हरियाणा सुपर 100 परीक्षा परिणाम 2024 मेरिट सूची – Super 100 Exam Merit List Result PDF

Haryana Super 100 Exam Date & Result 2024-2025 – syllabus, previous year question paper pdf download की पूरी जानकारी आपको इस पेज पर मिल जाएगी। यहाँ हम आपको इस लेख के माध्यम से हरियाणा सरकार द्वारा शुरू की गयी सुपर 100 परीक्षा परिणाम के बारे में जानकारी देंगे। जैसे की आपको मालूम होगा कि हाल ही में हरयाणा राज्य सरकार ने मेधावी छात्रों के लिए मुफ्त कोचिंग योजना शुरू की थी। सुपर 100 परीक्षा परिणाम २०२३ (मेरिट लिस्ट) आधिकारिक वेबसाइट schooleducationharyana.gov.in पर उपलब्ध है। super 100 haryana 2024 online registration 13 अगस्त से शुरू होंगे। परीक्षा के बाद, 23 व 24 अगस्त को हरियाणा सुपर-100 का परिणाम आयोजित किया जाएगा। हरियाणा सुपर 100 एग्जाम मेरिट सूची पीडीएफ की पूरी जानकारी हेतु आगे पढ़ना जारी रखें। 

Contents

Super 100 Haryana Exam Date 2024

हरियाणा सुपर 100 परीक्षा की मेरिट सूची उन छात्रों के लिए घोषित की जाएगी जो परीक्षा उत्तीर्ण करेंगे। इस पोर्टल के माध्यम से आप Super 100 Yojana पीडीएफ सूची डाउनलोड कर सकते हैं। हरियाणा सुपर 100 के तहत चयनित छात्रों को NEET/ IIT- JEE कोचिंग के लिए मुफ्त आवासीय कोचिंग मिलेगी। स्कूल शिक्षा विभाग, हरियाणा सरकार परीक्षा के दो सप्ताह बाद हरियाणा सुपर 100 परीक्षा परिणाम घोषित करेगी। जैसे ही सरकार इसे जारी करेगी, हम आपको सभी अपडेट दे देंगे। कृपया इसके लिए हमारी वेबसाइट पर आते रहें। सुपर 100 योजना में प्रवेश के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 13 अगस्त 2024 से शुरू होंगे। इच्छुक आवेदक अब ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर super 100 application form 2024 को ऑनलाइन भर सकते हैं।

Haryana Super 100 Exam Result In Hindi

Haryana Super 100 Exam Merit List

जैसे की हमने आपको ऊपर बताया की हरियाणा सरकार बहुत जल्द ही हरियाणा सुपर 100 मेरिट सूची (Super 100 Free Coaching Scheme Merit List) जारी करने वाली है। स्कूल शिक्षा विभाग के हरियाणा सुपर 100 योजना के तहत छात्रों को लघु सूचीबद्ध किया जाएगा और उसके बाद योग्य छात्र स्क्रीनिंग टेस्ट के लिए जाएंगे। अब 225 उम्मीदवारों के चयन के बाद उन्हें मुफ्त मेडिकल और इंजीनियरिंग कोचिंग मिलेगी। पहले 125 शॉर्ट लिस्टेड को रेवाड़ी के सरकारी स्कूल में प्रवेश मिलेगा और शेष 100 छात्रों को करनाल के सरकारी स्कूल में प्रवेश मिलेगा। Check Super 100 Merit List Online नीचे खंड में देखें।

हरियाणा सुपर 100 परीक्षा की मुख्य विशेषताएं

योजना का नाम Haryana Super 100 Exam Result
शुभारंभ किया गया मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल कटार द्वारा
सम्बंधित विभाग स्कूल शिक्षा विभाग हरियाणा
आवेदन करने की शुरू तिथि 13 अगस्त 2024
पंजीकरण की अंतिम तिथि 20 अगस्त 2024
परीक्षा तिथि 23 व 24 अगस्त 2024
परिणाम की घोषणा जल्द ही उपलब्ध होगी
परीक्षा का तरीका ऑनलाइन मोड
पंजीकरण का तरीका Online Mode
आधिकारिक वेबसाइट यहाँ क्लिक करें
संपर्क व्यक्ति जिले के DIOS अधिकारी

Haryana Super 100 Exam Result (New Update)

खुशखबरी !!! हरियाणा में सुपर-100 की परीक्षा (वर्ष 2024-25) के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू हो गए हैं। इस साल ये एग्जाम ऑनलाइन होगा। हरियाणा स्कूल शिक्षा निदेशालय ने ‘सुपर-100 कार्यक्रम’ के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। इसके लिए 20 अगस्त तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाया जा सकते हैं। सुपर-100 की परीक्षा 23 व 24 अगस्त को ऑनलाइन ही होगी।

राज्य के सरकारी स्कूलों से कक्षा 10वीं पास करने वाले जिन विद्यार्थियों ने 80 प्रतिशत या इससे अधिक अंक प्राप्त किए हैं और सरकारी स्कूल की 11वीं कक्षा में विज्ञान संकाय से पढ़ रहे हैं। अगर वे ‘Super-100 Program’ में प्रवेश लेना चाहते हैं तो 13 अगस्त से ऑनलाइन पंजीकरण (Registration) करवा सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: हरियाणा सक्षम युवा योजना – बेरोजगार युवाओं के लिए भत्ता स्कीम

हरियाणा सुपर 100 परीक्षा परिणाम कैसे देखें?

Check Haryana Super 100 Exam Result – वे छात्र जो हरियाणा सुपर 100 NEET/IIT- जेईई कोचिंग परीक्षा परिणाम की जाँच करना चाहते हैं, सबसे पहले हरियाणा सरकार के स्कूल शिक्षा विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ। लिंक नीचे दिया गया है।

Official Website: Haryana School Education Portal

  • अब “सुपर 100 परीक्षा परिणाम” विकल्प पर क्लिक करें और सुपर 100 परीक्षा परिणाम Merit List डाउनलोड करें।
  • उसके बाद, रिजल्ट का प्रिंट-आउट लें और भविष्य में उपयोग के लिए सुरक्षित रख लें।
  • सुपर 100 परीक्षा परिणाम 2024-25 में उल्लेखित विवरण:
Check-Haryana-Super-100-Exam-Merit-List
    1. उम्मीदवार का नाम
    2. रोल नंबर
    3. पिता का नाम
    4. जन्म की तारीख
    5. प्राप्तांक
    6. धारा
    7. विद्यालय का नाम

हरियाणा सुपर 100 योजना ऑनलाइन आवेदन फॉर्म

  • super 100 haryana 2024 registration link के लिए सरकार ने एक ऑनलाइन गूगल फॉर्म जारी किया है।
  • हरियाणा सुपर 100 रजिस्ट्रेशन फॉर्म लिंक पर क्लिक करके आप ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है।
  • यहाँ आपसे आपकी पर्सनल जानकारी पूछी जाएगी, जिसे आप सही-सही भरकर फॉर्म सबमिट करें
  • इस स्कीम के द्वारा हरियाणा सरकार राज्य के प्रतिभावान विद्यार्थियों का चयन कर उन्हें बेस्ट एजुकेशन देने का प्रयास कर रहीं है।
  • इसी के साथ सरकार इस बात का भी ध्यान रख रहीं है की पैसो कि कमी के कारण विद्यार्थियों के भविष्य पर कोई फर्क न पड़े।

Haryana Super 100 Scheme Selection Process

  1. राज्य सरकार ने हरयाणा के सभी जिले के अच्छे और प्रतिष्ठित गणित एवं विज्ञान के विशेषज्ञ को योजना के तहत नोडल अधिकारी बना दिया है, ताकि वे इस योजना की देख रेख कर सकें और बच्चों तक जानकारी पहुंचा सकें।
  2. नोडल अधिकारीयों का यह काम होगा कि वो अपने क्षेत्र के उन सभी विद्यार्थियों से संपर्क करें जो पढ़ने में तेज है, और जिन्होंने अपने आखिरी एग्जाम में 80 के उपर प्रतिशत लाये है।
  3. नोडल अधिकारी की यह जिम्मेदारी होगी कि वो हर एक योग्य विद्यार्थी से बातचीत कर उसे गाइड करे, उसे परीक्षा की पूरी जानकारी अच्छे से दे, उसकी पंजीकरण में मदद करे और आगे ऑनलाइन एग्जाम में भी सहायता करे।
  4. छात्रों को एग्जाम कहाँ देना है, परीक्षा केंद्र पहुँचाने की भी जिम्मेदारी नोडल अधिकारी की होगी।

Super 100 Scheme Download Admit Card

ऑनलाइन आवेदन करने के बाद, परीक्षार्थी इस लिंक में जाकर हरियाणा सुपर 100 योजना का एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते है। इसके साथ विद्यार्थी इस ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर Haryana super 100 exam question paper 2024 pdf download भी कर सकते हैं।

स्कूल शिक्षा विभाग, हरियाणा सरकार से संपर्क विवरण

Contact Details of Dept of School Education, Govt Haryana:

  • स्कूल शिक्षा निदेशालय (Directorate of School Education)
  • कार्यालय का पता: प्लॉट नंबर 1 / बी, शिक्षा सदन, सेक्टर -5, पंचकूला-134109 (भारत)
  • टेलीफोन नंबर: (0172) 2560-269 / 2560-246
  • फैक्स नंबर: (0172) 2560-264
  • आधिकारिक ईमेल आईडी: [email protected] / [email protected]
  • Download Haryana Super 100 Exam Merit List PDF: Click Here

FAQs related Super 100 Exam Haryana Registration

Q.1 सुपर 100 योजना क्या है?
हरियाणा सरकार ने राज्य के छात्रों को अच्छी और उच्च शिक्षा देने के लिए Super 100 Yojana शुरू की है। योजना में चयनित छात्रों को दो सालो तक मुफ्त कोचिंग और आगे उच्च शिक्षा की सुविधा मिलती रहेगी।

Q.2 सुपर 100 परीक्षा में आवेदन करने की अंतिम तारीख क्या है?
हरियाणा सरकार ने नयी गाइडलाइन जारी करते हुए बताया है कि नए सत्र 2024 की परीक्षा के लिए सभी योग्य छात्र 13 अगस्त से 20 अगस्त तक आधिकारिक वेबसाइट http://www.schooleducationharyana.gov.in/ पर ऑनलाइन आवेदन कर अपना नाम रजिस्टर करा सकते है।

Q.3 सुपर 100 ऑनलाइन परीक्षा डेट तारीख क्या है। 
वैसे यह एग्जाम हर साल सरकार लिखित में करवाती थी, लेकिन इस साल कोरोना महाकारी के चलते यह उचित नहीं है कि यह एग्जाम पहले की तरह हो सके है।  इसलिए सरकार ने नयी टेकनिक को अपनाते हुए ऑनलाइन एंट्रेंस एग्जाम की घोषणा की है। यह ऑनलाइन परीक्षा 23 एवं 24 अगस्त को आयोजित की जाएगी।

Q.4 हरयाणा सुपर 100 सिलेबस कैसे देखें?
आप ऑफिसियल वेबसाइट पर जारकर Super 100 Haryana 2024 syllabus ऑनलाइन देख सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: मुख्यमंत्री विवाह शगुन योजना 2024 हरियाणा – आवेदन फॉर्म

पाठकों, यहाँ हमने आपको हरियाणा सुपर 100 परीक्षा परिणाम 2024 मेरिट सूची (Haryana Super 100 Exam Result Merit List) से जुड़ी सभी जानकारी प्रदान कर दी है। अगर आपको इस पोस्ट से सम्बंधित कोई प्रश्न पूछना है तो नीचे कमेंट सेक्शन में पूछ सकते हो हम आपकी पूरी सहायता करेंगे। इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें, ताकि वो भी इस मुफ्त कोचिंग योजना का लाभ उठा सके। हमारी वेबसाइट www.readermaster.com में आने के लिए धन्यवाद, अधिक अपडेट के लिए बने रहें।

Tags related to this article
Categories related to this article
Results, केंद्र/राज्य योजनाएं, शिक्षा योजनाएं

41 thoughts on “हरियाणा सुपर 100 परीक्षा परिणाम 2024 मेरिट सूची – Super 100 Exam Merit List Result PDF”

  1. Sir please tell me about super 100 (haryana) and what is the syllabus for it .And also reply that if I got 80 marks out of 100 then ,will I take admission in this scheme.please sir once again requested you to reply it (2020-2021 section or present time)

  2. सोमवीर मेहरा

    परिणाम घोषित करने कि तिथि निर्धारित है क्या
    है तो कृपा दिनांक बताए ।।

    धन्यवाद-

  3. Sir tell us result ka bad next test hoga ya sidha hi selection hoga or qualified bacho ko kab tak bula liya jayaga

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top