UP Old Age Pension Scheme 2024 Apply Online | वृद्धा पेंशन योजना लिस्ट उत्तर प्रदेश | Vridha Pension List 2024 UP | यूपी वृद्धावस्था पेंशन योजना (बुढ़ापा पेंशन) एप्लीकेशन स्टेटस
नमस्कार दोस्तों, आज हम आपको उत्तर प्रदेश वृद्धावस्था पेंशन योजना 2024 के बारे में सम्पूर्ण जानकारी देंगे। आज के समय में देखा जाता है कि लोग जब अपने पैरों पर खड़े हो जाते हैं और अपना गृहस्थ जीवन अच्छे से जीने लगते हैं। तो वे अपने वृद्ध माता-पिता को अपने ऊपर बोझ समझने लगते हैं और वे उन्हें घर से बेघर कर देते हैं। ऐसे में वृद्धावस्था में लोग दर-दर भटकते रहते हैं। ऐसे लोगों की सहायता के लिए उत्तर प्रदेश राज्य सरकार ने अपने राज्य के सभी वृद्ध लोगों को सहायता देने के लिए एक पेंशन योजना की शुरुआत की है। जिसके तहत उन्हें मासिक आधार पर 800 रूपये तक प्रदान करने का प्रावधान है।
Contents
UP Old Age Pension List 2024
तत्कालिक राज्य सरकार ने इस तरह की पुरानी योजना से तुलना करते हुए नई योजना को बेहतर बताया है। जैसे कि आपको मालूम होगा कि योगी सरकार प्रदेश के पिछड़े और गरीब तबके के लोगों के लिए समय-समय पर समाजकल्याणकारी योजनाएं बनाती रहती है। उत्तर प्रदेश वृद्धजन/ बुढ़ापा पेंशन योजना भी इन में से एक है। इसके साथ ही उत्तर प्रदेश सरकार ने अपने पिछले 4 साल के कार्यकाल में बहुत-सी सामाजिक कल्याणकारी योजनाएं बनाई है। इस लेख के माध्यम से हम आपको UP Old Age Pension Scheme (Budhapa Pension Yojana) से सम्बंधित सभी जानकारी प्रदान कर रहे हैं। कृपया इसके लिए पूरा आर्टिकल अंत तक ध्यान से पढ़ें।
उत्तर प्रदेश वृद्धावस्था पेंशन योजना 2024 क्या है?
UP Old Age Pension Scheme Details In Hindi – जैसे कि हमने आपको ऊपर बताया कि योगी सरकार ने हाल ही में उत्तरप्रदेश वृद्धावस्था पेंशन योजना शुरू की है। यह पेंशन योजना समाजवादी पेंशन योजना का ही नया रूप है, जिसे यूपी सरकार ने 15 अगस्त 2018 को आधिकारिक रूप से शुरू किया था। इस योजना के तहत सरकार प्रदेश के 50 लाख से अधिक वृद्ध लोगों (सीनियर सिटीजन) को पेंशन प्रदान करेगी। इसके लिए यूपी सरकार ने ऑफिसियल वेबसाइट https://sspy-up.gov.in/ भी लांच की है। सभी इच्छुक वृद्धा नागरिक इस पोर्टल में जाकर ऑनलाइन पंजीकरण करके पेंशन योजना का लाभ उठा सकते हैं।
Note – विधवा, वृद्धा, विकलांग पेंशन केवाईसी आधार लिंक आज ही पूरा करें, अन्यथा आपकी पेंशन आना बंद हो जाएगी; जानें
Key Features of UP Old Age Pension Scheme
- वरिष्ठ नागरिकों को सहायता => इस योजना की मुख्य विशेषता यह है कि यह योजना योग्य वरिष्ठ नागरिकों के लिए बनाई गई है। ताकि उनका जीवन बेहतर हो सके और उन्हें दूसरों पर निर्भर न होना पड़े।
- आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के लिए => इस योजना में उन वरिष्ठ नागरिकों को लाभ प्रदान किया जायेगा जो आर्थिक रूप से कमजोर हैं। इससे उन्हें अपनी आय का साधन मिल सकेगा और वे गरीबी से एक कदम ऊपर उठ सकेंगे।
- विधवा एवं विकलांग लोगों को सहायता => पहले की योजना की तुलना में इस नई पेंशन योजना में कुछ संशोधन किये गये हैं। इस योजना में विधवा एवं विकलांग लोगों को भी सहायता प्रदान की जाएगी।
- सहायता राशि => इस योजना के तहत यूपी राज्य सरकार लाभार्थियों को 800 रूपये प्रतिमाह पेंशन के रूप में प्रदान करेगी।
- अधिक पाबंदी नहीं है => एक रिपोर्ट से पता चला है कि इस नई पेंशन योजना में बहुत अधिक प्रतिबन्ध नहीं लगाये गये हैं। इसलिए उम्मीद हैं कि UP Vridha Pension Yojana 2024 के तहत पात्रता मानदंड को लोग आसानी से समझ सकते हैं। जिससे अधिक-से-अधिक लोग इसके लिए आवेदन कर सकते हैं।
यूपी वृद्धावस्था पेंशन योजना हेतु पात्रता एवं आवश्यक दस्तावेज
- स्थाई निवासी => UP Old Age Pension Yojana का लाभ उन आवेदकों को मिलेगा। जिनका जन्म उत्तर प्रदेश राज्य में हुआ है और वे यही के स्थाई निवासी हैं। अतः आवेदकों को निवास प्रमाण देने के लिए अपना राशन कार्ड, मतदाता कार्ड या अन्य इसी तरह के किसी एक दस्तावेज की कॉपी जमा करनी होगी।
- आयु सीमा => जैसा कि नाम से ही समझ आ रहा है कि यह पेंशन योजना केवल वृद्ध लोगों के लिए है। जोकि 60 साल की उम्र पार कर चुके हैं। इसलिए नागरिकों को अपना जन्म प्रमाण पत्र या आयु प्रमाण पत्र जमा करना होगा।
- बीपीएल नागरिक => इस नयी पेंशन योजना का उद्देश्य हैं कि गरीब वरिष्ठ नागरिकों को सहायता प्रदान की जाए। इसलिए वे आवेदक जिनका नाम राज्य बीपीएल सूची में दर्ज हो वे इसके लिए योग्य हैं। अतः उन्हें आवेदन फॉर्म के साथ अपने जाति-प्रमाण पत्र की कॉपी भी जमा करनी चाहिए।
- सालाना आय सीमा => वृद्धजन पेंशन योजना के लिए आय-सीमा के बारे में जानकारी देनी आवश्यक है। आवेदकों को इस योजना का लाभ आर्थिक रूप से कमजोर एवं पिछड़े वर्ग में आने वाले लोगों को दिया जाना है। इसलिए आवेदकों को अपना आय का प्रमाण की कॉपी जमा करनी चाहिए।
- बैंक खाता विवरण => इस योजना में यह भी आवश्यक है कि आवेदक का बैंक में अकाउंट हो। क्योंकि इस पेंशन योजना में दी जाने वाली राशि लाभार्थियों के बैंक खाते में डाली जाएगी। अतः फॉर्म के साथ आवेदकों को बैंक खाते से सम्बंधित जानकारी देना होगी।
UP Old Age Pension Scheme 2024 Application Process
उत्तर प्रदेश वृद्धजन/ बुढ़ापा पेंशन योजना का लाभ उठाने के लिए यदि आप योग्य है तो आपको इसके तहत ऑनलाइन आवेदन करने के जरुरत है। अधिकारिक वेबसाइट में जानने के लिए नीचे दिए पर क्लिक करें। उसके बाद, नीचे दिए गए आसान चरणों का पालन करें।
UP Old Age Pension Apply Online
- इस पर क्लिक करने के बाद, स्क्रीन में कुछ विकल्प दिखेंगे। जहाँ आपको एक विकल्प ‘ऑनलाइन आवेदन करें’ भी दिखेगा, उस पर क्लिक करें।
- इसके बाद, आपके सामने समाज कल्याण विभाग वृद्धावस्था पेंशन हेतु आवेदन-पत्र खुल जायेगा।
- तद्पश्चात, आपके सामने यूपी बुढ़ापा पेंशन योजना का आवेदन फॉर्म खुलेगा। जहाँ आपको सारी जानकारी सही से भरनी होगी।
- अब आपको सभी आवश्यक दस्तावेजों एवं आपकी फोटो को स्कैन करके आवेदन फॉर्म में ऑनलाइन अपलोड करना होगा।
- इसके बाद, आपको ‘Save’ बटन पर क्लिक करके रजिस्ट्रेशन नंबर और एकनॉलेजमेंट पर्ची जनरेट करना होगा।
- इस पंजीकरण नंबर को संभाल कर रखें। क्योंकि यह आपके आवेदन स्थिति की जाँच एवं अन्य कामों में आएगी।
अंत में आप सेव किए हुए आवेदन फॉर्म का प्रिंट निकाल लें और इसे अपने नजदीकी जिला समाज कल्याण अधिकारी (District Social Welfare Officer) के कार्यालय में जाकर जमा कर दें। आपको यह फॉर्म एक महीने के अंदर जमा करना होगा। नहीं तो यह रिजेक्ट भी हो सकता है। इस तरह से आप उत्तर प्रदेश वृद्धावस्था पेंशन योजना के लिए आवेदन को पूरा कर पाएंगे।
यूपी वृद्धजन पेंशन योजना एप्लीकेशन स्टेटस की जाँच करें
Check UP Budhapa Pension Yojana Application Status – अगर आपने UP Old Age Pension Scheme तहत ऑनलाइन आवेदन किया है तो आप इसकी स्थिति की जाँच भी कर सकते हो। इसके लिए बस आपको निम्न चरणों का पालन करना होगा।
- सबसे पहले आपको उत्तर प्रदेश सामाजिक सुरक्षा पेंशन की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- वेब होमपेज पर ‘आवेदन की स्थिति’ विकल्प पर क्लिक करें।
- इसके बाद, अगले वेब पेज पर तीन विकल्प होंगे। जहाँ आपको ‘आवेदन की स्थिति जानने हेतु लॉगिन करें’ विकल्प पर क्लिक करना है। यहाँ आपसे Login करने को कहा जायेगा। जिसे आप अपने रजिस्ट्रेशन नंबर के साथ आसानी से कर सकते हैं।
- पोर्टल में लॉगिन करने के बाद, आपको आपके आवेदन की सही स्थिति का पता लग जायेगा।
- इस तरह से आप यूपी वृद्धजन पेंशन योजना स्टेटस को चेक कर सकते हो।
उत्तर प्रदेश वृद्धावस्था पेंशन योजना 2024 लाभार्थी सूची देखें
Check UP Old Age Pension Scheme List – यूपी वृद्धावस्था पेंशन योजना 2024 की सूची में अपना नाम ऑनलाइन देखने के लिए निम्न बिन्दुओं का पालन करें।
- बुढ़ापा पेंशन लिस्ट में अपना नाम देखने के लिए आपको इसकी अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- वेब पोर्टल पर पहुंचने के बाद, आपको नीचे ‘पेंशनर सूची (2024-2025)’ ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें।
- फिर आपके सामने यूपी के सभी जनपद के नाम की सूची खुलेगी। उसमे से आप अपने जनपद का नाम चुनकर उस पर क्लिक करें। इसी तरह से अपने विकासखंड/ब्लॉक/क्षेत्र/ग्राम पंचायत का चयन करके आगे बढ़े।
- जब आप अपने ग्राम के नाम तक पहुँच जाओगे। उसके बाद, आगे वाले खंड में कुल पेंशनर की संख्या का लिंक दिखाई देगा।
- लिंक पर क्लिक करने के बाद, यहाँ से उस क्षेत्र में जितने भी पेंशनर हैं उनके नाम की सूची खुल जाएगी।
- इसके बाद, आप UP Vridha Pension Yojna लिस्ट में अपना नाम चेक कर सकते हो।
वृद्धावस्था पेंशन वितरण सारांश
1st क़्वार्टर | 2nd क़्वार्टर | 3rd क़्वार्टर | 4th क़्वार्टर | कुल योग | |||||
---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|
लभार्थियो की संख्या | कुल हस्तान्तरित धनराशि (करोड़ में) | लभार्थियो की संख्या | कुल हस्तान्तरित धनराशि (करोड़ में) | लभार्थियो की संख्या | कुल हस्तान्तरित धनराशि (करोड़ में) | लभार्थियो की संख्या | कुल हस्तान्तरित धनराशि (करोड़ में) | कुल हस्तान्तरित धनराशि (करोड़ में) | |
49,87,054 | 1246.00 | 51,21,454 | 797.00 | 50,86,193 | 771.00 | – | – | 771.00 |
UP Old Age Pension Scheme Helpline
समाज कल्याण विभाग टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर: 1800-419-0001 डायल कर अपनी समस्या दूर कर सकते हैं। यह हेल्प डेस्क नम्बर चौबीसों घंटे नही बल्कि ऑफिस टाइम पर ही काम करेगा। अधिक जानकारी के लिए ऑफिसियल वेबसाइट पर जाइये।
- उत्तर प्रदेश विधवा पेंशन योजना ऑनलाइन आवेदन पत्र: विवरण देखें
- यूपी विकलांग पेंशन योजना 2024 पंजीकरण फॉर्म: विवरण देखें
- साधु पेंशन योजना ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म: विवरण देखें
दोस्तों, यहाँ हमने आपको उत्तर प्रदेश वृद्धा पेंशन योजना से जुड़ी सभी जानकारी प्रदान कर दी है। अगर आपको UP Old Age Pension Yojana से सम्बंधित कोई ओर प्रश्न पूछना है तो नीचे कमेंट सेक्शन में अपना सवाल पूछे। हमारी टीम जल्द से जल्द आपकी समस्या का समाधान करेगी। हमारी वेबसाइट www.readermaster.com में आने के लिए धन्यवाद, अधिक अपडेट के लिए बने रहें।
if she recieve a pf pension after the death of his husband.she can apply for a widow pension also.
Hello sir……old age pension ka online sare step complete ho chuka hai, lekin KYC ke liye jb account number or registered number dalne pr invalid kyu show kr rha hai…kya problem h sir …meri Mata ji ka h. KYC karane ke liye kon si site hai jis pr ho jaye thik tarike se sare step……plz help……..
thankyou
Ramprit prashad district Maharajganj thana ghughali Up56 virdda paintoin
Bakarganj Qila thana bareilly
मै nathi ram saharanpur up।।
मैंने ओल्ड एज पेंशन फॉर्म २ बार एसडीएम को भेजा और दो बार वेरिफिकेशन भी करवाया ।। फॉर्म रिजेक्ट कर दिया गया। और १२०० रुपए खर्च लिया मेरे से दो बार ६०० +६०० ।
फिर भी काम नहीं किया ।
बात साफ हा की यूपी में रिश्वत खोरी पूरी तरह कायम है एक चपरासी से लेकर बड़ा अधिकारी रिश्वत की गन्दगी खाने को त्यार है।सरकारी तनख़ाह से पर नहीं भरता।
मै यूपी प्रशासन को पूछना चाहता हूं कि हम अपने ही देश मे गुलाम क्यों है ।
Sir, mai kedarnath privet Compani me Rs.1000 pension pate hai. Hum apply kar sakte hai ? hum 67 sal ke hai.