विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना 2024 रजिस्ट्रेशन – यूपी श्रम रोजगार योजना पंजीयन शुरू

UP Vishwakarma Shram Samman Yojana 2024 Online Registration/ Application Form, Status, List की पूरी जानकारी आपको इस पेज पर मिल जाएगी। यहाँ हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा शुरू किये गयी “विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना” के बारे में जानकारी देंगे। यूपी के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य के सभी परम्परागत मजदूरों के विकास और स्वरोजगार को बढ़ावा देने के लिए विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना को शुरू करने का फैसला किया है। इस योजना के तहत पारंपरिक कारीगरों व दस्तकारों को अपने हुनर को और ज्यादा निखारने के लिए 6 दिन की फ्री ट्रेनिंग दी जाएगी। जिसका पूरा खर्च राज्य सरकार द्वारा उठाया जाएगा।

अभी फिलहाल विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के अंतर्गत योगी सरकार ने ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये है। अगर आप भी यूपी श्रम रोजगार योजना पंजीयन करना चाहते हो तो कृपया इस आर्टिकल को अंत तक ध्यानपूर्वक पढ़ें।

Contents

Vishwakarma Shram Samman Yojana 2024 UP

इसके साथ ही स्थानीय दस्तकारों तथा पारंपरिक कारीगरों को छोटे उद्योग स्थापित करने के लिए 10 हजार से लेकर 10 लाख रुपये तक की आर्थिक सहायता भी उपलब्ध कराई जाएगी। इस सरकारी योजना के अंतर्गत राज्य के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों के बढ़ई, दर्जी, टोकरी बुनने वाले, नाई, सुनार, लोहार, कुम्हार, हलवाई, मोची जैसे पारंपरिक कारोबारियों तथा हस्तशिल्प की कला को प्रोत्साहित करने और आगे बढ़ाने के लिए राज्य सरकार द्वारा शुरू किया गया है। नीचे हम आपको UP Vishwakarma Shram Samman Yojana Registration के बारे में पूरी जानकारी प्रदान कर रहे हैं।

UP Vishwakarma Shram Samman Yojana In Hindi

Vishwakarma Shram Samman Yojana 2024 Registration

आपको बता दें कि यूपी विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के तहत उद्योग लगाने के लिए आवेदन करने वाले कारीगरों का साक्षात्कार 20 नवंबर को होना है। विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के तहत प्रति वर्ष 15 हजार लोगों को रोजगार मिलेगा। योगी सरकार का कहना है की वे इस योजना को सभी कारीगरों तक पहुंचाने के लिए पूरे प्रयास करेंगे, ताकि सभी पारंपरिक कारीगर इस योजना का भरपूर लाभ ले और स्वरोजगार को बढ़ावा मिले। साथ जी प्रदेश सरकार ने रोजगार स्किल मैपिंग 1st लिस्ट जारी कर दी है।

कोरोना अपडेट – यूपी प्रवासी श्रमिक रोजगार स्किल मैपिंग प्रथम सूची जारी 2024

उत्तर प्रदेश विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना की मुख्य विशेषताएं

Uttar Pradesh Vishwakarma Shram Samman Yojana आने वाले समय में बहुत से लोगों को फ़ायदा पहुंचाएगी। इस योजना में फ्री ट्रेनिंग कैसे दी जाएगी, इसकी पूरी जानकारी नीचे दी गई है:

  1. उप्र विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के अंतर्गत श्रम मजदूरों को ट्रेनिंग तहसील अथवा जिला मुख्यालय पर लघु या मध्यम उद्यम विभाग द्वारा दी जायेगी।
  2. विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के अंतर्गत सभी योग्य कारीगरों को 6 दिन तक फ्री में ट्रेनिंग दी जाएगी। ताकि उन्हें रोजगार प्राप्त करने में आसानी हो सकें।
  3. इस योजना में ट्रेनिंग के दौरान, कारीगरों के रहने और खाने-पीने का खर्च भी सरकार द्वारा दिया जाएगा।
  4. योजना के अंतर्गत दी जाने वाली सभी प्रकार की ट्रेनिंग का पूरा खर्च राज्य सरकार द्वारा उठाया जाएगा।
  5. योगी सरकार द्वारा शुरू की गई इस Vishwakarma Shram Samman Yojana के अंतर्गत ट्रेनिंग के समय मजदूरी दर के समान कारीगरों को वित्तीय सहायता भी प्रदान कराई जायेगी।

सभी योग्य कारीगरों को ट्रेनिंग पूरी होने पर उनकी कौशल तथा ट्रेड के अनुसार उन्नत किस्म की टूल किट भी उपलब्ध कराई जायेगी। इस योजना के लिए आवेदन आनलाइन लिए जाएंगे। जिसकी व्यवस्था आयुक्त एवं निदेशक उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन द्वारा कराई जाएगी।

UP Vishwakarma Shram Samman Yojana 2024 – Highlights

योजना का नाम यूपी विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना
लॉन्च की गयी उत्तर प्रदेश श्रम मंत्रालय द्वारा
वित्तीय वर्ष 2024-2025
लाभार्थी राज्य के श्रमिक/ मजदूर/ कामगार
प्रमुख लाभ नि: शुल्क प्रशिक्षण सुविधा के 6 दिन
उद्देश्य श्रमिकों के कौशल को बढ़ाने के लिए
हेल्पलाइन नंबर 1800-1800-888
आधिकारिक वेबसाइट https://diupmsme.upsdc.gov.in/
आर्टिकल श्रेणी राज्य सरकार योजना

यूपी विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज

UP Vishwakarma Shram Samman Yojana के तहत लाभ लेने और इंटरव्यू में बैठने के लिए आवेदकों के पास निम्नलिखित दस्तावेज होने जरूरी हैं:

  • आवेदक की पासपोर्ट-साइज फोटो
  • आधार कार्ड (Aadhaar Card)
  • जाति प्रमाणपत्र (Caste Certificate)
  • निवास प्रमाण-पत्र (Domicile Certificate)
  • बैंक पासबुक की कॉपी (Bank Passbook)
  • प्रमाण पत्र जो यह बताता हो की वह कुशल कारीगर की श्रेणी में आता है।

UP Vishwakarma Shram Samman Yojana हेतु पात्रता शर्ते

सभी आवेदक को इस कुशल कारीगर श्रम योजना के तहत आवेदन करने से पहले नीचे दी गयी पात्रता का पालन करना होगा।

  • आवेदक की आयु न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 60 वर्ष होनी चाहिए।
  • साथ ही आवेदक उत्तर प्रदेश का मूल निवासी होना चाहिए।
  • इस योजना के अंतर्गत शैक्षिक योग्यता अनिवार्य नहीं है।
  • पिछले 2 वर्षों में आवेदक ने केंद्र सरकार या राज्य सरकार से टूलकिट के संबंध में कोई लाभ प्राप्त नहीं किया होना चाहिए।
  • आवेदक या उसके परिवार का कोई भी सदस्य केवल एक बार ही योजना के अंतर्गत आवेदन करने के लिए पात्र होंगे।
  • योजना के तहत पात्रता मानदंडों को पूरा करने के लिए एक शपथ पत्र प्रस्तुत किया जाना आवश्यक है।

इसके साथ ही विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना  के तहत पात्रता हेतु जाति एक मात्र आधार नहीं होगा। योजना का लाभ प्राप्त करने हेतु ऐसे व्यक्ति भी पात्र होंगे, जो परम्परागत करीगरी करने वाली जाति से भिन्न हो। ऐसे आवेदकों को परंपरागत कारीगरी से जुड़े होने के प्रमाण के रूप मे ग्राम प्रधान,अध्यक्ष नगर पंचायत अथवा नगर पालिका/नगर निगम द्वारा निर्गत प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा।

इसे भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश श्रमिक कार्ड ऑनलाइन पंजीकरण 2024 लिस्ट

विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फॉर्म 2024

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने Lockdown में वापस आ रहे श्रमिकों को रोजगार दिलाने के लिए UP Vishwakarma Shram Samman Yojana 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं। इसलिए इच्छुक लोग जो इस कोरोना महामारी के दौरान रोजगार पाना चाहते हैं, वे सभी इस योजना के तहत ऑनलाइन पंजीकरण (रजिस्ट्रेशन) कर सकते हैं। जिसकी प्रक्रिया आप नीचे देख सकते हैं:

  1. इच्छुक उम्मीदवारों को सबसे पहले उत्तर प्रदेश के उद्योग एवं प्रोत्साहन निदेशालय के आधिकारिक वेबसाइट http://diupmsme.upsdc.gov.in पर जाना होगा।
  2. वेब होमपेज पर “Login” के ऑप्शन पर “आवेदक लॉगिन” पर क्लिक करना है।
    UP-Vishwakarma-Shram-Samman-Yojana-Login
  3. इस पर क्लिक करने के बाद, एक नया पेज खुलेगा जहां पर “नवीन उपयोगकर्ता पंजीकरण” के विकल्प का चयन करना है।
  4. क्लिक करते ही विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फॉर्म 2024 खुल जाएगा, जो कुछ इस तरह से दिखेगा:
    Vishwakarma-Shram-Samman-Yojana-Registration-Form
  5. इस कुशल कारीगर श्रम रोजगार योजना ऑनलाइन फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी ध्यानपूर्वक भरकर “Submit” बटन पर क्लिक कर दे। जिसके बाद, विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना ऑनलाइन आवेदन/पंजीकरण की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

उत्तर प्रदेश विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना 2024 से राज्य सरकार कुशल कारीगरों को जल्द-से-जल्द रोजगार उपलब्ध कराना चाहती है। जिससे उन्हें किसी भी तरह की आर्थिक तंगी से ना गुजरना पड़े। योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन (रजिस्ट्रेशन) करने संबंधित जरूरी दिशा-निर्देश आप नीचे दिये लिंक पर क्लिक करके भी देख सकते हैं।

Download: Vishwakarma Yojana Registration Guidelines PDF

विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना आवेदन की स्थिति कैसे देखें?

  • इसके लिए आपको सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने होम पेज खुल जायेगा।
  • इस पेज पर आपको नीचे एप्लीकेशन स्टेटस देखना के लिए एक फॉर्म दिखाई देगा।
  • यहां आपको अपनी आवेदन संख्या दर्ज करनी होगी।
  • अब आपको ‘अपने आवेदन की स्थिति जानें’ बटन पर क्लिक करना होगा। इसके बाद, आपके सामने आवेदन की स्थिति (Application Status) खुल जायेगा।

Vishwakarma Shram Samman Yojana Helpline

  • ऑफिस पता: उद्योग निदेशालय, ग्रांड ट्रंक रोड कानपुर, उत्तर प्रदेश
  • हेल्पलाइन नंबर: (+91) 512-2218401 / 2234956
  • ईमेल आईडी: [email protected] / [email protected]

योगी सरकार द्वारा शुरू की गयी विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना पंजीकरण की अधिक जानकारी के लिए आप उत्तर प्रदेश श्रम रोजगार विभाग की आधिकारिक वेबसाइट https://diupmsme.upsdc.gov.in/login/registration_login पर जा सकते हो।

उत्तर प्रदेश प्रवासी मजदूर वापसी ऑनलाइन पंजीकरण 2024

UP Pravasi Majdur Online Registration Form – उत्तर प्रदेश सरकार ने कोरोना वायरस लॉकडाउन के कारण अलग-अलग राज्यों में फंसे लोगों के लिए टोल-फ्री हेल्पलाइन नंबर जारी किये है। जैसे कि आपको विदित होगा कि कोरोना लॉकडाउन की वजह से देशभर में श्रमिक/ कामगार/ मजदूर दूसरे राज्यों में फंसे हुए हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने देश के अन्य राज्यों में फंसे श्रमिकों और कामगारों को निकालने के लिए हेल्पलाइन नंबर (राज्य-वार) जारी किये है। अधिक जानकारी के लिए इस लिंक पर क्लिक करें।

यह भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश सरकारी योजनाओं की सूची और ताज़ा खबरें 2024-25

RM-Helpline-Team

39 thoughts on “विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना 2024 रजिस्ट्रेशन – यूपी श्रम रोजगार योजना पंजीयन शुरू”

    1. Sushil Mishra

      Shriman
      mananiy mukhymantri Yogi Adityanath
      Uttar Pradesh

      Ham aapse nivedan karte hain Sir ham berojgar Hain aur Hamen Rojgar Dene Ka pravdhan Karen Aapka prawashi majdor

  1. Krishannandan

    Mera naam krishna. Nandan ha or main main mananiy Yogi Ji Se nivedan karta hun Ki is Yojana ko jald se jald chalu Karen

  2. राशिद खान

    मैं लोन के लिए अप्लाई करना चाहता हूं कैसे करूं

    1. अर्चना गुप्ता

      विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के अंतर्गत मेरा पंजीकरण किया जाए अर्चना गुप्ता धन्यवाद

  3. विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के अंतर्गत अर्चना गुप्ता हलवाई का का पंजीकरण किया जाए मोबाइल नंबर 991 991 60 45 dhanyvad

  4. राधेश्याम पजापति

    विश्वकर्मा श्रम संमान योजना के लिए पंजिकृत कराना चाहता हूं कैसे होगा साहब जी राधेश्याम पजापति गाँव अलगटपुर थाना सहजनवां जिला गोरखपुर 273209 फोन नंबर 9453634681

  5. I am Santosh Jain my profile registration please class 8th pass sunderpur Varanasi koi bhi job chalega please help me my no 9839290458.8299223939

  6. धर्मेन्द्र कुमार विश्वकर्मा

    में श्रम सम्मान योजना में र्टेनिंग लेना चाहता हूँ। क्या करूं।

  7. Guddoo kumar mera bhi biskarma sarm saman yojna me ra bhi rajistesn karwana hai mobael nambar 7607037913

  8. Ashutosh Prajapati

    Sir hame गाँव में from आया ही नही
    Village Deeh Post Deeh District Unnao Uttar Pradesh

  9. Sir mene visvkrma srm savman yojna me aavedan Kiya h or panjikaran snkha navbar 1413000200 h or sir Mera aavedan have labag 4.5 mas ho gaya h or sir muje yojana fayda nahi Mila h sir muje bataeye ki me Kya karu jisse muje yojna ka labh mile sir mobile no .952849 6414 h or district. Muzaffar. Nagar vallege tejalhera se vilom karta hu

  10. Yogendra paswan

    श्रीमान विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना 7 2020 मैं आवेदन कराया और पंजीकरण नंबर 14184001203 जैसे सर योजना का लाभ मिले यह मेरा मोबाइल नंबर 9565036686 हाय उत्तर प्रदेश जिला सिद्धार्थ नगर पोस्ट उदय राजगंज ग्राम sarawat गांव sandyrei. Yogendra paswan

  11. Sir maine September me online vishwakarma Sharm yojna ka form fill Kiya tha par Tak kuch bhi nahi malum chala koi tools kit mujhe nahi mili

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top