प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना 2023 – pmksy.gov.in New Registration, एप्लीकेशन फॉर्म PDF

PMKSY Online Registration 2023 Benefits, Status, Apply Online Form से जुड़ी सभी जानकारी आपको इस पेज पर हिंदी में मिल जाएगी। इस लेख के माध्यम से आज हम आपको “प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना (PMKSY 2023)” की जानकारी देंगे। केंद्र सरकार ने किसानों को सिंचाई उपकरण का लाभ पहुँचाने के लिए PM Krishi Sinchayee Yojana की शुरुआत 1 जुलाई, 2015 को “हर खेत को पानी” के आदर्श के साथ शुरू की थी। इस बोरवेल योजना 2023 के तहत लाभार्थी किसानों को सिंचाई उपकरणों के लिए सब्सिडी दी जाती है। ताकि किसान भाइयों को अच्छे से कृषि करने में सुविधा मिल सकें और उन्हें कहीं ओर से खेती के लिए ब्याज पर ऋण न लेना पड़े।

Contents

PMKSY Online Registration 2023

किसान कृषि सिंचाई योजना में पानी की बचत, कम मेहनत और इससे सम्बंधित सभी खर्चों को ध्यान में रखा गया है। ताकि इसकी बचत हो सके और किसानों को इसका लाभ भी पूरे तरीके से मिले। PMKSY Online Application/ Registration Form 2023 | pmksy.gov.in beneficiary status | प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना क्या है और इसके लाभ क्या है और इसके लाभ की पूरी जानकारी हेतु इस आर्टिकल को अंत तक ध्यानपूर्वक पढ़ें। यहाँ हम आपको योजना में शामिल होने व सब्सिडी का लाभ उठाने की पूरी जानकारी विस्तारपूर्वक साझा करेंगे। क्योकि पहले ही COVID-19 के कारण किसान की आर्थिक हालत सही नहीं है। इसलिए सरकार समय-समय पर कोई न कोई किसान कल्याणकारी योजनाएं लाती रहती है। जैसे कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM-KSNY)।

PMKSY-Krishi-Sinchayee-Yojana-In-Hindi

प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना क्या है और इसके लाभ?

Benefits of PM Krishi Sinchayee Yojana – मोदी सरकार द्वारा प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना की शुरूआत जुलाई 2015 में की गई थी। हमारे देश की अर्थव्यवस्था का लगभग आधा हिस्सा कृषि क्षेत्रों पर निर्भर करता हैं और इसलिए भारत को एक कृषि प्रधान देश भी कहा जाता हैं। लेकिन देश के किसानों को जमीन पर खेती करने की समस्या को देखते हुऐ सरकार नये-नये कदम उठा रही हैं। इसके अंतर्गत सरकार अच्छी पैदावार के लिए ज्यादा पानी की जरूरत को देखते हुए PMKSY Online Status/ Krishi Sinchayee Yojna को लागू कर रही है। इस योजना का उद्देश्य “हर खेत को पानी (Water to Every Farm)” पहुँचाना है।

Overview of PMKSY Apply Online Form

लेख का नाम प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना २०२३
कब शुरू हुई 1 जुलाई, 2015 को
लॉन्च की गयी पीएम नरेंद्र मोदी जी द्वारा
लाभार्थी देश के सभी किसान
लाभ सिंचाई उपकरण की खरीद पर सब्सिडी प्रदान करना
हेल्पलाइन नंबर (011) 2338-4468 / 2307-3384
कुल बजट 50 हजार करोड़ रुपये
सम्बंधित विभाग कृषि विभाग, भारत सरकार
आधिकारिक वेबसाइट https://pmksy.gov.in/

PM कृषि सिंचाई योजना की मुख्य विशेषताएं

Key Features of PMKSY: Krishi Sinchai Yojana – प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना का उद्देश्य है कि किसान भाइयों को कृषि के लिए सिंचाई एवं पानी की बेहतर व्यवस्था मुहैया कराना, ताकि कृषि का विस्तार हो सकें और साथ ही वे अच्छे से खेती कर सकें। इसके साथ ही योजना की निम्नलिखित विशेषताएं हैं:

  1. सिंचाई व्यवस्था => चूंकि कृषि के लिए सिंचाई बहुत ही आवश्यक होती हैं। इसलिए इस योजना में किसानों के खेतों के लिए सिंचाई की व्यवस्था पर जोर दिया जा रहा है, ताकि कृषि उत्पादकता में भी वृद्धि हो। इसके चलते किसानों को सिंचाई संयंत्रों पर सब्सिडी (अनुदान) भी प्रदान की जाती है।
  2. पानी की व्यवस्था => किसानों को कृषि के लिए सिंचाई करने में आवश्यकता होती हैं। इसलिए Kisan Krishi Sinchayee Yojana में पानी की भी पर्याप्त व्यवस्था की जाती है।
  3. किसानों की आय में बढोत्तरी => प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की कृषि सिंचाई योजना से किसानों का जीवन स्तर तो सुधरेगा ही, साथ में किसानों की आय में भी बढ़ोत्तरी होने की पूरी सम्भावना है।
  4. अधिक पैदावार में सहायक => केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई PM Krishi Sinchayee Yojana किसानों की अधिक पैदावार के लिए भी काफी सहायक है। क्योंकि इसमें कृषि संसाधनों के लिए जल एवं बल दोनों का लाभ दिया जा रहा है।
  5. सरकार द्वारा दिया जाने वाले योगदान => इस योजना में केंद्र सरकार 75% एवं राज्य सरकार 25% तक का योगदान देती है।
  6. अन्य लाभ => कृषि सिंचाई योजना के माध्यम से सिंचाई उपकरणों का उपयोग करने से 40 से 50 प्रतिशत तक जल की बचत एवं 35 से 40 प्रतिशत तक कृषि के उत्पादन में बढ़ोत्तरी होगी। जिससे इसकी गुणवत्ता में भी तेजी आएगी।

प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना हेतु पात्रता/ योग्यता शर्ते

Eligibility Criteria for PMKSY – योजना का लाभ उठाने हेतु किसानों को निम्नलिखित पात्रता शर्तो को पूरा करना होगा:

  • कृषि सिंचाई योजना का लाभ कृषि योग्य भूमि एवं जल संसाधन युक्त स्थानों के लिए ही दिया जाता है।
  • इस योजना के लिए लाभार्थी देश का कोई भी किसान हो सकता है। इसके लिए कोई भी जाति की पात्रता निर्धारित नहीं की गई है।
  • Kisan Krishi Sinchayee Yojana में स्वयं सहायता समूह, ट्रस्ट, सहकारी समिति, इंकॉर्पोरेटेड कंपनी, उत्पादक किसानों के समूहों के सदस्य के साथ ही कुछ संस्थानों को भी लाभ प्रदान किया जाता है।
  • किसानों एवं पात्र संस्थानों के लिए यह आवश्यक पात्रता भी हैं कि वे जिस भूमि में खेती कर रहे हैं वह कम से कम 7 सालों से लीज एग्रीमेंट पर हो। हालांकि इसके लिए कॉन्ट्रैक्ट फार्मिंग भी एक विकल्प हो सकता है।

Krishi Sinchai Yojana 2023 के लिए जरूरी दस्तावेज

  • किसान भाई की पासपोर्ट आकार की फोटो
  • आवेदक किसान का आधार कार्ड
  • पहचान पत्र (वोटर आईडी, राशन कार्ड या अन्य प्रमाण पत्र)
  • किसानों की जमीन के पेपर (कागजात)
  • भूमि/ जमीन की जमाबंदी (लीज एग्रीमेंट)
  • बैंक खाता पासबुक की नकल

प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म

PMKSY Online Application/ Registration Form 2023 – पीएम कृषि सिंचाई योजना के अंतर्गत ऑनलाइन आवेदन/पंजीकरण फॉर्म भरने हेतु आपको नीचे दिए स्टेप्स को फॉलो करना होगा:

  1. प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना का लाभ हर किसान तक पहुंचे, इसके लिए योजना के लाभार्थी किसानों के लिए एक अधिकारिक पोर्टल https://pmksy.gov.in/ भी लॉन्च किया गया है।
  2. इस पोर्टल में जाकर किसान Pradhan Mantri Krishi Sinchayee Yojna से संबंधित सभी प्रकार की जानकारी जैसे pmksy.nic.in login, new farmer registration की विस्तारपूर्वक प्राप्त कर सकते हैं।
  3. इसके अलावा, उन्हें इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन/ पंजीकरण करना होगा, जिसके लिए वे अपने राज्य की कृषि विभाग की आधिकारिक वेबसाइट या कार्यालय में जाकर आवेदन कर सकते हैं।
  4. इस तरह से किसान भाइयों को प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के तहत लाभ प्राप्त हो सकता है। इससे किसानों को अपनी कृषि ठीक तरीके से करके अपनी कृषि की उत्पादकता बढ़ाने में मदद मिलेगी।
  5. जिन पिछड़े क्षेत्रों में बारिश ज्यादा होती है। उन क्षेत्रों के बारिश के पानी का भरपूर उपयोग करने हेतु ‘महात्मा गाँधी नेशनल रूरल एम्प्लॉयमेंट गारेंटी स्कीम’ (MGNREGA) के साथ जोड़कर, पुराने जल स्त्रोतों को सुदृढ़ करना और कृत्रिम तकनीक के द्वारा जल संरक्षण की व्यवस्था की गयी है।

PMKSY Online Apply 2023 Links

Apply Online Registration Login
प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना Guidelines PDF Download Here
PMKSY Application Form/ User Manual PDF Download Here
Revised PMKSY Operational Guidelines Click Here
Pradhan Mantri Krishi Sinchayee Yojana PMKSY Status
Frequently Asked Questions (FAQs) Hindi  | English

PMKSY ऑनलाइन आवेदन फॉर्म (राज्यवार)

प्रधानमंत्री सिंचाई योजना ऑनलाइन फॉर्म 2023 अब उत्तर प्रदेश सहित देश के निम्नलिखित राज्य में उपलब्ध है।

  • प्रगतिशील राज्य: – आंध्र प्रदेश, गुजरात, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, राजस्थान, तमिलनाडु, तेलंगाना
  • प्रदर्शन करने राज्य: – पंजाब, झारखंड, बिहार, छत्तीसगढ़, गोवा
  • जिन राज्यों में माइक्रो इरिगेशन अभी तक है: – अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर, मेघालय, नागालैंड और पश्चिम बंगाल

प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना हेल्पलाइन नंबर

Toll-Free Numbers Not Available
Email ID [email protected]
Official Website https://pmksy.nic.in/

RM-Helpline-Team

 

Tags related to this article
Categories related to this article
Latest News, Sarkari Yojana 2023, केंद्र/राज्य योजनाएं

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top