Bihar Caste-Income & Domicile Certificate Apply Online @ RTPS Portal – नमस्कार दोस्तों, आज हम आपको बिहार जाति/आय और निवास प्रमाण पत्र प्राप्त करने की ऑनलाइन विधि बताएँगे। बिहार सरकार राज्य के नागरिकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुये जाति प्रमाण-पत्र, आय प्रमाण पत्र और निवास प्रमाण पत्र जैसे आदि सेवाएं ऑनलाइन डिजिटल सेवा के माध्यम से उपलब्ध करा रही है। डिजिटल सेवा के माध्यम से अब इन सभी प्रमाण पत्रों के लिये देश के किसी भी कोने से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हो। जहाँ पहले इन सभी कार्यों के लिए भी सरकारी बाबुओं के ऑफिसों के चक्कर काटने पड़ते थे। अब इन सब में समय बर्बाद नहीं होगा। वहीं अब इन सभी सेवाओं का उपयोग आप घर बैठे बिना किसी परेशानी के कर सकते हैं।
Contents
Bihar RTPS Service Online Apply 2024
यदि आप भी बिहार कास्ट, इनकम और आवासीय निवास सर्टिफिकेट बनवाना चाहते हैं। तो आपको BIHAR RIGHT TO PUBLIC SERVICE की वेबसाइट पर जाना होगा। इस पोर्टल पर जाकर ही आप ऑनलाइन बिहार जाति, आय और निवास प्रमाण पत्र के लिए आवेदन कर सकते हैं। बिहार राज्य सरकार द्वारा जाति प्रमाण पत्र ,आय प्रमाण पत्र और निवास प्रमाण पत्र बनवाने के लिये ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया काफी सरल बनाई गई है। इस आर्टिकल में हम आपको Bihar Caste-Income & Domicile Certificate Online Application Process की पूरी जानकारी प्रदान कर रहे हैं। कृपया इसके लिए पूरा लेख अंत तक ध्यान से पढ़ें।
बिहार जाति/ आय सर्टिफिकेट और निवास प्रमाण पत्र
Bihar Caste/ Income/ Domicile Certificate – जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र एवं निवास प्रमाण पत्र आज के समय में आवश्यक डॉक्यूमेंट बन गए हैं। राज्य एवं केंद्र सरकार द्वारा निकाली गयी सभी सरकारी नौकरियों में आवेदन करने के लिए Caste Certificate, Aay Praman Patra और Niwas Praman-Patra लगाना जरुरी हो गया है। अगर आपको कॉलेज में एडमिशन लेना हो तो आय प्रमाण पत्र जरुरी हो जाता है। साथ ही सरकार द्वारा चलायी जा रही अन्य कल्याणकारी योजनाओं में भी आवेदन करने के लिये आय जाति और निवास प्रमाण निवास प्रमाण पत्र की आवश्यकता पड़ती रहती है। इसलिए प्रत्येक नागरिक को अपना आय जाति और निवास प्रमाण पत्र जरुरी ही बनवाना पड़ता है।
Caste Certificate, आय और निवास प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिये आप यहां बताये गये आसान से स्टेप्स को फॉलो करके जाति, आय प्रमाण पत्र और निवास प्रमाणपत्र बनवा सकते हैं।
Highlights of Bihar Caste-Income & Domicile Certificate
योजना का नाम | जाति आवासीय ऑनलाइन चेक |
सम्बंधित विभाग | लोक सेवा अधिकार पोर्टल (RTPS) |
उद्देश्य | डिजिटल सेवा के माध्यम से ऑनलाइन प्रमाण पत्र उपलब्ध करना |
लाभार्थी | राज्य के सभी नागरिक |
वर्ष | 2024 |
ऑनलाइन जाति प्रमाण पत्र कैसे निकाले | यहाँ क्लिक करें |
आवेदन फॉर्म डाउनलोड | जाति आवासीय ऑनलाइन फॉर्म PDF |
बिहार जाति/ आय और निवास प्रमाण-पत्र बनवाने हेतु जरूरी दस्तावेज
Required Documents for Applying Bihar Caste/Income/Domicile Certificate – अगर आप बिहार जाति/आय/निवास प्रमाण-पत्र बनवाने के लिये ऑनलाइन आवेदन कर रहे हैं। तो आवेदन करने से पहले कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेजों (डॉक्यूमेंट्स) को अपने पास स्कैन करके रख लें। क्योंकि फॉर्म भरते समय इनकी जरुरत पड़ेगी।
- पासपोर्ट साइज फोटो (Passport-size Photo)
- पहचान पत्र (Identity Card)
- आधार कार्ड (Aadhaar Card)
- स्वप्रमाणित घोषणा पत्र (Self-Attested Declaration)
- राशन कार्ड की फोटो कॉपी (Ration Card Copy)
Bihar Caste/ Income/ Domicile Certificate हेतु ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया
Online Application Process – ऑनलाइन माध्यम से जाति/ आय/ निवास प्रमाण पत्र बनवाने के लिये कुछ आसान से स्टेप्स बताये गए हैं। इनसे आपको ऑनलाइन आवेदन करने में आसानी होगी।
- बिहार जाति सर्टिफिकेट, आय और निवास प्रमाण-पत्र बनवाने के लिए सबसे पहले विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जायें।
- वेबसाइट पर जाने के बाद, मुख्य पेज पर नीचे फोटो में दिखाये गये “Apply Online” लिंक पर क्लिक करें।
- Apply Online पर क्लिक करने के बाद, महत्वपूर्ण सूचना दिखायी जायेगी।
- सूचना को भलीभांति पढ़ने के बाद, नीचे “मैं सहमत हूँ” पर टिक करें।
- यहाँ आपको पूछा जायेगा कि “अपना प्रमाण पत्र कहाँ से प्राप्त करना चाहते हैं” | यहॉँ अपनी सुविधानुसार Block (प्रखंड) या बिहार भवन 5, कौटिल्या मार्ग, चाणक्यपुरी , न्यू दिल्ली -110021 को चुन सकते हैं।
- इसी प्रकार अपना प्रमाण पत्र कहाँ से प्राप्त करना चाहते हैं सेलेक्ट करने के बाद, एक दूसरा फॉर्म आएगा। यहां अपना आधार नंबर, नाम, आदि विवरण भरे।
- अब आप को सम्बंधित सर्टिफिकेट का चयन करना है। जैसे अगर आपको जाति प्रमाण पत्र के लिए आवेदन करना है तो “Caste Certificate” (SC/ST or OBC) चुने।
- इसके बाद, आधार कार्ड में रजिस्टर्ड मोबाईल नंबर को भी फीड कर दें। सभी जानकारी भरने के बाद ‘Next’ बटन पर क्लिक करें।
बिहार जाति निवास प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन फॉर्म
- ऊपर दी गयी प्रक्रिया को पूरा करने के बाद, आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP आयेगा। इस OTP को दिए गये बॉक्स में भरकर अपना मोबाइल नंबर वेरीफाई करें।
- मोबाइल नंबर वेरीफाई करने के बाद, आपकी सेवा से सम्बंधित फार्म ओपन होगा। यहां फॉर्म में माँगी गई सभी जानकारी को अपने आधार कार्ड पर अंकित जानकारी जैसे भर लें।
- आवेदन फॉर्म में भरी गयी सारी जानकारी को दोबारा चेक करने के बाद “मैं सहमत हूँ” पर टिक करें। अंत में “फॉर्म सबमिट” बटन पर क्लिक कर दें।
- इसके साथ ही आपको एक रजिस्ट्रेशन स्लिप भी प्रदान की जाएगी | इस स्लिप को आप स्क्रीन शॉट लेकर सेव कर सकते हैं या इसका प्रिंट आउट निकाल कर अपने पास सुरक्षित रख सकते हैं |
- ध्यान दें की प्रमाण पत्र लेने के लिये आपको अपने द्वारा निर्धारित काउंटर पर जाना पड़ेगा।
Bihar Caste/ Income/ Domicile Certificate के लिए जरुरी निर्देश
- कृपया नोट करें कि प्रमाण पत्र लेने के लिए आप को अंचल या बिहार भवन के निर्धारित काउंटर पर जाना पड़ेगा।
- ऑनलाइन आवेदन में फॉर्म एवं शपथ पत्र पर आवेदक का हस्ताक्षर नहीं लिया जा रहा है। अत: प्रमाण पत्र की प्राप्ति के समय अंचल के काउन्टर पर आवेदक को उपस्थित होकर इन दोनों कागजातों पर हस्ताक्षर करना होगा।
- प्रमाण पत्र की प्राप्ति के समय आवेदक को अपने पहचान के साक्ष्य स्वरूप भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतदान के लिए निर्धारित विभिन्न फोटो पहचान पत्रों में से किसी एक को काउन्टर पर दिखाना होगा। इसके बाद ही प्रमाण पत्र की प्राप्ति होगी।
- इसी प्रकार अगर आप आय प्रमाण पत्र या आवासीय प्रमाणपत्र बनवाना चाहते हैं। तो एक-एक करके आप Certificate वाली प्रक्रिया दोहरा सकते है।
- बिहार में आवासीय प्रमाण पत्र की वैधता क्या है?
आपको बता दें कि की बिहार में जाति एवं आवासीय प्रमाण पत्र की वैधता जीवन भर की होती है। जबकि अस्थायी आवासीय प्रमाण पत्र तथा आय प्रमाण पत्र एक वर्ष के लिए वैध होता है। इसका यह कारण है कि लोगों की जाति एवं आवासीय हमेशा एक रहता है और अस्थायी निवास व आय निरंतर बदलती रहती है। - बिहार जाति प्रमाण पत्र सत्यापन कैसे करें?
Bihar Caste-Income Certificate Verify करने के लिए आपको लोक सेवाओं का अधिकार एवं अन्य सेवाएं की आधिकारिक वेबसाइट (RTPS official website) पर जाना होगा। यहाँ पर आप आसानी से अपने प्रमाण पत्र का सत्यापन कर सकते हो। - जाति प्रमाण पत्र डाउनलोड Bihar कैसे करें?
अगर आप भी जाति प्रमाण पत्र फार्म PDF Bihar करना चाहते हो तो आपको Bihar RTPS Online Portal की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। - ऑनलाइन जाति प्रमाण पत्र कैसे निकाले?
जाति प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन/ पंजीकरण करने के बाद, आप RTPS Bihar की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन जाति प्रमाण पत्र निकल सकते हैं। - आवासीय प्रमाण पत्र Bihar Download कैसे करें?
Bihar Residential Certificate Application Form PDF डाउनलोड करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट https://serviceonline.bihar.gov.in/ पर जाइये।
Rubi Kumari Village misirchak p.s fatehpur p.o tankuppa district Gaya
Apna mobile no do es no pe 7645017727
Bihar
Supaul
852105
apply form
Ajay Kumar Muzaffarpur Aurai
Name guddu kumar village mirpur
जाति आवासीय ऑनलाइन चेक kaise kare ??
BRCCO/2021/3280344
CAST CERTIFICATE SAPAT PATRA FORM 2,3,4 LOAD KARE
gulshan call me 70 41460284