PM Awas Yojana Gramin List 2023-24 Rajasthan | प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण लिस्ट राजस्थान 2023 में अपना नाम कैसे देखें | Rajasthan Gramin Awas Yojana List 2023 | राजस्थान ग्रामीण आवास योजना लिस्ट 2023 – ऑनलाइन आवेदन फॉर्म
नमस्कार दोस्तों, आज हम आपके लिए हमारे इस आर्टिकल में “प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना लिस्ट २०२२ राजस्थान” की जानकारी लेके आये हैं। राजस्थान राज्य सरकार द्वारा प्रदेश के गरीब नागरिकों के लिए Pradhan Mantri Awas Yojana (PMAY) का संचालन किया जा रहा है। प्रधानमंत्री आवास योजना, ग्रामीण विकास मंत्रालय के अंतर्गत कार्यरत है। इस योजना के अंतर्गत प्रदेश के अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, मुक्त बंधुआ मजदूरों आदि नागरिकों को घर निर्माण करने में आर्थिक सहायता की जाती है। इसके साथ ही गैर अनुसूचित जाति, जनजाति के गरीबी रेखा से नीचे जीवन-यापन करने वाले गरीब ग्रामीण नागरिकों को भी अनुदान प्रदान किया जाता है। PM Awas Yojana Gramin List 2023 की पूरी जानकारी विस्तार से देखने के लिए आगे पढ़ना जारी रखें।
Contents
PM Awas Yojana Gramin List in Rajasthan
Rajasthan Gramin Awas Yojana के अंतर्गत मकानों के लिए लक्ष्य समूह में ग्रामीण क्षेत्र में गरीबी रेखा से नीचे (BPL) जीवन-यापन करने वाले अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति तथा मुक्त बंधुआ मजदूर वर्ग के लोग और गैर-अनुसूचित जनजाति के लोग हैं। बशर्ते कि उनको मिलने वाला लाभ उस वित्तीय वर्ष के लिए राजस्थान प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत कुल आबंटन के 40% से ज्यादा नहीं हो। यदि आप PM Awas Yojana List Rajasthan में अपना नाम चेक करना चाहते हैं। तो हमारे इस आर्टिकल ध्यान से पढ़ें। इसमें हम आपको बताएंगे कि आप किस तरह से पीएम आवास योजना ग्रामीण लिस्ट राजस्थान में अपना नाम देख सकते हैं।
पीएम आवास योजना ग्रामीण लिस्ट राजस्थान 2023-24
PM Awas Yojana Gramin List Rajasthan – ग्रामीण विकास मंत्री श्री बीरेन्द्र सिंह ने लोकसभा में जानकारी दी कि सभी को वर्ष 2023 तक पक्का मकान मुहैया कराने की सरकारी घोषणा पर विचार करते हुए ग्रामीण विकास मंत्रालय ने राजस्थान प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY) को पुनर्गठित करने के लिए आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है। मकान की इकाई लागत को बढ़ाने, शौचालय को मकान का अभिन्न हिस्सा बनाने और बुनियादी सुविधाओं के लिए संबद्ध योजनाओं के साथ अनिवार्य तालमेल सुनिश्चित करने का प्रस्ताव किया गया है। इसका क्रियान्वयन मिशन मोड में किया जाएगा।
- राजस्थान प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत मकान सामान्यता: गाँव की मुख्य बस्ती में निजी भूखंडों पर बनाया जाना चाहिए।
- इन मकानों को छोटी बस्ती के रूप में या समूहों में भी बनाया जा सकता है। जिससे कि अंदरूनी सड़कों, नालियों, पेयजल की आपूर्ति आदि जैसी तथा अन्य समान्य सुविधाओं के लिए विकासात्मक ढांचे की सुविधा प्रदान की जा सके।
- इस बात पर भी सदैव ध्यान दिया जाना चाहिए कि प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY) के अंर्तगत ये सुविधाएं मकान के नजदीक हों न कि काफी दूर जिससे कि सुरक्षा, कार्यस्थल से नजदीकी तथा सामाजिक सम्पर्क सुनिश्चित किया जा सके।
PM Awas Yojana Gramin List Rajasthan 2023 – Highlights
योजना का नाम | प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण लिस्ट राजस्थान 2023 |
सम्बंधित विभाग | ग्रामीण विकास मंत्रालय, भारत सरकार |
शुरू की गयी | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा |
उद्देश्य | वर्ष 2023 तक सभी को पक्का आवास प्रदान करना |
लाभार्थी | देश के गरीब नागरिक जिनके पास पक्का माकन नहीं है |
आवेदन का तरीका | ऑनलाइन/ ऑफलाइन मोड |
आधिकारिक वेबसाइट | https://rhreporting.nic.in/ |
शिकायत हेल्पलाइन नंबर | PM Complaint Helpline Number |
आर्टिकल श्रेणी | केंद्र/राज्य सरकार योजना |
राजस्थान प्रधानमंत्री आवास योजना में लाभार्थियों की भागीदारी
Participation of Beneficiaries in Rajasthan Awas Yojana Gramin List – राजस्थान प्रधानमंत्री आवास योजना में मकानों का निर्माण के लिए लाभार्थियों की निम्न भागीदारी होती है।
- मकानों का निर्माण शुरू से ही लाभार्थियों द्वारा स्वयं किया जाना चाहिए।
- लाभार्थी निर्माण के लिए अपनी व्यवस्था कर सकते हैं और अपने आप ही कुशल श्रमिकों को लगा सकते हैं तथा पारिवरिक श्रम का भी योगदान कर सकते हैं।
- लाभार्थियों को मकान के निर्माण के संबंध में पूरी स्वतंत्रता होगी क्योंकि यह उसका अपना है।
- इससे लागत कम आयेगी, निर्माण अच्छी गुणवत्ता का होगा।
- लाभार्थियों को संतोष होगा और वे मकान को आसानी से स्वीकार कर लेंगे।
- इस प्रकार मकान के उचित निर्माण का उत्तरदायित्व स्वयं लाभार्थियों पर ही होगा। इस कार्य का समन्वय करने के लिए लाभार्थियों की एक समिति बनायी जानी चाहिए।
प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण राजस्थान के लिए पात्रता मापदंड
Eligibility Criteria for PM Awas Yojana Gramin List – प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY – Rural) के निम्नलिखित पात्रता का होना आवश्यक है।
- आवास योजना का लाभ केवल गरीब परिवार को ही प्रदान किया जायेगा।
- इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदनकर्ता के पास अपना कोई पक्का मकान नहीं होना चाहिए।
- लाभार्थी ने कभी राज्य या केंद्र सरकार द्वारा इस तरह की किसी योजना का लाभ नहीं लिया हो।
- आवेदनकर्ता के पास अन्त्योदय या बीपीएल राशन कार्ड होना चाहिए।
- लाभार्थी के पास दो पहिया या चार पहिया वाहन नहीं होना चाहिए।
- लाभार्थी के परिवार की वार्षिक आय 3 लाख से कम होनी चाहिए।
- आवेदनकर्ता के परिवार में को सरकारी कर्मचारी नहीं होना चाहिए।
- PM Awas Yojana Gramin List Rajasthan का लाभ केवल नया मकान बनाने के लिए लिया जा सकता है। पुराने मकान की मरम्मत के लिए आवास योजना का लाभ नहीं लिया जा सकता।
पीएम आवास योजना ग्रामीण लिस्ट राजस्थान ऑनलाइन चेक करें
Check PM Awas Yojana Gramin List Rajasthan Online – सरकार द्वारा जारी की गई Rajasthan Gramin Awas Yojana List में अपना नाम देखने के लिए आपको नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा।
- सबसे पहले आपको ग्रामीण विकास मंत्रालय विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट https://rhreporting.nic.in/ पर जाना होगा।
- या फिर सीधे नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएये।
Official Website: PM Awas Yojana Gramin List in Rajasthan
- लिंक पर क्लिक करने के बाद, आपके सामने नीचे दिखाए गए चित्र के अनुसार एक पेज खुलेगा।
- सबसे पहले आपको यहां फाइनेंसियल ईयर ऑप्शन सेलेक्ट करना है। आप जिस वर्ष के New Pradhan Mantri Awas Yojana Gramin List 2023-24 Rajasthan को देखना चाहते हैं। उस फाइनेंसियल ईयर को सेलेक्ट करें।
- इसके बाद, आपको राज्यों की लिस्ट में से अपने राज्य को चुना है।
- अब राज्य को सेलेक्ट करने के पश्चात, आपको अपने जिले का नाम सेलेक्ट करना है।
- जिले का नाम सेलेक्ट करने के बाद, आपके सामने सभी विकासखंडो के लिस्ट में ओपन होकर आ जाएगी। यहां पर आपको अपने विकास खंड को सेलेक्ट करना है।
प्रधानमंत्री आवास योजना 2023-24 ग्रामीण और शहरी लिस्ट
- विकास खंड को सलेक्ट करने के पश्चात, उस Block में आने वाली सभी ग्राम पंचायतों की लिस्ट ओपन होकर आएगी। यहां पर आपको अपने अपनी ग्राम-पंचायत का नाम खोज कर “Submit” बटन पर क्लिक करे।
- अब आपके सामने उस ग्राम पंचायत में जितने लोगों के नाम प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण सूची राजस्थान 2023 में होंगे। उन सभी के नाम PMAY List 2023-24 Rajasthan बेनेफिशरी लिस्ट के नीचे लिखा मिलेगा।
PMAY – Gramin Awas Yojana Rajasthan Guidelines PDF
यह भी पढ़ें: मुख्यमंत्री आवास योजना राजस्थान 2023-24 | ऑनलाइन पंजीकरण
मोहनराम चनणाराम गाव छापकर विशाला जिला मुख्यालय से बाड़मेर राजस्थान
Mra bharat mhaan
मोहनराम चनणाराम गाव छापकर विशाला जिला मुख्यालय से बाड़मेर राजस्थान अवास्तविक
9610099948
मोहनराम चनणाराम गाव छापकर विशाला जिला मुख्यालय से बाड़मेर राजस्थान अवास्तविक और एक अवासचहीये
मोहनराम चनणाराम गाव छापकर विशाला जिला मुख्यालय से बाड़मेर राजस्थान अवास्तविक और
8290912349
Gramin Awas yojana list in Rajasthan 🙏
पीएम आवास योजना ग्रामीण लिस्ट राजस्थान सूची कैसे देखें?
Satynarayan ninsma p tamtiya ta pipeelkut partapgad rajashan
HARIRAM
690418992031
कुछ कोनि हुए जिसकि नेताओं से जान पहचान होती हैं उसको मिलता है 9729852651बलरज पिन कोड 331403
Nand Lal gurjar
Dhandha Sanchore Jila Jalore
Nai list mil nhi rahi hai 8107632342
Kalpesh bhuriya
पीएम आवास योजना ग्रामीण लिस्ट राजस्थान (8451900551)
Kad aayi ge house
Rajuram Beniwal malwa goylan comlent
9828527114
Sir hamari indrawas nhi aarhi he
Scheme is not poor people .bane houses ho pakke to awaas milta hai
। DNAkDN
केसाराम रूगाराम – RJ3493008
दाकुङी मीणा स पकाश सिह मीणा गाव रेला पोस्ट मुजवा त बङीसादङी जीला चितोङ गङ राजधान पी कोढ312403
दाकुङी मीणा स पकाश सिह मीणा गाव रेला पोस्ट मुजवा त बङीसादङी जीला चितोङ गङ राजधान पीआ कोढ312403 आजे09
हमारे प्रधानमंत्री आवास योजना में लिस्ट नंबर कब आएगा
9057519484
मोहन राम चंदना राम कुमावत मुझे आवास नहीं मिला गांव विशाला जिला बाड़मेर पंचायत समिति बाड़मेर जवाब नहीं मिला है मैं निवेदन करता हूं कि प्रधानमंत्री ने मुझे वाडीलाल मैं गरीब परिवार से मजदूर हूं
Hiralal Meena
प्रधान मंत्री आवास योजना राजस्थान ग्रामीण लिस्ट में मेरा नाम है या नहीं पता करना है मेरा नाम पता हडमानी देवी पति सही राम जैसला पंचायत समिति बाप जिला जोधपुर राजस्थान
मेरा नाम ISI Gram panchayat mein bilkul sahi samay per jila collector mahoday sahab usi saundi Gram panchayat ko jaldi se jaldi pradhanmantri aawas ki ki ki jitne bhi aawas bane Hain jitne bhi awaaz aaye hue hain jitne bhi awaaz baki hai uski janm use ki audit kar a jaaye ghar ghar sarve sarve karaya jaaye Ghar kar ghoom ghoom karke ek Ghar ko itni chhod Kar ke uski list mein naam Ankit Kare jaaye Bahar ki team aaegi barmer jile ki kisi bhi tarah ki achchi imaandar aur swasth sacchai samne laane wala imandar karmchari ayi jaanch karenge tab vah Gram panchayat ke mukhiya sarpanch Gram panchayat ke mukhiya gram sevak gram sachiv unhen Koi pata chalega ki vastav mein acchi jaanch hui hai aur garib kisanon ko kisanon ke 8 Mile Hain Jo rishwat se lene se bache rishwat dete Hain to use kam hota na to nahin hota hai Ham yahi kahana chahenge sar सुखराम पुत्र हुकमाराम जाति विश्नोई निवासी सोनड़ी ग्राम पोस्ट सोनाडी तहसील सेड़वा जिला बाड़मेर राज्य राजस्थान इस प्रकार की प्रधानमंत्री आवास योजना में लिस्ट में दो बार ना होने के कारण ग्राम पंचायत के मुखिया सरपंच एवं ग्राम सेवक और सहायक सचिव दोनों तीनों ने मिलकर मेरी लिस्ट में से दो बार नाम हटाया गया मैंने दो बार फार्म भरा तो बारी मेरा फार्म जे रिजल्ट कर दिया गया है उसने अपनी नाउन नाम पत्रावली इसमें से सांठगांठ सेट कर और शार्ट कर दोबारा किसी और अन्य जगहों का अन्य नाम अन्य नाम को प्रधानमंत्री आवास में जोड़ दिया गया है मैंने सरपंच व ग्राम पंचायत सचिव एवं ग्राम सेवक दल को उसके सामने मैंने अपना विरोध किया प्रधानमंत्री आवास के लिए मैंने विरोध किया मुझे कहा कि आपका आवाज किसी भी हालत में आपकी जिंदगी में एक पत्थर भी नहीं आएगा और आपका कच्चा पक्का घर है तो आप बनाइए हमें परेशान करने की जरूरत नहीं हमें ग्राम पंचायत में जाते ही हमें ग्राम पंचायत और ग्राम सरपंच और ग्राम सचिव और ग्राम सेवक दल ने ग्राम पंचायत अटल सेवा केंद्र के अंदर उसमें जाते ही और सरकारी आदमी रिश्वत के बिना बात नहीं करते हैं रिश्वत देते हो तो काम होगा अनीता काम नहीं होगा मैंने जिला कलेक्टर महोदय साहब से दो बार दो बार शपथ पत्र पेश किए गए थे मुझे शपथ पत्र का कोई जवाब नहीं मिला यह गांव ग्राम पंचायत के जो भी कर्मचारी कहते हैं आप राजस्थान में कहीं भी चले जाओ किसी भी भी कोने में कहीं भी चले जाओ चाहे किसी का घर कच्चा पक्का हो रिश्वत के बिना किसी भी तरह का कोई भी आपको आवास नहीं मिलेगा आवास मिलने के लायक नहीं हो हमें आवास आपसे नहीं देंगे आप कानून पर जाओगे तो आवास किसी भी हालत में नहीं मिलेगा अगर कानून नहीं चाहते हो और कुछ भी नहीं कुछ नहीं करते हो तो हमें आप आ कर के किसी भी समय में कोई भी टाइम आप हमेंरिश्वत दो देना जरूरी होगा कोई आवास मिलेगा अनीता आप झोपड़ी में टूटी-फूटी शान सपरा में बैठे रहो किसी भी तरह का कोई आपको प्रधानमंत्री आवास का लाभ नहीं मिलेगा और प्रधानमंत्री आवास चाहिए तो रिश्वत आपको हमारे देनी होगी हमारे जो दलाल होगा या अन्य किसी आदमी के उपर पास में दे देना वह आदमी अपने आप हमें फोन करेगा और उसे दे दीजिए आप आवास ले लीजिए हमें दो-तीन बार फार्म भरते वक्त है हम ने विरोध किया विरोध करने वालों में विकास अधिकारी महोदय साहब को हमने कई बार शपथ पत्र एप्लीकेशन और जी कई तरह के कागजात हमें दिए हमारे कागजात की कोई सुनवाई नहीं हुई है उसके बाद में कलेक्टर साहब महोदय से हमें निवेदन किया हमने शपथ पत्र पेश किए हमारे पास किसी भी तरह की कोई जांच नहीं हुई है हम आपसे श्रीमान जी आपसे यही निवेदन करना चाहते हैं जो हमारे यहां जो राजनीति करने वाले सरपंच ग्राम से जिला परिषद सदस्य और कर्मचारी और अन्य राजनीतिक जो भी है दल और शर्करा सरकारी कर्मचारी दल जितने भी आंगनवाड़ी आंगनवाड़ी के सहयोगी दल जो भी है और राज्य कर्मचारी के बेटों के कर्मचारी के परिवार में जितने भी आवास आवास बंद रहे हैं हम किसान हैं किसान खेती करने वाले हैं हमारे कच्चे आवास है हमारे हुए लीजिए आप आप डांस करोगे तब पता चलेगा कागदो में कुछ भी लिख सकते हैं कोई भी आवाज दबाने वाला नहीं है हमारी सुनने वाला नहीं है हमारी आवाज को दबाने के लिए बैठे हैं हम जितने भी आवास आवास के लिए आवेदन करते हैं कर्मचारियों का आ जाते जाते हैं भटकते रहते हैं और हमारे आवाज आवाज कोई नहीं सुनता है हम कलेक्टर महोदय से हमने कहा है आप सोच तो करके ग्राम पंचायत के अंदर इसी तरह की जा कर लीजिए मकान किसी का आया वह तो फोड़ है किसी की लिस्ट में नाम काट देते हैं मनचाहा काम कर रहे हैं और हम यही निवेदन करते हैं कि प्रधानमंत्री जी से हमें यही अपील करते हैं कि हमारा जो भी है निष्पक्ष जांच करें बिल्कुल तन मन से जांच करें गांव-गांव घर-घर गली गली मोहल्ले मोहल्ले हर जगह आप डांस करोगे तो पता चलेगा कि हकीकत क्या हो रहा है सभी ग्राम पंचायत के अंदर कालाबाजारी का लाखोरी हो रही है रिश्वत के शिकार बना देते हैं सभी को मजबूरी में अगर यह मजबूरी में आवास हमें 2011 से लेकर जनगणना में 11 2011 की जनगणना में लिस्ट में आप उस की जनगणना में नाम देख सकते हैं हमारा आज से 100 साल हो गया किसी तरह का कोई पत्र नहीं है 100 साल से हमारा कच्चे घर हैं जो पर बने हुए हैं हमारे पास भी देख लीजिए आप किसी प्रकार का हमारे जो नाम है हमारे उस गांव में जो हम अप्लाई कर रहे हैं उसके अंदर कोई पत्र नहीं है दूसरी बार हम आपसे यही कहना चाहेंगे कि प्रधानमंत्री आवास के हकदार कर्मचारी के बेटे हैं या राजनीति करने वाले के उसका भी परिवार में है उसका हक होता तो हम तो झोपड़ी वाले क्यों नहीं हक होता है दूसरी बार हम यही कहना चाहेंगे राजनीति के भाग 2 के अंदर कुछ भी लिख देते हैं लेकिन जो हकीकत रोने वाला होता है उसको रोने दे कोई हमें जरूरी है क्योंकिनहीं मन नहीं करता है मुंह बंद करने के लिए रिश्वत होती है हम कलेक्टर महोदय से और राजस्थान की कि राज्य और केंद्र सरकार प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी और राजस्थान सरकार के मुख्यमंत्री और राज्य के जिला अधिकारी जिला कलेक्टर महोदय साहब और जिला कलेक्टर जिला के मुख्य सीईओ और आदि जनप्रतिनिधि सभी मिलकर के प्रधानमंत्री आवास योजना के उसकी किसी भी तरह की आवास की ऑडिट एवं सख्त रूप से जांच कराएं तभी को पता चलेगा कि रिश्वत लेने वाला कौन होता है रिश्वत लेने वाला कर्मचारी रिश्वत देने वाला किसान मजबूरी में कर देते हैं इतना कहते हैं तुम्हारा आवाज भी ना सब मुंह बंद हो जाएगा आवाज के बिना कभी कि कभी भी किसी भी तरह का सरकारी योजना में कोई भी लाभ नहीं मिलेगा नए शौचालय मिलेगा नहीं आवास मिलेगा नहीं बिजली मिलेगी नहीं पानी का कनेक्शन मिलेगा नहीं रास्ते मिलेंगे नहीं रोड बनेगी कुछ भी नहीं बनेगा रिश्वत आप कहीं भी दे दोगे रिश्वत आप कहीं भी उसको मना नहीं करोगे तो आपका बहुत ही अच्छा काम होने वाला है आज की राजनीतिक हम जो कह रहे हैं अमीर गरीब कुछ नहीं होता है कागजों में कोई नहीं देखता है कागजों की भरपाई हम करते हैं कागजों अंदर हम सब गरीब हैं हम अमीर गरीब हैं सब लोग हैं लेकिन हम कर्मचारी हैं चाय राजनीति करने वाला है कोई भी आज ही हो हमें जो रिश्वत देगा उसका ही काम होगा अन्यथा नहीं होगा किसी के पानी पीने के लिए टांके नहीं है टाटा नहीं है तो रिश्वत देंगे तो भी टांका मिलेगा ना तो कभी नहीं मिलेगा रिश्वत नहीं दोगे तो मिलेगा ना तुम्हारा फार्म लिए जाएंगे जबरदस्ती फार्म दोगे तो मैं कचरा पात्र में फाड़ कर फेंक दे हम जबरदस्ती नहीं ले सकते हैं सरपंच ग्राम सचिव ग्राम सेवक दल होगा उन्हीं का हस्ताक्षर होगा उनके बिना कोई काम आगे नहीं बढ़ सकता है आप कितनी भी शिकायत कर लो शिकायत करने से कुछ भी नहीं होता है वह भी हमारे जैसे आदमी होते हैं आदमी आदमी से मिलते हैं शिकायत करते वाले कोई कोई काम नहीं होता है क्योंकि हम पता है एस ए से लेकर जेड तक ए से लेकर जेड तक सभी तरह को रिश्वत देते हैं तभी हमारा काम बनता है और उस शिकायत करने वाले को हम मैसेज भेज देते हैं तो अपना कार्ड देकर वही रख देते हैं हमारे आने तक कोई उसकी मोर नहीं लगती है वह रोते रहते हैं भटकते रहते हैं चलते रहते हैं कितना करते-करते pass 5 sal ka jaate Hain रोते ही रहोगे इसी तरह से हम यही कहना चाहेंगे प्रधानमंत्री जी आप हमें आवास की विनती कीजिए हमें आवास अभी तक 7 साल हो गया है हम आवेदन कर कर के थक चुके हैं बहुत सारे स्टाफ वगैरह कुछ भी मांग आते रहते हैं वह सारे कागजों की भरपाई करते रहते हैं हम बहुत सारे हस्ताक्षर करा कर आ कर थक गए हैं कभी इसी से करके लाओ कभी यह कर्मचारी से लेकर आओ हमें कर्मचारी भी बोलते हैं यही सी कागजात में इतनी सहायता की जरूरत भी नहीं है फिर भी ग्राम सेवक सरपंच वगैरह बोलते हैं की आवाज में जो भी हम कागज बोलते हैं वह कागज पूरा करो हम कागज पूरा नहीं किया किया भी है तो हमें भी उसने फार्म को काट काट कर के रद्द कर दिए जाते हैं यह हमारे राजनीतिक हैं सरपंच ग्राम से सहायक सचिव और पटवारी भी इस तरह की आनाकानी करते हैं पटवारी यह कहते हैं कि तुम्हारे आवास नहीं आएंगे कुछ पाना है तो कुछ खोना पड़ेगा कुछ खोना तो कुछ पाना पड़ेगा तो भी आवास आएंगे ना तो आवास हमारे लिस्ट में हमें सरपंच और ग्राम सेवक ने दे दिया मुस्कान करके काट काट कर के हम दे दिए जाएंगे हमारे पास में जो भी होगा हमारा हुक्म होगा इसे हम काम करेंगे तुम्हारा हुकुम से हम काम नहीं करेंगे अब देखो साहब ग्राम पंचायत के जो होता है वह काम यहां से ही गलत करके देते हैं यहां से काट कर के आगे भेज देते हैं लिस्ट में नाम हटा देते हैं कोई भी का मारा प्रूफ नहीं रखते हैं हमारा पूर्व छोड़ते भी नहीं है हमारा प्रॉपर खारिज कर देते हैं यहां से ही तैयारी आगे हम कितने भी शिकायत करेंगे हमारा कौन सुन सकता है जो ग्राम पंचायत के यही बोलते हैं कि इसने फार्म भर आई नहीं है अभी आवेदन भी नहीं किया हमारे पास भी नहीं आए हैं यह कभी झूठ बोल रहे हैं या हमारे कार्यालय में नहीं आया है हम इसको जानते भी नहीं है और हमारे पास में कभी भी ऐसी बात भी नहीं की है हम तो इसको कभी हमारे पास में किसी भी तरह का कोई लिखित भी प्रमाण पत्र नहीं है हमारे मौके की प्रमाण पत्र नहीं है हमें इसे रास्ता या अन्य किसी भी राज्य कोई भी से कोई मतलब नहीं है हमारे पास में आता है और जाता है सब कुछ करता है तो तो हम उसको याद रखते हैं यह फर्जी तरह से शिकायत करते हैं हमारे ग्राम पंचायत में कभी आए भी नहीं है हमें ग्राम पंचायत में कभी भी देखा भी नहीं है हमारे आवाज कि उसने कभी भी मांग रखी नया हमारे टांके की कभी मांग रखी ने हमारे लिए कोई हटाने की मांग रखी इस तरह का सरपंच और ग्राम सचिव ग्राम के मुख्य अधिकारी वगैरह सब इसी तरह का बना करके आगे लिस्ट भेज देते हैं हम जो उच्च अधिकारी के पास में जाते हैं कलेक्टर साहब के पास में जाते हैं या अन्य किसी अधिकारी के पास में जाते हैं हमने लिखित में देते हैं तब हमारा वह बोलते हैं आपका काम हो जाएगा लेकिन हम उसके बाद में बार-बार हम शिकायत करते हैं बोलते तुम झूठे हो कभी गए भी नहीं हो ग्राम पंचायत के पास में गए नहीं हो आप ने आवेदन भी नहीं किया है हमने आवेदन किया है सर लेकिन हमें क्या पता ऑनलाइन कोई भी काम होता है ऑनलाइन हम आप करते हो तब तो पता चलता हैप ऑफलाइन ऑफलाइन फॉर्म होने के कारण यह राजनीतिक सरपंच या ग्राम सेवक ग्राम सेवक दल सभी तरह के लिए फायदा उठा रहे हैं फायदे क्यों उठा रहे हैं क्योंकि ऑफलाइन है इसलिए फार्म भर भर के दे देते हैं लेकिन काट काट कर के और सार्थक देते हैं अपनी लिस्ट अपने हिसाब से बना देते हैं अपने हिसाब से भेज देते हैं मैं तो हमारे पास में ग्राम पंचायत की कोई रसीद होती है नहीं यह रसीद देते हैं जब कोई रसीद मांगते हैं तब बोलते हमारे पास में कोई रसीद नहीं है किसी भी तरह की कोई भी काम कर लो विवाह पंजीयन हो मृत्यु प्रमाण पत्र हो जन्म प्रमाण पत्र हो या अन्य किसी भी प्रकार का राज पंचायत समिति के अनुसार जो भी ग्राम पंचायत के मुख्य कार्यकारिणी के अधिकारियों के द्वारा जो भी पंचायत समिति के द्वारा ग्राम पंचायत के ग्राम पंचायत के आधार पर जो भी कागज बनने वाले कोई भी आवेदन करने वाले को ऑफलाइन आवेदन करते हैं उसका ऑफलाइन में ही उसके राजनीतिक ढांचे के आधार पर उनका दूरी को कर रहे हैं क्योंकि मैं तो यह रसीद देते हैं मैं किसी प्रकार का फोटो कर लेते हैं रसीद होती है तो उसको पता चलता है कि हमारे इतने तारीख को आवेदन किया है ऑफलाइन होता है हम उसको तारीख टाटा करके बता देते हैं तब वह बताएं बता देता है कि आपने फार्म भरा ही नहीं है अभी बचा लो हम कैसे कर सकते हैं ऑफलाइन हम कर नहीं सकते हैं ऑफलाइन हम फार्म भर देते हैं दे देते हैं फार्म का पैसा लगा देते हैं जो भी हमारी दौड़ भाग होती है वह कर देते हैं और झूठी राजनीतिक झूठे कर्मचारियों के आधार पर हमें किसानों को किसान के जितने भी ग्राम पंचायतों में जितने भी किसान है उसको भागदौड़ करनी पड़ती है चाय पिलाओ चाय विकलांग हो किसी भी प्रकार का लावारिस अवस्था हो वृद्धावस्था हो किसी भी तरह की अवस्था हो उसको फालतू का चक्कर लगाना फालतू को इधर-उधर घुमाना वादी विचार चार-पांच दिन इधर-उधर घूमते हैं थक जाते हैं आखिर बोलते हैं यह कागज पूरा नहीं है जब सामने वाला ही सारा देता है इसकी और तब उसका काम पूरा हो जाता है तब यह बताइए पहले भी करना चाहिए तो आपको चार-पांच दिन घूमने की जरूरत भी नहीं है आपका काम यही हो जाता है तो भी विचारों से इधर-उधर घुमा कर के पैसे लेने की बात करते हैं सब मजबूरी में थक जाता है वह सारे कागज बता देते हैं और कागज लाकर देना पड़ता है और यह कागज का काम हो जाता है नहीं देता है उसका काम अटक जाता है उसका काम हो जाता है उसका कागज फेंक देते हैं या तो उसकी रसीद होती है उसके पास में कोई रसीद की देते हैं कोई लेता है किसी प्रकार की कोई नहीं है इसलिए हम सरकार से यही कहना चाहते हैं क्योंकि इसी ग्राम पंचायत मंदिर रसीद दिलाएं हर प्रोफार्मा रफ्तार का हम आयोजन करते हैं उसकी रसीद होनी चाहिए रसीद के बिना हमने हमारे पास में कोई प्रूफ का कोई गारंटी नहीं होती है और आगे वाला भी किसी प्रकार का कोई गारंटी नहीं लेता है आगे वाला बोलते हैं ऑफलाइन है हमारे पास में क्या कुछ भी कोई प्रूफ नहीं है जब ऑनलाइन होता है ऑनलाइन होने के कारण पूरे राजस्थान के अंदर कहीं भी किसी भी समय में कोई भी टाइम अपना ऑनलाइन फॉर्म देख सकते हैं ऑफलाइन फॉर्म हम नहीं देख सकते हैं ऑफलाइन फॉर्म कि हम पास में कोई डेट नहीं होती है वह बोलते आपने फार्म जमा भी नहीं किया अब यह कदम उठाया कि हम थक चुके हैं इसलिए बता रहे हैं राजस्थान सरकार या केंद्र सरकार राज्य सरकार के मुख्यमंत्री या जिलाधिकारी जिला कलेक्टर महोदय साहब किसी भी राजपति अधिकारी कोई भी हो हमसे आपसे यही निवेदन करना चाहेंगे आप इसमें ग्राम पंचायत में विकास अधिकारी के पास जिला कलेक्टर महोदय साहब के पास तहसीलदार साहब महोदय के पटवारी साहब सभी कर्मचारियों को जितने भी ऑफिस कर्मचारी हल्का और कर्मचारियों के पास में हम जो भी आवेदन देते हैं हमारे पास रसीद होनी चाहिए रसीद मिलनी चाहिए किसी भी किसान हो या किसी भी राजनीतिक हो चाहे कर्मचारी हो चाहे कोई भी किसी भी तरह का कोई भी सरकारी काम हो सरकारी किसी भी हालत में काम कर रहे हो उनसे हमें ही आपसे सरकार से निवेदन करते हैं उनसे उनसे रसीद प्राप्त करना जरूरी है रसीद नहीं देते हम ने विरोध किया हम हर जगह गए कहीं भी गए उन्हें विरोध विरोध कार्य किया जरूर है हमें किस भी नहीं मिला है हम जो भी एक रसीद वहां प्राप्त होती हैं एसपी साहब महोदय के पास में हम पहुंचते हैं वह हमें जरूर एसपी साहब हमें विश्व में जरूर हो जरूर जरूर हो अपने पति देते हैं हमारे पास में टोकन नंबर होता रसीद होती है समूहhamara kacche Ghar hai isliye bata raha hun ki aap is tarah se hamen soch itna diya hai vah main bilkul Ham pareshan ho gaye hain isliye Ham aapse tippani kar rahe hain ki Ham bilkul thak chuke hain ISI aayojan karte karte saat saal ho gaye hain aur hamen kisi bhi tarah kar Koi awaaz nishchit nahin karte hain karmchari aur sarpanch aur Anya jo bhi Raj GK bhi hote hain vah hamari sunte nahin Ham bar bar nivedan kar chuke hain hamen ek bar aur clip sahab mahoday sabko Ham bilkul hamare jo bhi hai shikayat avgat kar aaenge uske bad mein hamari Josh nahin hogi ya nahin hogi to hamen aapki bad mein ab ki bar hamare Court mein jaenge icon hamara card dispatch karenge hai usmein Koi Fark nahin hai Court jaenge ismein se I got hamen Jo bhi hoga hamen hamen jo bhi hamen Rasta bataen hamen manjur hai isliye aap se nivedan kar rahe hain leni padegi isliye हम प्राप्त कर देते हैं इतनी तारीफ हमने भी किया हमने तारीख को डॉक्यूमेंट दिए एक ही देते हैं बाकी कोई कर्मचारी दे दो उसके कोई प्रूफ नहीं है हिसाब से निवेदन करेंगे प्रधानमंत्री साहब महोदय से हमारा सुझाव भेज रहे हैं टिप्पणी भेज रहे हैं जो आप भी देख लीजिए आप हमें छोटे से छोटे से लेकर बड़े शिकारी लिस्ट ए से लेकर जेड तक जितने भी काले हैं उसे उसके अंदर रसीद प्राप्त कराएं रसीद बिना किसान गाय भैंस के बराबर होता है रसीद के बिना आवारा पशु के बराबर होता है रसीद के बिना किसी भी तरह का कोई मोल नहीं होता है रसीद के बिना हमारी कोई सुनता नहीं है किसी भी तरह का कोई भी हम आयोजन करता उसकी रसीद होना जरूरी है उसका रसीद क्रमांक संख्या क्रमांक संख्या आवेदन कर्ता के हस्ताक्षर नाम और उसकी रसीद प्राप्त होना जरूरी है या किसान बिल्कुल भोला भाला है यहां जो बोलते हैं वह मान लेते हैं लेकिन क्या है कि वह कर्मचारी चैटिंग करते हैं राजनीति वाली चैटिंग करते हैं झूठे झूठे वादे करके उसको खुश करके भेज देते हैं झूठ बोलने वाला कोई पैगाम नहीं
जोगाराम जी पिता गोमाराम जी पिपलिया कल्ला तहसील रायपुर जिला पाली आवास योजना का फार्म भेरे हुआ है करीब 4 साल हो गए है अभी तक कोई जवाब नहीं मिला है पंचायत में जाते है तो बोलते है सरकार जवाब नहीं दे रही है अब हम कूछ नहीं कर सकते है आप जानो आपकी सरकार जाने
Balchand sinoliya s/o kavarlalsinoliya
Char Sam she mera Nam a was yojana list me a Rana he leken mujhe tao labh nahemela
राजाराम %गिरधारीराममेघवाल,गांवबागड़सर,त,बज्जूखालसा,जि,बीकानेर ,राजस्थान,चकRD860
Vela Ram Meena
Manpura
[email protected]
Sar awas yojna list 2021-2022 nikalti nhi hai kaese niklegi sar
मेरा नाम रामप्यारी बाई मेहर हैं!
में यह संदेश हमारे मोहल्ले के युवाओं लिखवा रही हुं।
में हरनावदा शाहजी जिला बाराँ (राज.) से हूँ।
में विधवा हूँ, कुछ वर्ष पहले मेरे पति का देहांत हो चुका हैं।
हमारे गाँव के सरपंच पैसों/रुपयों के बदले गरिबों को कॉलोनी देते हैं अतः मेरि हेसियत नहि हैं कि में उन्हे पैसे/रुपये दे सकूँ। आपसे विनम्र निवेदन हैं की हमें कॉलोनी देनें की कृपा करें,,, धन्यवाद!
सर मेरा नाम इस लिस्ट में या नही मंजू देवी वाइफ ऑफ़ डालूराम सैन जिजोट नवां नागौर राजस्थान
प्रधानमंत्री आवास लिस्ट योजना 2022 सेड़वा