[फॉर्म] प्रसूति सहायता योजना राजस्थान 2024 | 21000 रुपये सहायता, Prasuti Shayata Yojana Status

प्रसूति सहायता योजना राजस्थान ऑनलाइन एप्लीकेशन | महिलाओं को 21000 रुपये आर्थिक सहायता स्कीम | Registration for Prasuti Shayata Yojana Rajasthan | Labor Department Rajasthan Govt | Maternity Assistance Scheme Online Application

Prasuti Shayata Yojana In Rajasthan
Prasuti Shayata Yojana In Rajasthan

Prasuti Shayata Yojana Rajasthan 2024-: प्रिय दोस्तों, जैसे की आप लोग जानते हो कि हम आपको अपनी इस वेबसाइट में सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी देते हैं। हमारी यही कोशिश रहती हैं कि आप लोगों तक सभी सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी पहुंच सके और आप इन योजनाओं का लाभ प्राप्त कर सकें। मेरी प्यारी माताओं एवं बहनों, हम आपको एक ऐसी ही सरकारी योजना के बारे में जानकारी दे रहा हूँ। आप लोगों को ये जानकर ख़ुशी होगी कि राजस्थान सरकार आप लोगों के लिए “प्रसूति सहायता योजना” (Prasuti Shayata Yojana) लेकर आयी हैं। इस योजना से केवल राज्य की गर्भवती महिलाओं को ही लाभ प्राप्त होगा।

Contents

राजस्थान प्रसूति सहायता योजना 2024

Prasuti Shayata Yojana श्रम विभाग द्वारा शुरू की गयी हैं। प्रसूति सहायता योजना के अंतर्गत महिला के साथ पुरुष भी लाभ के पात्र होंगे। राजस्थान सरकार की इस योजना से अभी तक सिर्फ महिलाएं ही पात्र थीं, लेकिन श्रम विभाग (Labour Dept) में भवन निर्माण श्रमिक के तौर पर पंजीकृत पुरुषों को भी योजना का लाभ मिलेगा। इस योजना के तहत लड़की का जन्म होने पर 21,000 हजार रुपये तथा लड़के का जन्म होने पर 20,000 रुपये प्रदान किये जायेंगे।

राजस्थान प्रसूति सहायता योजना हेतु पात्रता/योग्यता शर्तें

Eligibility Conditions for Rajasthan Maternity Aid Scheme – इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए निम्नलिखित योग्यता का होना आवश्यक हैं।

  1. इस योजना के तहत प्रसव से 6 सप्ताह पूर्व हिताधिकारी का पंजीयन करना अति आवश्यक हैं।
  2. “प्रसूति सहायता योजना” (Prasuti Shayata Yojana) का लाभ अधिकतम दो प्रसव तक देय हैं।
  3. संस्थागत प्रसव होने अर्थात अस्पताल में प्रसूति होने की स्थिति में ही लाभ देय होगा।
  4. आवेदक महिला की आयु प्रसव के समय 20 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए।
  5. गर्भवती महिला द्वारा रजिस्ट्रेशन (Registration) करने से पूर्व 2 संतान होने की दशा में सहायता देय हैं।
  6. पंजीयन से पूर्व 2 संतान होने की दशा में सहायता राशि प्रदान नहीं की जाएगी।
  7. पंजीयन से पूर्व एक सन्तान होने पर पंजीयन के पश्चात एक प्रसव हेतु ही सहायता देय होगी।
  8. जुड़वा की स्थिति में दो से अधिक संतान पर भी लाभ मिलेगा।

प्रसूति सहायता योजना में आवेदन करने की समय सीमा :- प्रसव तिथि के 90 दिन (अस्पताल में प्रसूति होने का प्रमाण पत्र) के अंदर आप आवेदन कर सकते हो।

प्रसूति सहायता योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज सूची-

List of Documents Required for Maternity Aid Scheme:

  • डिलीवरी डिस्चार्ज टिकट एवं ममता कार्ड (Delivery Discharge Tickets and Mamta Cards)
  • बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र (Birth Certificates of Child)
  • आवेदक महिला का आयु प्रमाण पत्र (Applicant Female Age Certificate)
  • हिताधिकारी महिला के पंजीयन पत्र की फोटो कॉपी (Registration Letter of the Beneficiary Woman)
  • आधार कार्ड की फोटो कॉपी (Photo Copy of Aadhar Card)
  • बैंक पासबुक की फोटो कॉपी (Photo Copy of Bank Passbook)
  • भामाशाह कार्ड या भामाशाह नामांकन की फोटो कॉपी (Bamashah Card or Nomination)
  • हिताधिकारी पंजीयन परिचय पत्र या कार्ड की प्रतिलिपि कॉपी
  • पासपोर्ट साइज की फोटो (Passport-size Photo)

इसे भी पढ़ें: राजस्थान महात्मा गांधी स्वास्थ्य बीमा योजना 2020 | आवेदन फॉर्म

Maternity Assistance Scheme ऑनलाइन आवेदन फॉर्म-

Rajasthan Prasuti Shayata Yojna Form PDF – दोस्तों, यदि आप इस योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं तो आप को सबसे पहले राज्य की इस ऑफिसियल वेबसाइट पर क्लिक करना होगा।

यहाँ क्लिक करें => Click Here

  • इस लिंक पर क्लिक करने के बाद “श्रम विभाग राजस्थान सरकार”(Department of Labor, Govt of Rajasthan) का होम पेज खुल जायेगा।
  • इस पेज पर आपको “प्रसूति सहायता योजना” के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
Prasuti Shayata Yojana Rajasthan Official Website
Prasuti Shayata Yojana Rajasthan Official Website
  • अब अगले पेज पर आपको “योजनाओं का फॉर्म” के विकल्प पर क्लिक करना होगा, उसके बाद प्रसूति सहायता योजना का आवेदन फॉर्म खुल जायेगा।
  • प्रसूति सहायता योजना फॉर्म pdf डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें:
Prasuti Shayata Yojana Form PDF Download:

यहाँ क्लिक करें => Click Here

Download Prasuti Sahayata Yojana Form PDF
Download Prasuti Sahayata Yojana Form PDF
  • इस फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारियों पूर्वक दर्ज करें तथा अपने दस्तावेजों की प्रतिलिपि कॉपी भी संलग्न करें।
  • आवेदन फॉर्म भरने के बाद सबमिट बटन (Submit Button) पर क्लिक करें।
  • या फिर आप आवेदन फॉर्म को महिला व बाल विकास कल्याण विभाग में भी जमा कर सकते हो।

प्रसूति सहायता योजना राजस्थान स्टेटस:

  1. अगर आप भी Prasuti Shayata Yojana Rajasthan के तहत आवेदन की स्थिति देखना चाहते हो तो आपको योजना की ऑफिसियल वेबसाइट https://labour.rajasthan.gov.in/ पर जाना होगा।
  2. प्रस्तुति सहायता योजना Rajasthan आवेदन की स्थिति देखने के लिए आपके पास आवेदन/ पंजीकरण संख्या चाहिए होगी।
  3. उसके बाद, आप एप्लीकेशन नंबर दर्ज करके Maternity Assistance Scheme Rajasthan Status देख सकते हैं।
  4. Maternity Benefit Programme/ Guidelines PDF देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें।

यह भी पढ़ें: केंद्र सरकार द्वारा गर्भवती महिलाओं के लिए मातृत्व अवकाश प्रोत्साहन योजना

दोस्तों, आशा करता हूँ आप लोगों को “प्रसूति सहायता योजना (Prasuti Shayata Yojana 2020-2024)” के बारे में दी गयी जानकारी अवश्य पसंद आएगी। इस विषय में यदि आप को कोई प्रश्न पूछना चाहते हैं तो कमेंट बॉक्स में जाकर पूछ सकते हो। हमारे द्वारा आपके प्रश्नों का अवश्य जवाब दिया जायेगा। हमारी वेबसाइट www.readermaster.com पर आने के लिए धन्यवाद, अधिक अपडेट के लिए बने रहें।

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top