[RBSK] राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम 2024: Rashtriya Bal Swasthya Karyakram, पंजीकरण प्रक्रिया

Rashtriya Bal Swasthya Karyakram 2024 | राष्ट्रीय स्कूल स्वास्थ्य कार्यक्रम ऑनलाइन पंजीकरण | RBSK Guidelines PDF in Hindi | राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम दिशा-निर्देश (हिंदी में)


प्यारे दोस्तों, आज आप हमारे आर्टिकल में “राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम” से जुडी सभी जानकारी प्राप्त करेंगे। भारत सरकार ने नेशनल हेल्थ कार्यक्रम के अंतर्गत RBSK Program चलाया है। इसके तहत जन्म से लेकर 18 साल तक के बच्चों में किसी भी प्रकार की बीमारी हो तो सरकार उसका पूरा उपचार कराएगी। यह योजना खास तौर पे 18 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए बनाई गई है। जिसमे मुख्य रूप से जन्मजात बच्चो की जन्म के समय की बीमारी का पता लगाकर उसका इलाज़ करना है। देश में जन्‍म लेने वाले 100 बच्‍चों में से 6-7 जन्म संबंधी विकार से ग्रस्त बच्चे होते हैं। भारत मे जन्म संबंधी विकार वाले बच्चो की अंदाजन संख्या 1.7 मिलियन / वार्षिक होगी। भारत मे सभी नवजातों में से 9.6 % की मृत्यु इसके कारण होती है।

Contents

Rashtriya Bal Swasthya Karyakram (RBSK)

हमारे देश मे पोषण संबंधी विभिन्न कमियों की वजह से विधालय जाने से पूर्व अवस्था के 4 से 70 % बच्चे विभिन्न प्रकार के विकारों से ग्रस्त होते हैं। बच्चो में विकासात्मक अवरोध की बीमारी भी पाई जाती है, यदि इन पर समय रहते काबू नहीं पाया गया तो यह स्थायी विकलांगता का रूप धारण कर सकती है। बच्चो मे कुछ रोग बेहद आम होते है जेसे की दाँत, हृदय और श्वसन संबंधी रोग। यदि इन रोगो की शुरुआत मे पहचान कर ली जाए तो इनका इलाज़ संभव है। स्‍वास्‍थ्‍य और परिवार कल्‍याण मंत्रालय द्वारा शुरू किए गए Rashtriya Bal Swasthya Karyakram (RBSK) के तहत बाल स्‍वास्‍थ्‍य जांच और जल्‍द उपचार सेवाओं से ऐसे रोगो के सामने लड़ना इस योजना का उद्देश्य है। अन्य जानकारी के लिए हमारे आर्टिकल को ध्यान से पढ़ें।

Rashtriya Bal Swasthya Karyakram In Hindi

राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम 2024 RBSK Yojana

Rashtriya Bal Swasthya Karyakram Details – योजना को भारत के स्वास्थ्य मंत्रालय के तहत, फ़रवरी 2013 में शुरू किया गया था। जिसका उद्देश्य बच्चों के स्वास्थ्य संबंधी मुद्दों को नियंत्रित करना और बीमारियों का पता लगाना और उनका इलाज करना है। राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम (RBSK) योजना को लागू करने का मुख्य उद्देश्य देश में बच्चों, विशेषकर नवजात शिशुओं की उच्च मृत्यु दर को नियंत्रित करना है। योजना के तहत देश के नवजात शिशु से लेकर 18 साल के सभी बच्चो के अंदर 4 D की खामियो को ढूँढना ओर उनका इलाज़ करना है। इस योजना का आशय ऐसे रोगो को शुरुआती दौर मे ही खतम कर देश के बच्चो के भविष्य को सुधारना है।

National Health Mission (NHM)

NHM राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम कार्यक्षेत्र के चार डीएस

Four DS of Rashtriya Bal Swasthya Karyakram Workspace – राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम मिशन कार्यान्वयन के चार DS पर काम करता है।

  • 1 डीएस बच्चों के जन्म के दौरान दोषों के लिए => जन्म के समय, शिशु के लिए कई चिकित्सीय जटिलताएँ शामिल होती हैं। ये चिकित्सा जटिलताएँ आनुवंशिक विकार या अन्य कारणों का परिणाम हो सकती हैं।
  • 2 डीएस बच्चों में कमियों के लिए => बच्चों का एक बड़ा हिस्सा उनके जन्म से ही पोषण की कमी की समस्या का सामना करना है। ये बच्चों में कई बीमारियों का कारण बनते हैं।
  • 3 डीएस बच्चों में होने वाली आम बीमारियों के लिए => इनमें से कुछ बीमारियाँ आम हैं लेकिन कुछ बहुत खतरनाक हैं और शिशुओं के जीवन के लिए खतरा पैदा करती हैं।
  • 4 डीएस विकास में देरी के लिए => जिसमें जीवन के बाद के चरण में अक्षमताएं शामिल हैं।

Rashtriya Bal Swasthya Karyakram Regisration: Click Here

RBSK में शून्य लागत उपचार और चिकित्सा सुविधाएं

Zero Cost Treatment & Medical Facilities at Rashtriya Bal Swasthya Karyakram – सरकार ने स्वास्थ्य मुद्दों के कारण हर साल मरने वाले शिशुओं की संख्या को कम करने का फैसला किया है। कुछ मुद्दे स्थायी हैं, जबकि मौतों का एक बड़ा हिस्सा चिकित्सा सुविधाओं की कमी और चिकित्सा सुविधाओं तक पहुंच के अभाव में होता है।कई नवजात शिशु जन्म से ही सही होते हैं जबकि अन्य बाद में कई बीमारियों को पकड़ लेते हैं। कुछ विकासात्मक विकलांग भी हैं। इसलिए बच्चों की इस स्थिति को सुधारने के लिए, विशेष रूप से ग्रामीण और पिछड़े क्षेत्रों में, सरकार ने Rashtriya Bal Swasthya Karyakram शुरू किया है जो 18 वर्ष तक के बच्चों को मुफ्त इलाज और अन्य चिकित्सा सुविधाएँ प्रदान करेगी। परिवारों को जन्म से ही अपने बच्चों का शून्य लागत चिकित्सा उपचार मिलेगा।
योजना के तहत सरकार द्वारा बच्चो की जांच के लिए उनकी उम्र के मुताबिक अलग-अलग सुविधाए उपलब्ध कराई गई है।

  • नवजात शिशु के लिए – सार्वजनिक स्‍वास्‍थ्‍य केंद्रों में नवजातों की जांच के लिए सुविधा।
  • जन्‍म से लेकर 6 सप्‍ताह के बच्चो के लिए – आशा वर्कर द्वारा घर जाकर जांच करना।
  • 6 सप्‍ताह से 6 वर्ष तक के बच्‍चों के लिए – समर्पित मोबाइल स्वास्थ्य टीमों द्वारा आंगनवाड़ी केंद्र पर जांच।
  • 6 वर्ष से 18 वर्ष तक के बच्‍चों के लिए – समर्पित मोबाइल स्‍वास्‍थ्‍य टीमों द्वारा सरकारी और सरकारी सहायता प्राप्त स्‍कूल पर जांच।
RBSK-Services

राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम (आरबीएसके) के कार्य

Functions of Rashtriya Bal Swasthya Karyakram (RBSK) – राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के निम्नलिखित कार्य हैं।

  1. शिशु स्‍वास्‍थ्‍य जांच और प्रारंभिक स्‍तर की सेवाओं के लिए राज्‍य मे से मुख्य व्‍यक्तियों का चयन करना।
  2. योजना के सही अमलिकरण के लिए सभी जिलों को संचालन संबंधी दिशा-निर्देश के बारे में बताना।
  3. इस योजना की सहूलियत के लिए उपलब्‍ध राष्‍ट्रीय अनुमानों के अनुसार विभिन्‍न रोगों, त्रुटियों, कमियों, अक्षमता का राज्‍य ध्वारा जिलो के हिसाब से परिमाण की अनुमान सूची बनाना।
  4. RBSK योजना के विस्तार के लिए और समीक्षा हेतु राज्‍य स्‍तरीय बैठकें बुलाना।
  5. हर जिलो मे योजना के अंतर्गत मुख्य व्‍यक्तियों की भर्ती।
  6. इस  योजना के अंतर्गत समर्पित मोबाइल स्‍वास्‍थ्‍य दल की कुल आवश्‍यकता का अनुमान लगाना और स्‍वास्‍थ्‍य दलों की भर्ती करना।
  7. आरबीएसके योजना के तहत रोगो की सुविधाओं/ संस्‍थानों (विशेष स्‍वास्‍थ्‍य स्थितियों के इलाज के लिए सार्वजनिक और निजी) का पता लगाना।

RBSK के प्रथम स्तर के लिए जिला अस्‍पतालों में शुरूआती जांच केंद्रों (DDIC) की स्‍थापना। योजना के अंतर्गत ब्‍लॉक मोबाइल स्‍वास्‍थ्‍य दल और जिला अस्‍पतालों के लिए उपकरणों की खरीद (संचालन दिशा-निर्देशों में दी गई सूची के अनुसार) करना। राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम की बहेतरी के लिए मास्‍टर प्रशिक्षकों का प्रशिक्षण करना।

Download: RBSK Guideline In Hindi PDF

नोट – स्‍कूल, आगंनवाड़ी केंद्रों, आशा कार्यकर्ताओं, उपयुक्‍त प्राधिकारियों, विद्यार्थियों, माता-पिता और स्‍थानीय सरकार को पहले ही ब्‍लॉक मोबाइल दलों के दौरों के कार्यक्रम के बारे में सूचित करना चाहिए, ताकि आवश्‍यक तैयारी की जा सके।

यह भी पढ़ें: गर्भवती महिलाओं के लिए मातृत्व अवकाश प्रोत्साहन योजना

प्रिय पाठकों, आपको हमारा आर्टिकल “राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम (Rashtriya Bal Swasthya Karyakram 2024 RBSK)” कैसा लगा? इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूले। यदि आपको इससे जुडी कोई अन्य जानकारी या कोई सवाल पूछने हों। तो आप हमे नीचे कमेंट में लिख भेजिए हम जल्द से जल्द आपकी सहायता करेंगे। केंद्र व सभी राज्यों की सरकारी योजनाओं की अधिक जानकारी के लिए हमारे पेज www.readermaster.com के साथ बने रहें। धन्यवाद-

5 thoughts on “[RBSK] राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम 2024: Rashtriya Bal Swasthya Karyakram, पंजीकरण प्रक्रिया”

  1. Meri beti 2 year ki hai uske hart me 26mm ka ched hai to uska rbsk yojna me kaise ilaj karaye
    Sujhaw dijiy

  2. L INDRAJIT SINGHA

    Meri Beti 8yrs ka Hai . Down syandrom patient Hai uske liye RBSK card banana chahata hoo.iske liye mujhe Kya Karna hoga koi idea hoi to share kijiye

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top