बाबा रामदेव पतंजलि स्टोर कैसे खोले (Baba Ramdev Patanjali Store / Dealership Kaise Khole) – मेरे प्यारे मित्रों, जैसा कि आप लोग जानते हैं पतंजलि हमारे देश की एक प्रसिद्ध कंपनी हैं। पतंजलि में निर्मित प्रोडक्ट हमारे देश के अलावा विदेशी देशों में भी काफी पसंद किए जाने लगे हैं। दोस्तों आप में से बहुत से लोग ऐसे होंगे जो “पतंजलि स्टोर (Patanjali Store Dealership)” खोलना चाहते हैं। तो दोस्तों आज हम आपको अपने इस लेख में पतंजलि स्टोर लाइसेंस, या पतंजलि प्रोडक्ट डीलरशिप या पतंजलि होलसेल स्टोर या पतंजलि किराना स्टोर के बारे में पूरी जानकारी प्रदान करेंगे।
पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड कंपनी (Patanjali Ayurveda Limited Company) बाबा रामदेव और आचार्य बालकृष्ण द्वारा बनायी गयी है, जो प्राकृतिक तत्वों से बने शुद्ध, आयुर्वेदिक उत्पादों का निर्माण करती है। पतंजलि के ज्यादातर उत्पाद असरदार और गुणवत्ता के मामले में कई बड़ी कंपनियों को टक्कर दे रहे है। किफायती मूल्य, शुद्धता और गुणवत्ता (Affordable Price, Accuracy and Quality) के कारण पतंजलि प्रोडक्ट्स (Patanjali Products) की मांग ग्राहकों में दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही हैं। यही कारण है कि पतंजलि प्रोडक्ट डीलरशिप या पतंजलि किराना स्टोर की मांग दिनों-दिन बढ़ती जा रही है। पतंजलि स्टोर रजिस्ट्रेशन (Patanjali Mega Store Agency-Dealership-Franchise Registration) पतंजलि खुदरा दुकान खोलने की प्रक्रिया नीचे खंड में दी गयी है। कृपया अंत तक बने रहें।
Contents
पतंजलि मेगा स्टोर एजेंसी/डीलरशिप/फ्रेंचाइजी कैसे खोलें?
How to Open Patanjali Mega Store Agency-Dealership-Franchise In India – पतंजलि कंपनी में निर्मित प्रोडक्ट्स सिर्फ शहरी क्षेत्रों में ही नहीं बल्कि ग्रामीण क्षेत्रों में भी लोकप्रिय हैं, ऐसे में पतंजलि कंपनी में रोज़गार के भी कई अवसर उपलब्ध हो रहे हैं। अगर कोई व्यक्ति व्यवसाय में रूचि रखता हो तो उस व्यक्ति को पतंजलि द्वारा व्यवसाय के अवसर भी उपलब्ध हैं। आजकल छोटे शहर, मेट्रो सिटी और ग्रामीण क्षेत्रों में जगह-2 “पतंजलि स्टोर” खुल रहे हैं। अगर आप भी अपना खुद का छोटा व्यवसाय शुरू करना चाहते हैं, तो आपके लिए यह एक सुनहरा अवसर है। आप भी पतंजली आयुर्वेद का फ्रेंचाइजी स्टोर खोल सकते हैं और एक सफल व्यवसायी बन सकते हैं। पतंजलि स्टोर लाइसेंस, प्रोडक्ट डीलरशिप, होलसेल स्टोर के व्यवसाय को शुरू करने के लिए आपको कम पैसा लगाना पड़ेगा।
दोस्तों, अब हम आपको बताएंगे कि आपको जनरल स्टोर कैसे खोलना हैं। पतंजलि रिटेल आउटलेट के लिए कैसे आवेदन करना हैं। पतंजलि डिस्ट्रीब्यूटर (Patanjali Distributor) कैसे बने, पतंजलि रिटेल स्टोर फ्रैंचाइज़ी कैसे खोल सकते हैं। इसके लिए आपको क्या-2 करना पड़ करना हैं। पतंजलि खुदरा दुकान खोलने की प्रक्रिया (पतंजलि एजेंसी अप्लाई) पूरी जानकारी हम आपको इस आर्टिकल में प्रदान करेंगे। कृपया हमारे इस लेख को ध्यानपूर्वक पढ़े।
पतंजलि आयुर्वेद क्या है (What is Patanjali Ayurveda)?
दोस्तों “पतंजलि स्टोर (Patanjali Store Dealership)” खोलने से पूर्व हमें यह जान लेना जरुरी हैं कि पतंजलि आयुर्वेद क्या हैं। भारत में सबसे तेज गति के आगे बढ़ने वाली पतंजलि आयुर्वेद कंपनी है। योग गुरु बाबा रामदेव ने बालकृष्ण आचार्य के साथ मिलकर 2006 में पतंजलि आयुर्वेद कंपनी का निर्माण किया था। पतंजलि आयुर्वेद का मुख्य केंद्र उत्तराखंड के हरिद्वार जिले में स्थित है। हमारे देश के अलावा नेपाल में भी पतंजलि कंपनी का काफी अच्छा मार्केट है।
पतंजलि आयुर्वेद कंपनी का 2015-16 में टर्नओवर 5,000 हजार करोड़ रूपये के आसपास था। पतंजलि ने वर्ष 2016 में 4,800 सौ पतंजलि स्टोर खुलवाए हैं। पतंजलि आयर्वेद कंपनी ने अपने रिटेल स्टोर ओपन (Retail Store Open) करने के साथ-साथ “पतंजलि मेगा स्टोर (Patnjali Mega Store)” पर भी ऑनलाइन काम शुरु कर दिया हैं। पतंजलि आयुर्वेद प्रोडक्ट पर भारतीय लोगों का काफी भरोसा है। आजकल हर घर में आपको पतंजलि के प्रोडक्ट मिल जाएंगे। पतंजलि सभी तरह के प्रोडक्टों का निर्माण करता है, जो सभी पतंजलि किराना स्टोर पर उपलब्ध है।
इसे भी पढ़ें: सीएनजी पंप डीलरशिप 2024 अप्लाई ऑनलाइन
पतंजलि स्टोर खोलने का खर्चा (Patanjali Mega Store Opening Expenses)
जैसा कि आप सभी लोग जानते हो कि जब आप कोई व्यवसाय शुरू करते हैं, तो उसने कुछ ना कुछ इन्वेस्टमेंट जरूर करना पड़ता है। जिसे हम व्यवसाय की भाषा में पूंजी कहते है। इसी तरह अगर आप पतंजलि डीलरशिप (Patanjali Store Dealership) लेना चाहते हैं, तो आपको इन्वेस्टमेंट करना पड़ेगा। इसके लिए आप लोगों को कम से कम 04 से 05 लाख रूपए तक की धनराशि का इन्वेस्टमेंट (Investment) करना पड़ सकता है। इतनी धनराशि में आप आसानी से पतंजलि डीलरशिप ले सकते हैं। पतंजलि एजेंसी अप्लाई (Patanjali agency apply) की अधिक जानकारी के लिए पतंजलि डीलरशिप इन्क्वारी नंबर 01334-240008 / 1800-180-4108 पर कॉल कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें: Indane LPG Distributorship – इंडेन एलपीजी डिस्ट्रीब्यूटरशिप
पतंजलि स्टोर डीलरशिप कैसे प्राप्त करें (How to Get Patanjali Store Dealership)?
अगर कोई व्यक्ति “पतंजलि स्टोर (Patanjali Store Dealership)” खोलने के लिए डीलरशिप लेना चाहता है, तो आप इसके लिए आवेदन कर सकते हो। पतंजलि आयुर्वेद में डीलरशिप लेने के बारे में हम आपको पूरी जानकारी देंगे। पतंजलि आयुर्वेद ने भारत में डीलरशिप को चार भागों में बाँटा हैं। जिनका विवरण नीचे किया गया हैं।
- होम केयर प्रोडक्ट => होम केयर प्रोडक्ट की डीलरशिप में टूथ पेस्ट, साबुन, शैम्पू, डिटर्जेंट पाउडर, अगरबत्ती जैसे प्रोडक्टों को शामिल किया गया है।
- नेशनल पर्सनल केयर प्रोडक्ट => पतंजलि आयुर्वेद द्वारा निर्मित किये गए प्रोडक्ट्स में हर्बल फेस वाश, फेस स्क्रब, बॉडी लोशन, बॉडी शॉप जैसे प्रोडक्ट्स को नेशनल पर्सनल केयर प्रोडक्ट की डीलरशिप में शामिल किया गया हैं।
- नेचुरल फूड प्रोडक्ट => नेचुरल फ़ूड प्रोडक्ट की डीलरशिप लेने के लिए फूड प्रोडक्ट चावल, दाल, बादाम, मुरब्बा, आटा, बिस्कुट आदि प्रोडक्ट को शामिल किया हैं।
- नेचुरल बेवरेज => पतंजलि आयुर्वेद द्वारा निर्मित किये गए प्रोडक्टों में एप्पल जूस, मैंगो जूस, गुलाब शरबत, जलजीरा जैसे प्रोडक्टों को नेचुरल बेवरेज की डीलरशिप में शामिल किया है।
इसे भी पढ़ें: EVCS – भारत में इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग स्टेशन कैसे खोलें
पतंजलि स्टोर खोलने के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया
Patanjali Store Dealership Online Application Process – अगर आप “पतंजलि स्टोर” खोलना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले कंपनी की ऑफिसियल वेबसाइट patanjaliayurved.org के लिंक पर क्लिक करना होगा।
- इस लिंक पर क्लिक करने के बाद, “पतंजलि (Patanjali)” का होम पेज खुल जायेगा। यहाँ पर आपको “डाउनलोड” के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- उसके बाद, आपके सामने डिस्ट्रीब्यूटरशिप, रूरल रिटेल, दिव्या फार्मेसी प्राइस कोम्परिजन लिस्ट, हनी क्वालिटी रिपोर्ट्स, एक्सपोर्ट प्री-इन्क्वारी फॉर्म, ग्रामोद्योग न्यास फॉर्म, आस्था पूजा, बल्क सेल्स डिस्ट्रीब्यूटरशिप, कॉन्ट्रैक्ट हर्बल फार्मिंग, पतंजलि स्टोर्स, डिस्ट्रीब्यूटर साल्ट विकल्प दिखाई देंगे।
- अब आप जिस भी तरह का व्यवसाय करना चाहते हो, उस व्यवसाय का फॉर्म डाउनलोड कर ले।
- फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारियों को ध्यान पूर्वक दर्ज करें।
- जो व्यक्ति पतंजलि स्टोर खोलना चाहते हैं वे पतंजलि स्टोर रजिस्ट्रेशन फॉर्म (Patanjali Store Registration Form) भरें, और डाउनलोड करके बाकि प्रोसीजर का पालन करें।
- “पतंजलि स्टोर फॉर्म (Patanjali Store Dealership Form)” में आपको डीलरशिप के लिए सभी जरूरी जानकारी भरनी होगी, जैसे आपकी इन्वेस्टमेंट की क्या क्षमता है, आपके पास कितनी जमीन है, आप पतंजलि स्टोर कहाँ खोलना चाहते हैं। ये सब जानकारी आप लोगों को इस फॉर्म में भरनी होगी।
उसके बाद, कंपनी पहले आपके भरे हुए फॉर्म का निरिक्षण करेगी। इसके बाद, यदि आपको कंपनी द्वारा पंतजलि स्टोर खोलने के लिए योग्य समझा गया तो आपको पंतजलि की डीलरशिप प्राप्त हो जाएगी।
पतंजलि स्टोर के लिए सम्पर्क नंबर (Patanjali Store Dealership Contact Number)
अगर आप पतंजलि प्रोडेक्ट या पतंजलि स्टोर (Patanjali Store Agency Dealership) खोलने के बारे में किसी भी प्रकार की जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं, तो आप कंपनी के इस पतंजलि डीलरशिप इन्क्वारी टोल फ्री नंबर (Toll-Free Helpline Number) – 1800 180 4108 पर सम्पर्क करें।
इस नंबर पर कॉल करके आप आपने सवालों के जवाब प्राप्त कर सकते हो। पतंजलि आयुर्वेद कंपनी (Patanjali Ayurveda Company) के बारे में अधिक जानकारी के लिए आप नीचे दिए गए पते पर जा सकते हैं।
- कार्यालय पता (Office Address)- पतंजलि योगपीठ हर्बल पार्क, विलेज पदार्था, लक्सर रोड – हरिद्वार (उत्तराखंड)
- पिन कोड (Pin Code) – 249402
- फोन नंबर (Phone Number) – 01334- 240008
इसे भी पढ़ें: पतंजलि नया स्वदेशी समृद्धि BSNL सिम कार्ड योजना
मैनें खोल रखा हैं , पतंजली उत्पाद अपनी क्वालिटी में निरंतर गिरते जा रहे हैं . आगे जारी रख पाना घाटे का सौदा हैं बंद करने की सोच रहा हूँ
Patanjali Ayurved – 8910768944
Kya mai Patanjali stor know Shakti hu mere ghar pe hi.
Welcome to Patanjali Ayurveda Haridwar Uttarakhand customer care head office
Plz call me 7878505766
सही कहा ओम प्रकाश जी आप ने। अब बाबा बिजनेसमैन हो गया है और सिर्फ पैसे के पीछे भाग रहा है। सारे प्रोडक्ट अब ख़तम क्वालिटी के आ रहे हैं। मुझे दो साल हो गए हैं स्टोर चलते हुए। मैं भी जल्दी बंद कर के कुछ और काम खोलने की सोच रहा हूँ।
Sir, in How much money we can get the new store. What all I need to do if I want to get once this dealership?
मोनीष बहाल जी,
कृपया नीचे दिए गए वेबसाइट लिंक पर जाएँ जहाँ से आप नये स्टोर हेतु आवेदन कर सकते हैं।
पंजीकरण पेज ==> http://distributor.patanjaliayurved.org/
I want Dustbustership on new product milk… How can is possible
जीतेन्द्र कुमार जी,
कृपया नीचे दिए गए वेबसाइट लिंक पर जाएँ जहाँ से आप नये स्टोर हेतु आवेदन कर सकते हैं।
पंजीकरण पेज ==> http://distributor.patanjaliayurved.org/
Sir mai patanjali milk ka फ्रेंचाइजी lena chah rha hu muze Kitne इन्वेस्टमेंट karne honge aur per kg kitne ka profit hagi
योवना अम्रत वटी क्या बंद कर दिया है
नमस्कार दिनेश जी,
पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड कंपनी बाबा रामदेव और आचार्य बालकृष्ण द्वारा बनायी गयी है, जो प्राकृतिक तत्वों से बने शुद्ध आयुर्वेदिक उत्पादों का निर्माण करती है। पतंजलि के ज्यादातर उत्पाद असरदार और गुणवत्ता के मामले में कई बड़ी कंपनियों को टक्कर दे रहे है। किफायती मूल्य, शुद्धता और गुणवत्ता के कारण पतंजलि प्रोडक्ट्स की मांग ग्राहकों में दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही हैं।
इसके साथ ही कई नए प्रोडक्ट रोज बाजार में लाये जाते है और कई बंद किया जाते है। अन्य प्रकार की सरकारी योजनाओं के बारे में जानने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करे।
Sarkar Yojana List In Hindi
Patanjali ki dealership kaise le?
ईमेल पता / ईमेल आईडी और पतंजलि की आधिकारिक वेबसाइट
Patanjali head office kaha par hai?
नमस्कार दोस्तों,
अभी हाल ही में पतंजलि आयुर्वेद ने खाद्य सामग्री, आयुर्वेद चिकित्सा, सौंदर्य प्रसाधन, होम केयर व व्यक्तिगत चीजों जैसी एक बहुत बड़ी श्रृंखला तैयार की हैं। पतंजली सिम कार्ड शुरुआती दौर में अभी केवल पतंजली में काम करने वाले कर्मचारियों के लिए ही उपलब्ध रहेगा। उसके बाद, आगे चलकर इस योजना का विस्तार करते हुए देश के अन्य मोबाइल ग्राहकों के लिए भी उपलब्ध कराया जायेगा।
पतंजलि नया स्वदेशी समृद्धि सिम कार्ड योजना के अंतर्गत अब पतंजलि आयुर्वेद भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) के साथ साझेदारी में काम करेगा और सर्वोत्तम टैरिफ प्लान सुनिश्चित करेगा। जिससे अब देश के सभी मोबाइल उपभोक्ताओ को अधिक से अधिक लाभ प्राप्त होगा। अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।
धन्यवाद-
Patanjali customer care number, please…
मैं एजेन्सी लेना चाहता हुं अयोध्या में करता मैं यह मिल सकती है एजेंसी
Please tell me about open patanjali store in my area patel gali vishwas nager shahdara delhi110032
patanjali Franchise/dealership/distributorship/mega store/ patanjali ayurveda products/online Apply
[email protected]
Call+91-7044749386,+91-9065886184
I want to open a PATANJALI mega store in our locality. So please help me sir.
Please tell me about open patanjali store in my area patel gali vishwas nager shahdara delhi110032
मुझे पतंजलि एजेनसी खोलना है
Bhartisubhash [email protected]
सर मै रिटेल स्टोर खोलना चाहता हुं।
स्पेश।।।। 4 शटर 15*44 मेन रोड में स्थित है
पुन्जी।।।।। 4/5 लाख
क्या कंपनी अपने तरफ से कोई मदद करती है।
जैसे फरनीचर मदद
sir i want open patanjali store
Patanjali Franchise/dealership/distributorship/mega store/ patanjali ayurveda products/online Apply
Suman Kalita – I want to open a PATANJALI megastore in our locality. So, please help me.
PATANJALI mega store kaise khole, aur kitna loan chahiye hoga?
Welcome patanjli
सर इसमें कितना प्रतिशत प्रॉफिट है
Sir muje milk jese products ki agency cahiye.. Himachal Pradesh..rakesh Kumar village moin post office chintpurni.tehsil dehra district kangra..pin code 177110 mobile no 7018450769
Patanjali Contact Farming dealership, Distributorship online apply (BAL KRISHNA ACHARYA) +91-9123309984 +91-9470216306
+91-9088385947
+91-7439223799
+91-8910768944
EMAIL [email protected]
How to open the Patanjali Mega Store Agency / Dealership / Franchise?
Form PATANJALI Distributorship ONLINE APPLICATION:
PATANJALI AYURVED LIMITED
Contact: +91-9065886184, +91-8585057651, +91-9430516614
E-mail Address: [email protected]
Patanjali head office contact number: 704431467
Patanjali dealership, distributorship, franchise, Megastore, lene ke liye call karein.
Patanjali Distributorship/Mega Store/Franchise/ dealership, Distributorship online apply ( BAL KRISHN ACHARYA ) +91-9123309984 +91-9477128015
+91-9477128004
EMAIL [email protected]
Main agency allahabad m kholana chata hoo uske lite kya karna hoga.pls tell me full detail.
Patanjali Mega Store Agency/Dealership lene ke liye kya-kya chaiye hoga?
PATANJALI CUSTOMER CARE/TOLL FREE+91-9430516614,
I interested Pantanjali Store in Bharatpur Area Rajasthan
Bharatpur Jaipur Highway Road Near Rajendra Near Soori Jain Mandir Bharatpur
Dist- Bharatpur -RAJASTHAN
Pin-321001
Mobile No.9610517402
Patanjali ki ajency chahiye bhikangaon me
Excellent information provided by your post, thank you for taking the time to share with us such nice.
पतंजलि किराना स्टोर 273 501 उत्तर प्रदेश डिस्ट्रिक्ट मऊ अमिला अमिला में खोलना चाहता हूं कितना पैसा लगेगा कि खुल जाएगा हमारे पास एक सवा लाख रुपए फिर बाद में साल दर साल 2 साल में लगाऊंगा बेरोजगार कृपया हमें बताएं
ग्रामीण क्षेत्र में एक शॉप ओनर करना चाहता हूं
chandramani Kumar
I am 66years old.I am retired bank employee.I am msc by botany subject.I want tak dealership of patanjali products.Medical product also.For that I want take training in patanjali vidyapith.I want service all people through patanjali product.can patanjali give me a chance of dealership.
store opening knowledge