
Bihar CM Minority Employment Loan Scheme :- मेरे प्यारे दोस्तों, आज मैं आपको लोगों को एक सरकारी योजना के बारे में जानकारी दूँगा। इस योजना की घोषणा बिहार राज्य के मुख्यमंत्री जी ने की। इस योजना के नाम “मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक रोजगार ऋण योजना (Mukhymantri Alpsankhyak Rojgar Rin Yojana)” रखा गया हैं।
इस योजना का उद्देश्य मध्यम आय वाले परिवार के अल्पसंख्यक वर्ग के युवाओं को सरकार की तरफ से रोजगार (Employment from the Minority Group of the Middle Income Family, on Behalf of the Government) उपलब्ध करना हैं। जिससे उन्हें रोजगार में आर्थिक सहायता प्राप्त होगी। और अल्पसंख्यक परिवारों के लिए आय में वृद्धि होगी। और राज्य में बेरोजगारी की समस्या में काफी हद तक कमी आएगी।
Contents
बिहार मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक रोजगार ऋण योजना 2023
Bihar CM Minority Employment Loan Scheme Details – अल्पसंख्यक रोजगार ऋण योजना के लिए राज्य सरकार ने 2017-18 के रोजगार संयोजन (State Government Engaged in the Employment Combination) के लिए हर साल 100 करोड़ रूपये की मंजूरी देगी। बिहार सरकार अपने राज्य में बेरोजगार युवक- युवतियों को अपना रोजगार शुरू करने के लिए 05 लाख रूपये ऋण प्रदान कर रही हैं।
लेकिन बिहार सरकार ने अल्पसंख्यक रोजगार ऋण योजना (Minority Employment Loan Scheme) के नियम एवं शर्तों में कुछ सुधार किया हैं। अब ये नए जारी किये गए दिशानिर्देश अल्पसंख्यक आवेदनकर्ताओं जैसे जैसे मुस्लिम, सिख, ईसाई, पारसी और बौद्ध समुदाय के लोगों को रोजगार के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए ऋण दिया जायेगा। जिससे ये लोग भी अपना खुद का रोजगार कर सके।
मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक रोजगार ऋण योजना के लिए योग्यता-
Eligibility for CM Minority Employment Loan Scheme – अल्पसंख्यक रोजगार ऋण योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक व्यक्ति के पास निम्न योग्यता का होना आवश्यक हैं। जिसका विवरण नीचे दिया गया हैं।
- इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक व्यक्ति की आयु 18 से 50 साल के बीच होनी चाहिए।
- आवेदक नागरिक बिहार का निवासी होना चाहिए।
- आवेदककर्ता नागरिक किसी सरकारी विभाग में कार्यरत नहीं होना चाहिए।
- अल्पसंख्यक रोजगार ऋण योजना (Alpsankhyak Rojgar Rin Yojana) का लाभ लेने के लिए आवेदककर्ता नागरिक को अल्पसंख्यक समुदाय का होना अनिवार्य हैं।
- इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदककर्ता नागरिक की पारिवारिक वार्षिक आय 04 लाख रूपये से अधिक नहीं होनी चाहिए।
बिहार मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक रोजगार ऋण योजना की ब्याज दर-
Chief Minister Minority Employment Loan Scheme Interest Rate – बिहार सरकार ने अल्संख्यक रोजगार ऋण योजना के अंतर्गत सरकार से ऋण लेने वाले लाभार्थियों के लिए निम्नलिखित ब्याज दर निर्धारित की हैं।
- बिहार अल्पसंख्यक रोजगार ऋण योजना (Bihar Minority Employment Loan Scheme) के अंतर्गत आवेदनकर्ता नागरिकों को 05 लाख रूपये का ऋण प्रदान किया जायेगा।
- इस योजना के तहत लाभार्थियों को 5% वार्षिक ब्याज दर पर ऋण दिया जायेगा। यह ब्याज त्रैमासिक गणना के आधार पर लिया जायेगा।
- अपना रोजगार खोलने के लिए युवकों को 03 महीने का समय दिया जाएगा। और इन महीनों में उनसे ब्याज नहीं लिया जायेगा।
- यदि कोई व्यक्ति ब्याज की किश्तों का भुगतान समय पर करता हैं। तो बिहार सरकार उसे 0.5% की छूट प्रदान करेगी।
मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक रोजगार ऋण योजना के लिए ऋण चुकौती-
Loan Repayment for Chief Minority Employment Loan Scheme – बिहार सरकार द्वारा मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक रोजगार ऋण योजना के अंतर्गत अल्पसंख्यक बेरोजगार युवाओं को अपना व्यवसाय (Minority Youth Unemployed Youth) चलाने के लिए दिए गए ऋण को उपभोक्ताओं को 20 सामान त्रैमासिक किस्तों में भुगतान करना होगा। इस योजना के तहत अल्पसंख्यक बेरोजगार युवाओं को सीधे उनके बैंक खाते (Minority Unemployed Youth Directly to Their Bank Accounts) में लाभ प्रदान किया जायेगा। और ब्याज किस्तों का समय पर भुगतान नहीं किये जाने पर वर्ष की समाप्ति पर 1% अतिरिक्त ब्याज दंड के रूप में लिया जायेगा।
बिहार मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक रोजगार ऋण योजना के लिए दस्तावेज-
Document for Bihar CM Employment Loan Scheme – इस योजना का लाभ लेने के लिए लाभार्थी युवाओं के पास निम्न दस्तावेजों का होना आवश्यक हैं। जिनके बारे में नीचे दिया गया हैं।
- आधार कार्ड की फोटो कॉपी (Aadhaar Card)
- मतदाता पहचान की फोटो कॉपी (Voter Identity)
- निवास प्रमाण पत्र की फोटो कॉपी (Residence Certificate)
- बैंक पासबुक की फोटो कॉपी (Bank Passbook)
- पासपोर्ट साइज की फोटो (Passport Size Photo)
- आय प्रमाण पत्र (Income Certificate)
मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक रोजगार ऋण योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन-
Online Application for Chief Minority Minority Employment Loan Scheme – बिहार राज्य में अल्पसंख्यक रोजगार ऋण योजना (Alpsankhyak Rojgar Rin Yojana) के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको इस ऑफिसियल वेबसाइट (http://www.bsmfc.org/) के लिंक पर क्लिक करना होगा।
यहाँ क्लिक करें >> Click Here
(Step 1st) इस लिंक पर क्लिक करते ही “बिहार स्टेट माइनॉरिटी फाइनेंसियल कारपोरेशन लिमिटेड(Bihar State Minority Financial Corporation Ltd)” का पेज खुल जायेगा।

(Step 2nd) इस पेज पर आपको मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक रोजगार ऋण योजना आवेदन फॉर्म के विकल्प पर क्लिक करना होगा।

(Step 3rd) आवेदन फॉर्म डाउनलोड करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें।
यहाँ क्लिक करें >> Click Here
(Step 4th) अब अगले पर आपको आवेदन फॉर्म (Application Form) प्राप्त हो जायेगा।
- इस फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारियों को ध्यान पूर्वक सही-सही भरें।
- फॉर्म के साथ अपने दस्तावेजों की फोटो कॉपी (Photo Copy of Documents) भी संलग्न करें।
- आवेदन फॉर्म पूर्ण रूप से भर जाने के बाद ऋण प्राप्त करने के लिए फॉर्म को संबंधित विभाग के पास जमा करें।
- उसके बाद, आपकी योग्यता जाँच करने के बाद आपको ऋण प्रदान किया जायेगा।
बिहार मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक रोजगार ऋण योजना हेल्पलाइन-
मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक रोजगार ऋण योजना के बारे में अधिक जानकारी के लिए इस टोल फ्री नंबर पर सम्पर्क करें।
टोल फ्री नंबर (Toll Free Number) – 91612 -2204975
यह भी पढ़ें: बिहार मुख्यमंत्री एससी-एसटी उद्यमी योजना 2023 ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन
HII
Pulti parm Lon ke liye allaen kar Raha hu m.7764921815
नमस्कार दोस्तों,
अभी हाल ही में बिहार सरकार ने राज्य के अल्पसंख्यकों बेरोजगार लोगों के लिए “मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक रोजगार ऋण योजना 2019” शुरू की है। इस सरकारी योजना में प्रदेश की सरकार अल्पसंख्यक समुदाय में आने वाले लोगों के लिए लोन उपलब्ध कराती है।
उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने अल्पसंख्यक लोन स्कीम के तहत 25 करोड़ के फंड को बढ़ा कर। इस साल 100 करोड़ करने का भी फैसला किया है। जिससे अल्पसंख्यक युवाओं को रोजगार के लिए कर्ज दिया जा सके। राज्य में अल्पसंख्यक वर्ग के युवाओं में बेरोजगारी को देखते हुए प्रदेश की सरकार ने यह निर्णय लिया है। अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।
धन्यवाद-
sir mujhe 23 march ko loan approve ka msg a gya hai..pr account mai credit nhi hua.aap bta skte hai kb tak a jayega
Es lon me sabsidri h ya nahi
Bihar mukhmantri alpsankek rojgaar teen youjna ka last dete kb to h
Bihar mukhmantri alpsankek rojgaar teen youjna ka last dete kb to h
Sir
Maine 2019 me form bhara tha 1 st list me mera naam nhi aaya hai 2nd list kb tk aayega aap mjhe bta skte hai plz 9987798687 mera contact number hai
69 a patta ki ragistry ka charge kaya he