल पर निम्नलिखित यंत्रों के जिलेवार लक्ष्य जारी किये जा रहे है। इन लक्ष्यों के विरुद्ध दिनांक 13 जून 2024दोपहर 12 बजे से 22 जून 2024तक पोर्टल पर कृषकों से आवेदन आमंत्रित किये जाएंगे। प्राप्त आवेदनों में से लक्ष्यों के विरुद्ध लॉटरी दिनांक 23 जून 2024को सम्पादित की जायेगी, तद्पश्चात, चयनित कृषकों की सूची एवं प्रतीक्षा सूची पोर्टल पर प्रदर्शित की जाएगी।

किसान कृषि यंत्र, जिनके लक्ष्य जारी किये जा रहे है:

  • रोटावेटर
  • सीड ड्रिल
  • पावर वीडर
  • लेजर लेण्ड लेवलर
  • पावर टिलर -८ बी.एच.पी से अधिक
  • क्लीनर-कम-ग्रेडर/मिनी दाल मिल
  • पॉवर स्प्रेयर / बूम स्प्रेयर (ट्रेक्टर चलित)
  • सीड कम फ़र्टिलाइज़र ड्रिल/जीरो टिल सीड कम फर्टीलाइजर ड्रिल,
  • रेज्ड बेड प्लान्टर/रिज फर्रो प्लान्टर/ मॉल्टीक्रॉप प्लान्टर/रेज्ड बेड प्लांटर विथ इन्कलाइंड प्लेट एंड शेपर

नोट – निवाड़ी जिले के प्रथक से टारगेट डाले गए हैं, निवाड़ी जिले के कृषकों से अनुरोध है टीकमगढ़ जिले में आवेदन ना करें और निवाड़ी जिले में ही आवेदन करें।

इसे भी देखें: प्रधानमंत्री कृषि यन्त्र योजना २०२३ – किसानों को 80% तक सब्सिडी

हरियाणा किसान कृषि यंत्र सब्सिडी योजना की जानकारी

Haryana Farmer Agricultural Equipment Subsidy Scheme – हरियाणा की मनोहर लाल खट्टर सरकार ने राज्य के किसानों को प्रोत्साहित करने व उनकी आर्थिक सहायता करने के लिए ‘किसान कृषि यंत्र सब्सिडी योजना’ को शुरू करने का निर्णय लिया है। कृषि यंत्रों का उपयोग करके खेती करना किसानों के लिए बहुत ही आसान हो गया है। लेकिन इन उपकरणों को खरीद पाना अभी भी किसान भाइयों के लिए काफी मुश्किल है। ऐसे में केंद्र एवं राज्य सरकार मिलकर किसानों की कृषि यंत्र को खरीदने में सहायता प्रदान करते हैं।

कृषि के यंत्र का उपयोग करके किसान समृद्ध खेती कर सकते हैं। इसी बात को ध्यान में रखते हुए हरयाणा सरकार ने यह फैसला लिया है कि वह वर्ष 2024-25 में किसान भाइयों को कृषि यंत्र पर सब्सिडी देगी। इनमें सिर्फ उन किसानों को शामिल किया जाएगा, जो कि खरीफ की फसल पर कार्य कर रहे हैं। HR Krishi Yantra Subsidy Anudan Yojna की अधिक जानकारी हेतु इस लिंक पर क्लिक करें।

प्रधानमंत्री कृषि यंत्र सब्सिडी अनुदान का लाभ कैसे मिलेगा?

PM Krishi Yantra Subsidy Anudan Yojana Benefits – इस योजना के अंतर्गत किसान भाइयों को कृषि यंत्रो की खरीद पर 50% से 80% तक की सब्सिडी मिलेगी। सभी तरह के किसान अपनी योग्यता के अनुसार इस कृषि यन्त्र सब्सिडी योजना के अंतर्गत आवेदन कर सकते हैं। सरकार ने इसके लिए एक आधिकारिक पोर्टल डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (DBT) इन एग्रीकल्चर मेकैनिज्म भी लॉन्च किए है। सभी इच्छुक किसानों को सबसे पहले इस ऑफिसियल वेबसाइट agrimachinery.nic.in पर जाकर अपना पंजीकरण करना होगा। यहाँ पर किसान ‘Societies/ SHG/ FPO Registration’ के माध्यम से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

कृपया ध्यान दे – अगर आप भी किसान कृषि यंत्र सब्सिडी अनुदान योजना का लाभ उठाना चाहते हो तो आपके पास पहले से ही एक ट्रैक्टर होना आवश्यक है। सभी राज्य सरकारें PM किसान ट्रैक्टर सब्सिडी योजना के तहत किसानों को 20 से लेकर 50 फीसदी तक सब्सिडी प्रदान करती है। यदि आप Kisan Tractor Subsidy Yojana का लाभ उठाना चाहते है तो दिए गए लिंक पर क्लिक करें।

किसान कृषि यंत्र सब्सिडी अनुदान के लिए आवेदन कैसे करें?

Kisan Krishi Yantra Subsidy Anudan 2024Apply Online – सभी प्रकार के कृषि यंत्रों के लिए ऑनलाइन आवेदन / पंजीकरण करने हेतु किसान भाइयों को सम्बंधित राज्य के कृषि विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। ई-कृषि यंत्र अनुदान पोर्टल पर जाकर सभी किसान ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। आपको बता दे कि कृषि यंत्र सब्सिडी योजना हेतु आपको कुछ जरुरी दस्तावेज अपने पास सुरक्षित रखने होंगे, जैसे – पासपोर्ट-साइज फोटो, आधार कार्ड, बैंक पासबुक के प्रथम पृष्ट की कॉपी, जाति प्रमाणपत्र (केवल अनुसूचित जाती एवं जनजाति कृषकों के लिए), बी – 1 की प्रति इत्यादि।

किसान आवेदन एवं चयन प्रक्रिया 2023

वैसे तो किसानों का चयन Kisan Krishi Yantra Subsidy Anudan योजना के अंतर्गत पंजीकरण करने के बाद होता है। परन्तु इस बार का आवेदन के लिए ‘पहले आओ और पहले पाओ’ के आधार पर किया जाएगा। इसके बाद, लॉटरी सिस्टम से अलग-अलग कृषि यंत्रों के अनुसार वरीयता सूची तैयार की जाएगी। जिस किसी भी किसान का नाम इस लाभार्थी सूची में आएगा, उन सभी किसान भाइयों को उनके द्वारा किये गए आवेदन कृषि यंत्रों को दिया जाएगा।

Krishi Yantra Subsidy Yojana Form pdf Download

Krishi Yantra Subsidy Anudan हेतु दिशा-निर्देश

  1. ट्रैक्टर से चलने वाले सभी प्रकार के कृषि यंत्र किसी भी श्रेणी के कृषक क्रय कर सकते है। किन्तु Tractor की RC स्वयं के माता-पिता, भाई-बहन अथवा पत्नी के नाम पर होना आवश्यक है।
  2. डीलर का चयन सावधानी पूर्वक करें। चयनित डीलर का परिवर्तन केवल एक बार ही किया जा सकेगा।
  3. कृषक मोबाइल एप्प के माध्यम से भी आवेदन कर सकते हैं। कृपया Mobile App का नवीन संस्करण Install करें।
  4. डीलर / कृषको को सूचित किया जाता है कि ट्रैक्टर एवं कृषि यंत्रो की क्रय की कार्यवाही, क्रय स्वीकृति आदेश जारी होने के बाद ही की जाएगी। जिसके बाद ही किसानों को सब्सिडी रेट पर कृषि यंत्र उपलब्ध कराये जायेंगे।
  5. कृषि यंत्र सब्सिडी या अनुदान योजना का लाभ उठाने के लिए किसान भाइयों के पास पहले से ही एक ट्रैक्टर होना आवश्यक है।
  6. सभी राज्यों में Krishi Yantra Subsidy Anudan Yojana हेतु अलग-अलग प्रक्रिया है, हम अपने पाठकों को सलाह देते है की आवेदन करने से पहले एक बार आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर ले।

इसे भी पढ़ें: PM किसान पेंशन योजना हेतु लाभार्थी पात्रता लिस्ट और स्टेटस

RM-Helpline-Team

 

4 thoughts on “किसान कृषि यंत्र सब्सिडी अनुदान योजना 2024 – Krishi Yantra Subsidy Anudan (राज्यवार) List”

  1. नाथूराम यादव

    मुझे मध्यप्रदेश शासन की किसान कृषि यंत्र अनुदान योजना से एक टैक्टर लेना है मेरे द्वारा अभी तक कोई आधुनिक कृषि यंत्र नहीं है

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top