मुख्यमंत्री आवास योजना राजस्थान 2024 पंजीकरण फॉर्म – Mukhyamantri Awas Yojana Rajasthan List

Mukhyamantri Jan Awas Yojana 2024 Jaipur Rajasthan | मुख्यमंत्री जन आवास योजना २०२३ राजस्थान | Mukhyamantri Awas Yojana Rajasthan List 2024 | मुख्यमंत्री आवास योजना राजस्थान लिस्ट – Rajasthan Housing Board


नमस्कार दोस्तों, जैसा की आप जानते हैं, की हम यहां आपको सभी सरकारी योजनाओ की जानकारी देतें हैं। इसी क्रम में आज हम आपके लिए राजस्थान सरकार की नई योजना “मुख्यमंत्री जन आवास योजना राजस्थान” की सभी जानकारी लेके आये हैं। इस हाउसिंग स्कीम का शुभारंभ राजस्थान सरकार ने वर्ष 2015 में किया था। Mukhyamantri Jan Awas Yojana Rajasthan 2024 के तहत सरकार उन नागरिकों को मकान दिलाएगी। जो कम आय वर्ग (EWS) श्रेणी के अंतर्गत आते है। सरकार का इस योजना को शुरू करने का मुख्य लक्ष्य है की राजस्थान में रहने वाले गरीब नागरिकों को अपना मकान हो।

Contents

Mukhyamantri Awas Yojana Rajasthan 2024 List

घर लोगों की हमेशा से ही मुख्य आवश्यकता रही है। लेकिन ऐसे बहुत से लोग होते हैं जोकि अपना खुद का घर बनाने में असमर्थ हैं। और इसका एक ही मुख्य कारण होता हैं आर्थिक तंगी। लेकिन अब राजस्थान में रहने वाले गरीब नागरिको लिए एक अच्छी खबर हैं कि अब ऐसे लोग जो गरीब हैं। और आर्थिक रूप से कमजोर हैं अब उनका खुद का घर होगा। इसके लिए राजस्थान सरकार ने Mukhyamantri Awas Yojana 2024 Rajasthan को शुरू किया है। जिसके तहत लोगों के घर बनवाएं जायेंगे। यह योजना कौन सी हैं और किस तरह से काम करेगी? यह सभी जानकारी पाने के लिए आपको हमारा यह आर्टिकल ध्यान से अंत तक पढ़ना होगा।

Mukhyamantri Awas Yojana Rajasthan In Hindi

मुख्यमंत्री आवास योजना राजस्थान लिस्ट 2024-24

Mukhyamantri Awas Yojana Rajasthan के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में भी LIG/ EWS परिवारों को मकान दिलाया जायेंगे। इसके अलावा शहरी क्षेत्रों में भी आर्थिक कमजोर वर्ग के लोगों को पक्का माकन दिया जायेगा। इस योजना के अंतर्गत सिर्फ उन परिवारों को शामिल किया जाएगा, जिनके पास अपना पक्का घर नहीं है। इन लोगों को सरकार द्वारा सस्ते दाम पर मकान उपलब्ध कराये जायेंगे। योजना हेतु पात्रता शर्ते, आवश्यक दस्तावेज, और अन्य प्रावधान नीचे खंड में दी गयी है।

योजना का नाम मुख्यमंत्री जन आवास योजना राजस्थान
(CM Jan Awas Yojana Rajasthan)
लॉन्च की गयी सन 2009 में
शुरुआत सन 2015 से
योजना की घोषणा राजस्थान सरकार द्वारा
लाभार्थी आर्थिक रूप से कम आय वाले लोग (EWS)
संबंधित विभाग शहरी विकास एवं आवास विभाग
अधिकारिक वेबसाइट http://urban.rajasthan.gov.in/rhb
लेख श्रेणी प्रधानमंत्री आवास योजना राजस्थान सूची

जन आवास योजना राजस्थान की मुख्य विशेषताएं

Key Features of CM Jan Awas Yojana Rajasthan – इस जन आवास योजना २०२4 का मुख्य उद्देश्य सभी के लिए सस्ते एवं गुणवत्ता वाले आवास प्रदान करना है, ताकि राज्य का विकास हो सके।

  1. इस योजना को प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY) के साथ एकीकृत किया गया हैं।
  2. जो गरीबों के सपनों को साकार करने के लिए शुरू की गई हैं, ताकि लाभार्थियों को अधिक प्रोत्साहन प्रदान किया जा सके।
  3. राज्य में सस्ते आवास के निर्माण के लिए निजी डेवलपर्स और सरकारी बॉडीज को आकर्षित करने के लिए कई प्रावधान है।
  4. इसके लिए आर्थिक रूप से कमजोर (EWS) और कम आय वाले (LIG) लोगों के लिए आवास के निर्माण के लिए हाउसिंग बोर्ड, विकास अथॉरिटी, शहरी सुधार ट्रस्ट और अन्य लोकल बॉडीज को प्रेरित किया जायेगा।

राजस्थान जन आवास योजना में कुछ अन्य प्रावधान

Some Other Provisions in Mukhyamantri Jan Awas Yojana Rajasthan – योजना के तहत, निजी डेवलपर्स और साथ ही राज्य में आवास प्रदान करने के लिए जिम्मेदार सरकारी बॉडीज के लिए भी कुछ प्रावधान हैं, जैसे;

  1. इस योजना के तहत, निजी डेवलपर्स के लिए भूमि रूपांतरण या भूमि उपयोग परिवर्तन चार्जेज के लिए आर्थिक रूप से कमजोर या कम आय वाले लोगों पर 100% की छूट दी गई है।
  2. इसके साथ ही बिडिंग प्लान के अप्रूवल चार्जेज में भी 100% की छूट दी गई है और निजी डेवलपर्स भी समय पर प्रोजेक्ट्स को पूरा करने के लिए बाध्य है।
  3. इन सभी प्रावधानों के साथ प्रोजेक्ट को पूरा करने की समय सीमा भी निर्धारित की गई है, जोकि निम्न प्रकार से है:
प्रोजेक्ट (प्रति यूनिट) समय सीमा
200 तक ईडब्ल्यूएस / एलआईजी यूनिट्स  30 महीने में
200 से 400 तक ईडब्ल्यूएस / एलआईजी यूनिट्स 36 महीने में
400 से 600 तक ईडब्ल्यूएस / एलआईजी यूनिट्स 42 महीने में
600 के ऊपर ईडब्ल्यूएस / एलआईजी यूनिट्स 48 महीने में

मुख्यमंत्री आवास योजना राजस्थान हेतु पात्रता/ योग्यता शर्तें

Eligibility Conditions for Mukhyamantri Awas Yojana Rajasthan – इस आवास योजना का लाभ लेने के लिए उम्मीदवार को निम्नलिखित योग्यता (पात्रता) का होना आवश्यक है।

  • आवासीय योग्यता => योजना में ऐसे लोग जोकि आर्थिक रूप से कमजोर (EWS) एवं कम आय वाले (LIG) हैं, यदि वे राजस्थान के रहने वाले हैं तो उन्हें घर प्रदान किये जाने का प्रावधान है।
  • आय सीमा => इस योजना के अंतर्गत जो लोग आर्थिक रूप से कमजोर हैं उनकी सालाना आय 5 लाख रूपये से अधिक नहीं होनी चाहिए। और जो लोग कम आय सीमा वाली श्रेणी में आते हैं उनकी सालाना आय 3 लाख रूपये से अधिक नहीं होनी चाहिए।
  • घर नहीं होना => इस योजना में यह पात्रता रखी गयी है कि इसमें केवल वे लोग शामिल होकर लाभ प्राप्त कर सकते हैं। जिनके नाम पर कोई घर या पक्का मकान नहीं हैं। और न ही उसके परिवार के किसी सदस्य के नाम पर कोई घर या पक्का मकान हैं।

इसे भी पढ़ें: राजस्थान बजट 2024 – जन-आधार योजना – किसान सेवा पोर्टल

जन आवास योजना राजस्थान के लिए आवश्यक दस्तावेजों की सूची

List of Documents Required for Mukhyamantri Jan Awas Yojana Rajasthan – राजस्थान जन आवास योजना 2024 में आवेदन करने हेतु आवेदक के पास निम्न दस्तावेज होने चाहिए।

आवासीय प्रमाण पत्र पहचान प्रमाण पत्र
राशन कार्ड आय प्रमाण पत्र
राष्ट्रीय बैंक खाता नंबर जाति प्रमाण पत्र

राजस्थान मुख्यमंत्री जन आवास योजना 2024 आवेदन/ पंजीकरण प्रक्रिया

Rajasthan Mukhyamantri Jan Awas Yojana Application/ Registration Process – इस योजना का लाभ उठाने के लिए आपको सबसे पहले इसकी आधिकारिक वेबसाइट में जाना होगा। वेबसाइट में जाने के लिए आप नीचे लिंक पर क्लिक करें।

Official Website: Mukhyamantri Awas Yojana Rajasthan Portal

  • यदि आप इस वेबसाइट में पहली बार लॉग इन कर रहे हैं तो आपको पहले इसमें खुद को रजिस्टर करना होगा।
  • रजिस्टर करने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।

Download: CM Jan Awas Yojana Registration Form

  •  इस पर क्लिक करते ही आपके सामने एक राजस्थान हाउसिंग बोर्ड रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलेगा। जैसा चित्र में दर्शाया गया है:

Mukhyamantri Awas Yojana Rajasthan Online Registration Form

  • इसके बाद, आपको इस फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारी सही ढंग से भरनी होंगीं।
  • सभी जानकारी भर देने के बाद, आपको अंत में एक कैप्चा कोड दिखाई देगा। उसे भरें और फिर सबमिट बटन पर क्लिक कर दें। इस तरह से आप इस वेबसाइट में रजिस्टर हो जायेंगे।
  • RHB वेबसाइट में रजिस्टर होने के बाद, आपको इसमें वहीँ यूजर नाम और पासवर्ड के साथ खुद को लॉग इन करना होगा। जिसे आपने इसमें रजिस्टर होते समय इंटर किया था।
  • राजस्थान हाउसिंग बोर्ड पोर्टल में लॉग-इन कर लेने के बाद, आप आसानी से इस योजना के आवेदन फॉर्म को भर सकते हैं। और अपना खुद का घर बनाने का सपना पूरा कर सकते हैं।

Rajasthan Housing Board 2024-24 (RHB)

अगर आप भी राजस्थान हाउसिंग बोर्ड के तहत आवासीय/ छोटी दुकान और ई-आक्शन बडी दुकान के लिए आवेदन/पंजीकरण (ई-बिड सबमिशन) करना चाहते हो तो नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें।

Registration for Submission

  1. बुधवार नीलामी उत्सव के लिए हेल्पलाइन नंबर: (0141) 2744-688 / 2740-009
  2. मोबाइल हेल्पलाइन नंबर: (+91) 94610-54291/94610-54292/94602-54319
  3. (प्रातः 8 से सायं 8 तक और शनिवार/रविवार 10 से 5 बजे तक)
  4. H1 Bidder Report Of Commercial Plots/ Shops: Click Here

नोट – आगामी 4 नवम्बर को होने वाले बुधवार नीलामी ई- सबमिशन आवासीय/छोटी दुकान (27 वर्ग मीटर तक) और ई-आक्शन बडी दुकान (27 वर्ग मीटर से अधिक) को अवकाश होने के कारण स्थगित किया जा रहा है जो कि अब 11 नवम्बर को होगा। प्रीमियम सम्पतियों का ई-आक्शन यथावत चलेगा।

मुख्यमंत्री आवास योजना राजस्थान सूची/ लिस्ट 2024

Mukhyamantri Awas Yojana Rajasthan List 2024 और ड्रा लिस्ट देखने के लिए आधिकारिक वेबसाइट urban.rajasthan.gov.in पर जाए। इसके बाद, पोर्टल में “Lottery Draw Allotment Result” सेक्शन में क्लिक करे। अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए हेल्पलाइन नंबर में सम्पर्क करें।

  • कार्यालय का पता: आवास भवन, जन पथ ज्योति नगर, जयपुर (302-005) राजस्थान
  • फोन नंबर: (0141) 2740-812 / 113/614
  • फैक्स नंबर: (0141) 2740-175 / 593/746
  • आधिकारिक ईमेल आईडी: [email protected]

यह भी पढ़ें: राजस्थान महात्मा गांधी स्वास्थ्य बीमा योजना 2024 आवेदन फॉर्म

प्यारे दोस्तों, आशा करते हैं की आपको हमारा आर्टिकल “मुख्यमंत्री जन आवास योजना 2024 राजस्थान (Mukhyamantri Awas Yojana Rajasthan List 2024)” पसंद आया होगा। यदि आपको इससे संबंधित कोई जानकारी या कोई सवाल हमसे पूछने हो। तो आप हमे नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट के माध्यम से पूछ सकते हो। हम जल्द ही आपको जवाब देंगे। अन्य सभी राज्यों की सरकारी योजनाओं/ प्रक्रियाओं की अधिक व सबसे पहले अपडेट पाने के लिए हमारी वेबसाइट www.readermaster.com से जुड़े रहें। धन्यवाद-
Tags related to this article
Categories related to this article
Latest News, Sarkari Yojana 2024, केंद्र/राज्य योजनाएं

25 thoughts on “मुख्यमंत्री आवास योजना राजस्थान 2024 पंजीकरण फॉर्म – Mukhyamantri Awas Yojana Rajasthan List”

  1. Kanhialal Meena

    Kanhialal Meena, gram rajhunathpura post dugary th neniva district bundi raj, pin, k, 323802,m, 7568639600

    1. प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ नहीं मिला मेरा नाम बीजा राम जिला जोधपुर राज्य राजस्थान मोबाइल नंबर 9001515241

  2. Devkinandan Gauttam

    मेरे को प्रधानमंत्री आवसीय योजना के अंतर्गत मकान लेना है
    इस कि प्रक्रिया शुरूकहा होगी

    1. Satya Narayan Singh Shekhawat

      Satyanarayan Singh Shekhawat village Panchu Dala Tahsil.powat district Jaipur Rajasthan Pin Code 30 31 1 mukhymantri e Awas Yojana ke antargat Mujhe Makan chahie Aawas Rahane ke liye chahie mobile number 99 82 99 36 5

  3. पुरुषोत्तम जी गोस्वामी

    प्रधानमंत्री आवास योजना

  4. जिन लोगो को लगा है मकान वो कबतक मिलेंगे 3 साल की क़िस्त भी भर चुके है अभीतक मकान नही मिले है राजसमंद पुलिस लाइन में

  5. Mukhamantri jan awas yojna me maine 2016 me , rabadaka, bhiwadi me form bhara tha, lotery me flat nikla, maine 80000+80000 = Rs 160000 jama kar chuka hu, mai service se retire ho chuka hu, bank se loan nahi huva, ab jan awas wale mujhe Rs160000 nahi louta rahe, kya karu.

  6. मेरा नाम उमराव सिंहsol धना सिंह जी हे मेरा मकान कब तक पास होगा
    8769744575

  7. मुख्यमंत्री आवास योजना में मकान खरीदना है आवेदन कब और कैसे करें

  8. गंगाराम गौर

    हमे आवास योजना का लाभ नही मिल रहा है कृपया करके आवास योजना का लाभ दिलवाओ

  9. Manish Kumar chandel

    मानिय मुख्य मंत्री जी मेरे सन 2009 में जब आप मुख्यमंत्री थे उस समय मेरे सभा गीता आवासीय योजना के माध्यम से बंबोरी गांव कालवाड रोड जयपुर में एक 2 बीएचके का फ्लैट अलॉट हुआ था जिसका मुझे आज तक पोजीशन नहीं दिया गया है कृपा करके इसके बारे में विस्तार से बताएं

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top