दिल्ली स्वरोजगार लोन योजना 2024: Delhi Swarojgar Rin Yojana Application Form PDF

Delhi Swarojgar Rin Yojana 2024 Apply Online : दिल्ली सरकार ने बेरोजगार युवाओं के लिए स्वरोजगार लोन योजना शुरू कर दी है। Delhi Swarojgar Rin Yojana 2024 के अंतर्गत राज्य के बेरोजगार युवाओं को कम ब्याज में ऋण उपलब्ध कराया जाएगा, जिससे युवा अपने लिए कोई लघु उद्योग शुरू कर सके। इससे न केवल रोजगार के साधन बढ़ेंगे वरन बेरोजगार युवा को प्रोत्साहन भी मिलेगा। जैसे की हम जानते है की दिल्ली सरकार राज्य के सभी लोगों के लिए बहुत-सी कल्याणकारी योजनाएं बना रही है। हाल ही में राज्य सरकार ने दिल्ली मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना (Delhi Mukhyamantri Tirth Yatra Yojana) को फिर से शुरू कर है। कृपया आगे पढ़ना जारी रखें।

Contents

Delhi Swarojgar Rin Yojana (Self Employment)

दिल्ली स्वरोजगार योजना के जरिये लाभार्थी वाहन अथवा बैटरी वाले रिक्शा (e-Rickshaw) के लिए लोन ले सकते हैं। इसके अलावा, लाभार्थी लघु उद्योग शुरू करने के लिए भी इस लोन के लिए आवेदन कर सकता है। दिल्ली की स्वरोजगार ऋण योजना 2024 के अंदर अनुसूचित जाति/ ओबीसी/ सफाई कर्मचारी और अल्पसंख्यक श्रेणियों के बेरोजगार युवाओं को लोन दिया जायेगा। जिससे वो स्वयं से रोजगार प्राप्त कर सके। इस लेख में हम आपको Dilli Swarojgar Yojna 2024 के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान कर रहे हैं। जैसे की इस योजना के लिए क्या योग्यता होंगी और आवेदन फॉर्म कैसे भरे जायेंगे? ये सारी जानकारी आपको इस लेख में दी गई हैं।

Delhi Swarojgar Rin Yojana List In Hindi

दिल्ली स्वरोजगार लोन योजना के लाभ 2024

Delhi Swarojgar Rin Yojana Benefits – स्वरोजगार लोन योजना (Self-Employment Scheme) का मुख्य उद्देश्य है की दिल्ली के बेरोजगार युवाओं को आत्मनिर्भर बनाया जाये। ताकि वे खुद के लिए रोजगार के साधन बना सके। इस योजना के तहत बैटरी वाले रिक्शा चालक एवं वाहन चालक अपने वाहन के लिये लोन ले सकते हैं।

  1. Loan Amount => दिल्ली स्वरोजगार लोन योजना के अंतर्गत 5 लाख रुपये तक का लोन पात्र व्यक्ति को दिया जाएगा।
  2. ऋण पर ब्याज (Loan Interest) => लोन पर कितना ब्याज देना होगा, इसके लिए सरकार ने अभी तक कोई बयान अथवा गाइडलाइन जारी नहीं की है।
  3. लोन की अवधि (Loan Period) => यह ऋण कितने समय के लिए दिया जाएगा और इसे कब तक लौटाना होगा? इस पर भी राज्य सरकार द्वारा कोई जानकारी नहीं दी गयी है।

Eligibility Criteria for Delhi Self Employment Loan Scheme

इस स्वरोजगार ऋण योजना के लिए आवेदन करने के लिए आवेदक के पास निम्नलिखित योग्यता होनी चाहिए।

  • जाति नियम (Caste Law) => मुख्यतः यह योजना एससी,ओबीसी, अल्पसंख्यक एवं सफाई कर्मचारी के लिए बनायीं गई है। ताकि वे स्वयं के लिए रोजगार उत्पन्न कर सके।
  • आयु सीमा (Age Limit) => इस योजना के आवेदक की उम्र 18 से 45 वर्ष के बीच होनी चाहिए। तभी वो इस लोन के लिये आवेदन कर सकते है।
  • दिल्ली निवासी (Delhi Domicile) => स्वरोजगार ऋण योजना के लिये सिर्फ वही लोग आवेदन कर सकते है। जो कि दिल्ली के मूल निवासी है या कम से कम पाँच वर्षो से दिल्ली में रह रहे हो।
  • ड्राइविंग लाइसेंस (Driving License) => इसके अलावा, आवेदक के पास कमरशियल ड्राइविंग लाइसेंस होना भी अनिवार्य है।

योजना हेतु आय संबंधी नियम (Income Rules)

दिल्ली स्वरोजगार लोन योजना 2024 में आय की अधिकतम सीमा के लिए नए नियम बनाये गए हैं। जिसके भीतर आने वाले उमीदवारों को ही इस योजना का लाभ मिलेगा, वे नियम इस प्रकार हैं:

कैटेगरी (Category) आय की अधिकतम सीमा (Ceiling of Income)
SC/ OBC अधिकतम 3 लाख रूपये
अल्पसंख्यक अधिकतम 1 लाख 20 हजार रुपये
सफाई कर्मचारी कोई नहीं

दिल्ली स्वरोजगार लोन योजना 2024 ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया

Delhi Swarojgar Rin Yojana Online Application Form – स्वरोजगार ऋण योजना के लिए आवेदन पत्र (Application Form PDF) निःशुल्क उपलब्ध है। इस फॉर्म को प्राप्त करने के लिए आपको SC/ ST/ OBC कार्पोरेशन ऑफिस जाकर (10 AM to 3 PM) वह संपर्क करना होगा। इसके साथ ही आपको यहां से आवेदन प्रक्रिया की पूरी जानकारी मिल जाएगी।

  1. निर्धारित आवेदन फॉर्म भरने के बाद, फॉर्म के साथ आवश्यक दस्तावेज़ संलग्न करे।
  2. इसके बाद, आवेदन फॉर्म को कार्पोरेशन ऑफिस के अधिकारी के पास सबमिट करे।
  3. अगर आपके पास तुरंत दस्तावेज उपलब्ध नहीं है, तो आपको आवश्यक दस्तावेज सबमिट करने के लिए 30 दिनों का समय दिया जायेगा। आवश्यक दस्तावेजों की सूची नीचे दी गयी है।
  4. यहाँ ध्यान देने की बात यह है की आपको आवेदन पत्र जमा करते समय किसी भी प्रकार के शुल्क नहीं देना है।
  5. अगर कोई व्यक्ति आपसे आवेदन शुल्क मांगता है तो आप इसकी शिकायत अधिकारी से कर सकते है।

स्वरोजगार ऋण योजना (Self-Employment Scheme) से सम्बंधित और अधिक जानकारी के लिए आप दिल्ली सरकार की आधिकारिक वेबसाइट में जा सकते हो। लिंक नीचे उल्लेखित है।

Delhi Swarojgar Rin Yojana 2024

Delhi Swarojgar Rin Yojana Self-Employment Loan Scheme

Required Documents for Delhi Swarojgar Rin Yoana

दिल्ली स्वरोजगार योजना (Dilli Swarojgar Yojna) 2024 के तहत आवेदन/ पंजीकरण करने के लिए, उम्मीदवार के पास निम्नलिखित दस्तावेज होना अनिवार्य है।

  1. पासपोर्ट साइज की 5 फोटो और एक पूरी परिवार के जॉइंट फोटो।
  2. आवेदक के पास निवासी प्रमाणपत्र (Domicle Certificate) जैसे की आधार कार्ड, वोटर आईडी, राशन कार्ड आदि होना जरुरी है।
  3. इसके साथ ही आवेदक के पास आयु प्रमाणपत्र (Age Certificate) से सम्बंधित दस्तावेज होना भी अनिवार्य है।
  4. उम्मीदवार के पास जाति प्रमाणपत्र (Caste Certificate) होना चाहिए।
  5. इस योजना के अंतर्गत आवेदन करने के लिए आय प्रमाणपत्र (Income Certificate) जरुरी है। ताकि आवेदक की पारिवारिक आय का पता चल सके।

स्वरोजगार लोन योजना कार्यालय का पता

  • Swarojgar Loan Scheme Office Address
  • प्रधान कार्यालय पता- अम्बेडकर भवन, सेक्टर 16, रोहिणी, दिल्ली
  • केंद्रीय क्षेत्र पता- 2 बैटरी लेन, राजपुर रोड, दिल्ली
  • पश्चिम क्षेत्र पता- A 33-38, बी ब्लॉक, लाल भवन, मंगोलपुरी, दिल्ली
  • पूर्वी क्षेत्र पता- ए-ब्लॉक, पहली मंजिल, बुनकर कॉम्प्लेक्स, डिप्टी कमिश्नर ऑफिस (उत्तर पूर्व), नंद नागरी, दिल्ली

दिल्ली सरकार ने राज्य के निवासियों के लिए दिल्ली डोरस्टेप डिलीवरी योजना भी शुरू की है। इस योजना के अंतर्गत आप घर बैठे ही सभी तरह के सरकारी कामकाज को ऑनलाइन कर सकते हो। अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए लिंक में क्लिक करे।

Delhi Doorstep Delivery Scheme 2024

दिल्ली रोजगार मेला 2024 ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फॉर्म

RM-Helpline-Team

3 thoughts on “दिल्ली स्वरोजगार लोन योजना 2024: Delhi Swarojgar Rin Yojana Application Form PDF”

  1. Sir Hume aapna Ghar Lene k liye paise Kam padh rahe h …Hume Ghar k liye home lone chahiye…hum filhal rent pe rhete h…is lockdown ke waqt hum kiraya kese de aur khaye kya Ghar Lene k liye Jo paise baccha k rakhe h vo bhi na chale Jaye is tenstion me h plz Hume lone provide kara dijiye 4 lakhs ka

  2. Sir help me m lockdown se be rojgaar hu aur ab m marna chahta hu lekin mere 3 bete 1beti h unki taraf dekhata hu to mrne ka khyal nikl jata h lekin unko kha se khilu sir app se vinti hai mujhe kuch rojgaar de do mera ghar bhi bik gaya hai

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top