पतंजलि नया स्वदेशी समृद्धि सिम कार्ड योजना (Patanjali New Swadeshi Samriddhi BSNL Sim Card Scheme) – मेरे प्यारे मित्रों, आप लोगों के ये जानकर अति प्रसन्नता होगी कि योग गुरु बाबा रामदेव ने देश में “पतंजलि नया स्वदेशी समृद्धि सिम कार्ड योजना” को शुरू कर दिया हैं। इस योजना का शुभारम्भ बाबा रामदेव ने 27 मई 2018 को किया। बाबा रामदेव ने फास्ट मूविंग कंज्यूमर ग्रुप सेक्टर (Fast Moving Consumer Group Sector) में बड़ी सफलता प्राप्त करने के बाद अब पतंजलि आयुर्वेदिक कंपनी (Patanjali Ayurvedic Company) को अब दूरसंचार कंपनी बीएसएनएल (BSNL) से जोड़ रही हैं। इस साझेदारी के चलते हुए योग गुरु बाबा रामदेव ने देश के सभी मोबाइल उपयोगकर्ताओं के लिए एक नया स्वदेशी समृद्धि सिम कार्ड को लॉन्च किया है।
Contents
Patanjali Swadeshi Samrdhi Sim Card
“पतंजलि नया स्वदेशी समृद्धि सिम कार्ड योजना (Patanjali Naya Swadeshi Samrdhi Sim Card Yojana)“ के अंतर्गत अब पतंजलि आयुर्वेद भारत संचार निगम लिमिटेड (Bharat Sanchar Nigam Limited) के साथ साझेदारी में काम करेगा और सर्वोत्तम टैरिफ योजना (Best Tariff Plan) सुनिश्चित करेगा। जिससे अब देश के सभी मोबाइल उपभोक्ताओ को अधिक से अधिक लाभ प्राप्त होगा। पतंजलि द्वारा जारी किये गए इस नए स्वदेशी समृद्धि सिम कार्ड के अंतर्गत सभी मोबाइल उपभोक्ताओं को अधिक के अधिक व बेहतर इन्टरनेट डाटा (Internet Data) का प्रयोग कर सकेगे।
पतंजलि नया स्वदेशी समृद्धि BSNL सिम कार्ड
दोस्तों, जैसा की आप सभी लोग जानते हैं कि हाल ही में पतंजलि आयुर्वेद ने खाद्य सामग्री, आयुर्वेद चिकित्सा, सौंदर्य प्रसाधन, होम केयर व व्यक्तिगत चीजों जैसी एक बहुत बड़ी श्रृंखला तैयार की हैं। पतंजली सिम कार्ड शुरुआती दौर में अभी केवल पतंजली में काम करने वाले कर्मचारियों के लिए ही उपलब्ध रहेगा, उसके बाद आगे चलकर इस योजना का विस्तार करते हुए देश के अन्य मोबाइल ग्राहकों (Mobile Subscribers) के लिए भी उपलब्ध कराया जायेगा।
बाबा रामदेव ने पतंजलि सिम कार्ड (Patanjali Sim Card) को लॉन्च करते हुए कहा कि इस योजना को शुरू करने का प्रमुख उद्देश्य देश की देश की सेवा करना हैं। बाबा रामदेव ने आगे कहा इस योजना का सबसे बड़ा लाभ यह हैं कि इस सिम के साथ उपभोक्ताओं को 2.50 लाख रूपये का मेडिकल इंश्योरेंस (Medical Insurance) तथा 05 लाख रूपये का लाइफ इंश्योरेंस (Life Insurance) भी दिया जायेगा।
पतंजलि नया स्वदेसी समृद्धि सिम कार्ड योजना की महत्वपूर्ण जानकारी
क्र.म. | बिंदु | जानकारी |
1. | नाम | पतंजलि नया स्वदेसी समृद्धि सिम कार्ड |
2. | लांच तिथि | 27 मई 2018 |
3. | लांच किया | योग गुरु बाबा रामदेव |
4. | टेलिकॉम कंपनी का नाम | भारत दूरसंचार कंपनी (बीएसएनएल) |
5. | योग्य लोग | पतंजलि कर्मचारियों के लिए |
पतंजलि सिम कार्ड के प्लान ऑफर (Plan Offers)
Patanjali SIM Card Plans Offer – पतंजलि नया स्वदेसी समृद्धि सिम कार्ड योजना के प्लान और ऑफर निम्नलिखित है। जिनका विवरण नीचे किया गया हैं।
- New प्लान ऑफर 144 रूपये – पतंजलि सिम कार्ड में 144 रूपये से रिचार्ज कराने पर 02 जीबी डेटा, प्रतिदिन 100 एसएमएस (SMS) राष्ट्रीय और स्थानीय तथा असीमित वॉयस कॉल (Unlimited Voice Calls) प्रदान किये जायेंगे। इसके वैधता 28 दिन या एक महीने हो सकती हैं, क्योंकि कंपनी ने अभी रिचार्ज की वैधता के बारे में नहीं बताया हैं। इस पतंजलि सिम में बीएसएनएल व पतंजलि कंपनी में कोई रोमिंग शुल्क (Roaming Fee) नहीं लिया जायेगा।
- BSNL Sim Plan र 792 रूपये – इस सिम कार्ड में 792 रूपये से रिचार्ज कराने पर प्रतिदिन 02 जीबी डेटा,100 एसएमएस व असीमित वॉयस कॉल 180 दिन की वैधता के साथ प्रदान की जाएगी।
- प्लान ऑफर 1584 रूपये – पतंजलि सिम कार्ड में 1584 रूपये का रिचार्ज कराने पर प्रतिदिन 02 जीबी डेटा, 100 राष्ट्रीय और स्थानीय एसएमएस व असीमित वॉयस कॉल पुरे एक वर्ष (365 दिन) की वैधता के साथ प्रदान की जाएगी। कंपनी इसमें कोई रोमिंग शुल्क नहीं लेगी।
नोट – पतंजलि नया स्वदेशी समृद्धि सिम कार्ड अभी केवल पतंजलि कर्मचारियों (Pantnji Employees) के लिए ही मान्य होगा।
पतंजलि नया स्वदेशी समृद्धि सिम कार्ड योजना के लाभ
Benefits of Patanjali New Indigenous Prosperity SIM Card Scheme – इस कार्ड के जारी होने से मोबाइल उपयोगकर्ताओं को निम्नलिखित लाभ प्राप्त होंगे। जिनका विवरण नीचे किया गया हैं।
- “पतंजलि नया स्वदेशी समृद्धि सिम कार्ड योजना” के तहत सभी उपयोगकर्ताओं को पतंजलि उत्पादों पर 10% की अतिरिक्त छूट प्रदान की जाएगी।
- Patanjali New Swadeshi Samrdhi BSNL Sim Card अभी केवल पतंजलि कर्मचारियों के लिए उपलब्ध रहेगा लेकिन बाद में इन सिम कार्डों को आम जनता लिए भी उपलब्ध कराया जायेगा।
- पतंजलि सिम कार्ड लाभार्थीयों को कंपनी की तरफ से 2.5 लाख रूपये मेडिकल इंश्योरेंस और 05 लाख रूपये का जीवन बीमा भी प्रदान किया जायेगा।
New पतंजलि सिम कार्ड कहा मिलेगा ?
दोस्तों, हमारे देश में बीएसएनएल (BSNL) के 05 लाख से ज्यादा सिम काउंटर (Sim Counter) है जहा से आप पतंजली सिम कार्ड (Patnjali Sim Card) को खरीद सकते हो।
बाबा रामदेव द्वारा शुरू किये गए “पतंजलि नया स्वदेशी समृद्धि सिम कार्ड (Patanjali New Swadeshi Samrdhi BSNL Sim Card)” के बारे में हमें अभी तक जितनी जानकारी प्राप्त हुई हमने इस आर्टिकल में आपके लिए अपडेट कर दी हैं। जैसे ही इस विषय में हमें कोई अन्य जानकारी प्राप्त होगी हम आपको अपनी इस वेबसाइट के माध्यम से उपलब्ध करा देंगे। कृपया हमारे साथ जुड़े रहे।
इसे भी पढ़ें: पतंजलि मेगा स्टोर एजेंसी-डीलरशिप और फ्रेंचाइजी कैसे खोलें
प्यारे मित्रों, आशा करता हूँ कि आप लोगों को “पतंजलि नया स्वदेशी समृद्धि सिम कार्ड योजना (Patanjali New Svadeshi Samrdhi BSNL Sim Card Scheme)” के बारे में दी गयी जानकारी अवश्य पसंद आएगी। इस विषय में यदि आप हमसे कोई प्रश्न पूछना चाहते हैं तो कमेंट बॉक्स में जाकर पूछ सकते हो। हमारे द्वारा आपके प्रश्नों का अवश्य जवाब दिया जायेगा।