National Saving Certificate Scheme 2024NSC List | राष्ट्रीय बचत नीति – एनएससी प्रमाण पत्र कैलकुलेटर | NSC Interest Rate & Calculator In Hindi | राष्ट्रीय बचत पत्र योजना हेतु आवेदन फॉर्म PDF
नमस्कार दोस्तों, वैसे तो इस समय कई प्रकार के निवेश चल रहें। लेकिन राष्ट्रीय बचत पत्र एक बहुत अच्छा निवेश का साधन है। तो आईये जानते है की इस “राष्ट्रीय बचत पत्र (NSC Letter)” में आपको निवेश करने में किया लाभ मिलेगा और कितना मिलेगा। राष्ट्रीय बचत पत्र एक लंबी अवधि के निवेश का माध्यम है। इसके जरिए एक निश्चित ब्याज दर पर निवेशक को रिटर्न मिलता रहता है। खास बात ये है कि इसे भारत सरकार की डाकघर बचत योजना के तहत जारी किया जाता है। राष्ट्रीय बचत पत्र आप अपने नजदीकी डाकघर से खरीद सकते हैं।
Contents
About National Saving Certificate Scheme
राष्ट्रीय बचत पत्र योजना (एनएससी) पूरी तरह से टैक्स फ्री है इसमें आपको टैक्स सेविंग के साथ सुरक्षित निवेश और गारंटी रिटर्न का लाभ मिलता है। छोटी बचत योजनाओं की ब्याज दर घटाने की लिस्ट में राष्टीय बचत पत्र या नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट भी शामिल है। राष्ट्रीय बचत पत्र में 0.2 फीसदी की कटौती की है। अब राष्ट्रीय बचत पत्र पर आपको 7.6 फीसदी की दर ब्याज मिलेगा।इसके बारे में सभी जानकारी जानने के लिए आपको हमारा यह आर्टिकल National Saving Certificate (NSC) Scheme In Hindi अंत तक ध्यानपूर्वक पढ़ना होगा।
NSC – राष्ट्रीय बचत पत्र के लाभ
Benefits of National Saving Certificate – राष्ट्रीय बचत पत्र में निवेश करने पर मिलने वाला लाभ निम्न प्रकार से है।
- राष्ट्रीय बचत पत्र में निवेश करने वाला व्यक्ति अपना टैक्स बचा सकता है। ये एक टैक्स सेविंग स्कीम है।
- NSC राष्ट्रीय बचत पत्र बॉन्ड खरीदने की कोई सीमा नहीं है।
- इसमें 1 लाख रुपए तक के निवेश पर आप आयकर के अधिनियम 80C के तहत टैक्स बचा सकते हैं।
- राष्ट्रीय बचत पत्र के बॉन्ड्स की कीमतों में अब 2012 के बाद उछाल आया है।
- अब राष्ट्रीय बचत पत्र के बॉन्ड 100 रुपए की बजाय 147.61 रुपए में खरीदे जा सकते हैं।
- आप नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट को देशभर के किसी भी पोस्ट ऑफिस में ट्रांसफर करवा सकते हैं।
- नॉमिनी (Nominee) बनाने की सुविधा भी प्रदान की जाती है।
- सेविंग अकाउंट पर मिलने वाले ब्याज की तुलना में अधिक ब्याज दर।
- NSC योजना के तहत डेढ़ लाख तक टैक्स में छूट।
- गुम हो जाने पर या डिस्ट्रॉय हो जाने पर नया Issue हो सकता है।
- आप अपना पैसा बचा सकते हैं तथा उसे सुरक्षित कर सकते हैं।
राष्ट्रीय बचत पत्र की मैच्योरिटी
National Saving Certificate Maturity – NSC राष्ट्रीय बचत पत्र की मैच्योरिटी 5 साल की होती है। यदि आप कुछ शर्तो को पूरा करते हैं तो 1 साल की परिपक्वता अवधि के बाद खाते की राशि निकाल सकतें हैं। राष्ट्रीय बचत पत्र में ब्याज दर हर 3 महीने बदली या निर्धारित की जाती है। इसलिए निवेशको को घटते -बढ़ते ब्याज दरों के साथ निवेश की राशि में भी बदलाब करने चाहिए। राष्ट्रीय बचत पत्र में आप न्यूनतम 100 रुपये और फिर इसी राशि के गुणांक में 100, 500, 5,000, 10,000 रुपये तक की राशि निवेश कर सकते हैं। इसमें निवेश की कोई सीमा नहीं है।
नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट खरीदने के लिए योग्यता
Eligibility for Purchasing National Saving Certificate – राष्ट्रीय बचत पत्र खरीदने के लिए आपके पास निम्न योग्यता का होना आवश्यक है।
- सर्टिफिकेट खरीदने वाला भारतीय नागरिक होना चाहिए।
- उसकी आयु 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए।
- आपका कोई भी पहचान पत्र (Original Voter Card, Aadhaar Card, Driving License etc)
- पते का प्रमाण (Address Proof)
- यदि आप अपनी कंपनी के नाम पर एनएससी खरीदना चाहते हैं तो आप नहीं खरीद सकते।
NSC राष्ट्रीय बचत पत्र कैसे खरीदें?
How to buy National Saving Certificate (NSC) – राष्ट्रीय बचत पत्र खरीदना बहुत आसान है। इसे किसी भी पोस्ट ऑफिस से खरीदा जा सकता है। इसके लिए आपको पोस्ट-ऑफिस में आवश्यक दस्तावेज ले जाने होंगे और एक फॉर्म भरना होगा। जिसमें आपको निवेश की राशि के बारे में बताना होगा। इसका भुगताना चेक और कैश दोनों के जरिए किया जा सकता है। इस स्कीम की सबसे खास बात यह है कि इसमें टैक्स बचत का विकल्प भी होता है। आयकर अधिनियम 80 सी के तहत ग्राहक को टैक्स में छूट प्रदान की जाती है और टीडीएस नहीं कटता।
एनएससी ब्याज दर (NSC Interest Rate) की अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।
नोट – चेक से भुगतान करने पर खाता तभी खुलेगा, जब चेक क्लियर हो जाएगा।
Download: National Saving Certificate Application Form PDF
Post-Office Saving Schemes (NSC) Official Website: Click Here
यह भी पढ़ें: Post Office पोस्ट-ऑफिस बचत योजनाएं 2024पंजीकरण
Machurity 2018 ko pura ho gaya,kya esko 5year agan continew kar sakta huu.