Mukhyamantri Yuva Swarojgar Yojana MP 2023 Registration Form PDF – एमपी युवा स्वरोजगार आवेदन की स्थिति व लिस्ट से सम्बंधित सभी जानकारी आपको इस पेज पर मिल जाएगी। यहाँ हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से ‘मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना 2023’ के बारे में बताएँगे। इस योजना के अंतर्गत मध्य प्रदेश सरकार राज्य के युवाओं को स्वयं का उद्योग शुरू करने के लिए सहायता राशि प्रदान करती है। इसके लिए सरकार सब्सिडी रेट पर ऋण उपलब्ध कराती है। मप्र सरकार द्वारा मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना को वर्ष 2014 में शुरू किया गया था। राज्य के 18 वर्ष से लेकर 45 वर्ष तक के सभी सामान्य, अल्पसंख्यक, अनुसूचित जाति/ जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के युवा इस योजना के पात्र हैं।
Contents
Mukhyamantri Yuva Swarojgar Yojana 2023 MP
इच्छुक व्यक्ति इस योजना के तहत ऑनलाइन आवेदन/ पंजीकरण करके ऋण प्राप्त कर सकता है। जिसके बाद, युवा अपना कोई भी व्यवसाय बहुत आसानी से शुरू कर सकता है। बहरहाल, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना 2023 के अंतर्गत राज्य सरकार ऑनलाइन आवेदन स्वीकार कर रही है। मप्र मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना २०२१ ऑनलाइन फॉर्म को आप आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर भर सकते हैं। यहाँ हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से Mukhyamantri Yuva Swarojgar Yojana की पूरी जानकारी जैसे योजना का लाभ कैसे उठाये, पात्रता शर्ते, जरूरी दस्तावेज सूची, ऑनलाइन आवेदन/ पंजीकरण प्रक्रिया आदि। इस योजना का लाभ उठाने के लिए कृपया अंत तक बने रहें।
MP CM Yuva Swarojgar Yojana 2023
मध्यप्रदेश युवा रोजगार योजना, जिसे मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के नाम से भी जाना जाता है, को अगस्त 2014 के महीने में शुरू किया गया था। इस योजना के तहत, राज्य सरकार युवाओं को वित्तीय सहायक के रूप में रियायती दरों पर ऋण राशि प्रदान करती है। कोई भी 18 से 45 वर्ष के युवा उद्यमी जो अपना व्यवसाय शुरू करना चाहते हैं, वे Mukhyamantri Yuva Swarojgar Yojana (MYSY MP 2023) के लिए आवेदन/ पंजीकरण कर सकते हैं। मध्य प्रदेश सरकार इस योजना msme.mponline.gov.in के तहत उद्यमीयो को ऋण गारंटी प्रदान करती है। अभी हाल में शिवराज सरकार ने मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के लिए नए आवेदन आमंत्रित किये हैं। योग्य उमीदवार ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।
मप्र मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना (MYSY) क्या है?
मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार द्वारा शुरू की गयी Mukhyamantri Yuva Swarojgar Yojana के अंतर्गत जो व्यक्ति लोन के लिए आवेदन करना चाहता है। उसके उद्योग की लागत 20,000 रुपए से लेकर 10 लाख रुपए तक होनी चाहिए। जो लाभार्थी इस योजना के अंतर्गत चुने जाएंगे उनको सरकार ऋण संबंधित बैंकों से उपलब्ध कराएगी तथा सामान्य जाति के लिए कुल प्रस्तावित ऋण का 15% शासन द्वारा देय होगा।
इसी प्रकार पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाति/जनजाति, आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के लिए 30% शासन द्वारा देय होगा तथा शेष बचा ऋण लाभार्थी द्वारा 7 वर्षों के अंदर 5% की ब्याज दर से संबंधित बैंकों को देना होगा।
इसे भी पढ़ें: मध्य प्रदेश बेरोजगारी भत्ता योजना 2023 ऑनलाइन पंजीकरण
Mukhyamantri Yuva Swarojgar Yojana 2023 Highlights
योजना का नाम | मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना (MP) |
शुरू की गयी | मध्यप्रदेश के CM शिवराज सिंह चौहान जी द्वारा |
कब लॉंच हुई | वर्ष 2014 |
उद्देश्य | प्रदेश में उद्यमशीलता को बढ़ावा देना |
ऋण राशि (लोन) | 50 हजार से 10 लाख |
सब्सिडी दर | 5% (महिलाओं के लिए 6%) |
ब्याज की अवधि | 7 वर्ष |
Interest Rate | N/A |
टोल-फ्री हेल्पलाइन नंबर | (0755) 6720-200 / 203 |
हेल्पडेस्क ईमेल आईडी | [email protected] |
ऑफिसियल वेबसाइट | https://msme.mponline.gov.in/ |
एमपी सीएम युवा स्वरोजगार योजना के लिए पात्रता (योग्यता) शर्ते
Eligibility Conditions For Mukhyamantri Yuva Swarojgar Yojana – इस युवा स्वरोजगार योजना के तहत आवेदन करने के लिए, उमीदवार के पास निम्नलिखित पात्रता मापदंड होनी चाहिए।
- आवेदक की आयु 18 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
- युवा आवेदक को किसी भी बैंक का डिफाल्टर नहीं होना चाहिए।
- उद्योग की लागत 20,000 रुपए से लेकर 10 लाख रुपए तक हो।
- यदि आवेदक आरक्षित श्रेणी से संबंध रखता है, तो उसका प्रमाण पत्र जरुरी है।
- यदि उद्योग के लिए जमीन अथवा भवन किराए पर लिया है तो उसका प्रमाण पत्र भी आवश्यक है।
- इसके अलावा, आवेदक के पास आधार कार्ड, मूल निवास प्रमाण पत्र, बैंक की पासबुक आदि दस्तावेज होने आवश्यक हैं।
-
- For more information about Mukhyamantri Yuva Swarojgar Yojana: Click Here
- Download MSY Scheme Guidelines In PDF Format: Click Here
मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया
Mukhyamantri Yuva Swarojgar Yojana Online Registration Process – मध्य प्रदेश का मूल निवासी युवा जो इस योजना के अंतर्गत ऑनलाइन पंजीकरण करना चाहता है उसको सबसे पहले मप्र युवा स्वरोजगार की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। इसके पश्चात, संबंधित योजना के सभी दिशा-निर्देशों और ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया की पूर्णता से जांच करें। हम आपको इस लेख के माध्यम से चरणबद्ध तरीके से आवेदन करने की प्रक्रिया बताने जा रहे हैं। इसके साथ ही हम आपको मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना दिशा निर्देश, पात्रता, नियम इत्यादि से जुड़े सभी तथ्यों के बारे में भी बताएंगे। कृपया इसके लिए अंत तक बने रहे।
प्रथम चरण (Step 1st)
- सबसे पहले, अधिकारिक वेबसाइट msme.mponline.gov.in में जाएये। इसके पश्चात, संबंधित योजना के भाग को चुने।
- जैसे ही आप मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना पर क्लिक करोगे, एक नया वेब पेज MPOnline Portal खुल जाएगा।

दूसरा चरण (Step 2nd)
- अब जिस विभाग से संबंधित आपका उद्योग है, उस भाग पर क्लिक करें।
- जैसे ही आप संबंधित भाग पर क्लिक करोगे, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना वर्ष 2023 ऑनलाइन आवेदन/ पंजीकरण फॉर्म आपकी कंप्यूटर या मोबाइल स्क्रीन पर आ जाएगा।

तीसरा चरण (Step 3rd)
- जो आवेदक इस योजना के अंतर्गत आवेदन करना चाहते हैं, उन्हें Sign-Up भाग पर क्लिक करना होगा।
- इसके पश्चात, ईकेवाईसी (eKYC) के माध्यम से अपना सत्यापन करना होगा।
- अब अपना आधार कार्ड नंबर दर्ज करें तथा OTP के माध्यम से उसे सत्यापित करें।
- इसके बाद, सभी दिशा-निर्देशों का पालन हुए अपना रजिस्ट्रेशन सुनिश्चित करें।

चौथा चरण (Step 4th)
- पंजीकरण संपन्न हो जाने के पश्चात, आपको पुनः Log-In सेक्शन पर जाना होगा तथा रजिस्टर मोबाइल नंबर व बनाए गए पासवर्ड की सहायता से लॉगिन करना होगा।
- ऑनलाइन लॉग-इन करने के बाद, मांगी गई सभी सूचनाओं को उपलब्ध कराएं तथा सभी जरूरी दस्तावेजों को JPEG या PDF फॉर्मेट में अपलोड करें।
- इस योजना के अंतर्गत आवेदन पत्र भरने के पश्चात, उसे एक बार पुनः अच्छी प्रकार से जांच कर लें तथा जांचने के बाद ही अंतिम रूप से सबमिट करें।
- युवा स्वरोजगार योजना आवेदन पत्र को जमा करने के बाद, उसका प्रिंट-आउट निकाल कर भविष्य के लिए सुरक्षित रख ले।
Mukhyamantri Swarojgar Yojana में ऑफलाइन आवेदन कैसे करें?
- मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना (MYSY) का लाभ लेने के लिए आपको इसका आवेदन/ पंजीकरण फॉर्म भरना होगा। जिसके लिए आप अपने नजदीकी जिला कार्यालय में जाकर फॉर्म प्राप्त कर सकते हो।
- आपको इस फॉर्म को सभी जानकारी के साथ ध्यानपूर्वक भरना होगा और साथ अपनी प्रोजेक्ट रिपोर्ट भी देनी होगी।
- अगर आपकी रिपोर्ट और फॉर्म में कोई कमी पाई जाती हैं तो सम्बंधित विभाग फॉर्म को निरस्त कर सकता है।
- आपके लोन पर विचार-विमर्श कर उसे Approve करने के लिए अथॉरिटी के पास 15 दिनों का समय होगा।
- जब Loan स्वीकृत हो जाएगा और राशि आपके खाते में आ जायेगी। उसके बाद आपको ट्रेनिंग भी दी जायेगी, ताकि व्यापार करने में आपको आसानी हो और आप हर तरह के जोखिम उठाने में सक्षम बन सके।
इसे भी देखें: मप्र रोजगार सेतु योजना 2023 ऑनलाइन आवेदन/पंजीकरण
मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना में लोन संबंधी नियम (Rules) क्या हैं?
- Mukhyamantri Swarojgar Yojana के भीतर लोन के लिये आवेदन करने वाले को 50 हजार से 10 लाख तक का लोन मिल सकता है। अतः उसी तरह के व्यापार के लिये लोन लिया जा सकता है, जिसके लागत इस रेंज के अंतर्गत हो।
- इस योजना के तहत सामान्य कैटेगरी के लोगों को उनके स्टार्ट अप में लगने वाले कुल खर्च का 15 फीसदी तक का सहयोग सरकार द्वारा दिया जायेगा जो कि अधिकतम 10 लाख रुपये होगा।
- साथ ही योजना के तहत एसटी/एससी/ओबीसी केटेगरी के लोगो को उनके Start Up में लगने वाले कुल खर्च का 30 फीसदी तक का सहयोग सरकार द्वारा दिया जाएगा, जो कि अधिकतम 20 लाख रुपये होगा।
- इस योजना के अंतर्गत अप्लाई करने वाले लोगों को लोन पर 5% की सब्सिडी प्रदेश सरकार की तरफ से दी जाएगी और महिला उम्मीदवार को यह सब्सिडी 6% तक की दी जायेगी।
- इस सब्सिडी का अधिकतम मूल्य 25 हजार रुपये प्रति वर्ष होगा, जिसका समय 7 वर्ष का होगा।
- स्वरोजगार योजना के तहत कोलेट्रोल सिक्योरिटी आवेदक को नहीं देनी होगी और ना ही विभाग द्वारा मांगी जाएगी, क्योंकि यह सिक्योरिटी मसम द्वारा बैंक को दी जाएगी।
- इसके साथ ही इस पंजीकरण प्रक्रिया को 30 दिनों में पूरा करने के निर्देश सरकार द्वारा दिये गए हैं एवं 15 दिनों के अंदर चुने गए लोगो को लोन का पैसा दिया जाना चाहिए।
MP Swarojgar Yojana Helpline Number
मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना से संबंधी अगर कोई भी परेशानी है तो आप टोल-फ्री हेल्पलाइन नंबर (0755) 6720-200 / 203 पर कॉल कर सकते हैं। इसके अलावा आप हेल्पडेस्क ईमेल आईडी [email protected] पर ई-मेल भी कर सकते हैं।
Download: Swarojgar Yojana New Guidelines Hindi PDF
इसे भी पढ़ें: मध्य प्रदेश युवा स्वाभिमान योजना 2023 ऑनलाइन पंजीकरण
दोस्तों, यहां हमने आपको मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना मध्य प्रदेश (Mukhyamantri Yuva Swarojgar Yojana 2023) से जुड़ी सभी जानकारी प्रदान कर दी है। अगर आपको इस लेख से सम्बंधित कोई प्रश्न पूछना है तो नीचे कमेंट सेक्शन में पूछ सकते हो। हम आपकी पूरी सहायता करेंगे। हमारी वेबसाइट www.readermaster.com में आने के लिए धन्यवाद, अधिक अपडेट के लिए बने रहें।
नमस्कार सर एक जानकारी प्रदान करने की कृपा करें क्या मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना की ऑनलाइन आवेदन चालू है कि नहीं कृपया बताने की कृपा करें
sir ji bank ka f.o. loan dene se mana karte hai kya kare
Sir yeah yojna Uttar Pradesh me nahi h Kya,bataye Sir please
सर जी नमस्कार।
# हमारे भूतपूर्व मुख्यमंत्री महोदय जी हर भाषण मे चिल्लाते थकते नहीं थे,कि # भांजे भांजिओं के 2 करोड तक के लोन की जमानत उनका ये मामा लेता है #
## अब ये अलग बात है कि कोई बैंक आफीसर उनकी बात सुनता ही नहीं था ,और बिना सिक्योरिटी डिपाजिट लोन नहीं देते हैं।
### मेरी बेटी के नाम का लोन 4/2018 से बैंक मे पेडिंग है ,दो बार सिक्योरिटी जमा की मांग पूर्ण न होने से प्रकरण रिजेक्ट कर चुके हैं ,तीसरी बार एक माह एक दिन हो चुके हैं ,मामला मे कोई कार्यवाही नहीं की है।
#### क्या हमारे नये मुख्यमंत्री महोदय लोन दिलाने मे कोई मदद करेंगे ?तो बडी कृपा होगी ।््।
सर जी नमस्कार, हमारे भूतपूर्व मुख्यमंत्री महोदय जी हर भाषण मे चिल्लाते थकते नहीं थे,कि भांजे भांजिओं के 2 करोड तक के लोन की जमानत उनका ये मामा लेता है अब ये अलग बात है कि कोई बैंक आफीसर उनकी बात सुनता ही नहीं था ,और बिना सिक्योरिटी डिपाजिट लोन नहीं देते हैं। मेरी बेटी के नाम का लोन 4/2018 से बैंक मे पेडिंग है ,दो बार सिक्योरिटी जमा की मांग पूर्ण न होने से प्रकरण रिजेक्ट कर चुके हैं ,तीसरी बार एक माह एक दिन हो चुके हैं ,मामला मे कोई कार्यवाही नहीं की है। क्या हमारे नये मुख्यमंत्री महोदय लोन दिलाने मे कोई मदद करेंगे? तो बडी कृपा होगी।
कु. प्रिया ठाकुर
sir form update karne ka koi option nhi ha isme mera form fill ho gya ha or mujhe usme kuch update karna ha pls bataiye
महोदय जी,
मै राकेश कुमार बोपचे जो msc(cs) से हु,ओर बेरोजगार हु,मेने लोन के लिए कई बार एप्लाई हु परन्तु ग्यारन्तर govt न होने के कारण,या govt ग्यारन्तर लाओ बोलते ह तभी लोन देंगे,9424903984 मेरा नंबर हैं।
सर मेरा आवेदन 2 जुलाई 2019 उज्जैन जिले से हूं मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना में आवेदन किया था जिसमें 6 महीने हो गए अभी तक कोई भी वहां से सब्सिडी का कार्य नहीं हुआ है यह कब तक हो सकता है जिसकी वजह से बैंक द्वारा स्वीकृत की गई राशि अभी तक प्राप्त नहीं हुई कृपया उचित समय निकालकर इसका निराकरण करने की कृपा करें क्या सर जब तक सब्सिडी नहीं आती तब तक क्या बैंक सेक्शन लोन हितग्राही को नहीं देती है क्या इसका जवाब देने की कृपा करें
sir Name Suresh Kumar shah Jo ki svarojagar yojana ke antar gat hamane form applae Kiya kiya tha jisme aaj Tak hame koi Rashi prapt nhi hoie hai baink dawara bola ja raha hai ki lone prowaed nhi Kiya Kiya hai………………………. Lone nhi mil pa raha hai to form completed huaa hai fir bhi nhi mil raha hai… Sir. Please help
Namaste
Sir ji
Me dj set ke liye mukyamantri swarojgar yojna
Me aaply karna chahta hu jisse me apne life me kuch bada kar saku Or rojgar bada saku
loak ke liye baink dawara bola ja raha hai ki lone prowaed nhi Kiya Kiya hai
sar im iswari prasad lon lena chahata Ho
hello sir, Iswari Prasad
sir ji bank ka f.o. loan dene se mana karte hai kya kare
or ek bar he apply kar shakte he kya
Sir
CMYSY me vyaj dar kya hai
श्रीमान महोदय जी से निवेदन करता हूं हमें आदिम जाति कल्याण विभाग से लोन स्वीकृत हुआ है 30 अक्टूबर 2019 को लेकिन बैंक वाले लोन नहीं दे रहे हैं 2 महीने हो गए हैं
sir ji mujhe printing ki shop kholni hai uske liye 10 lac. ka loan chahiye uske liye kya-kya dokument lagenge
मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना
Ye yojna nikalte h or that bank bale chakkar katwate h.koi nirakrad nhi ho rha
Ye sab madar chod hai.yojna nikalte h or that bank bale chakkar katwate h.koi nirakrad nhi ho rha
Mera logne ho gaya hai but abhi tak Koi subsidy Nai Delhi hai mere account mein Kab Tak dalegi Sabse Badi Sar ji
Portal kab chalu hoga
Sir mp MSY portal कब suru होगा और बैंक लोन की प्रक्रिया कब suru होगा2020
MP yuva swarojgar yojana ke liye online apply kaise kare?
मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना पंजीकरण 2020-21 last date
सर जी इस बार iti मे internal sliding 2020 मे कब शुरु होगी।
Sir mujhe loan ki zaroorat hai or main silai centre start karna chahti Hun.. loan ki process gobt bank k throw bhi kar sakte hai kya wahan sari information mil jayegi.. SBI Bank main pata kar sakte hai
Ye yojna abhi to band bata rahi hai ye Kab se phir se shuru hogi kripya Iski jaankari dijiye
Ye yojna band hai kab se suru hogi please bataye
Is yojna ki sait chalu kb se hoge
मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना मध्य प्रदेश पंजीकरण Form
Sir namaskar loan ki jarurat hai rojgar nahin mil raha hai dene ki kripa Karen Mo 9770982508
Main mukhymantri swaraj loan 2017 mein main liya tha jis ki byaaj ki subsidy 17 18 may a gai lekin 18 19 aur 19 20 ki byaaj ki subsidy abhi tak Nahin I atta iska online aavedan kaise karna hai yah Bank dwara claim hoga yeah hitgrahi ko hi karna padega
सर जी मेरा लोन अक्टूबर 2019 से गया पर मुझे अभी तक सब्सिडी की राशि प्राप्त नहीं हो पाई सर जी सब्सिडी कब तक प्राप्त होगी