
Apply Online for Instant e-PAN Card Using Aadhaar (Free): नमस्कार दोस्तों, आज हम आपको इस लेख के माध्यम से “तत्काल ई-पैन कार्ड के लिए आधार नंबर से ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया” के बारे में जानकारी देंगे। केंद्र सरकार के वित्तीय विभाग ने पैन कार्ड बनवाने की प्रक्रिया को और भी आसान कर दिया है। जिसके तहत अब बस चंद मिनटों में ही पैन कार्ड नंबर आपको मिल जाएगा। जिसके लिए पहले महीनों का इंतेजार करना पड़ता था। आयकर विभाग ने ई-पैन कार्ड सुविधा शुरू कर दी है। जिसके लिए आप ऑनलाइन आवेदन पत्र भर सकते हैं।
Contents
Instant E Pan Card Apply Online 2023
बस आपको अपना आधार कार्ड नंबर देना होगा। ई-पैन कार्ड के लिए ऑनलाइन पंजीकरण आप आयकर विभाग की आधिकारिक वेबसाइट incometaxindiaefiling.gov.in पर कर सकते हैं।परमानेंट अकाउंट नंबर (PAN) की सुविधा पहले पोर्टल पर उपलब्ध तो थी पर उसमें समय लगता था। आयकर विभाग और वित्त विभाग द्वारा की गई बैठक में निर्णय लिया गया की लोगों को जल्द से जल्द पैन कार्ड की सुविधा मिले इसके लिए इनकम टैक्स विभाग लोगों को इलेक्ट्रानिक पैन नंबर (E-PAN) के लिए अगले कुछ हफ्तों में इंस्टैंट पैन फीचर की नई सुविधा लॉन्च करेगा। इंस्टैंट ई-पैन फीचर से आधार कार्ड के डाटा का इस्तेमाल कर आवेदक की डिटेल्स तुरंत वेरिफाई हो जाएंगी।
इस सुविधा की सबसे खास बात यह है कि इलेक्ट्रानिक पैन नंबर की सुविधा सभी आवेदकों के लिए बिल्कुल मुफ्त होगी। इलेक्ट्रानिक पैन कार्ड बनवाने के लिए आवेदक को किसी तरह के डॉक्यूमेंट अपलोड करने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी। नीचे हम आपको Instant E-PAN Card Using Aadhaar Number Application Process की पूरी जानकारी प्रदान कर रहे हैं।
तत्काल ई-पैन कार्ड ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया
Instant e-PAN Card using Aadhaar (Online Application Process) – इलेक्ट्रानिक पैन कार्ड बनवाने के लिए आवेदक को सिर्फ आधार कार्ड की जरूरत होगी। इसके अलावा किसी अन्य दस्तावेजों की जरूरत नहीं है। ई-पैन कार्ड ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए आपको नीचे दिये गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा:
- सबसे पहले, आपको आयकर विभाग के आधिकारिक वेबसाइट https://www.incometaxindiaefiling.gov.in/ पर जाना है।
- वेब होम पेज के ऊपर ‘Quick Links’ के सेक्शन में “Instant e-PAN” के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- जिसके बाद, दिये गए सभी दिशा-निर्देशों को पढ़ कर “Apply Instant e-PAN” बटन पर क्लिक करके आगे बढ़ना है।
- अब आपको Aadhaar e-KYC प्रोसैस को पूरा करना होगा। जिसके लिए आपको “Instant e-PAN Aadhaar e-KYC” रजिस्ट्रेशन फॉर्म को भरना होगा।
- रजिस्ट्रेशन फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी को सही से भर कर और अपने हस्ताक्षर की फोटो अपलोड करके “Submit” बटन पर क्लिक कर दे।

जिसके बाद, आपके आधार कार्ड की पुष्टि होते ही आपका 15 नंबरों का इंस्टैंट ई-पैन कार्ड स्वीकृति नंबर मोबाइल नंबर और ई-मेल आईडी पर प्राप्त हो जाएगा। जिसके कुछ दिनों बाद आप अपना Instant e-PAN Card प्राप्त कर सकते हैं।
इंस्टैंट ई-पैन कार्ड डाउनलोड व ऑनलाइन स्थिति देखें-
Check Status & Download Instant e-PAN Card – तत्काल ई-पैन कार्ड ऑनलाइन डाउनलोड करने और अपने आवेदन की स्थिति चेक करने के लिए आप नीचे दिये गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं:
- आयकर विभाग की वेबसाइट पर जाकर “Instant e-PAN Status & Download Online” के लिंक पर क्लिक करें।
- जिसके बाद, “Instant e-PAN Application Status & Download” वेब पेज खुल जाएगा।
- अब आप यहाँ पर “Acknowledgement Number” दर्ज करके अपना ई-पैन कार्ड डोलोड कर सकते हो।

इसे भी पढ़ें: Link Pan Card – आधार नंबर को पैन कार्ड से कैसे लिंक करें
आयकर विभाग ई-पैन कार्ड की मुख्य विशेषताएँ-
Key features of Income Tax Dept e-PAN card – बता दें कि आधार की जानकारियों को ही Verify करने के बाद यूजर्स को ई-हस्ताक्षर वाला ई-पैन जारी किया जाएगा। नई सर्विस का फायदा नए आवेदकों के साथ-साथ उन लोगों को भी मिलेगा। जिनका पैन कार्ड खो गया है और डुप्लीकेट पैन के लिए अप्लाई किया है। पैन नंबर जनरेट होने के बाद इनकम टैक्स विभाग पहले आवेदक को डिजिटल रूप से हस्ताक्षरित ई पैन नंबर जारी करेगा। इस डिजिटल पैन में एक QR Code होगा। किसी भी तरह के फ्रॉड और फोटोशॉप के जरिए बदले जाने वाली जानकारी को रोकने के लिए क्यूआर कोड में डिटेल्स को एन्क्रिप्ट रखा जाएगा।
- इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर पिछले आठ दिनों में 62,000 से अधिक ई-पैन जारी किए हैं।
- वहीं जब तक ये सर्विस शुरु नहीं हो जाती तब तक यूजर्स इनकम टैक्स डिपार्टमेंट यूनिट ट्रस्ट ऑफ इंडिया (UTI) और नेशनल सिक्योरिटी डिपोजिटरी लिमिटेड (NSDL) के जरिए भी पैन कार्ड हासिल कर सकते हैं।
- यूटीआई और एनएसडीएल एजेंसी में आवेदन कर आपको नया पैन कार्ड जारी किया जाता है।
- बता दें कि यूटीआई और एनएसडीएल भारत में कहीं भी पैन कार्ड की डिलीवरी के लिए 50 रुपए चार्ज करते हैं। अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।
आधार के जरिए मुफ्त में तत्काल पैन कार्ड की सुविधा-
Instant E-PAN Card using Aadhaar Card – वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 28/05/2020 को आधार-आधारित ई-केवाईसी का उपयोग करके पैन कार्ड के तत्काल आवंटन की सुविधा को औपचारिक रूप से लॉन्च कर दिया है। यह सुविधा अब उन सभी स्थाई खाता संख्या (पैन) आवेदकों के लिए उपलब्ध है, जिनके पास वैध आधार संख्या है और जिनके पास UIDAI में पंजीकृत मोबाइल नंबर है।
वास्तविक समय के आधार पर जारी की गई आवंटन प्रक्रिया कागज रहित है और आयकर विभाग द्वारा आवेदकों को मुफ्त में एक इलेक्ट्रॉनिक पैन (ई-पैन) जारी किया जाता है। तत्काल पैन की सुविधा आज औपचारिक रूप से लॉन्च की गई, लेकिन परीक्षण के आधार पर इसका ‘बीटा संस्करण’ फरवरी से ही आई-टी विभाग की ई-फाइलिंग वेबसाइट पर मौजूद है।
कृपया ध्यान दे – आयकर विभाग ने 25 मई को कहा कि अभी तक करदाताओं को कुल 50.52 करोड़ PAN Card आवंटित किए गए हैं, जिनमें से लगभग 32.17 करोड़ से अधिक आधार के द्वारा प्रमाणित हैं। 30 जून 2020 तक अपने पैन कार्ड को आधार से लिंक करना अनिवार्य है। आयकर विभाग ने सभी आयकरदाताओं को पैन के बदले अपने Aadhaar Number का उपयोग करने की अनुमति दी है।
Toll-Free Helpline Number: 1800-180-1961 / 1961
यह भी पढ़ें: Duplicate PAN Card – खोए हुए पैन कार्ड का नंबर प्राप्त करें
indra gandhi penson online apply link send