उत्तराखंड वृद्धावस्था पेंशन योजना 2024 ऑनलाइन आवेदन फॉर्म: Uttarakhand Vridha Pension Yojana Apply

Uttarakhand Old Age Pension Scheme List | Vridha Pension Yojana Form PDF | वृद्धावस्था पेंशन राशि | उत्तराखंड में वृद्धा पेंशन | पेंशन पोर्टल उत्तराखंड | वृद्धावस्था पेंशन योजना उत्तराखंड 2024 लिस्ट | Uttarakhand Pension List 2024

Uttarakhand Old Age Pension List In Hindi
Uttarakhand Old Age Pension List In Hindi

Uttarakhand Old Age Pension Scheme 2024-: नमस्कार मित्रों, आज हम उत्तराखंड सरकार द्वारा वृद्धजनों के लिए शुरू की गयी “उत्तराखंड वृद्धावस्था पेंशन योजना” की जानकारी लेकर आये हैं। सरकार ने सभी लोगों के लिए के लिए कोई ना कोई सरकारी योजना चला रखी हैं। चाहे वो महिला हो, बूढ़े व्यक्ति हो, बच्चे हो और चाहे वो विकलांग हो। सभी के लिए कुछ ना कुछ योजनाऐं सरकार चलाती रहती है। ऐसे में ही वृद्धजन लोगों के लिए भी सरकार ने एक योजना चलाई हुई हैं, जिसका नाम “Uttarakhand Vridha Pension Yojana” है। वृद्धा पेंशन योजना समाज कल्याण विभाग द्वारा राज्य के सभी जिलों में चलाई जा रही है।

Contents

उत्तराखंड वृद्धावस्था पेंशन 2024 ऐसे लगायें

इस योजना के अंतर्गत लाभार्थी व्यक्ति पेंशन का लाभ उठाने के लिए ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन/पंजीकरण कर सकता है। सरकार ने लोगो की सुविधा के लिए एक पोर्टल https://ssp.uk.gov.in/ जारी की है। समाज कल्याण पेंशन योजना के लाभार्थी इस पोर्टल के माध्यम से अपने आवेदन Online भर सकते हैं। “Uttarakhand Old Age Pension Scheme” का लाभ प्रदान करने के लिए ssp.uk.gov.in पोर्टल पर ऑनलाइन और ऑफलाइन एप्लीकेशन फॉर्म जारी किये गए हैं। सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना (SSP) की अधिक जानकारी के लिए इस आर्टिकल को अंत तक ध्यानपूर्वक पढ़ें। नीचे खंड में आपको Uttarakhand Old Age Pension Scheme Online Application Form PDF | Vridha Pension Yojana List, Status & Assistance Amount | समाज कल्याण वृद्धा पेंशन राशि और लाभार्थी सूची की पूरी जानकारी मिल जाएगी।

उत्तराखंड वृद्धावस्था पेंशन योजना 2024-25 (Old Age Pension)

Uttarakhand Old Age Pension Scheme Details – सामाजिक सुरक्षा के अन्तर्गत निराश्रित वृद्धजनों को उनके भरण-पोषण के लिए वृद्धावस्था पेंशन योजना को लागू की किया गया। जिनमें 60 वर्ष से अधिक आयु के निराश्रित वद्धजनों को मानकों/शर्तों के अनुसार पेंशन प्रदान करने की योजना हैं। इस योजना के द्वारा उन वृद्धजन लोगों को सहायता दी जाती है जो गरीब होते है या उनके पास खाने की व्यवस्था नहीं है तो सरकार उन्हें 1,000 रुपये मासिक सहायता देती है।

योजना का नाम Uttarakhand Old Age Pension
(Vridha Pension Yojana 2024)
शुरू किया गया समाज कल्याण विभाग, उत्तराखण्ड सरकार द्वारा
योजना का लाभ राज्य के सभी वृद्ध लोगों (Senior Citizens) को
लाभ राशि 1,000 रुपये मासिक
आधिकारिक वेबसाइट https://ssp.uk.gov.in/

सामाजिक सुरक्षा वृद्धावस्था पेंशन योजना के लाभ-

Benefits of SSP Uttarakhand Old Age Pension Scheme – वृद्धावस्था पेंशन योजना के निम्नलिखित लाभ हैं।

  • सरकार द्वारा 60 वर्ष से अधिक आयु के वृद्धजन लोगों को उनकी जीविका चलाने के लिए अनुदान के रूप में पेंशन दी जाती हैं।
  • वृद्धावस्था पेंशन योजना का लाभ राज्य सरकार और केन्द्र सरकार दोनों मिलकर देती हैं।
  • पेंशनर को वृद्धावस्था पेंशन योजना के अन्तर्गत 1000 रुपये महिने के हिसाब से पेंशन दी जाती हैं।

कृपया ध्यान दे – 60 वर्ष से 79 वर्ष तक के बीपीएल लाभार्थियों को केन्द्र सरकार द्वारा 200 रुपये प्रतिमाह तथा राज्य सरकार द्वारा 800 रुपये प्रतिमाह की दर से पेंशन दी जाती हैं। 80 वर्ष से अधिक आयु के वृद्धजन बीपीएल लाभार्थियेां को केन्द्र सरकार द्वारा 500 रुपये महिने पेंशन दी जाती हैं। वृद्धावस्था पेंशन राशि 2024 जानने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें। 

Check: Uttarakhand Old Age Pension Amount Details

उत्तराखंड वृद्धावस्था पेंशन योजना हेतु पात्रता/योग्यता शर्तें-

Eligibility Conditions for Uttarakhand Old Age Pension Scheme – वृद्धजन पेंशन योजना का लाभ लेने के लिए सरकार द्वारा निम्नलिखित पात्रता रखी गयी है। इन पात्रता को पूरा करना आवश्यक है।

  1. लाभार्थी की आयु 60 वर्ष से अधिक होनी चाहिए।
  2. पेंशन लेने वाला या तो बीपीएल परिवार से हो या उसकी मासिक आय 4,000 रुपये व वार्षिक आय 48,000 से कम हो।
  3. उसके कोई पुत्र यदि 20 साल से बड़ा है लेकिन वो गरीबी की रेखा के नीचे (BPL) जीवन-यापन कर रहे हो तो ऐसे लोगाें को भी Vridha Pension Yojana का लाभ दिया जायेगा।
  4. 60 वर्ष से अधिक आयु के वृद्धजन जो बीपीएल BPL परिवार से उनकाे पेंशन का लाभ राज्य सरकार देगी।
  5. 60 साल से उपर वाले सभी लोग राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना के पात्र होगें बस गरीब होने चाहिए।

लाभार्थी उत्तराखंड का निवासी हों और अन्य किसी भी विभाग से पेंशन नहीं प्राप्त करना चाहिए। इसके साथ ही वह व्यक्ति सरकारी नौकरी से रिटायर्ड नहीं होना चाहिए। तभी वह व्यक्ति इंदिरा गाँधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना का लाभ ले पायेगा।

वृद्धावस्था पेंशन योजना उत्तराखंड के लिए आवश्यक दस्तावेज-

Documents Required for Old Age Pension Scheme Uttarakhand – वृद्धावस्था पेंशन योजना उत्तराखंड में आवेदन करने के लिए निम्नलिखित दस्तावेजों की आवश्यकता होगी।

आधार कार्ड पहचान पत्र/वोटर आईडी BPL राशन कार्ड
बैंक अकाउंट आय प्रमाण पत्र आयु प्रमाण पत्र

उत्तराखंड वृद्धावस्था पेंशन योजना ऑनलाइन आवेदन फॉर्म-

Uttarakhand Old Age Pension Scheme Online Application Form – उत्तराखंड वृद्धावस्था पेंशन योजना में आवेदन करने के लिए आपको नीचे दिए गए चरणों का पालन करना होगा।

  • सबसे पहले आपको समाज कल्याण विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • SSP Portal पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर सीधे क्लिक करें।

UTTARAKHAND SOCIAL SECURITY PENSION PORTAL

  •  क्लिक करते ही आपके सामने इसका होम पेज खुल जायेगा। जैसा नीचे चित्र में दिखाया गया है:

    SSP Uttarakhand Old Age Pension Scheme
    SSP Uttarakhand Old Age Pension Scheme
  • यहां आपको आवेदन करें के अंतर्गत “नया ऑनलाइन आवेदन”  पर क्लिक करना होगा।
  • यहां क्लिक करते ही आपके सामने आवेदन फॉर्म खुल जायेगा।

    Uttarakhand Old Age Pension Online Application Form
    Uttarakhand Old Age Pension Online Application Form
  • अब आपको यहां सबसे पहले पेंशन योजना का चयन करना होगा।
  • इसके बाद, आपको फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारी को सही से भरना होगा।
  • अब अंत में सभी जानकारी भरने के बाद, आपको  “सुरक्षित करें” बटन पर क्लिक करना होगा।
  • इसी के साथ आपका उत्तराखंड वृद्धावस्था पेंशन योजना की आवेदन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

इसे भी पढ़ें: विकलांग पेंशन योजना उत्तराखंड SSP पोर्टल 2024

उत्तराखंड में वृद्धा पेंशन हेतु ऑफलाइन आवेदन फॉर्म पीडीएफ-

अगर आपको उत्तराखंड वृद्धावस्था पेंशन योजना (Virdha Pension Yojana) में ऑनलाइन आवेदन करने में कोई समस्या है तो आप इसके लिए ऑफलाइन भी आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए आपको इन्दिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना आवेदन फॉर्म पीडीएफ फॉर्मेट में डाउनलोड करना होगा। फॉर्म डाउनलोड करने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें।

 Download Vridha Pension Yojana Form PDF

Uttarakhand Old Age Pension Application Form PDF
Uttarakhand Old Age Pension Application Form PDF

फॉर्म डाउनलोड करने के बाद, इसमें पूछी गयी सभी जानकारी को ध्यान से भरे। इसके बाद, अंत में सभी आवश्यक दस्तावेज संलग्न करके समाज कल्याण विभाग के कार्यलय में जमा कर दे। समाज कल्याण विभाग पेंशन की वर्तमान स्थिति (SWD Pension Application Status) देखने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें।

Check: Uttarakhand Social Security Pension Scheme Status

Uttarakhand Pension List 2024:

  1. अगर आप Uttarakhand Old Age Pension Scheme List देखना चाहते हो तो सामाजिक सुरक्षा राज्य पोर्टल पर जाना होगा।
  2. वेब होमपेज पर ‘पेंशन/अनुदान स्थिति’ विकल्प का चयन करके “पेंशन का पूर्ण विवरण” लिंक पर क्लिक करें।

    Vridha Pension Yojana Uttarakhand Pensioner List
    Vridha Pension Yojana Uttarakhand Pensioner List
  3. अब यहाँ पर मांगी गयी सभी जानकारी जैसे – पेंशन योजना का नाम, क्षेत्र का प्रकार, तहसील, जिला, ब्लॉक, पंचायत/वार्ड, पेंशनर का नाम, पेंशनर संख्या, बैंक खाता नंबर, आदि दर्ज करें।
  4. अंत में वृद्धावस्था पेंशन योजना उत्तराखंड 2024 लिस्ट की पूरी जानकारी देखने हेतु “खोजें” बटन पर क्लिक कर दें।

पेंशन पोर्टल उत्तराखंड (हेल्पलाइन नंबर):

  • Director, Social Welfare Department
  • Office Address: Maanpur Purab, Rampur Road, Haldwani Near Dainik Jagran/Amarujala Press, Haldwani Uttarakhand (डिस्ट्रिक्ट लेवल के अधिकारियों के संपर्क विवरण हेतु यहाँ क्लिक करें)
  • Helpline Number: (05946) 282-813
  • Phone & Fax No: 282233
  • Email ID: directorsocialwelfare[at]gmail[dot]com
  • Pension Status: Click Here
  • पेंशन योजना टोल-फ्री हेल्पलाइन नंबर: 1800-180-4094

यह भी पढ़ें: अटल आयुष्मान उत्तराखंड योजना 2024 पंजीकरण और हॉस्पिटल लिस्ट

दोस्तों, यहां हमने आपको “उत्तराखंड वृद्धावस्था पेंशन योजना (Uttarakhand Old Age Pension Scheme 2024)” की सभी जानकारी दी हैं। आशा करते हैं की आपको यह जानकारी पसंद आयी होगी। तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें। यदि आपके मन में इससे संबंधित कोई सवाल हो, तो आप हमे कमेंट के माध्यम से पूछ सकतें हैं। हम जल्द ही आपसे सम्पर्क कर आपकी सहायता करेंगे। सभी सरकारी योजनाओं की सबसे पहले जानकारी पाने के लिए हमारी वेबसाइट readermaster.com के साथ जुड़े रहें। धन्यवाद-

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top