वरुण मित्र योजना 2023 फॉर्म | PM Varun Mitra Yojana in Hindi, Registration Online

PM-Varun-Mitra-Scheme-Details-In-Hindi
PM-Varun-Mitra-Scheme-Details-In-Hindi

Varun Mitra Scheme 2023-: प्रधानमंत्री मोदी ने देश के सभी बेरोजगार युवाओं के लिए वरुण मित्र योजना शुरू की है। इस योजना के तहत ऑनलाइन पंजीकरण जल्द ही आमंत्रित किये जाएंगे। हाल ही में भारत सरकार ने देश के सभी बेरोजगार युवाओं के हितो का ध्यान रखते हुए इस योजना की शुरुआत की है। इस योजना के अंतर्गत, सभी बेरोजगार और शिक्षित युवाओं को रोजगार की प्राप्ति कराने हेतु सहायता दी जाएगी। मोदी सरकार का देश के बेरोजगार युवाओं के लिए वरुण मित्र योजना, नया साल का उपहार है।

जैसे के आपको मालूम होगा की देश में दिन प्रतिदिन बेरोजगारी बढ़ रही है। इसी को देखते हुए भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा वरुण मित्र योजना की अधिकारिक घोषणा नए वर्ष यानी 1 जनवरी 2019 को की जाएगी। इस सरकारी योजना के तहत करीबन 3 सप्ताह तक सभी पात्र युवाओं को नि:शुल्क ट्रेनिंग भी दी जाएगी। इस लेख के माध्यम से हम आपको PM Varun Mitra Scheme से सम्बंधित जानकारी प्रदान कर रहे है। कृपया इसके लिए पूरा लेख अंत तक पढें।

Contents

पीएम वरुण मित्र योजना (Varun Mitra Scheme 2023)

जैसे की हमने आपको ऊपर बताया की मोदी सरकार द्वारा देश के सभी बेरोजगार युवाओं के लिए वरुण मित्र योजना शुरू की है। इस योजना के अंतर्गत बेरोजगार युवाओं को नि:शुल्क ट्रेनिंग (Free Training) दी जाएगी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा इस योजना की घोषणा मिनिस्ट्री ऑफ MNRE और NISE द्वारा आयोजित किए गए कार्यक्रम में की जाएगी। इस योजना के तहत दी जाने वाली ट्रेनिंग को पूरा करने के बाद सभी युवा एक अच्छी नौकरी को प्राप्त कर सकते है।

भारत सरकार द्वारा शुरू की गई इस सरकारी योजना के तहत निम्नलिखित सिस्टम के बारे में ट्रेनिंग दी जाएगी, जैसे की:

  • रिन्यूएबल एनर्जी (Renewable Energy)
  • सोलर रिसोर्स असेसमेंट (Solar Resource Assessment)
  • सोलर फोटोवोल्टिक (Solar Photovoltaic)
  • साइट फिजिब्लिटी (Site Visibility)
  • वाटर टेबल (Water Table)
  • सोलर वाटर पम्पिंग कंपोनेंट (Solar Water Pumping Component)
  • डीटी कंवर्टर (DT Converter)
  • इंवर्टर (Inverter)
  • बैटरी (Battery)
  • मोटर्स (Motors)
  • पम्प मोटर (Pump Motor)
  • इंस्टॉलेशन ऑफ ग्रिड (Installation of Grid)
  • स्टैंड अलोन सोलर पीवी वाटर पम्पिंग (Stand Alone Solar PV Water Pumping)

इसके अलावा, सोलर पीवी वाटर पम्पिंग सिस्टम के लिए सेफ्टी प्रेक्टिस, ऑपरेशन एंड मेंटनेंस, टेस्टिंग एवं कमीशनिंग के बारे में विस्तार से ट्रेनिंग दी जाएगी। यह Varun Mitra Training 1 जनवरी से 19 जनवरी 2019 तक चलेगी, लगभग 3 हफ्ते /120 घंटे।

PM वरुण मित्र योजना 2023 ऑनलाइन पंजीकरण फॉर्म-

Varun Mitra Yojana 2023 Online Registration Form – यदि आप भी प्रधानमंत्री वरुण मित्र योजना के तहत नि:शुल्क ट्रेनिंग प्राप्त करना चाहते हो, तो आपको इसके लिए ऑनलाइन पंजीकरण करना होगा। अगर आप वरुण मित्र योजना के अंतर्गत ट्रेनिंग के साथ आवास सुविधा भी चाहते हो. तो इसके लिए आपको 600/- रुपये प्रतिदिन के हिसाब से भुगतान करना होगा। इस योजना के तहत मिलने वाली ट्रेनिंग का सबसे अधिक लाभ इलेक्ट्रॉनिक, मैकेनिकल, आईएंडसी में डिप्लोमा होल्डर्स, ग्रेजुएट इंजीनियर, सोलर एंटरप्रेन्योर्स, पीएससू के युवाओं को मिलेगा।

पीएम वरुण मित्र योजना (PM Varun Mitra Scheme) के अंतर्गत ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको इसकी आधिकारिक वेबसाइट में जाना होगा। नीचे दिए गए लिंक की सहायता से आप ऑनलाइन पंजीकरण फॉर्म प्राप्त कर सकते हो। इसके साथ ही आपको इस योजना के लिए आवेदन कैसे करे से जुडी सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त हो जाएगी।

ऑनलाइन पंजीकरण फॉर्म (Online Registration Form) के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

Varun Mitra Scheme Online Registration Form

Pradhan Mantri Varun Mitra Yojana Registration Form
Pradhan Mantri Varun Mitra Yojana Registration Form

पंजीकरण फॉर्म प्रारूप (Registration Form Format): कृपया निम्नलिखित विवरण प्रदान करें।

  1. प्रतिनिधियों का नाम
  2. आयु (जन्म तिथि)
  3. शैक्षणिक योग्यता
  4. पदनाम (यदि लागू हो)
  5. संगठन (यदि लागू हो)
  6. निवास का पता
  7. संपर्क विवरण (मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी)

वरुण मित्र योजना हेल्पलाइन (Varun Mitra Scheme Helpline)-

  • संपर्क व्यक्ति: – मिस पूजा शर्मा (सलाहकार)
  • हेल्पलाइन नंबर: – (0124) 2853-039 / 99997-25683 / 98181-56427
  • आधिकारिक ईमेल आईडी: – [email protected] / [email protected]

प्रधानमंत्री वरुण मित्र योजना (Varun Mitra Scheme) से जुड़ी और अधिक जानकारी के लिए MNRE की आधिकारिक वेबसाइट में जाये। लिंक नीचे उल्लेखित है:

Ministry of New & Renewable Energy, Govt of India

यह भी पढ़ें: हरियाणा सौर ऊर्जा पैनल पर सब्सिडी ऑनलाइन आवेदन (Haryana Solar Power Plant Panel Subsidy), महाराष्ट्र में किसानों को 1 लाख सौर ऊर्जा वाले कृषि जल पंप (Solar Pump Subsidy Scheme Maharashtra) & सौर सुजला योजना छत्तीसगढ़ (Saur Sujla Yojana Chhattisgarh).

RM-Helpline-Team

 

5 thoughts on “वरुण मित्र योजना 2023 फॉर्म | PM Varun Mitra Yojana in Hindi, Registration Online”

  1. विष्णु प्रजापत

    मुझे वरुण योजना बहोत अछि है

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top