
Handicapped Pension Scheme Madhya Pradesh-: मेरे प्यारे मध्य प्रदेश के देशवासियों, आप लोगों को ये जानकर ख़ुशी होगी कि राज्य सरकार प्रदेश के सभी विकलांग लोगों के लिए एक योजना लेकर आयी हैं। इस योजना का नाम ‘विकलांग पेंशन योजना’ रखा गया हैं। मध्य प्रदेश सरकार ने इससे पहले विकलांग व्यक्तियों के लिए कई योजनाओं की घोषणा की हैं। इन्ही पेंशन योजनाओं में एक विकलांग/दिव्यांग पेंशन योजना (Viklang / Divyang Pension Yojana) भी हैं।
Contents
MP Viklang Pension Yojana 2023 Apply Online
मध्य प्रदेश सरकार ने इस योजना के तहत विकलांग व्यक्तियों को 500 रूपये देने घोषणा की हैं। इस पेंशन योजना एक मुख्य उद्देश्य विकलांग व्यक्तियों को आत्मनिर्भर बनाना हैं। जो व्यक्ति शारीरिक रूप से विकलांग होते हैं। उनको सबसे बड़ी समस्या जीवन यापन करने में आती हैं। इन व्यक्तियों के पास आय के साधनों का अभाव होता हैं। और ये व्यकित काम करने में असमर्थ हो जाते हैं। जिससे इनको अपने दैनिक खर्चे चलाने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता हैं।
जो व्यक्ति विकलांग होते हैं, उनका दर्द केवल उन्ही को पता होता हैं। परिवार वाले लोग भी इनके साथ अच्छा व्यवहार नहीं करते हैं। जिससे जीवन काफी संकटो से घिर जाता हैं और अपनी आजीविका चलाने के लिए इनको दूसरे लोगों पर निर्भर रहना पड़ता हैं। इन सब चीजों को देखते हुए मध्य प्रदेश सरकार ने इनको आर्थिक सहायता देने की घोषणा की हैं। सरकार की और से मिलने वाली इस राशि से ये आपने जीवन-यापन कर सकेंगे और अपनी दैनिक जीवन में काम आने वाली चीजों को खरीद सकेंगे।
विकलांग पेंशन योजना मध्य प्रदेश सरकार
MP Govt Handicapped Pension Scheme – इस पेंशन योजना के लाभ लेने के लिए व्यक्ति को किसी स्वास्थ्य केंद्र में जाना होगा और वहाँ से अपनी विकलांगता का प्रमाण पत्र लाना होगा। शारीरिक रूप से 40% विकलांग व्यक्ति ही इस योजना के लिए आवेदन कर सकता हैं। इसके लिए आवेदक व्यक्ति ऑनलाइन आवेदन फॉर्म (Online Application Form) भर सकता हैं। मध्य प्रदेश सरकार ने इस पेंशन योजना के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया शुरू कर दी हैं। इस प्रक्रिया के माध्यम से घर बैठे ही अब विकलांग व्यक्ति आवेदन फॉर्म भर सकते हैं।
MP विकलांग पेंशन योजना के लाभ-
Benefits of Disability Pension Scheme – मध्य प्रदेश सरकार द्वारा चलाई गयी विकलांग पेंशन योजना से होने वाले लाभ इस प्रकार से हैं, जिनका विवरण नीचे दिया गया हैं:
- सरकार द्वारा चलाई गई इस योजना से विकलांग व्यक्तियों का जीवन स्तर ऊपर उठेगा।
- इस योजना के अंतर्गत विकलांग व्यक्तियों को हर महीने 500 रूपये की आर्थिक मदद प्रदान की जाएगी।
- Handicapped Pension Scheme के शुरू होने से विकलांग व्यक्ति अब किसी और पर निर्भर नहीं रहेंगे।
- Viklang Pension Yojana से विकलांग व्यक्तियों के लिए आय का साधन प्राप्त होगा।
- विकलांग लोग इस पेंशन योजना से आत्म निर्भर बनेंगे।
- इस योजना से विकलांग नागरिकों की गरीबी दूर होगी।
विकलांग पेंशन योजना के लिए योग्यता शर्ते-
Eligibility Criteria For Handicapped Pension Scheme – विकलांग पेंशन योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए आवेदक व्यकित को सरकार द्वारा रखी गयी शर्तों का पालन करना होगा। जो इस प्रकार से हैं:
- आवेदनकर्ता मध्य प्रदेश का स्थाई निवासी होना चाहिए।
- इस योजना का लाभ शारीरिक रूप से 40% या उससे अधिक विकलांग व्यक्ति ही प्राप्त कर सकता हैं।
- विकलांग व्यकित के परिवार की वार्षिक आय 48 हजार रूपये से अधिक नहीं होनी चाहिए।
- विकलांग व्यकित के पास विकलांगता का प्रमाण पत्र होना अवश्य हैं।
- सरकारी नौकरी पर कार्यरत विकलांग व्यकित इस योजना का लाभ प्राप्त नहीं कर सकता हैं।
- राज्य में यदि किसी विकलांग व्यक्ति के पास तीन पहिया या चार पहिया वाहन हैं। वह विकलांग व्यक्ति भी इस योजना के लिए आवदेन नहीं कर सकता हैं।
मप्र विकलांग पेंशन योजना हेतु आवश्यक दस्तावेज-
Documents Required for MP Handicapped Pension Scheme – विकलांग पेंशन योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक व्यकित के पास निम्नलिखित दस्तावेजों का होना आवश्यक हैं। जिनका विवरण नीचे दिया गया हैं:
- आधार कार्ड की फोटो कॉपी (Photo Copy of Aadhar Card)
- विकलांगता प्रमाण पत्र (Disability Certificate)
- निवास प्रमाण पत्र (Residence Certificate)
- आय प्रमाण पत्र (Income Certificate)
- जाति प्रमाण पत्र (Caste Certificate)
- बैंक पासबुक की फोटो कॉपी (Photo Copy of Bank Passbook)
इसे भी देखें: मप्र सरकार द्वारा शुरू की सभी पेंशन योजनाओं की जानकारी
विकलांग पेंशन योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन करें-
Online Application For Handicapped Pension Scheme – मध्य प्रदेश राज्य में विकलांग पेंशन योजना में ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आप को सबसे पहले इस ऑफिसियल वेबसाइट पर क्लिक करना होगा।
पेंशन समग्र पोर्टल हेतु यहाँ क्लिक करें >> Click Here
- इस लिंक पर क्लिक करने के बाद, मध्य प्रदेश स्टेट पेंशन पोर्टल का होम पेज खुल जायेगा।
- MP State Pension Portal पर आपको पेंशन हेतु ऑनलाइन आवेदन के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- दिए गए विकल्प पर क्लिक करने के पश्चात, आपको एक फॉर्म प्राप्त होगा।
- उस आवेदन फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारियों ध्यान पूर्वक दर्ज करें।
- आवेदन फॉर्म भरने के पश्चात अपने दस्तावेजों की स्कैन की गयी कॉपी को भी फॉर्म के साथ संलग्न करें।
- अंत में आवेदन फॉर्म को ऑनलाइन सबमिट कर दें।
आवेदन फॉर्म सबमिट करने के बाद, आपको एक रजिस्ट्रेशन स्लिप (Registration Slip) प्राप्त होगी। इस स्लिप को आप अपने पास संभाल कर रखे। इस स्लिप के माध्यम से आप अपने आवेदन फॉर्म स्थिति की जाँच (Check Application Form Status) कर सकते हो।
एमपी विकलांग पेंशन योजना हेतु ऑफलाइन आवेदन-
Offline Application For MP Handicapped Pension Scheme – मध्य प्रदेश में विकलांग पेंशन योजना के लिए ऑफलाइन आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले अपने नजदीकी संबंधित कार्यालय विभाग में जाकर विकलांग पेंशन योजना के लिए आवेदन फॉर्म प्राप्त करना होगा।
- उस फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारियों को भरना होगा।
- आवेदन फॉर्म के साथ अपने दस्तावेजों की स्कैन कॉपी भी संलग्न करें।
- सभी जानकारी दर्ज करने के बाद, आवेदन फॉर्म को कार्यालय में ही जमा कर दे।
- उसके बाद, संबंधित विभाग द्वारा आप के दस्तावेजों और योग्यता की जाँच की जाएगी।
- इस जाँच में अगर आप पात्र पाए गए, तो आपको इस योजना का लाभ प्रदान किया जायेगा।
इसे भी पढ़ें: मध्य प्रदेश सरकार द्वारा शुरू की योजनाएं की लिस्ट (हिंदी में देखिए)
मुझे 300रुप्ये महीना विकलांग पेंशन मिलरही है मैं 60%विकलांग हूं
मैं क्या करूं जिस से मुझे भी 500रूप्ये मिलने लगें
हेलो,
आप सामाजिक न्याय एवं निःशक्तजन कल्याण संचालनालय से इस सम्बन्ध में संपर्क कर सकते हैं। संपर्क जानकारी नीचे दी हुई है।
सामाजिक न्याय एवं निःशक्तजन कल्याण संचालनालय, 1250, तुलसीनगर भोपाल, मध्य प्रदेश
फोन :- 0755- 2556916
धन्यवाद्
Mujhe abhi kisi bhi joyna ka labh nahi mil Raha h or me 40/- divyang hu or BPL card dhari hu Mujhe labh mil sakta h or iske Alaba bhi koi labh mil sakta h ager ha to btai sir plz…
हेलो अभिषेक,
पात्रता शर्ते:-
१. इस योजना का लाभ शारीरिक रूप से 40% या उससे अधिक विकलांग व्यक्ति कोई ही दिया जाता है।
२. विकलांग व्यक्ति के परिवार की वार्षिक आय 48 हजार रूपये से अधिक नहीं होनी चाहिए।
३. विकलांग व्यक्ति के पास विकलांगता का प्रमाण पत्र होना अवश्य हैं।
४. सरकारी नौकरी पर कार्यरत विकलांग व्यकित इस योजना का लाभ प्राप्त नहीं कर सकता हैं।
५. यदि किसी विकलांग व्यक्ति के पास तीन पहिया या चार पहिया वाहन है, तो वह विकलांग व्यक्ति इस योजना के लिए आवदेन नहीं कर सकता।
ऑनलाइन आवेदन हेतु लिंक ==> http://pensions.samagra.gov.in/PensionManagement/Public/Online_Request_For_pension.aspx
आप ऊपर दिए गए लिंक पर जाकर ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं। आपको आवेदन हेतु समग्र आईडी की आवश्यकता होगी।
me 45% viklang hu or muje 300 rupis milte he 500 rupe ke liye kya karna hoga
लो,
आप सामाजिक न्याय एवं निःशक्तजन कल्याण संचालनालय से इस सम्बन्ध में संपर्क कर सकते हैं। संपर्क जानकारी नीचे दी हुई है।
सामाजिक न्याय एवं निःशक्तजन कल्याण संचालनालय, 1250, तुलसीनगर भोपाल, मध्य प्रदेश
फोन :- 0755- 2556916
धन्यवाद्
मुझे 300रुप्ये महीना विकलांग पेंशन मिलरही है मैं 45%विकलांग हूं
मैं क्या करूं जिस से मुझे भी 500रूप्ये मिलने लगें
लो,
आप सामाजिक न्याय एवं निःशक्तजन कल्याण संचालनालय से इस सम्बन्ध में संपर्क कर सकते हैं। संपर्क जानकारी नीचे दी हुई है।
सामाजिक न्याय एवं निःशक्तजन कल्याण संचालनालय, 1250, तुलसीनगर भोपाल, मध्य प्रदेश
फोन :- 0755- 2556916
धन्यवाद्
Hello Sir Mujhe Help Line Number Chahiye
Mai 80% viklang Hun Mujhe 300 rupaye pensan mil rahi he 500 rupaye mile iske liye kya Karna padega .
हेलो,
आप सामाजिक न्याय एवं निःशक्तजन कल्याण संचालनालय से इस सम्बन्ध में संपर्क कर सकते हैं। संपर्क जानकारी नीचे दी हुई है।
सामाजिक न्याय एवं निःशक्तजन कल्याण संचालनालय, 1250, तुलसीनगर भोपाल, मध्य प्रदेश
फोन :- 0755- 2556916
धन्यवाद्
muje pancen melti thi nagar nigam ne band kerdi ku penne hi hona se ky kuru
विकलांग पेंसन में गरीबी रेखा का कार्ड अनिवार्य है या नहीं कृपा बताएं और क्या ऑनलाइन फॉर्म भर सकते है cont no 7697605786
गरीबी रेखा का कार्ड अनिवार्य है
Lalchand sharma
MERA NAME VASHUNDHARA MEHRA HE MUJHE PAHLE GUNA DISTRCT TEHASIL RAGHOUGARGH SE BIKLANG PENSION MILTI THI LEKIN PICHHLE 1 VARSH SE MUJHE PENSION NAHI MILRALHI HE JAB MENE RAGHOUGARGH ME JAKAR MALUME KIYA TO UNHONE BATAYA KI APKI PENSION BAND HOGAI HE JO KI AB BHOPAL SE MILEGI LEKIN ABHI TAK MERI PENSION BHOPAL SE NAHI MILI HE TO KYA MUJHE AB BHOPAL SE PENSION CHALU HONE PAR MUJHE POORE 1 VARSH KI PENSION EK SATH MILEGI ?
ऑनलाइन आवेदन करने के बाद, आवेदन की प्रति को ओर कही तो जमा नही करना पड़ेगा! Like – janpad panchayat,.
Hello Sir ,
Good morning I am Jitendra kumar verma from maihar. I am handicapped parson but i haven’t BPL so how can get pension
mob govt rule changed no BPL requirement I saw News paper .
BPL corb anivaray hai ya nhi
Hello sir
Anish khan
Viklango mental reterdation dusabled 50 % parcent
My penssion 600
Moblie number 8720875459 eis number se penssion sent me my whatsapp
My whatsapp number 8959169526
Sabi viklango penssion 3000 kab milga
Viklango ppo se job kab tak mil gi
I am 100% hip disability hu pension milegi or no
Mob 8461809966
Hello sir,
Mai 45percent handicap hu mujhe abhi tak koi bhi pension Nahi mil rahi hi
mujhe Panchayat me form diye huye 5 months ho Gaye hi
plzzz help me sir
Rajneesh
Hi sir mi 45percent handicap hu mujhe pension nhi mil rahi hi mujhe form diye huye Panchayat me 5 maah ho Gaye hi plzz help me
Hiii
Anish khan
I am viklang mental retardation disabled 50% parent hu
Schemes penssion details
Pop se job yojana
Penssion kab tak Hoga 3000
भाई साहब पैंशन 300,500,3000या 600 हो ये बताईये की इससे कोई भला पूरे महीने भर का खर्च कैसे उठा पायेगा ओर 500 रुपये की पैंशन में कैसे किसी को आत्मनिर्भर बनायेगे आप
Sir iska labh accident me hue viklang ko mil sakta h?
Hi sir I am Shahzad Ali
From indore
Sir
Mera निवेदन हे की जिनके पास जॉब नहीं है उनको सरकार के या प्राइवेट सेक्टर में जॉब लगवाते जिनको जॉब करना हैं उनकी पेंशन बंद करके उनको उनको जॉब जो जॉब नहीं कर सकते पड़े लिखे नहीं हैं जो काम भी नहीं कर सकते हैं विकलांगता के लिए उनको पेंशन डबल देना चाहिए
एक साल से मेरी बहन (जो की विकलांग है) की पैंशन नहीं हैं, ऐसी स्थिति मे क्या करना चाहिए?