RTPS बिहार सिटीजन सर्विस पोर्टल 2023 ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म

RTPS बिहार सिटीजन सर्विस पोर्टल | आरटीपीएस बिहार सिटीजन ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन | कास्ट सर्टिफिकेट ऑनलाइन बिहार | रतपस बिहार ऑनलाइन एप्लीकेशन | बिहार जातीय आवास प्रमाण पत्र ऑनलाइन फॉर्म | RTPS Bihar Citizen Service Portal | RTPS Application Status | RTPS Bihar Tatkal | RTPS Online Apply Caste-Income-Domicile Certificate


दोस्तों, आज आप आरटीपीएस बिहार सिटीजन सर्विस पोर्टल ऑनलाइन एप्लीकेशन के बारे जानेंगे। जिसमे हम आपको इससे जुडी सभी जानकारी प्रदान करेंगे। निम्नलिखित जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़े। बिहार सरकार ने अपने राज्य के नागरिको की सुविधाओं के लिए एक ऑनलाइन पोर्टल शुरू किया है। जिसका नाम आरटीपीएस बिहार राईट टू पब्लिक सर्विस पोर्टल है। बिहार की जनता की सुविधा को ध्यान में रखते हुए बिहार सरकार ने ये पोर्टल लांच किया है। इस आरटीपीएस (सार्वजनिक सेवा का अधिकार) पोर्टल के माध्यम से राज्य के लोग विभिन्न प्रमाणपत्रों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। आज आप इस लेख में पढ़ेंगे कि कैसे आप इस आरटीपीएस पोर्टल का लाभ उठा सकते है। और इस पोर्टल पर कैसे आवेदन कर सकते है।

Contents

RTPS बिहार सिटीजन सर्विस पोर्टल 2023

RTPS Bihar Citizen Service Portal – आरटीपीएस (Right to Public Service) पोर्टल को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य राज्य के नागरिको को बेहतर सेवाएं उपलब्ध करना है। काफी बार देखा गया है कि लोगो को अपने दस्तावेजों को बनवाने के लिए सरकारी कार्यालयों में जाना पड़ता है। और लम्बी-लम्बी लाइनों में लगना पड़ता है। और कई बार उनका नंबर अगले दिन तक आता है। इन्ही समस्याओ को देखते हुए ही बिहार सरकार द्वारा इस पोर्टल को शुरू किया गया है।

इस आरटीपीएस (सार्वजनिक सेवा का अधिकार) पोर्टल के माध्यम से कई प्रकार की सुविधाएँ भी प्रदान की जाएगी। जिनका लाभ राज्य के सभी नागरिक उठा सकते हैं। इस पोर्टल के जरिये आप लोग अपने द्वारा किये गए आवेदन की स्थिति की जांच कर सकते है। और साथ ही इस पोर्टल में सेवा अनुरोध, ऑनलाइन भुगतान, सेवाओं की मंजूरी और सेवा वितरण के लाभ भी उठा सकते हैं।

RTPS-Bihar-Citizen-Service-Portal-In-Hindi

RTPS Bihar Online Application 2023

आप इस पोर्टल के माध्यम से निम्नलिखित सेवाओं के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।

  • चरित्र प्रमाण पत्र
  • भूमि अधिकार प्रमाणपत्र (LPC)
  • निवास प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • अन्य पिछड़ा वर्ग प्रमाण पत्र
  • आवासीय, जाति और आय प्रमाण पत्र के लिए तत्काल सेवा।

आपके द्वारा किये गए प्रमाण पत्र आवेदन को जारी होने में लगभग 10 से 15 दिन का समय लगेगा।

RTPS Bihar Citizen Service Portal पर आवेदन करने की पूरी प्रक्रिया

  1. आरटीपीएस पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए http://serviceonline.bihar.gov.in/ यहाँ क्लिक करे।
  2. स्क्रीन में दिख रहे लॉगिन” वाले ऑप्शन पर क्लिक करे।
  3. अगर आप पहली बार इस पोर्टल पर लॉगिन कर रहे है तो पहले खुद को इस पोर्टल पर रजिस्टर करे। इसके लिए आप “Register Here” वाले ऑप्शन पर क्लिक करे।
  4. अब स्क्रीन में अपना नाम, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर, पासवर्ड और स्टेट फील करे। और आखिरी कोलम में कैप्चा नंबर जमा करे। अब “Validate” वाले ऑप्शन पर क्लिक करे।
  5. रजिस्ट्रेशन होने के बाद, आपको आपकी ईमेल आईडी पर “लॉगिन पासवर्ड” आएगा। जिसके माध्यम से आप इस पोर्टल पर लॉगिन कर पाएंगे।
  6. लॉगिन करने के लिए लॉगिन पेज पर अपनी “ईमेल आईडी और लॉगिन पासवर्ड” जमा करे। और “Login” वाले ऑप्शन पर क्लिक करे।

अब जिस भी प्रमाणपत्र के लिए आवेदन करना चाहते है उस पर क्लिक करे और आगे की प्रक्रिया को पूरा करे। आवेदन पत्र भरने के बाद, आपको आवेदन आईडी प्राप्त हो जाएगी। और आवेदन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

Right to Public Service (RTPS) आवेदन की स्थिति की जांच करे

Check RTPS Bihar Citizen Service Application Status की जांच करने के लिए आपको नीचे दिए गए चरणों का पालन करना होगा। 

  • आवेदन की जांच करने करने के लिए आपको http://serviceonline.bihar.gov.in पर जाना होगा।
  • फिर स्क्रीन के होम पेज पर “Track Application Status” वाले लिंक पर क्लिक करे।
  • आवेदन की स्थिति जानने के लिए आवेदन नंबर को दर्ज करे।
  • इस तरह से आप आरटीपीएस बिहार नागरिक सेवा पोर्टल आवेदन की स्थिति देख सकते हो।

दोस्तों, आशा करते हैं की आपको हमारी पोस्ट आरटीपीएसबिहार सिटीजन सर्विस पोर्टल (RTPS Bihar Citizen Service Portal) से जुडी सभी जानकारी मिल गयी होंगी। आपको यदि इसके बारे में कोई जानकारी या सवाल पूछना हो तो हमे कमेंट बॉक्स में कमेंट कर सकते हैं। हम आपकी पूरी सहायता करेंगे। सरकारी योजनाओ के अपडेट के लिए हमारे पेज रीडरमास्टर.कॉम से जुड़े रहें। धन्यवाद-

 

9 thoughts on “RTPS बिहार सिटीजन सर्विस पोर्टल 2023 ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म”

  1. Sarvice plus सिस्टम शाइड खुल जाते थे log in आइडी डालने पर // लेकिन अब खुलने पर शाइड इरर बताते हैं इसी कारण तीन दिन से CO leval पर ना जाति आय निवास यही तीनो पर खुलने के बाद भी ईरर आ जाते हैं

  2. नमस्कार दोस्तों,
    यदि आप भी बिहार जाति/आय और निवास प्रमाण पत्र (सर्टिफिकेट) बनवाना चाहते हैं। तो आपको BIHAR RIGHT TO PUBLIC SERVICE की वेबसाइट पर जाना होगा। इस पोर्टल पर जाकर ही आप Online Bihar Caste/Aay/Niwas Praman Patra के लिए आवेदन कर सकते हैं। बिहार राज्य सरकार द्वारा जाति प्रमाण पत्र ,आय प्रमाण पत्र और निवास प्रमाण पत्र बनवाने के लिये ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया काफी सरल बनाई गई है। अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।

    RTPS Bihar Caste-Income & Domicile Certificate | Apply Online

    धन्यवाद-

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top