Jansunwai MP Portal 2024: मप्र मुख्यमंत्री जनसुनवाई पोर्टल, शिकायत एवं सुझाव ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

Register Your Complaint Online at Jansunwai MP Portal | मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री जनसुनवाई पोर्टल पर ऑनलाइन शिकायत कैसे दर्ज करें की पूरी जानकारी आपको इस लेख में मिल जाएगी। आप लोगों को ये सुनकर खुशी होगी कि मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज चौहान जी ने नागरिकों के लिए “जन सुनवाई योजना 2024” की शुरुआत की हैं। जैसा की आप लोग जानते होंगे कि मध्य प्रदेश एक बहुत बड़ा राज्य है और इस कारण राज्य के लोग अपनी शिकायत मुख्यमंत्री जी तक नहीं पहुँचा पाते हैं। परन्तु Jan Sunwai Yojana के शुरू होते ही अब हर कोई अपनी शिकायत सीधे मुख्यमंत्री जी से ऑनलाइन कर सकते हैं। उसके बाद सरकार द्वारा आपकी समस्या का जल्द से जल्द समाधान किया जाएगा। एमपी जनसुनवाई योजना शिकायत पंजीकरण व स्थिति की पूरी जानकारी के लिए आगे पढ़ना जारी रखें।

Contents

Jansunwai MP Portal 2024 Registration

जन सुनवाई योजना का मुख्य उद्देश्य यह है कि जिन लोगों की शिकायत पुलिस या राज्य के उच्च पद पर बैठे अधिकारी नहीं सुनते हैं। अब लोग इस योजना के माध्यम से अपनी शिकायत एवं सुझाव ऑनलाइन माध्यम से आसानी से मुख्यमंत्री तक साझा कर सकते हैं। जिसके बाद, मुख्यमंत्री राज्य के लोगों की शिकायत पर अपने विचार व्यक्त करेंगे। मध्य प्रदेश राज्य में कई जगह ऐसी हैं जहाँ पर लोगों से अत्याचार होता है और ये लोग किसी को बता भी नहीं पाते हैं। क्योंकि पुलिस अधिकारी और उच्च पद पर बैठे अधिकारी गरीब लोगों की बात सुनते नहीं हैं। लेकिन दोस्तों अब घबराने की जरुरत नहीं हैं। Jansunwai MP Portal के माध्यम से हर कोई अपनी शिकायत दर्ज करा सकता है।

Jansunwai MP Portal - Register Complaint Online

MP Jansunwai Yojana 2024

वैसे तो आप सभी लोग जानते होंगे कि हर नागरिक को किसी ना किसी प्रकार की शिकायत होती है। वह व्यक्ति अपनी शिकायत को लेकर सरकारी दफ्तरों के चक्कर काटते रहते हैं फिर भी समस्या का कोई हल नहीं हो पाता। इन्हीं सब परेशानियों को देखते हुए राज्य सरकार ने जनसुनवाई योजना मध्य प्रदेश 2024 का शुभारंभ किया है। इससे पहले राज्य के लोग अपनी शिकायत दर्ज करने के लिए सरकारी कार्यालयों के चक्कर काटते थे। इससे व्यक्तियों का समय और पैसा दोनों खर्च होता थे। लेकिन अब आप घर बैठे इंटरनेट के माध्यम से Jansunwai MP Portal पर जाकर सीधे अपनी शिकायत को ऑनलाइन मुख्यमंत्री के पास भेज सकते है। नीचे लेख में हम आपको योजना से जुड़ी सभी आवश्यक जानकारियां प्रदान कर रहे हैं, ताकि आप लोग आसानी से अपनी समस्या का समाधान पा सके।

मप्र मुख्यमंत्री हेल्पलाइन नंबर (181) ऑनलाइन शिकायत दर्ज करें

Overview of MP CM Grievance Redressal Portal

लेख का नाम जनसुनवाई योजना 2024
राज्य मध्य प्रदेश
शुरू की गयी मुख्यमंत्री शिवराज चौहान जी के द्वारा
वित्तीय वर्ष 2024-2025
उद्देश्य लोगों की समस्याओं का निवारण करना
लाभार्थी राज्य के नागरिक
आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन मोड
ऑफिसियल वेबसाइट यहाँ क्लिक करें
लेख श्रेणी राज्य सरकार योजना

मुख्यमंत्री जनसुनवाई पोर्टल क्या है?

Jansunwai MP Portal समय-सीमा, जनप्रतिनिधी-पत्र, क्षेत्र-भ्रमण, जनसंवाद में प्राप्त पत्रों/ शिकायतों के प्रबंधन हेतु एकीकृत प्रणाली है। मुख्यमंत्री जनसुनवाई मप्र पोर्टल पर आप सीधे मुख्यमंत्री, कलेक्टर या अन्य सम्बंधित अधिकारी से शिकायत कर सकते हैं। अब निर्धन लोगों पर अत्याचार करने वाले लोगों को घबराने की जरुरत हैं। जन सुनवाई योजना के तहत लोग घर पर बैठे-बैठे ही ऑनलाइन मुख्यमंत्री जी से जन सुनवाई कर सकते हैं। ऐसा करने से मध्य प्रदेश राज्य के निवासी के साथ कोई अत्याचार नहीं कर सकता हैं। इस योजना के तहत लोगों को इंसाफ दिलाया जायेगा और उनके मन में कानून की भावना को उच्च किया जायेगा।

MP Jan Adhikar Yojana Portal Online Registration

मध्य प्रदेश जन सुनवाई शिकायत एवं सुझाव ऑनलाइन

दोस्तों, यदि आप मुख्यमंत्री जी से अपनी कोई शिकायत करना चाहते है तो आपको सर्वप्रथम jansunwai mp nic in registration Official Website पर जाना होगा। उसके बाद, नीचे दी गए स्टेप्स को फॉलो करें:

Jansunwai MP Official Portal: http://dic.mp.nic.in

  • इस लिंक पर क्लिक करते ही आपके सामने एक वेबसाइट का होमपेज खुल जायेगा।
  • यहाँ पर आपको तीन ऑप्शन दिखाई देंगे; (1) जनसुनवाई/ टी एल/ जनप्रतिनिधी-पत्र (2) क्षेत्र-भ्रमण/ समय-सीमा-मीटिंग/ शिविर/ शिकायत (3) ऑनलाइन आवेदन/ शिकायत दर्ज करें, आदि।
  • अब आपको जिसकी शिकायत दर्ज करनी है उससे सम्बंधित विकल्प पर क्लिक कर दें।  Jansunwai MP Portal
  • अगले पेज पर ऑनलाइन शिकायत दर्ज करें का फॉर्म खुल जायेगा। यहाँ पर दिए हुए सभी विकल्पों को ध्यानपूर्वक भरें।
  • Applications Monitoring System पर शिकायत/ आवेदन दर्ज करें (हिन्दी में टाईप करने के लिए यूनिकोड फोन्ट का उपयोग करें)MP Complaint - Applications Monitoring System
  • इसके पश्चात, अपना जिला, दिनांक, आवेदक का विवरण/ मोबाइल नंबर, शिकायत/ आवेदन का विषय, किस विभाग से सम्बंधित है, शिकायत/ आवेदन का विवरण, आदि जानकारी भरकर Submit बटन पर क्लिक कर दें।
  • इस तरह आप “जन सुनवाई योजना” के तहत अपनी शिकायत ऑनलाइन दर्ज कर सकते हो।

जिला कलेक्टर को ऑनलाइन शिकायत कैसे करें?

जनसुनवाई पोर्टल मध्य प्रदेश पर जिला कलेक्टर को ऑनलाइन शिकायत करने के लिए आपको सबसे पहले Jansunwai MP Complaint Registration की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। उसके बाद, जनसुनवाई आवेदन पत्र पर अपनी शिकायत दर्ज करके ऑनलाइन सबमिट कर सकते हैं। यहाँ पर आप तीन तरह की शिकायत दर्ज करा सकते हैं।

  1. जनसुनवाई/ समय-सीमा पत्र
  2. टूर/ मीटिंग/ शिविर आवेदन
  3. जनप्रतिनिधि पत्र

Applications-Monitoring-System-for-District-Administration

नोट – अगर आप जनसुनवाई, समय-सीमा, जनप्रतिनिधि पत्र, विधान सभा प्रश्न मांनीटरिंग की सभी जानकारी प्राप्त करना चाहते हो तो आपको Jansunwai MP Login करना होगा। यहाँ पर आप जनसुनवाई एमपी कलेक्टर जैसे भोपाल, इंदौर, मंडला सहित सभी जिलों की सूची देख सकते हैं।

Jansunwai MP Status Check Online

मध्य प्रदेश राज्य के जो भी व्यक्ति की गई शिकायत की स्थिति जांचना चाहते है वह नीचे दिए गए चरणों का पालन करें।

  1. सर्वप्रथम आपको Madhya Pradesh Jansunavai Yojana की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  2. वेबसाइट पर जाने के बाद, आपके कंप्यूटर की होम स्क्रीन पर पेज ओपन हो जाएगा।
  3. यहाँ आपको नीचे साइड में स्थिति जानने का एक ऑप्शन दिखेगा। उस पर क्लिक कर दें।
  4. या फिर आप सीधे जनसुनवाई में दिये गये आवेदन की स्थिति के लिंक पर भी क्लिक कर सकते हैं।JANSUNWAI Status - Search Record Online
  5. अब आपको नीचे पूछी गई कुछ कुछ जानकारी दर्ज करनी होगी। जनसुनवाई आईडी दर्ज करने के बाद Ok बटन पर क्लिक करें।
  6. इसके बाद, आपके कंप्यूटर की स्क्रीन पर आवेदन की स्थिति की सारी जानकारी उपलब्ध हो जाएगी।

संपर्क विवरण (हेल्पलाइन नंबर)

यहाँ हमने आपको Jansunwai MP Yojana 2024 से सम्बंधित सभी जानकारी प्रदान कर दी है। अगर आपको फिर भी कोई दिक्कत आ रही है तो हमे नीचे कमेंट बॉक्स में बताइये या फिर नीचे दिए पते पर संपर्क करें।

  • Contact Details: District Informatics Officer, NIC District Centre Panna
  • Developed By: Delan Prajapati, ADIO, NIC District Centre Sagar
  • Email ID: [email protected]
  • Official Website: https://mpstate.nic.in/

मध्य प्रदेश सरकार द्वारा शुरू की गयी अन्य सरकारी योजनाओं की सूची 2024

 

17 thoughts on “Jansunwai MP Portal 2024: मप्र मुख्यमंत्री जनसुनवाई पोर्टल, शिकायत एवं सुझाव ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन”

  1. Mohd Salim Khan

    Sir ye yojna band kar dijijey isse humara nuksan or samay kharabi ke Siva koi fayda nahi, balki jin adhikariyo ki shikayat kar rahe he wo or jyada power se baat karne lagte he, shikayat karne ke bad.
    So please don’t hurt him

  2. अखिलेश पटवारी

    भाई साहब कई दिन हो गए जनसुनवाई में आवेदन दिए परंतु आज दिनांक तक कोई कार्यवाही नही हुई बड़ी शर्म की बात है

    1. अनिल बाजपेई

      मुख्यमंत्री निवास पर व्यक्तिगत आवेदन की स्थिति कैसे जाने,,?

  3. शिकायतकर्ता द्वारा बताया गया की मेरे द्वारा कार्यालय देव तालाब प्रभारी मंत्री लकन घंगोरिया जी को .में दिनांक .03.01.2020 ..को आवेदन दिया गया था. जिसकी पावती क्रमांक नहीं दी गई .है ग्राम.जुड़मनिया रघुनाथ .ग्राम पंचायत…जुड़मनिया रघुनाथ . कार्य का विवरण..आँगनवाडी केंद्र का निर्माण , कार्य का वर्ष .2017 -18 है जिसमे घटिया माटेरियल का उपयोग किया है ओर बुहुत गुणवत्ता बहिन करी किया गया है ओर पुरानी आँगनवाडी केंद्र को ही पुना मरम्मत कार्वा दी गई है ओर नहीं केंद्र की राशि सरपंच का नाम शुशिला पटेल के द्वारा हड़प लिया गया है व फर्जी तरीके से राशी का आहरण . गवन कर लिया गया है ओर आवेदक का कहना है की एसे 50 कार्यो का पेसा सरपंच के द्वारा आहरण . गवन कर लीआ गया है जिसके कारण समस्त ग्रामवासी बुहुत परेशान है क्रप्या समस्या की जांच कर जल्द से जल्द निराकरन किया जाय .

  4. चिम्मन सिंह

    सिर में आप लोगो से एक विनती करता हूं आप मेरी मदद करो मेरे को गेहूं नहीं मिल रहा है कंट्रोल से किर्पा करे आप

  5. फूलचंद जैन

    मैं फूलचंद जैन उम्र 75 वर्ष मेरी जमीन चौका मुड़िया तहसील बंडा जिला सागर मध्य प्रदेश में है उसको मेरे भतीजे लोगों ने कब्जा कर लिया है इसकी शिकायत मैंने पुलिस अधीक्षक अनुभवी अधिकारी और एसपी साहब को पत्र के माध्यम से और टीआई साहब को पत्र के माध्यम से सूचित कर दिया हूं लेकिन अभी तक क्या कार्रवाई हुई इसका पता नहीं चला है मुझे पता करना है तो कैसे पता करें कृपया मार्गदर्शन करें

  6. Raj paroha Indian army

    इससे कुछ नहीं होगा दोस्तो पैसा दो और काम कराओ भारत देश में हर नागरिक ऐसा ही है आज से नहीं सदियों से इसी का परिणाम है हजारों साल की गुलामी एक नहीं हर व्यक्ति जो सबसे ज्यादा ईमानदार है और ईमानदारी के भाषण देता है नहीं मिला मिलने पर सबसे बड़ा बेईमान है
    इसलिए कहते हैं सो में नब्बे है बेईमान फिर भी कहते मेरा भारत देश महान

  7. Raj paroha Indian army

    जब तक सजा प्रावधान सक्त नहीं होता कुछ भी संभव नहीं है

  8. सर.1/10/20 को जनसुनवाई पोर्टल पर आई.डी.क्रमॉक 4369और 4370 मेपी.एम.एफ.बी.वाय. खरिफ 2018मका फसल,एवम पी. डबलु. डी मार्ग मे अधिग्रहित क्रषि जोत भुमि ख.नं.63,66 रकबा 0.019,0.021हे. मुआवजा मिलने बाबत आनलाईन आवेदन-निवेदन किया। विषयांतर गत तीन साल से संबंधित कार्यालयो मेअनेक आवेदन पत्र दिये ।भू-अर्जन अधिकारी कार्यालय से तीन बार सुचना मिली। आर. ओ.ए.आइ सी.कं. भोपाल दवारा बिमित फसल दोनो मुआवजा राशी अप्राप्य है जलदी भुगतान करने की दया किजिये।

  9. ram kumar dhurway

    sir mere ko cm sahab se milna ha to bhopal me kis traha mil sakta hu kyoki sir me ek biklang hu mere pass koi nokri ha na rojgaar me pada likha berojgar hu sir pls mere help kar do

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top