UP Parivar Register Nakal 2024 Kaise Dekhe – परिवार रजिस्टर नकल ऑनलाइन आवेदन फॉर्म

UP Parivar Register Nakal Kaise Dekhe – परिवार रजिस्टर नकल ऑनलाइन आवेदन फॉर्म कैसे भरे व परिवार कुटुंब रजिस्टर सूची में अपना नाम कैसे देखें की पूरी जानकारी इस लेख के माध्यम से आपके साथ साझा की जाएगी। उत्तर प्रदेश के वासियों को ये जानकर ख़ुशी होगी कि योगी सरकार ने आप लोगों के लिए परिवार रजिस्टर की नकल (Family Register Copy) को प्राप्त करना अब ओर आसान कर दिया हैं।

परिवार रजिस्टर नकल या कुटुंब रजिस्टर सूची सभी नागरिकों के लिए एक महत्वपूर्ण दस्तावेज हैं। इस प्रमाण की जरुरत देश के सभी नागरिकों को पड़ती हैं। चाहे वह नागरिक किसी भी जाति से सम्बन्ध रखता हो। इस नक़ल के बिना कोई भी सरकारी काम आसान नहीं हैं। जैसे कि किसी योजना का लाभ उठाना हो, राशन कार्ड में परिवार के सदस्य का नाम जोड़ना हो, इत्यादि।

Contents

UP Parivar Register Nakal Online

यदि किसी व्यक्ति को सरकारी पेंशन लगवानी हैं, कोई युवा सरकारी नौकरी की लिए आवेदन करना चाहता हैं। या कोई भी अन्य सरकारी कागजात बनाना चाहता हैं। तो उस नागरिक को सबसे पहले परिवार रजिस्टर की नकल दिखानी पड़ेगी। तभी वह व्यक्ति किसी भी काम के लिए आवेदन कर सकता हैं। इसके आधार पर ही परिवार के प्रत्येक व्यक्ति की आय निर्धारित होती हैं। इसलिए मेरे प्यारे दोस्तों जब भी कोई सरकारी काम के लिए अप्लाई करें। इस नकल को जरूर बना ले। अब आप लोग घर बैठे बैठे ही ऑनलाइन माध्यम से परिवार रजिस्टर की कॉपी (UP Kutumb Register Copy) प्राप्त कर सकते हैं।

आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से परिवार रजिस्टर की सूची में अपना नाम कैसे देखें या फिर parivar register nakal up download कैसे करें की पूरी प्रक्रिया विस्तारपूर्वक बता रहे हैं। साथ ही परिवार सदस्यता प्रमाण पत्र up online कैसे प्राप्त करें से जुड़ी जानकारी भी साझा करेंगे। तो कृपया इस आर्टिकल को अंत तक ध्यानपूर्वक पढ़ें।

यूपी परिवार रजिस्टर नकल (कुटुंब सर्टिफिकेट) कैसे प्राप्त करें?

Key Features & Benefits of UP Parivar Register Nakal:

दोस्तों, जैसा कि आप लोग सब जानते हो की आजकल सरकार ने सभी चीजों को ऑनलाइन कर दिया हैं। इस डिजिटल इंडिया मुहिम को आगे बढ़ाने और राज्य के लोगों को नयी तकनीकी के जरिए जागरूक करने के लिए योगी सरकार ने भी राज्य के सभी सरकारी कामों को ऑनलाइन कर दिया हैं। अब राज्य के नागरिकों को अपने सरकारी कागजात बनाने के लिए पंचायत, तहसील, जिला या नगर निगम (Panchayat, Tehsil, District or Municipal Corporation for Making Official Papers) के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगें।

अब ये लोग परिवार रजिस्टर की नक़ल (Kutumb Certificate) का फॉर्म घर बैठे ही भर सकते हैं। इससे लोगों के समय में बचत होगी। और उन्हें अपने काम के लिए सरकारी दफ्तरों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगें। दोस्तों, आज मैं आप को इस आर्टिकल में परिवार रजिस्टर या कुटुम्ब रजिस्टर नकल ऑनलाइन (Parivar Register Nakal Online Copy) कैसे प्राप्त करें के बारे में जानकारी प्रदान करूँगा। कृपया इस आर्टिकल को ध्यान पूर्वक पढ़ते रहे। और हमारे साथ जुड़े रहे।

UP Parivar Register Nakal Kaise Nikale

परिवार रजिस्टर नक़ल से नागरिकों को होने वाले लाभों का विवरण नीचे दिया गया हैं;

  1. Parivar Register Nakal के लिए अब नागरिक घर बैठे ही ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगें।
  2. इस योजना के लागू होने से कालाबाजारी पर रोक लगेगी।
  3. परिवार रजिस्टर नकल बनाने के लिए राज्य के लोगों को अब पंचायत घर के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे।
  4. इस योजना से लोगों के समय में भी बचत होगी।

उप्र परिवार रजिस्टर नकल के लिए आवश्यक दस्तावेज की सूची

List of Documents Required for Pariwar Register Nakal – परिवार रजिस्टर की नकल के लिए आवेदक नागरिक के पास कुछ जरुरी दस्तावेजों का होना आवश्यक हैं, जिनका विवरण नीचे दिया गया हैं:

  • आधार कार्ड की फोटो कॉपी (Photo Copy of Aadhaar Card)
  • राशन कार्ड ही फोटो कॉपी (Copy of Ration Card)
  • निवास प्रमाण पत्र (Residence Certificate)

ई सार्थी पोर्टल पर उपलब्ध सुविधाएं (UP Pariwar Register Nakal)

जाति प्रमाण पत्र आधिवास प्रमाण पत्र
आय प्रमाण पत्र दिव्यांग प्रमाण पत्र
मृत्यु प्रमाण पत्र जन्म प्रमाण पत्र
हैसियत प्रमाण पत्र खतौनी की नकल
लाउड स्पीकर/लोक संबोधन प्रणाली/ध्वनि विस्तारक यंत्र के प्रयोग की अनुमति

इसे भी देखें => उत्तर प्रदेश सरकारी योजनाओं की सूची और ताज़ा खबरें 2024

कुटुम्ब/ परिवार रजिस्टर नक़ल हेतु ऑनलाइन पंजीकरण/ आवेदन फॉर्म

Online Application/ Registration Process for UP Parivar Register Nakal Copy – उत्तर प्रदेश में परिवार रजिस्टर में ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको यहाँ रजिस्टर होना पड़ेगा। इसके लिए इस ऑफिसियल वेबसाइट पर क्लिक करें।

Click Here for eSathi Uttar Pradesh Portal

(प्रथम चरण) इस लिंक पर क्लिक करने के बाद गवर्नमेंट ऑफ़ उत्तर प्रदेश का होम जायेगा। इस पेज आपको न्यू यूजर रजिस्टर के विकल्प (New User Register Options) पर क्लिक करना होगा।

UP Parivar Register Nakal Online Form

(दूसरा चरण) अब अगले पेज पर ऑनलाइन पंजीकरण हेतु प्रपत्र खुल जायेगा। ऑनलाइन पंजीकरण हेतु के लिए आप डायरेक्ट इस लिंक पर क्लिक कर सकते हो।

परिवार रजिस्टर नकल हेतु ऑनलाइन आवेदन/ पंजीकरण फॉर्म

(तीसरा चरण) इस पेज पर आपको निम्न जानकारी दर्ज करनी होगी।

  • आवेदक नाम दर्ज करें।
  • आवेदक की जन्मतिथि दर्ज करें।
  • लिंग का चयन करें।
  • निवास का पूरा पता दर्ज करें।
  • पिन कोड नंबर दर्ज करें।
  • जिला का चयन करें।
  • मोबाइल नंबर दर्ज करें।
  • ईमेल आईडी दर्ज करें।
  • सुरक्षा कोड दर्ज करें।

(चौथा चरण) ये सब जानकारी दर्ज होने के बाद सुरक्षित बटन पर क्लिक करें। अब आपके द्वारा दर्ज किये गए मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा। उस ओटीपी के माध्यम से आप परिवार रजिस्टर के लिए लॉगिन कर सकते हो।

(पांचवा चरण) अब आपको वापस वेबसाइट के होम पेज पर जाना होगा। होम पेज पर जाने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें।

Official Website => https://edistrict.up.gov.in/edistrictup/

(छठा चरण) इस पेज पर आपको लॉगिन फॉर रजिस्टर्ड यूजर (Registered User) दिखेगा। यहाँ पर आपको लॉगिन टाइप (Login Type) के विकल्प को क्लिक करें।

  • अब अपना यूजर नाम दर्ज करें।
  • पासवर्ड दर्ज करें जो आपके मोबाइल नंबर पर रजिस्टर के समय ओटीपी (OTP) आया था।
  • अब सबमिट बटन पर क्लिक करें। जैसे नीचे छवि में दिखाया गया हैं।

eSathi-UP-Portal-Family-Register-Copy

उत्तर प्रदेश परिवार रजिस्टर नकल ऑनलाइन कैसे निकाले?

UP Parivar Register Nakal Online Form – उपरोक्त लेख में मैंने आपको बताया की परिवार रजिस्टर के लिए पहले रजिस्ट्रेशन कैसे करना हैं। अब मैं आपको परिवार रजिस्टर नकल के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करना हैं। इसके बारे में जानकारी दे रहा हूँ। जैसे ही आप रजिस्टर के लिए सबमिट बटन करोगे। तो एक नया पेज खुल जायेगा।

  1. वेब पेज पर आपको आवेदन भरें के विकल्प पर क्लिक करना होगा। एक नए पेज पर आवेदन फॉर्म की लिस्ट सामने आ जाएगी।
  2. इस लिस्ट में आपको परिवार रजिस्टर के फॉर्म (Family Register Forms) पर क्लिक करना होगा।
  3. अब अगले पेज पर Parivar Register Nakal Form खुल जायेगा।
  4. Parivar Register Form in Hindi UP PDF आवेदन फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारियों को ध्यानपूर्वक भरें। फॉर्म के साथ अपने दस्तावेजों की स्कैन कॉपी भी संलग्न करें।
  5. सभी जानकारी भर जाने के बाद आवेदन फॉर्म (UP Parivar Register Nakal Application Form) को सबमिट करें। parivar register form uttar pradesh pdf लिंक भी इस वेबसाइट पर उपलब्ध है।

UP e-Sathi पोर्टल पर ऑनलाइन पेमेंट करने की प्रक्रिया

यदि आपको उत्तर प्रदेश ई साथी पोर्टल (Uttar Pradesh e Sathi Portal) पर किसी सेवा की पेमेंट करनी हो, तो आप नीचे दिए गए चरणों के माध्यम से आसानी से कर सकते हैं।

  1. इसके लिए आपको सबसे पहले उत्तर प्रदेश ई साथी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  2. यहां आपको इसके होम पेज पे आपको अपना यूजर नेम, पासवर्ड तथा सिक्योरिटी कोड दर्ज करके लॉगइन करना होगा।
  3. इसके बाद, आपके सामने उत्तर प्रदेश ई साथी की सभी सेवाएं सूचीब्ध ढंग से खुल जाएँगी।
  4. अब यहां आपको आपको पेमेंट के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।और अपना भुगतान का तरीका चुनना होगा।
  5. इसके बाद आपको भुगतान करना होगा।इस प्रकार आप सभी सेवाओं का ऑनलाइन भुगतान कर सकते हैं।

उत्तर प्रदेश परिवार रजिस्टर नक़ल हेल्पलाइन नंबर

  • Phone Number: 0522-2304706
  • Email ID: [email protected]
  • Office Address: CeG, 1st Floor UPTRON Building, Near Gomti Barrage, Gomti Nagar, Lucknow 226-010

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड परिवार रजिस्टर नकल कैसे प्राप्त करें

दोस्तों, परिवार रजिस्टर नकल या कुटुम्ब रजिस्टर नक़ल (UP Parivar Register Nakal) के बारे में मेरे द्वारा दी गयी जानकारी आप लोगों को जरूर पसंद आएगी। इस बारे में यदि आप कोई प्रश्न पूछना चाहते हैं। तो कमेंट बॉक्स में जाकर पूछ सकते हो। हमारे द्वारा आपके प्रश्नों के जवाब अवश्य दिए जायेगें। हमारी वेबसाइट www.readermaster.com पर आने के लिए धन्यवाद, अधिक अपडेट के लिए बने रहें।

34 thoughts on “UP Parivar Register Nakal 2024 Kaise Dekhe – परिवार रजिस्टर नकल ऑनलाइन आवेदन फॉर्म”

  1. sandeep joshi

    Server Error in ‘/’ Application.
    The resource cannot be found.
    Description: HTTP 404. The resource you are looking for (or one of its dependencies) could have been removed, had its name changed, or is temporarily unavailable. Please review the following URL and make sure that it is spelled correctly.
    Requested URL: /citizenservices/login/login.aspx
    kuch nai khul raha hai kya kare

  2. shivshanker singh sengar

    maine parivaar ragister ke liye apply kiya tha to parivaar ragister ki copy kab prapt hogi

  3. Chakradhar Baurai

    parivaar rajister mai correction kaise karwa sakte hai. meri beti kai naam kai aage purti ki jagah putr likh hai v meri janm tithi bhi shi nahi hai.

  4. Dhananjay Kumar

    Hi
    kindly help me i try to register new user id when i fill the all mandatory field after click submit i see message OTP send my mobile number but i am not received any OTP code, when i try second time registration when error redivide Mobile number all ready registered. so please help me.

  5. सर आपको बहुत बहुत धन्यवाद ये सब जानकारी देने के लिए
    परिवार नकल रजेस्टर कब तक तैयार हो जाता है ।हम कब तक फाइनल प्रिंट निकाल सकते हैं।और हर उस पर किसी सरकारी अधिकारी की रिपोर्ट वगैरा नहीं लगती क्या । कागज़ों का सत्यापन करने के लिए

    1. Jagat सोनी 7607824363

      हमारी समस्या ये है कि मेरे पिता जी तो स्वर्ग वाश हो गया है उनका तो मृत्यु का सर्टफिकेट है मगर पिता जी ने जो पहली सादी लगभग 45/40वर्ष की थी वो वाली माता जी 1/2वर्ष में स्वर्गवास हो गई थी उनके कोई अवलाध भी नही थी उनका नाम परिवार रजिस्टर में है और मेरी माता जी का नाम नहीं है कैसे उनको कटवाए इनका दर्ज कराए कोई प्रमाण भी नहीं है 2=हम लोग पाच भाई थे मगर एक भाई लगभग 16/18वर्ष से अधिक गायब हो गया था तब हम तो छोटे बच्चे थे उनका भी कोई पता नहीं चल रहा पिता जी जयदात +बैंक में रुपया जमा है जिस अधिकारी से बात करते है तो परिवार रजिस्टर नकल लाओं नकल बहुत ही गड़बड़ है इसमें भी कोइ सर्टिफिकेट नहीं है क्या करे

  6. Brijendra Kumar kushwaha ji

    सर आपको बहुत बहुत धन्यवाद ये सब जानकारी देने के लिए
    परिवार नकल रजेस्टर कब तक तैयार हो जाता है ।हम कब तक फाइनल प्रिंट निकाल सकते हैं।और हर उस पर किसी सरकारी अधिकारी की रिपोर्ट वगैरा नहीं लगती क्या । कागज़ों का सत्यापन करने के लिए

  7. After application has been filled , how long we have to wait? How are we going to receive family register certificate?

  8. aapko jab jaane ki aap up ki parivar rajistration nakal ke baare mew nikal kar bataayen yu to fir bhokate hi raho utterakhand ki to hamara dogi hi nikal leta hai up ki nikal ke batao youtube valo himmat hoto aaj hi batao barana to aap vidio banana hi cchod do

    1. यदी राशन कार्ड न हो तो परिवार रजिस्टर की नकल कैसे मिलेगी

        1. mai Hari Ram s/0ramlskhanvillage pakri chhithi pot.kondar panday police station basti district basti u.p. ka ho mujhe pariwar nakal dekhana hai 15/20sall. ka

  9. sir mene abhi rajistration kiya hai new jo number mene upload kiya hai us par koi bhi OTP nhi aa rha hai jis wajah se mai login nhi kar pa rha hu plz help me

  10. हमारी समस्या ये है कि मेरे पिता जी तो स्वर्ग वाश हो गया है उनका तो मृत्यु का सर्टफिकेट है
    मगर पिता जी ने जो पहली सादी लगभग 45/40वर्ष की थी वो वाली माता जी 1/2वर्ष में स्वर्गवास हो गई थी
    उनके कोई अवलाध भी नही थी उनका नाम परिवार रजिस्टर में है और मेरी माता जी का नाम नहीं है कैसे उनको कटवाए इनका दर्ज कराए कोई प्रमाण भी नहीं है
    2=हम लोग पाच भाई थे मगर एक भाई लगभग 16/18वर्ष से अधिक गायब हो गया था तब हम तो छोटे बच्चे थे उनका भी कोई पता नहीं चल रहा
    पिता जी जयदात +बैंक में रुपया जमा है जिस अधिकारी से बात करते है तो परिवार रजिस्टर नकल लाओं नकल बहुत ही गड़बड़ है
    इसमें भी कोइ सर्टिफिकेट नहीं है क्या करे
    Jagat सोनी 7607824363

  11. क्या परिवार रजिस्टर की नकल आपके परिवार के अतरिक्त भी कोई और प्राप्त कर सकता है?यदि हा तो कैसे ?यदि ना तो कैसे?

  12. मैं रफियाबाद कलान मैं पंप लेना चाहता हूं सी एन जी की मेरे यहां से 100 किलोमीटर दूरी मैं कोई पंप नहीं है मेरा नाम आशीष गुप्ता संपर्क करने के लिए मोबाइल नंबर .7860251379
    बहुत अच्छी सप्लाई निकलेगी देने के लिए करते हो

  13. सर जी मुझे अपने पापा की परिवार नक़ल निकालनी है कैसे निकली जा सकती है

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top