CM Self-Help Allowance Scheme 2023 Apply Online/ Bihar Swayam Sahayata Bhatta Yojana Registration Form से जुड़ी सभी जानकारी आपको इस पेज पर मिल जाएगी। यहाँ हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से रोजगार कार्यालय, बिहार सरकार द्वारा शुरू की गयी मुख्यमंत्री स्वयं-सहायता भत्ता योजना 2023 की जानकारी देंगे। गौरतलब है कि बिहार के मुख्यमंत्री नितेश कुमार जी ने “स्वयं सहायता भत्ता योजना 2023” की शुरुआत 2 अक्टूबर 2016 को की थी। इस योजना के लाभ सीधे राज्य के बेरोजगार युवकों को प्राप्त होगा। स्वयं सहायता भत्ता योजना (CM Self-Help Allowance Scheme) के अंतर्गत बेरोजगार लोगों को सरकार की तरफ से 1000 रूपये भत्ते के तौर पर दिए जायेंगे। अधिक जानकारी हेतु कृपया आगे पढ़ना जारी रखें।
Contents
Bihar CM Self-Help Allowance Scheme 2023
बिहार सरकार द्वारा राज्य के बेरोजगार युवकों को ये भत्ता राशि (सहायता) दो साल तक प्रदान की जाएगी। इस पैसे का उपयोग बेरोजगार युवक अपने लिए नौकरी के अवसर ढूंढ़ने के लिए कर सकते हैं। राज्य में बहुत से ऐसे गरीब लोग हैं, जो पैसों की कमी के कारण अपने लिए नौकरी नहीं ढूंढ पाते हैं और ऐसे में इन बेरोजगार युवकों को मुश्किलों का सामना करना पड़ता है, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। सरकार इन बेरोजगार लोगों को “स्वयं सहायता भत्ता योजना (CM Self-Help Allowance Scheme)” के तहत आर्थिक सहायता प्रदान करने जा रही हैं। ग्रामीण और शहरी क्षेत्र में बढ़ती बेरोजगारी के समस्या से छुटकारा पाने के लिए नौजवान युवक इसका लाभ उठा सकते हैं। ,लाभार्थी युवा को इस योजना के अंतर्गत हर महीने 1000 रूपये सरकार द्वारा दिए जायेंगे।
मुख्यमंत्री स्वयं सहायता भत्ता योजना के लिए पात्रता नियम
Eligibility Conditions for CM Self-Help Allowance Scheme – स्वयं सहायता भत्ता योजना के प्रमुख उद्देश्य 12वीं पास कर चुके बच्चों की मदद करना हैं। इस योजना का लाभ लेने वाले युवकों को ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरना होगा। दोस्तों, अब आप सोच रहे होगें कि स्वयं सहायता योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करना हैं। आप लोगों को परेशान होने की जरूरत नहीं हैं। इस आर्टिकल के माध्यम से मैं आपको पूरी जानकारी प्रदान करूँगा। कृपया आर्टिकल को ध्यानपूर्वक पढ़ते रहें।
बिहार सरकार ने Mukhyamantri Swayam Sahayata Bhhata Yojana 2023 का लाभ लेने वालों के लिए कुछ मापदंड निर्धारित किये हैं। जिनके योग्य युवक ही योजना का लाभ ले सकता हैं।
- आवेदककर्ता नागरिक 12वीं पास होना चाहिए।
- आवेदक व्यक्ति बिहार राज्य का स्थाई निवासी होना चाहिए।
- स्वयं सहायता भत्ता योजना का लाभ लेने वाले योग्य व्यक्ति की आय 20 से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
- बेरोजगार युवक को किसी अन्य जगह से कोई आर्थिक सहायता राशि प्राप्त ना हो।
- इस योजना का लाभ उसी व्यक्ति को मिलेगा जो बेरोजगार हो।
बिहार मुख्यमंत्री स्वयं सहायता भत्ता योजना के लाभ
राज्य के बेरोजगार युवाओं को Bihar CM Self-Help Allowance Scheme से होने वाले लाभ निम्न प्रकार से है:
- स्वयं सहायता योजना के अंतर्गत बेरोजगार युवकों को सरकार की तरफ से 1,000 रूपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी। इस योजना के शुरू होने से बेरोजगार दूर होगी।
- राज्य के बेरोजगार युवक एवं युवतियों का जीवन स्तर ऊपर उठेगा।
- Swayam Sahayata Bhatta Yojna के तहत मिलने वाले भत्ते से बेरोजगार अपने लिए नौकरी की तलाश कर सकते हैं।
- इस योजना के तहत बेरोजगार लोगों को दो साल तक आर्थिक सहायता (Subsidies) प्रदान की जाएगी।
मुख्यमंत्री स्वयं सहायता भत्ता योजना हेतु आवश्यक दस्तावेज
List of Documents Required for CM Self-Help Allowance Scheme – इस योजना का लाभ लेने के लिए आपके पास निम्नलिखित दस्तावेज होने आवश्यक है।
- आधार कार्ड की फोटो कॉपी (Aadhaar Card)
- निवास प्रमाण पत्र (Residence Certificate)
- वोटर आईडी कार्ड की फोटो कॉपी (Photo Copy of Voter ID Card)
- आय प्रमाण पत्र (Income Certificate)
- इंटरमीडियट का प्रमाण पत्र (Intermediate Certificate)
- बैंक पासबुक की फोटो कॉपी (Photo Copy of Bank Passbook)
बिहार सीएम स्वयं सहायता भत्ता योजना ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया
Bihar CM Self-Help Allowance Scheme Online Application Process – दोस्तों, अगर आप बिहार राज्य में स्वयं सहायता योजना भत्ता के लिए आवेदन/ पंजीकरण करना चाहते हैं। तो आपको नीचे दिए गए चरणों का पालन करना होगा।
- (Step 1st) – स्वयं सहायता भत्ता योजना (Self Help Allowance Scheme) में आवेदन के लिए सबसे पहले आपको इस आधिकारिक वेबसाइट (MNSSBY) के लिंक पर क्लिक करना होगा।
यहाँ क्लिक करें >> Click Here
- (Step 2nd) – इस लिंक पर क्लिक करने के बाद आपको “शिक्षा विभाग योजना एवं विकास विभाग श्रम संसाधन विभाग” का पेज खुल जायेगा। इस पेज पर आपको “नया आवेदक पंजीकरण” के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- (Step 3rd) – अब एक नया पेज खुलेगा। इस पेज पर आपको निम्न जानकारी दर्ज करनी होगी।
-
- आवेदक का नाम दर्ज करें।
- मोबाइल नंबर (Mobile Number)
- ईमेल आईडी (E-Mail Id)
- (Step 4th) – अब आपको Send OTP के विकल्प पर क्लिक करना होगा। ऐसा करने के बाद, आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा। उस ओटीपी नंबर को नीचे दिए बॉक्स में दर्ज करें।
- (Step 5th) – अंत में सबमिट बटन पर क्लिक करें। अब आपके मोबाइल पर एक मैसेज आएगा, जिसमें आपका यूजर नाम और पासवर्ड दिया जायेगा। फिर से आपको होम पेज पर जाकर आपको दायीं और दिए गए Login के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- इसके पश्चात, यूजर नाम और पासवर्ड, Captcha Code दर्ज करें और Swayam Sahayata Bhatta Yojana Portal पर लॉगिन बटन पर क्लिक करें।
मुख्यमंत्री स्वयं सहायता भत्ता योजना एवं कुशल युवा प्रोग्राम फॉर्म
अब आपको अगले पेज पर “स्वयं सहायता भत्ता योजना 2023” का आवेदन फॉर्म पीडीएफ प्राप्त हो जायेगा। या फिर सीधे नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें।
Download: CM Self-Help Allowance Scheme Application Form PDF
इस पंजीकरण फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारियों को ध्यानपूर्वक दर्ज करें और अपने दस्तावेजों की कॉपी भी संलग्न करें। आवेदन फॉर्म भरने के बाद, सबमिट कर दें। इस तरह से आप स्वयं सहायता भत्ता के लिए आवेदन कर सकते हैं।
कृपया ध्यान दें!!! मुख्यमंत्री स्वयं सहायता भत्ता योजना एवं कुशल युवा प्रोग्राम के आवेदक ऑनलाइन आवेदन करने के 60 दिनों के अंदर अनिवार्य रूप से किसी भी कार्य दिवस को सुबह 10 बजे से शाम के 5 बजे के बीच जरुरी दस्तावेजों के साथ DRCC पहुँच कर दस्तावेजों का सत्यापन कराना सुनिश्चित करें।
यह भी पढ़ें: बिहार बेरोजगारी भत्ता योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन
दोस्तों, मुख्यमंत्री स्वयं सहायता भत्ता योजना (Mukhyamantri Swayam Sahayata Bhatta Yojana- Bihar CM Self-Help Allowance Scheme) आप लोगों को जरूर पसंद आएगी। यदि आप इसके बारे में कोई प्रश्न पूछना चाहते हैं तो कमेंट बॉक्स में जाकर पूछ सके हो। हमारे द्वारा पूछे गए प्रश्नों का अवश्य जवाब दिया जायेगा। हमारी वेबसाइट पर आने के लिए धन्यवाद, अधिक अपडेट हेतु बने रहें। धन्यवाद-
Hallo sir
Jiska 7month aa kar band ho gaya hai us ke ley koi form hai
Sir link kaab tak ayega
website hi sahi se kaam nahi karta kabhi koi column pe click hi nahi hota to kabhi naam hi nahi likhata
बिहार मुख्यमंत्री स्वयं-सहायता भत्ता योजना का लाभ कैसे मिलेगा? मैं लॉकडाउन की वजह से बेरोजगार हूँ और मुझे रोजगार भी चाहिए, कृपया मार्गदर्शन करें…
Sir mai yet 24 March 2021 ko Suru krwayi hu lekin avi tk mera paisa nhi aa rha h sms bhejne pe reply aaya h Ki
Dear beauty aap avi tk bhugtan ke patra nhi h
Iska kya Mtlab Hua sir please reply kijiye
Email id ur mobile no ur application I’d send kijiye…
Mere ghar email par.
[email protected]
Sir.. जन्म प्रमाणपत्र जरूरी है
BH SHA Y
to 9223166166
Hame banana hai sarori computer traner
sir birdha pension ka online ho raha hai
Sir SMS karne ka number nahin bataya Gaya
Amresh Kumar baitha village matihani po matihani block auria distick Muzaffarpur panchait Basant visanpur pin code 843117a.c1032010192859
Dear vikash payments has been hold due to no reconfirmation for 3month thank you
Ka mane kya hoga
Sir kya isme security refundable moneyRs 1000 Abhi bhi lgta h ya nhi.
Please sir reply this comment
Sir,amount,same,Ke,bad,massage,bhejna,hota,hai,ya,amount,same,Ke,pahle
payment has been hold due to no reconfirmation likha rha he to kaisa chalu ho ga plz sir help me
Sir
Dear rakesh ,Payment has been hold by SMS. Thank You – Bihar Government.
Sir kya karu jo ki hold hat ja please help me