मुख्यमंत्री शहरी श्रमिक रोजगार योजना – Shramik Rojgar Job Card, रोजगार गारंटी जॉब कार्ड

Mukhyamantri Shahri Shramik Rojgar Job Card 2024 Apply Online Form की सभी जानकारी आपको इस पेज में मिल जाएगी। इस लेख के माध्यम से हम आपको झारखण्ड सरकार द्वारा शुरू की गयी “मुख्यमंत्री शहरी श्रमिक रोजगार योजना 2024” की जानकारी देंगे। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी ने राज्य के शहरी अकुशल श्रमिकों को 100 दिन का रोजगार गारंटी प्रदान करने हेतु जॉब कार्ड बनवाने की प्रक्रिया शुरू की है। इस रोजगार योजना के तहत सभी शहरी श्रमिक/ मजदूर/ कामगार को जॉब गारंटी कार्ड दिया जाएगा। जिसके लिए प्रवासी श्रमिकों को आवेदन/ पंजीयन फॉर्म भरना होगा। कोरोना लॉकडाउन की वजह से लाखों श्रमिक बड़े शहरों से अपने-अपने गाँव या शहर पलायन कर चुके हैं। ऐसे में उन श्रमिकों को उनके ही आस-पास नौकरी प्रदान करना, सरकार के सामने सबसे बड़ी चुनौती है।

Contents

Shramik Rojgar Job Card 2024 Jharkhand

ग्रामीण क्षेत्र में केंद्र सरकार द्वारा मनरेगा योजना (Narega Job Card) के द्वारा कुशल अकुशल दोनों को ही काम दिया जा रहा है, लेकिन शहरी क्षेत्र में रहने वाले अभी भी इस तरह की योजना का लाभ नहीं उठा पा रहे है। इसलिए झारखण्ड सरकार ने शहरी क्षेत्र में लौट कर आये प्रवासी श्रमिकों/ मजदूरों व कामगारों के लिए ‘मुख्यमंत्री शहरी श्रमिक रोजगार योजना’ शुरू की है। Mukhyamantri Shahri Shramik Rojgar Job Card | Jharkhand Labor Employment Scheme In Hindi | झारखण्ड श्रमिक/ मजदूर रोजगार गारंटी जॉब कार्ड बनवाने की पूरी प्रक्रिया हेतु इस आर्टिकल को अंत तक ध्यान से पढ़ें। साथ ही झारखण्ड श्रमधान पोर्टल में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया भी देखें।

Mukhyamantri-Shramik-Rojgar-Job-Card-In-Hindi

मुख्यमंत्री शहरी श्रमिक रोजगार योजना (रोजगार गारंटी जॉब कार्ड)

Jharkhand CM Shahri Shramik Rojgar Job Card – जैसे की हमने आपको ऊपर बताया कि झारखण्ड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी ने शहरी क्षेत्र में लौट कर आये प्रवासी मजदूरों/कामगारों के लिए ‘शहरी श्रमिक रोजगार गारंटी योजना’ शुरू की है। इसके साथ ही मुख्यमंत्री जी ने यह भी कहा है कि अगर किसी मजदूर को किसी वजह से रोजगार नहीं मिल पाएगा। तो उसे सरकार द्वारा आगे चलकर बेरोजगारी भत्ता दिया जाएगा। योजना की पूरी जानकारी नीचे खंड में दी गए है।

योजना का नाम मुख्यमंत्री शहरी श्रमिक रोजगार योजना (रोजगार गारंटी जॉब कार्ड)
सम्बंधित राज्य झारखण्ड
शुरू की गयी मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी द्वारा
लाभार्थी शहरी मजदूर/ कामगार
जॉब गारंटी 100 दिन का रोजगार
सम्बंधित विभाग नगर विकास एवं आवास विभाग
आधिकारिक वेबसाइट shramadhan.jharkhand.gov.in
श्रमिक जॉब कार्ड पंजीयन हेतु यहाँ क्लिक करें

झारखण्ड शहरी श्रमिक रोजगार योजना की मुख्य विशेषताएं

Key Features of Jharkhand Shahri Shramik Rojgar Job Card – इस योजना का मुख्य उद्देश्य शहरी क्षेत्र में रहने वाले अकुशल श्रमिक/मजदूर को रोजगार देना है, ताकि वे अपनी आजीविका अच्छे से चला सके। श्रमिकों को रोजगार के लिए दूसरे प्रदेश या राज्यों में न जाना पड़ें, इसलिए इस योजना को शुरू किया गया है।

  • सरकार ऐसे अकुशल मजदूर को जो शहरी क्षेत्र में है, उन्हें 100 दिन की रोजगार की गारंटी दे रही है। यह योजना मनरेगा योजना की तरह बेरोजगार लोगों को एक साल में 100 दिन का काम देगी।
  • जैसे मनरेगा योजना के तहत मजदूरों को जॉब कार्ड मिलते है, वैसे ही शहरी श्रमिक योजना के तहत झारखण्ड में मजदूरों को Shramik Job Card दिए जाएगा।
  • इसकी ज़िम्मेदारी नगर विकास एवं आवास विभाग की होगी। विभाग ने इस योजना का काम तीव्र गति से शुरू भी कर दिया है।
  • अगर कोई श्रमिक इस योजना के अंतर्गत पंजीकरण करवाता है, और उसे 15 दिन तक अगर कोई रोजगार नहीं मिलता है तो उसे सरकार बेरोजगारी भत्ता (Berojgari Bhatta) भी प्रदान करेगी।
  • मजदूरों को पहले महीने भत्ता के रूप में न्यूनतम मजदूरी का एक चौथाई भाग दे दिया जाएगा।
  • 60 दिन के पूरे होने के बाद, आधी मजदूर उसे दे दी जाएगी। फिर अगले 100 दिन के पूरे होने के बाद, श्रमिक को पूरे 100 दिन की मजदूरी भत्ता के रूप में प्राप्त हो जाएगा।
  • बेरोजगारी भत्ता श्रमिक के बैंक खाते में सीधे 15 दिन के अंदर DBT के माध्यम से ट्रान्सफर होगी।

मुख्यमंत्री शहरी श्रमिक रोजगार गारंटी जॉब कार्ड हेतु पात्रता शर्ते

Eligibility Conditions for Mukhyamantri Shahri Shramik Rojgar Guarantee Job Card – मुख्यमंत्री शहरी श्रमिक रोजगार योजना के अंतर्गत रोजगार गारंटी जॉब कार्ड प्राप्त करने हेतु आवेदकों को निम्नलिखित पात्रता मापदंड को पूरा करना होगा।

  1. आवेदक श्रमिक झारखण्ड का मूल निवासी होना चाहिए।
  2. योजना के अंतर्गत श्रमिक की उम्र कम-से-कम 18 वर्ष होनी आवश्यक है।
  3. इसके साथ ही श्रमिक 1 अप्रैल 2015 से शहर क्षेत्र में रह रहा होना चाहिए।
  4. अगर श्रमिक के पास पहले से मनरेगा जॉब कार्ड है तो उसे इस ‘मुख्यमंत्री शहरी श्रमिक रोजगार योजना’ का लाभ नहीं दिया जाएगा।
  5. शहरी श्रमिक रोजगार गारंटी योजना का लाभ लेने के लिए मजदूर के पास उसके नाम का बैंक खाता होना अनिवार्य है, जो उनके आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए।

Mukhyamantri Shramik Rojgar Job Card हेतु आवश्यक दस्तावेज

  • आवेदक श्रमिक की पासपोर्ट-साइज फोटो
  • आधार कार्ड
  • आयु प्रमाण पत्र
  • मूल निवासी प्रमाण पत्र
  • बैंक पासबुक की जानकारी

कृपया ध्यान दे – शहरी क्षेत्र में चल रही विभिन्न विभागों द्वारा विकास के जो कार्यक्रम चल रहे है, वहां सरकार को स्थानीय श्रमिक/मजदूर को रोजगार देना अनिवार्य होगा। जहाँ भी मजदूरों को काम पर रखा जाएगा, वहां विभाग को ये ध्यान रखना होगा कि मजदूरों को कोई परेशानी न हो। वहां शुद्ध साफ़ पीने का पानी, फर्स्ट एड बॉक्स होना अनिवार्य है। इसके साथ ही अगर किसी कार्यस्थल पर महिलाएं काम कर रही है तो उनके बच्चों को रखने की भी सुविधा होनी चाहिए। 

मुख्यमंत्री शहरी श्रमिक रोजगार योजना 2024 आवेदन/ पंजीयन प्रक्रिया

Mukhyamantri Shahri Shramik Rojgar Job Card 2024 Application/ Registration Process – झारखण्ड सरकार जल्द ही मुख्यमंत्री शहरी श्रमिक रोजगार योजना के लिए एक सरकारी पोर्टल लॉन्च करेगी। जिसमें सभी योग्य श्रमिक/ मजदूर आवेदन या पंजीयन कर सकेंगें। श्रमिक पंजीकरण के पश्चात् ही उन्हें जॉब कार्ड दिया जाएगा। अभी सरकार ने निचले स्तर पर योजना की जानकारी दी है, जैसे इसकी पूरी रुपरेखा तैयार हो जाएगी, सरकार इसका पोर्टल भी लॉन्च कर देगी, जिसके द्वारा सभी पात्र मजदूर/ श्रमिक पंजीयन कर रोजगार प्राप्त कर सकेंगें। अधिक अपडेट हेतु हमारी वेबसाइट पर आते रहें।

Official Website: https://shramadhan.jharkhand.gov.in/

सरकार द्वारा चलाई जाने वाले अन्य योजनाओं की सूची

ग्रामीण क्षेत्रों में पहले से ‘मनरेगा योजना’ चल रही है, जिसके माध्यम से सभी बेरोजगार नागरिकों को 100 दिन का रोजगार मिलता है। परन्तु शहरी क्षेत्र में रहने वाले मजदूरों की आजीविका को बेहतर बनाने के लिए कोई योजना नहीं थी। अब इस शहरी श्रमिक रोजगार योजना के अंतर्गत गारंटी रोजगार मिलेगा, जिससे शहरी क्षेत्रों में रहने वाले श्रमिकों को निःसंदेह लाभ मिलेगा।

  1. कृषि सिंचाई योजना 2024 ऑनलाइन आवेदन/ पंजीकरण फॉर्म
  2. झारखण्ड कृषि ऋण माफी योजना 2024 | किसान कर्ज माफी
  3. PM एक परिवार एक नौकरी योजना के तहत आयुष्मान मित्र भर्ती
  4. E-Shram Card 2024 Download PDF By UAN Mobile No

RM-Helpline-Team

2 thoughts on “मुख्यमंत्री शहरी श्रमिक रोजगार योजना – Shramik Rojgar Job Card, रोजगार गारंटी जॉब कार्ड”

  1. मुख्यमंत्री शहरी श्रमिक रोजगार योजना ऑनलाइन आवेदन फॉर्म

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top