संत रविदास शिक्षा सहायता योजना 2024, UP Sant Ravidas Shiksha Sahayata Yojana, फॉर्म पीडीएफ

UP Sant Ravidas Shiksha Sahayata Yojana Online Apply | संत रविदास शिक्षा सहायता योजना ऑनलाइन आवेदन फॉर्म | Sant Ravidas Shiksha Sahayata Yojana Form PDF Download

उत्तर प्रदेश वासियों, आप लोगों को ये जानकर प्रसन्नता होगी कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने “संत रविदास शिक्षा सहायता योजना 2024” को शुरू किया हैं। यह योजना उत्तर प्रदेश श्रमिक विभाग के द्वारा मजदूर दिवस पर श्रमिकों के बच्चों के लिए शुरू की गई है। इस योजना का उद्देश्य राज्य के श्रमिकों के बच्चों को छात्रवृति प्रदान करना हैं। Sant Ravidas Shiksha Sahayata Yojana के अंतर्गत प्रथम कक्षा लेकर से उच्च कक्षाओं में पढ़ने वाले विद्यार्थी आवेदन कर सकते हैं। इस योजना के तहत 01 से 12वीं कक्षा तक के विद्यार्थियों के साथ ही राजकीय ITI और Polytechnic के विद्यार्थियों को भी शामिल किया गया हैं। उत्तर प्रदेश सरकार ने अब इस योजना को महाविद्यालयों तक पहुंचा दिया है। अब नई व्यवस्था के अंतर्गत स्नातक और स्नातकोत्तर (Graduate & Post Graduate) के छात्र छात्राओं को भी इस योजना का लाभ दिया जाएगा।

Contents

Sant Ravidas Shiksha Sahayata Yojana 2024 Form PDF

इस वित्तीय सहायता योजना के तहत स्नातक और स्नातकोत्तर कक्षाओं के सभी छात्र इस शिक्षा सहायता योजना का लाभ उठा प्राप्त कर सकते हैं। इस योजना से अभी तक इंटरमीडिएट, स्टेट आईटीआई/ पॉलीटेक्निक कॉलेज के छात्र- छात्राओं को संत रविदास शिक्षा सहायता योजना का लाभ मिला है। नीचे खंड में हम आपको Sant Ravidas Shiksha Sahayata Yojana Form | रविदास शिक्षा सहायता योजना एप्लीकेशन फॉर्म पीडीएफ की पूरी जानकारी प्रदान कर रहे हैं। कृपया अंत तक इस लेख को ध्यानपूर्वक पढ़ें।

Sant Ravidas Shiksha Sahayata Yojana 2021

UP Sant Ravidas Shiksha Sahayata Yojana Apply

उत्तर प्रदेश में मजदूरों के बच्चे इस योजना में ऑनलाइन पंजीकरण करके छात्रवृति योजना का लाभ प्राप्त कर सकते हैं। राज्य में ऐसे बहुत से श्रमिकों के बच्चे हैं जो गरीबी के कारण उच्च शिक्षा प्राप्त नहीं कर सकते हैं और ये अपना दैनिक खर्च और पढाई के लिए किताबें लेने में असमर्थ हो जाते हैं। लेकिन अब ऐसा नहीं होगा अब उत्तर प्रदेश सरकार इन श्रमिकों के बच्चों को वित्तीय सहायता प्रदान करेगी। जिससे ये बच्चे भी उच्च शिक्षा प्राप्त कर सके। Sant Ravidas Shiksha Sahayata Yojana (SRSSY) 2024 के लिए वही छात्र एवं छात्रायें पात्र होंगे, जो केंद्र या राज्य सरकार से मान्यता प्राप्त शिक्षा संस्थानों में अध्यनरत होंगे।

संत रविदास शिक्षा सहायता योजना के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन (Online Registration) शुरू हो गए हैं। जो भी राज्य के छात्र छात्रायें इस योजना के लिए आवेदन करना चाहते हैं वो कर सकते हैं। लेकिन दोस्तों आप सोच रहे होंगे इस योजना के लिए कैसे आवेदन करना हैं तो आपको परेशान होने की जरुरत नहीं हैं। हम आपको अपने इस आर्टिकल में बताएँगे कि कैसे आवेदन करना हैं ? इसके लिए क्या योग्यता होगी ? ये सब जानकारी आपको देंगे। कृपया हमारे इस आर्टिकल को ध्यानपूर्वक पढ़ते रहे।

Sant Ravidas Shiksha Sahayata Yojana In Hindi

उत्तर प्रदेश संत रविदास शिक्षा सहायता योजना का उद्देश्य

उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के अन्तर्गत उत्तर प्रदेश राज्य के मूल निवासी पंजीकृत निर्माण श्रमिक को श्रमिकों के 25 वर्ष अथवा उससे कम के पुत्र/ पुत्रियों जो उत्तर प्रदेश की भौगोलिक सीमा में स्थित कक्षा 12 तक अथवा देश के बाहर की सीमा में स्थित किसी विद्यालय किसी भी कक्षा में अध्ययनरत हो, उनकी शिक्षा पर होने वाले व्यय उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा प्रतिपूर्ति किया जाना है।

इसके अन्तर्गत सभी पंजीकृत निर्माण श्रमिकों के पुत्र एवं पुत्रियों जो किसी शासकीय/ अद्र्यशासकीय/ शासकीय मान्यता प्राप्त निजी विद्यालयों में अध्ययनरत् हों, उनके बारे में किये जा रहे व्यय का वहन उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड द्वारा किये जाने हेतु प्रतिमाह छात्रवृत्ति दिया जाना प्रस्तावित है। इस योजना के अन्तर्गत निर्माण श्रमिक के अधिकतम दो संतान को कक्षा 01 से प्रारम्भ कर उच्चतर संत रविदास शिक्षा सहायता (Shiksha Hetu Scholarship) निम्न शर्तों के अधीन मासिक दी जाएगी।

Eligibility for Sant Ravidas Shiksha Sahayata Yojana

उत्तर प्रदेश सरकार ने इस योजना के लिए कुछ योग्यता मापदंड निर्धारित किये हैं, जो इस प्रकार से हैं:

  •  संत रविदास शिक्षा योजना के लिए वे बच्चे योग्य हैं जिनके माता-पिता बोर्ड में पंजीकृत निर्माण कर्मचारी हो।
  •  इस योजना का लाभ लेने वाला पंजीकृत निर्माण कर्मकार व्यक्ति उत्तर प्रदेश का मूल निवासी होना चाहिए।
  • UP Sant Ravidas Shiksha Shayata Yojana 2024 का लाभ प्राप्त करने वाले छात्र एवं छात्रा की आयु प्रत्येक वर्ष की 01 जुलाई को 25 वर्ष या इससे कम होनी चाहिए।
  • योजना के तहत शिक्षा प्राप्त करने वाले छात्र / छात्रा ऐसे शिक्षण संस्थान में अध्ययनरत् होनी चाहिए जो कि सरकार द्वारा मान्य रूप से स्थापित किसी शिक्षा बोर्ड द्वारा मान्यता प्राप्त होना चाहिए।
  • इस योजना के तहत पंजीकृत निर्माण मजदूरों के अधिकतम 02 बच्चों को कक्षा 01 से लेकर उच्चतम शिक्षा प्राप्त करने हेतु छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी।

Amount of Financial Assistance

  • इस योजना के अंतर्गत श्रमिकों के बच्चों को महीने में मिलने वाली आर्थिक सहायता राशि निम्नलिखित है।
    कक्षा 01 से 05 तक 100 रूपये प्रतिमाह
    कक्षा 06 से 08 तक 150 रूपये प्रतिमाह
    कक्षा 09 से 10 तक 200 रूपये प्रतिमाह
    कक्षा 11 से 12 तक 250 रूपये प्रतिमाह
    शासकीय संस्थाओं में आई०टी०आई० (ITI) अथवा समकक्ष प्रशिक्षण से सम्बन्धित पाठ्यक्रमों हेतु 500 रूपये प्रतिमाह
    शासकीय संस्थाओं में पालीटेक्निक (Polytechnic) अथवा समकक्ष पाठ्यक्रमों हेतु 800  रूपये प्रतिमाह
    शासकीय संस्थाओं में इंजीनियरिंग (Engineering) अथवा समकक्ष पाठ्यक्रमों हेतु 3000 रूपये प्रतिमाह
    शासकीय संस्थाओं में मेडिकल कोर्स (Medical Course) के पाठ्यक्रमों हेतु 5000 रूपये प्रतिमाह
  • Sant Ravidas Shiksha Sahayata Yojana के तहत इंजीनियरिंग व मेडिकल के लिए स्नातकोत्तर डिग्री प्राप्त करने हेतु 8,000 हजार रूपये व किसी भी अन्य विषय में खोज करने हेतु 12,000 हजार रूपये प्रतिमाह दिए जायेंगे, तथा आयु सीमा 25 वर्ष ही रहेगी और अधिकतम आयु सीमा 35 वर्ष होगी।
  • संत रविदास शिक्षा सहायता योजना के अन्तर्गत लाभ प्राप्त करने हेतु न्यूनतम 60 प्रतिशत की उपस्थिति होनी चाहिए जो शिक्षा संस्थान के प्रधानाचार्य व सक्षम अधिकारी के द्वारा प्रमाणित होने पर ही देय होगी।
  • शिक्षा सहायता योजना के तहत श्रमिकों से एक घोषणा पत्र प्राप्त किया जायेगा जिसमें वह समकक्ष किसी अन्य छात्रवृत्ति का लाभ प्राप्त नहीं कर रहे हो, इसके आधार पर ही इन मजदूरों को इस योजना का लाभ दिया जायेगा।

संत रविदास शिक्षा सहायता योजना अब विश्वविद्यालय तक

पहले संत रविदास शिक्षा सहायता योजना का लाभ केवल पहली से लेकर 12वीं कक्षा तक के बच्चे उठा सकते थे। हाल ही में उत्तर प्रदेश सरकार ने Sant Ravidas Shiksha Sahayata Yojana 2024 को महाविद्यालय तक पहुंचा दिया है। जिसमें अब स्नातक और स्नातकोत्तर के छात्र छात्रा भी शामिल किए गए हैं। इस योजना के अंतर्गत ऑनलाइन तथा ऑफलाइन दोनों माध्यमों से आवेदन किया जा सकता है। इस छात्रवृत्ति योजना हेतु केवल वही छात्र-छात्रा पात्र होंगे जो केंद्र या राज्य सरकार की मान्यता प्राप्त शिक्षा संस्थानों में अध्ययन कर रहे हैं। आपको बता दें कि संत रविदास शिक्षा सहायता योजना 2024-21 के अंतर्गत आवेदन करने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुके हैं।

Highlights of Sant Ravidas Shiksha Sahayata Yojana 2024

योजना का नाम संत रविदास शिक्षा सहायता योजना
लांच की गयी उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा
अकादमिक साल 2024-25
उद्देश्य विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति प्रदान करना
लाभार्थी उत्तर प्रदेश के श्रमिक माता-पिता के बच्चे
आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन/ ऑफलाइन पंजीकरण
टोल-फ्री हेल्पलाइन नंबर 1800-180-5412
सम्बंधित विभाग उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड
आधिकारिक वेबसाइट यहां क्लिक करें
आर्टिकल श्रेणी राज्य सरकार छात्रवृत्ति योजना

UP संत रविदास शिक्षा सहायता योजना के लाभ व विशेषताएं

उत्तर प्रदेश राज्य में Sant Ravidas Shiksha Sahayata Yojana से शुरू होने से श्रमिकों के बच्चों को निम्नलिखित लाभ प्राप्त होंगे। जिनका विवरण नीचे दिया गया हैं:

  1. इस योजना के तहत लाभार्थी छात्र / छात्रा को तिमाही आधार पर भुगतान किया जायेगा, तथा पहली किस्त का भुगतान कक्षा में प्रवेश लेने के बाद किया जायेगा।
  2. यदि कोई छात्र / छात्रा वार्षिक परीक्षा में फेल हो जाते है और उसी कक्षा में दोबारा पढ़ाई करते है तो उन छात्र / छत्राओं को छात्रवृत्ति नहीं दी जाएगी।
  3. संत रविदास शिक्षा सहायता योजना के अंतर्गत आई०टी०आई० / पालीटेक्निक / इंजीनियरिंग की डिग्री केवल उन्हीं छात्र / छात्राओं  के लिए मान्य होगी जो शासकीय आई०टी०आई० / पालीटेक्निक, इंजीनियरिंग कालेजों / मेडिकल कालेज एवं प्रबन्धन कालेज में प्रवेश प्राप्त करेंगें तथा इनके प्रमाण स्वरूप उन्हें प्रवेश कार्ड तथा शुक्ल की रसीद अवश्य संलग्न करनी होगी।
  4. Sant Ravidas Shiksha Sahayata Yojana के तहत व्यवसायिक पाठ्यक्रमों में योग्यता तभी मान्य होगी जब विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय या राज्य स्तरीय प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण करके शासकीय संस्थान में प्रवेश लिया हो।
  5. इस योजना के अन्तर्गत चिकित्सा में डिग्री का अर्थ एम०बी०बी०एस० (MBBS) अथवा बी०डी० एस० अथवा बी०ए०एम०एस० (BAMS) अथवा बी०एच०एम०एस०(BHMS) / बी०यू०एम०एस० (BUMS) होगा। यह हितलाभ उन्हीं छात्र ⁄ छात्राओं को देय होगा जो शासकीय चिकित्सा कालेजों (Govt Medical Colleges) में अध्ययनरत होगें।

संत रविदास शिक्षा सहायता योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज

Documents Required for Sant Ravidas Shiksha Sahayata Yojana 2024 – इस योजना का लाभ लेने के लिए निम्न दस्तावेजों का होना आवश्यक हैं। जिनका विवरण नीचे दिया गया हैं:

  • आधार कार्ड की फोटो कॉपी (Photo Copy of Aadhar Card)
  • पासपोर्ट साइज की फोटो कॉपी (Photo Copy of Passport Size)
  • आय प्रमाण पत्र (Income Certificate)
  • स्कूल का प्रमाण पत्र (School Certificate)
  • बैंक पासबुक की फोटो कॉपी (Photo Copy of Bank Passbook)

इसे भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश छात्रवृत्ति योजना 2024-22 ऑनलाइन आवेदन फॉर्म

संत रविदास शिक्षा सहायता योजना में ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

यदि आप “Sant Ravidas Shiksha Sahayata Yojana” के लिए ऑनलाइन आवेदन/ पंजीकरण करना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा। उसके बाद, निम्न चरणों का पालन करें:

UP Labour Dept Official Website

संत रविदास शिक्षा सहायता योजना हेतु छात्रवृत्ति (स्कॉलरशिप)

  • इस लिंक पर क्लिक करने के बाद “श्रम विभाग उत्तर प्रदेश सरकार (Labor Department Uttar Pradesh Government)” का होम पेज खुल जायेगा।
  • यहाँ आप आपको “अधिनियम प्रबंधक प्रणाली (Act Manager System)” के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
    Sant Ravidas Shiksha Sahayata Yojana Online Apply
  • अब आपके सामने “लेबर एक्ट मैनेजमेंट सिस्टम (Labour Act Management System)” का पेज खुल जायेगा। यहाँ पर आपको न्यू रजिस्ट्रेशन (New Registration) के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
    UP Labour Dept New Member Registration
  • इसके बाद, आपके सामने एक ओर फॉर्म खुल जायेगा। इस फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारियों को दर्ज करें और अपना यूजर-आईडी (User Name) और पासवर्ड (Password) बनाएं।
    Sant Ravidas Shiksha Sahayata Yojana Online Registration Form
  • अब Sant Ravidas Shiksha Sahayata Yojana Online Registration Form पर अपना यूजर आईडी और पासवर्ड लॉगिन करें।
  • अगले पेज पर संत रविदास शिक्षा सहायता योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म प्राप्त होगा।
  • इस फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारियों को ध्यान पूर्वक दर्ज करें। आवेदन फॉर्म भरने के बाद, सबमिट बटन (Submit Button) पर क्लिक करें। इस तरह से आप का फॉर्म भरा हुआ माना जायेगा।

Sant Ravidas Shiksha Sahayata Yojana Application Form PDF

रविदास शिक्षा सहायता योजना एप्लीकेशन फॉर्म के लिए ऑफलाइन आवेदन भी किया जा सकता हैं, इसके लिए लाभार्थी व्यक्ति या उसके परिवार के किसी सदस्य की तरफ से शिक्षा सहायता प्राप्त करने हेतु लाभार्थी के पुत्र या पुत्री से संबंधित कक्षा में प्रवेश संबंधी विवरण के अनुसार उत्तीर्ण होने की तिथि से 01 वर्ष के अंदर निकटतम श्रम कार्यालय या तहसीलदार कार्यालय (Labor Office or Tehsildar’s Office) अथवा विकास अधिकारी कार्यालय में निर्धारित प्रपत्र पर संबंधित विद्यालय के प्रधानाचार्य से प्रमाणित फोटोयुक्त आवेदन पत्र की दो प्रतियों में प्रस्तुत किया जाएगा, जिसकी पावती आवेदक को प्रार्थना पत्र प्राप्त करने वाले अधिकारी या कर्मचारी द्वारा प्राप्ति तिथि अंकित करते हुए ऑनलाइन उपलब्ध कराई जाएगी।

SRSSY Helpline Number

उत्तर प्रदेश संत रविदास शिक्षा सहायता योजना से संबंधित अन्य जानकारी या किसी प्रकार की समस्या के समाधान हेतु आप टोल-फ्री हेल्पलाइन नंबर 1800-180-5412 पर संपर्क कर सकते हैं।

संत रविदास शिक्षा सहायता योजना आवेदन फॉर्म डाउनलोड (Sant Ravidas Shiksha Sahayata Yojana Application Form PDF Download) हेतु योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाइये।

UP Sant Ravidas Shiksha Sahayata Yojana hetu Scholarship PDF

इसे भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश सरकारी योजनाओं की सूची और ताज़ा खबरें 2024-25

दोस्तों, उम्मीद करता हूँ आप लोगों को “संत रविदास शिक्षा सहायता योजना उत्तर प्रदेश (Sant Ravidas Shiksha Shayata Yojana Uttar Pradesh)” के बारे में दी गयी जानकारी अवश्य पसंद आएगी। इस विषय के बारे में यदि आप कोई प्रश्न पूछना चाहते हैं तो कमेंट बॉक्स में जाकर पूछ सकते हो। हमारे द्वारा आप के प्रश्नों का अवश्य जवाब दिया जायेगा। हमारी वेबसाइट www.readermaster.com में आने के धन्यवाद, अपडेट अपडेट के लिए बने रहें।

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top