आधार कार्ड से बनेगा पैन कार्ड मात्र 10 मिनट में, जाने पूरी जानकारी

PAN-Card-Will-Be-Made-In-Just-10-Minutes
PAN-Card-Will-Be-Made-In-Just-10-Minutes

Apply Pan Card Using Your Aadhaar No: नमस्कार दोस्तों, जैसा की आप सभी जानतें ही हैं की पैन कार्ड हमारे लिए एक बहुत ही आवश्यक दस्तावेज है। इसे हम अपने पहचान पत्र के रूप में भी इस्तेमाल कर सकते हैं। तो आज हम आपको “आधार कार्ड से पैन कार्ड बनाने” के बारे में जानकारी देंगे। आपको बता दें इसमें आपको पहले की तरह पैन कार्ड बनवाने के लिए दो पेज का फॉर्म भरने की आवश्यकता नहीं है। और न ही महीनों तक इंतजार करने की। इस समस्या का समाधान अब सरकार ने कर दिया है। आयकर विभाग ने नई सुविधा पेश की है जिसके तहत आधार कार्ड की मदद से सिर्फ 10 मिनट में पैन कार्ड बनवाया जा सकता है।

Contents

Apply Pan Card Using Your Aadhaar

दोस्तों, अगर आपके पास पैन कार्ड है ही नहीं तो उसे तुरंत पा सकते हैं और वो भी बिलकुल मुफ्त। अब पैन कार्ड बनवाना आपके लिए बेहद आसान है। भारत में आधार कार्ड बहुत जरुरी पहचान पत्र के रूप में इस्तेमाल किया जाता हैं। यहां तक की आधार कार्ड का इस्तेमाल बैंकों से लेकर पासपोर्ट बनवाने तक किया जा रहा हैं। आधार कार्ड अब और भी ज्यादा फायेदेमंद हो गया है। अब अगर आपके पास आधार कार्ड है तो 10 मिनट में आपका पैन कार्ड बन जाएगा। PAN Card will be made from Aadhaar Card की पूरी जानकारी के हमारे आर्टिकल को अंत तक ध्यान से पढ़ें।

आधार कार्ड है तो सिर्फ 10 मिनट में बनेगा पैन कार्ड-

Apply PAN Card Using Your Aadhaar Card – देश में आधार कार्ड की गिनती एक अहम दस्तावेज के रूप में होती है। बैंक से लेकर सिम कार्ड लेने और पासपोर्ट बनवाने तक में आधार कार्ड का इस्तेमाल होता है। आधार कार्ड का सबसे बड़ा फायदा यह है कि आपको कई सारे दस्तावेज से मुक्ति मिल जाती है। अब सरकार ने पैन कार्ड बनवाने वालों को बड़ा तोहफा देते हुए कहा है कि यदि आपके पास आधार कार्ड है तो महज 10 मिनट में आपका पैन कार्ड बन जाएगा। आइए जानते हैं- यदि आप भी अपना पैन कार्ड जल्द प्राप्त करना चाहते हैं तो नीचे दी गयी प्रक्रिया का अनुसरण करें।
तत्काल ई-पैन कार्ड (Tatkal e-PAN Card) आवेदन पत्र के लिए आपको अपने आधार नंबर को इनपुट करना होगा जिसके बाद ई-केवाईसी प्रक्रिया को पूरा करने के लिए आपके लिंक किए गए मोबाइल फोन नंबर पर एक ओटीपी भेजा जाएगा। एक केवाईसी पूरा हो गया है, एक स्थायी खाता संख्या (पैन) आवेदक को पीडीएफ प्रारूप में सिर्फ 10 मिनट में तुरंत जारी किया जाता है।

आधार कार्ड से 10 मिनट में पैन कार्ड-

PAN Card in 10 minutes from Aadhaar – आधार कार्ड से 10 मिनट में पैन कार्ड प्राप्त करने के लिए आपको कुछ आसान से चरणों का पालन करना होगा। जो निम्न प्रकार से हैं:

  • सबसे पहले आप आयकर विभाग की वेबसाइट पर जाएं। Income Tax Portal में जाने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें।

INCOME-TAX-DEPT-OFFICIAL-WEBSITE  

  • आपको बायें तरफ “Instant PAN through Aadhaar” का विकल्प दिखेगा, उस पर क्लिक करे।

    Instant PAN-Card-Through-Aadhaar
    Instant PAN-Card-Through-Aadhaar
  • यहां क्लिक करने पर आपके सामने एक नया पेज खुलेगा, जैसा नीचे दिखाया गया है।

    Get-New-PAN-Card
    Get-New-PAN-Card
  • अब आपको 2 विकल्प दिखेंगे “Get New PAN” और “Check Status/Download PAN” आपको “Get New PAN”  पर क्लिक करना होगा।
  • जिसके बाद, आपको अपना आधार नंबर और कैप्चा कोड डालना होगा। इस प्रक्रिया के बाद आधार से लिंक मोबाइल नंबर पर आपको एक OTP भेजा जाएगा। उस OTP को डाले साथ ही आपके ईमेल ID और पैन कार्ड के लिए जरूरी जानकारी भर दे।
  • इस फॉर्म को भरने के 10 मिनट बाद, आपको आपका पैन नंबर मिल जाएगा। इस नंबर को आप PDF फॉर्मेट में डाउनलोड कर सकते हैं। PDF फॉर्मेट में डाउनलोड करने के लिए आपको “Check Status/Download PAN” के विकल्प पर जाना होगा।

यह भी पढ़ें: [E-PAN] आधार नंबर से तत्काल ई-पैन कार्ड | ऑनलाइन आवेदन

प्रिय पाठकों, आशा करते हैं की आपको हमारे द्वारा आयकर विभाग की इस सरकारी प्रक्रिया की जानकारी पसंद आयी होगी। तो इसे अपने सभी जानने वालों के साथ शेयर करें। ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग इस प्रक्रिया का लाभ ले सकें और यदि आपको इससे संबंधित कोई अन्य जानकारी या सवाल हमसे पूछना हो। तो आप नीचे कमेंट के माध्यम से पूछ सकतें हैं। हम जल्द से जल्द आपको जवाब देंगे और ऐसी अन्य सभी सरकारी प्रक्रियाओं/योजनाओं की जानकारी पाने के लिए हमारे पेज www.readermaster.com के साथ जुड़े रहें। धन्यवाद-

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top