Janani Suraksha Yojana 2024: जननी सुरक्षा योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन/ आवेदन फॉर्म PDF

Janani Suraksha Yojana Online Registration Form | जननी सुरक्षा योजना आवेदन/ पंजीकरण फॉर्म | पीएम जननी सुरक्षा योजना फॉर्म पीडीएफ, छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, राजस्थान, हरियाणा | Download JSY Form PDF & Beneficiary List In Hindi


नमस्कार दोस्तों, आज हम आपके लिए केंद्र सरकार की “जननी सुरक्षा योजना (JSY)” की जानकारी लेके आए हैं। आपको बता दें कि देश में हर साल गर्भावस्था के दौरान होने वाली दिक्कतों और बीमारियों की वजह से 56,000 से अधिक महिलाओं की मौत हो जाती है। गर्भवती महिलाओं और नवजातों की स्थिति में सुधार लाने के लिए सरकार ने “Safety Scheme for Mothers” की शुरुआत की है। योजना की शुरुआत हमारे देश के माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा देश की गर्भवती महिलाओ और नवजात शिशुओं की स्थिति में सुधार करने के लिए की गयी है।

Contents

जननी सुरक्षा योजना 2024 ऑनलाइन आवेदन

इस योजना के अंतर्गत देश की ग्रामीण क्षेत्रो की गर्भवती महिलाओ को और शहरी क्षेत्रो की गर्भवती महिलाओं को केंद्र सरकार द्वारा आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी। “Janani Suraksha Yojana (JSY)” के तहत गर्भवतियों की सारी जांच और बच्चे की डिलीवरी नि:शुल्क होती है। योजना में गर्भवती महिला की डिलीवरी होने पर सीधे उनके बैंक अकाउंट में 6,000 रुपये दिए जाते हैं। JSY में मदद की यह रकम जच्चा-बच्चा को पर्याप्त पोषण उपलब्ध कराने के हिसाब से दी जाती है। जननी सुरक्षा योजना से सालाना एक करोड़ से अधिक महिलाओं को मदद मिल रही है।

जननी सुरक्षा योजना (JSY 2024) क्या है?

What is Janani Suraksha Yojana (JSY) – जननी सुरक्षा योजना राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) के तहत एक सुरक्षित मातृत्व कार्यक्रम है। इसका उद्देश्य गरीब गर्भवती महिलाओं के संस्थागत एवं सुरक्षित प्रसव को बढ़ावा देना है। केंद्र सरकार इसके लिए गर्भवती महिलाओं को आर्थिक मदद देती है। हर साल पैदा होने के एक साल के अंदर भारत में 13 लाख से अधिक नवजात की भी मृत्यु हो जाती है। सरकार की सोच यह है कि अगर गर्भवती महिलाओं को आर्थिक मदद उपलब्ध कराई जाए, तो इससे जच्चा-बच्चा के स्वास्थ्य को बेहतर बनाने में मदद मिलेगी।

PM Janani Suraksha Yojna के तहत गर्भवतियों की सारी जांच और बच्चे की डिलीवरी नि:शुल्क होती है। सरकार JSY पर सालाना 1,600 करोड़ रुपये खर्च कर रही है। पीएम जननी सुरक्षा योजना की शुरुआत 12 अप्रैल 2005 को की गयी थी। योजना से जुड़ी अन्य सभी जानकारी के लिए इस आर्टिकल को अंत तक ध्यान से पढ़ें।

Janani Suraksha Yojana JSY In Hindi

योजना का नाम जननी सुरक्षा योजना (JSY)
शुरू की गई प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा
योजना का उद्देश्य गर्भवती महिलाओं के सुरक्षित प्रसव करवाना
लाभार्थी गरीब गर्भवती महिलाएं
लाभ प्रसव के दौरान आर्थिक सहायता
आधिकारिक वेबसाइट https://nhm.gov.in/
आर्टिकल केटेगरी केंद्र सरकार योजना

JSY के तहत गर्भवती महिलाओं को शामिल किया जाने वाला क्षेत्र

Area to cover Pregnant Women under Janani Suraksha Yojana – योजना के तहत केंद्र सरकार द्वारा नीचे दिए गए दो अलग-अलग क्षेत्रो की गर्भवती महिलाओ को शामिल किया है, और उन्हें अलग ही गर्भवस्था के समय सरकार द्वारा धनराशि देकर वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी।

  1. ग्रामीण क्षेत्रो की गर्भवाली महिलाओ को => Janani Suraksha Yojana के तहत ग्रामीण क्षेत्रो की गरीबी रेखा से नीचे जीवन-यापन करने वाली गर्भवती महिलाओ को प्रसव के दौरान सरकार द्वारा 1,400 रूपये नकद धनराशि दी जाएगी और आशा सहयोगी को प्रसव प्रोत्साहन के लिए 300 रुपये और प्रसव के पूर्व सेवा प्रदान करने के लिए भी 300 रूपये दिए जायेंगे।
  2. शहरी क्षेत्रो की गर्भवती महिलाओ को => इस योजना के अंतर्गत शहरी क्षेत्रो की गर्भवती महिलाओ को सरकार की तरफ से 1,000 रूपये की नकद धनराशि प्रदान की जाएगी और आशा सहयोगी को प्रसव प्रोत्साहन के लिए 200 रुपये और प्रसव के पूर्व सेवा प्रदान करने के लिए भी 200 रूपये दिए जायेंगे।

SUMAN Yojana – सुरक्षित मातृत्व आश्वासन सुमन योजना 2024 

प्रधानमंत्री जननी सुरक्षा योजना 2024 की मुख्य विशेषताएं

Key Features of Pradhan Mantri Janani Suraksha Yojana – जननी सुरक्षा योजना की विशेषताएं निम्नलिखित प्रकार से हैं।

  • जननी सुरक्षा योजना सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में लागू की गई है, लेकिन मुख्य लक्ष्य निम्न प्रदर्शन करने वाले राज्यों जैसे- उत्तर प्रदेश, राजस्थान, बिहार, झारखंड, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, उड़ीसा, जम्मू-कश्मीर आदि का विकास करना है।
  • योजना के अंतर्गत पंजीकृत प्रत्येक लाभार्थी के पास एमसीएच कार्ड के साथ-साथ जननी सुरक्षा योजना कार्ड होना भी जरूरी है।
  • JSY 2024 एक 100% केंद्र प्रायोजित योजना है और यह नकद सहायता को एकीकृत करता है।
  • इस योजना ने ASHA को मान्यता प्राप्त सामाजिक स्वास्थ्य कार्यकर्ता के रूप में पहचान की है।
  • जो गर्भवती महिलाये आंगनवाड़ी या आशा के चिकित्सकों की सहायता से घर पर बच्चे को जन्म देती है। इन उम्मीदवारों 500 रुपये की राशि मिलेगी।
  • बच्चे की नि:शुल्क डिलीवरी के बाद, पांच साल तक जच्चा-बच्चा के टीकाकरण को लेकर उन्हें जानकारी भेजी जाती है।
  • और नि:शुल्क टीकाकरण किया जाता है।
  • Janani Suraksha Yojana (जननी सुरक्षा योजना माहिती) के तहत पंजीकरण कराने वाली सभी महिलाओं को कम से कम दो प्रसव-पूर्व जाँच, बिल्कुल मुफ्त दी जाएँगी।
  • इसके अलावा, आशा और आंगनवाड़ी कार्यकर्ता भी संबंधित सेवाओं के साथ डिलीवरी के बाद की अवधि में उनकी सहायता की जाएगी। जननी सुरक्षा योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया नीचे दी गयी है।

जननी सुरक्षा योजना के तहत संस्थागत प्रसव के लिए नकद सहायता

माताओं की विभिन्न श्रेणियों के लिए नकद पात्रता (रुपये में) इस प्रकार है:

Category Rural area  Total Urban area  Total
Mother’s package ASHA’s package* Amount Mother’s package ASHA’s package** Amount
LPS 1400 600 2000 1000 400 1400
HPS 700 600 1300 600 400 1000

JSY: जननी सुरक्षा योजना के लिए पात्रता/ योग्यता मानदंड

Eligibility Criteria for Janani Suraksha Yojana – जननी सुरक्षा योजना का लाभ लेने के लिए आपके पास निम्न पात्रता का होना आवश्यक है, जननी सुरक्षा योजना माहिती के तहत आवेदन कर सकते हो।

  1. इस योजना के तहत देश के ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रो की गर्भवती महिलाये अपना पंजीकरण करवा सकती है।
  2. सरकार द्वारा जननी सुरक्षा योजना के अंतर्गत गर्भवती महिलाओ को तभी आर्थिक सहायता प्रदना की जायेगा जब वह 19 वर्ष या उससे अधिक आयु के हों। इस आयु के नीचे कोई भी व्यक्ति नामांकन नहीं कर सकता है।
  3. JYS के तहत नामांकित हुई हैं, उन्हें केवल सरकारी अस्पतालों या किसी निजी संस्थान में जाना होगा जो सरकार द्वारा चुनी गई है।
  4. केवल दो बच्चों को जन्म देने के लिए, गर्भवती महिलाओं को सभी चिकित्सा और वित्तीय सुविधाएं इस योजना के तहत सरकार की तरफ से प्रदान की जाएंगी।
  5. यदि गर्भवती महिला मृत बच्चे को जन्म देती है, तो समय से पहले या बीच में जीवित बच्चों को जन्म देना वैध मामलों के रूप में माना जाएगा। कार्यक्रम के तहत वादे के अनुसार महिलाओं को पैसे दिए जाएंगे।
  6. Janani Suraksha Yojana के तहत देश की गरीबी रेखा से नीचे (BPL) आने वाली महिलाओं को लाभ प्रदान किया जायेगा।

इसे भी पढ़ें: गर्भवती महिलाओं के लिए मातृत्व अवकाश प्रोत्साहन योजना

पीएम जननी सुरक्षा योजना हेतु आवश्यक दस्तावेज सूची

List of Required Documents for PM Janani Suraksha Yojana – इस योजना में आवेदन/ रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपके पास निम्नलिखित दस्तावेजों का होना आवश्यक है।

आवेदिका का आधार कार्ड बीपीएल राशन कार्ड
पते का सबूत निवास प्रमाण पत्र
जननी सुरक्षा कार्ड बैंक अकाउंट पासबुक
मोबाइल नंबर पासपोर्ट साइज फोटो
सरकारी अस्पताल द्वारा जारी डिलीवरी सर्टिफिकेट

Janani Suraksha Yojana 2024 में आवेदन/ पंजीकरण कैसे करें?

How to Apply/ Register in PM Janani Suraksha Yojna 2024 – देश की जो इच्छुक गर्भवती महिलाये JSY Scheme 2024-23 के तहत सरकार द्वारा वित्तीय सहायता प्राप्त करना चाहती है। उन्हें नीचे दिए गए चरणों का पालन करना होगा:

  • सबसे पहले Ministry of Health and Family Welfare, Govt of India की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।
  • यहां आपको जननी सुरक्षा योजना का आवेदन फॉर्म डाउनलोड करना होगा।
  • Janani Suraksha Yojana Form PDF डाउनलोड करने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें।

DOWNLOAD JSY GUIDELINES & FORM PDF

  • फॉर्म डाउनलोड करने के बाद, आपको इसमें पूछी गयी जानकारी जैसे- महिला का नाम, पता, जरूरी विवरण आदि भरना होगा।
  • सभी जानकारी भरने के बाद, आपको आवेदन फॉर्म में साथ अपने सभी दस्तावेजों को संलग्न करना होगा, और फिर एप्लीकेशन फॉर्म को आंगनवाड़ी या महिला स्वास्थ्य केंद्र (Anganwadi or Women’s Health Center) में जाकर जमा करना होगा।

जननी सुरक्षा योजना आवेदन स्थिति (JSY Status) कैसे देखें?

यदि अपने जननी सुरक्षा योजना के तहत आवेदन किया है और अब आप आवेदन की स्थिति की जाँच करना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको अभी इंतजार करना होगा। सरकार द्वारा अभी पोर्टल पर आवेदन की स्थिति देखने के लिए उपलब्ध नहीं की गयी है। आशा करते हैं की जल्द ही यह सुविधा सरकार द्वारा शुरू की जाएगी। जब यह शुरू हो जाएगी तब आप नीचे दी गयी प्रक्रिया के माध्यम से Janani Suraksha Yojana Application Status की जाँच कऱ सकते हो:

  1. सबसे पहले, आपको इसके लिए जननी सुरक्षा योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  2. यहां आपको होम पेज पर “आवेदन स्थिति देखें “ के विकल्प की खोज करनी होगी।
  3. फिर आपको इस विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  4. क्लिक करते ही आपके सामने एक पेज खुल जायेगा।
  5. जहां आपको “रेफरेंस नंबर” दर्ज करना होगा और “Search” पर क्लिक करना होगा।
  6. इसके बाद, आपके सामने जननी सुरक्षा योजना आवेदन स्थिति दिख जाएगी।

स्टेट्स/यूनियन टेरिटरीज ऑफिशल कॉन्टैक्ट नंबर देखें

यदि अपने जननी सुरक्षा योजना (Janani Suraksha Yojana 2024) के तहत स्टेट्स/यूनियन टेरिटरीज ऑफिशल कॉन्टैक्ट नंबर की जाँच करना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको निम्न चरणों का पालन करना होगा।

  • सबसे पहले, आपको इसके लिए जननी सुरक्षा योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • यहां आपको होम पेज पर “Contact Us” के विकल्प पर क्लिक करना होगा ।
  • क्लिक करते ही आपके सामने एक पेज खुल जायेगा।
  • यहां आपको “स्टेट्स/यूटी ऑफिशियल” पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद, आपके सामने स्टेट्स/यूनियन टेरिटरीज ऑफिशल कॉन्टैक्ट नंबर की सूची खुल जाएगी ।
  • यहां से आप स्टेट्स/यूनियन टेरिटरीज ऑफिशल कॉन्टैक्ट नंबर लिस्ट को डाउनलोड भी कर सकते हैं।

जननी सुरक्षा योजना PDF Download in Hindi

यह भी पढ़ें: PMMVY – प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना 2024 की पूरी जानकारी

प्रिय पाठकों, उम्मीद करते हैं की आपको हमारा आर्टिकल “जननी सुरक्षा योजना (Janani Suraksha Yojana 2024)” की जानकारी पसंद आयी होगी। तो इसे अपने दोस्तों व सभी रिश्तेदारों के साथ शेयर करना न भूले। यदि आपको ऐसे जुडी कोई अन्य जानकारी या सवाल हमसे पूछने हो, तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में अपना सवाल लिख भेजिए। हम जल्द ही आपसे सम्पर्क कर आपकी सहायता करेंगे और अन्य सभी सरकारी योजनाओ की सबसे पहले अपडेट पाने के लिए हमरी वेबसाइट www.readermaster.com के साथ जुड़े रहें। धन्यवाद-

 

2 thoughts on “Janani Suraksha Yojana 2024: जननी सुरक्षा योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन/ आवेदन फॉर्म PDF”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top