किसान ऋण वितरण योजना राजस्थान 2024 पंजीकरण – Kisan Rin Vitran Yojana in Rajasthan

Rajasthan Kisan Rin Vitran Yojana 2024-2025: राजस्थान सरकार राज्य में सहकारी बैंकों के माध्यम से किसानों को फसल ऋण वितरण योजना की प्रक्रिया को पूरी तरह से ऑनलाइन करने जा रही है। सहकारिता विभाग सहकारी फसल ऋण पोर्टल के माध्यम से लोन वितरण की शुरूआत करेगा। राजस्थान पेपरलेस किसान ऋण वितरण योजना को देश में शुरू करने वाला पहला राज्य बनने जा रहा है। किसान फसल ऋण वितरण योजना राज्य में ऑनलाइन आवेदन (Online Application) सोमवार, 3 जून 2021 से शुरू होने जा रहे हैं। अभी तक राजस्थान में अन्य राज्यों की तरह ही किसानों को सहकारी फसली ऋण की प्रक्रिया को सहकारी समितियों और बैंकों के जरिए पूरा किया जाता था पर यह प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन हो जाएगी। इस सरकारी योजना के पहले चरण में 25 लाख किसान जो अपना लोन समय पर दे रहे थे ऑनलाइन आवेदन कर पाएंगे।

Contents

Rajasthan Kisan Rin Vitran Yojana 2024

किसान ऋण वितरण योजना राजस्थान 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र ग्राम सेवा सहकारी समिति पर भी उपलब्ध रहेंगे। राजस्थान के सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना ने कहा की फसली ऋण वितरण की इस नई योजना के बाद स्थानीय स्तर पर होने वाली गड़बड़ियां और सहकारी समितियो की मनमानी खत्म हो जाएगी। इस लेख में हम आपको Kisan Rin Vitran Yojana 2024 Rajasthan Registration – पेपरलेस प्रक्रिया के बारे में पूर्ण विवरण प्रदान कर रहे है। कृपया इसके लिए पूरा आर्टिकल अंत तक ध्यान से पढ़ें।

Latest Update – राजस्थान के मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत जी द्वारा किसान कर्ज माफी योजना 2024 के अंतर्गत राज्य के सभी लघु एवं सीमांत किसानों के आपातकालीन फसल ऋण को माफ कर दिया गया है। मुख्यमंत्री द्वारा किसान फसल ऋण माफी की अधिकतम सीमा 2 लाख रुपये निर्धारित की गयी थी। अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके पूरी सूची देखें।

Rajasthan Kisan Fasal Karj Mafi Yojana List 2024

राजस्थान किसान ऋण वितरण योजना 2024 पेपरलेस प्रक्रिया

अब सभी किसान राजस्थान राज्य में पेपरलेस एग्रीकल्चर क्रॉप लोन स्कीम (Paperless Agricultural Crop Loan Scheme) के लिए ऑनलाइन पंजीकरण करने में सक्षम है। इसके लिए राजस्थान सरकार ने 3 जून को आधिकारिक पोर्टल लॉन्च कर दिया है। यह पोर्टल उन सभी किसानों को सुविधा प्रदान करेगा जो बैंको के चक्कर काट-काट कर परेशान हो चुके हैं।

  • इसके अलावा, किसान सहकारी समिति या ई-मित्र केन्द्र (E-Mitra Kendra) पर जाकर भी ऑनलाइन पंजीयन करवा सकते हैं।
  • कर्ज देने के लिए पंजीकरण बायोमैट्रिक सत्यापन के माध्यम से होगा।
  • जिसके बाद, किसान को डिजीटल मेम्बर रजिस्टर (DMR) दिया जाएगा और इसी के जरिए लोन का वितरण किया जाएगा।
  • राज्य सरकार का कहना है की इस पेपरलेस किसान ऋण वितरण योजना को आधार कार्ड से भी लिंक किया गया है।
  • जिससे की किसी भी तरह की गडबडी ना हो सके और जो पात्र किसान है उसी को लोन दिया जा सके।

Rajasthan Kisan Rin Vitran Yojana Online Application Form

पेपरलेस किसान ऋण वितरण योजना (Paperless Agricultural Crop Loan Scheme) में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के दौरान किसानों का पिछला रिकार्ड भी देखा जाएगा। जिससे यह पता चल जाएगा की कहीं वह किसी बैंक से पहले डिफाल्टर तो नहीं है।

  1. किसान का सफलतापूर्वक पंजीकरण होने के बाद, उसके अधिकृत मोबाइल नंबर पर मैसेज प्राप्त होगा।
  2. जिसमें रसीद दी जाएगी, उस रशीद पर यूनिक आवेदन पत्र क्रमांक नंबर होगा।
  3. इस नंबर का उपयोग करके किसान भविष्य में समिति या बैंक से अपने ऋण से संबंधित जानकारी ले सकता है।

सहकारी समितियों के रजिस्ट्रार नीरज के पवन जी ने यह बताया है की प्रदेश में लगभग 25 लाख से अधिक किसानों को साल 2024-20 में 16 हजार करोड़ का ऋण वितरित किया जाएगा। सभी लाभार्थी किसानों को 10 हजार करोड़ रुपये खरीफ सीजन में और 6 हजार करोड़ रुपये रबी सीजन में वितरित किए जाएंगे। Rajasthan Kisan Rin Vitran Yojana के बारे में और जानने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।

अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें: http://lwa.rajasthan.gov.in

दोस्तों, यहाँ हमने आपको राजस्थान किसान ऋण वितरण योजना- पेपरलेस प्रक्रिया (Rajasthan Kisan Rin Vitran Yojana 2024 Paperless Process) के बारे में सभी जानकारी प्रदान कर दी है। अगर आपको इस लेख से सम्बंधित कोई प्रश्न पूछना है तो नीचे कमेंट सेक्शन में पूछ सकते हो। हम आपकी पूरी सहायता करेंगे। हमारे वेबसाइट www.readermaster.com में आने के लिए धन्यवाद, अधिक अपडेट के लिए बने रहें।

11 thoughts on “किसान ऋण वितरण योजना राजस्थान 2024 पंजीकरण – Kisan Rin Vitran Yojana in Rajasthan”

  1. Helpline Dept

    नमस्कार दोस्तों,
    राजस्थान के मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत जी द्वारा किसान कर्ज माफी योजना 2019 के अंतर्गत राज्य के सभी लघु एवं सीमांत किसानों के आपातकालीन फसल ऋण को माफ कर दिया गया है। मुख्यमंत्री द्वारा किसान फसल ऋण माफी की अधिकतम सीमा 2 लाख रुपये निर्धारित की गयी थी। अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके पूरी सूची देखें।
    http://lwa.rajasthan.gov.in/HomeLwaReport.aspx
    धन्यवाद-
    टीम रीडरमास्टर

  2. सर मुख्यमंत्री स्वरोजगार के बारे में बताये कया यह योजना अभी चलु हे या बद हो गयी अगर चलु हे तो क्या कया डोकोमेट चाहिए

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top