झारखंड किसान कर्ज माफी लिस्ट 2024: जिलेवार लाभार्थी सूची, ऑनलाइन देखें

Jharkhand Krishi Rin Mafi Yojana 2024 Apply Online is now available on the official website. आज हम आपको इस लेख के माध्यम से “झारखण्ड कृषि ऋण माफी योजना (किसान कर्ज माफी स्कीम)” की जानकारी देंगे। झारखण्ड राज्य में 75 प्रतिशत आबादी ऐसी है जो कृषि और संबद्ध गतिविधियों पर निर्भर करती है। ऐसे में झारखण्ड राज्य सरकार किसानों एवं कृषि क्षेत्र से जुड़े लोगों के विकास के लिए हमेशा हर संभव प्रयास करती हैं। ऐसा ही एक प्रयास हाल ही में भी किया गया हैं। झारखण्ड सरकार ने साल 2024 के आम बजट में किसानों को कृषि के लिए लिये गये ऋण को माफ़ करने के लिए एक योजना की शुरुआत करने का ऐलान किया है। जिसका नाम है ‘झारखण्ड कृषि ऋण माफ़ी योजना’ है।

Contents

Jharkhand Krishi Rin Mafi Yojana 2024 Apply Online

इस योजना का लाभ किन लाभार्थियों को एवं किस तरह से प्राप्त होगा इसकी जानकारी के लिए आपको इस आर्टिकल को अंत तक ध्यान से पढ़ना होगा। नीचे हम आपको Jharkhand Krishi Rin Mafi Yojana 2024 Farmer Loan Waiver Scheme | Kisan Karj Mafi Yojna List & Status In Hindi | Jharkhand KCC Loan Application Form PDF | झारखण्ड किसान कर्ज माफी योजना सूची/लिस्ट की जानकारी प्रदान कर रहे हैं। इसके साथ ही झारखण्ड कृषि ऋण माफ़ी योजना पात्रता लिस्ट और आवेदन/पंजीकरण प्रक्रिया की जानकारी भी साझा करेंगे। कृपया अंत तक बने रहें।

Jharkhand-Krishi-Rin-Mafi-Yojana-In-Hindi

झारखण्ड कृषि ऋण माफी योजना 2024 (किसान कर्ज माफी)

Jharkhand Krishi Rin Mafi Yojana (Farmer Loan Waiver Scheme) – झारखण्ड सरकार ने राज्य के किसानों के लिए शुरू की गई “कृषि ऋण माफी योजना (किसान कर्ज माफी स्कीम) का उद्देश्य उनके कृषि के लिए लिए गए ऋण को माफ़ करना है। इस योजना के तहत लाभ के रूप में किसानों के कृषि के लिए लिए गये ऋण में 50 हजार रूपये तक की राशि के ऋण को माफ करने का निश्चय किया गया है। नीचे झारखण्ड कृषि ऋण माफ़ी योजना का संक्षिप्त सारांश देखें:

योजना का नाम कृषि ऋण माफी योजना (किसान कर्ज माफी)
राज्य झारखण्ड
लॉन्च तारीख मार्च, सन 2022
शुरू की गयी झारखण्ड वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव जी द्वारा
लाभार्थी राज्य के गरीब किसान
किसान सूची जल्द ही उपलब्ध
लाभ 50 हजार रुपये तक का कृषि ऋण माफ
आवेदन करने की तरीक जल्द ही उपलब्ध
हेल्पलाइन नंबर अभी उपलब्ध नहीं
आधिकारिक वेबसाइट https://jrfry.jharkhand.gov.in/
लेख श्रेणी राज्य सरकार किसान कल्याण योजना

किसान कर्ज माफी योजना झारखण्ड की मुख्य विशेषताएं

Key Features of Kisan Karj Mafi Yojana Jharkhand (Loan Waiver Scheme) – झारखण्ड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी ने अभी हाल ही में “किसान कर्ज माफी योजना (कृषि ऋण माफी स्कीम) की घोषणा की है। झारखण्ड सरकार राज्य के सभी छोटे व सीमांत किसानों के कृषि ऋण को माफ करने के उद्देश्य से इस योजना को शुरू कर रही है। योजना की मुख्य विशेषताएं निम्न प्रकार से हैं:

  1. Jharkhand Krishi Rin Mafi Yojana के तहत लाभ के रूप में किसानों के कृषि के लिए लिए गये ऋण में 50 हजार रुपये तक की राशि के ऋण को माफ करने का निश्चय किया गया है।
  2. इस योजना का लाभ लाभार्थियों को देने के लिए 2,000 करोड़ रूपये की अनंतिम राशि आवंटित की गई है, इतने में सभी किसानों को कृषि के लिए लिए जाने वाले ऋण को माफ किये जाने का लाभ प्रदान किया जाएगा।
  3. कृषि ऋण माफी स्कीम के तहत राज्य सरकार उन किसानों की कुल संख्या का आकलन करेगी, जिन्होंने ऋण लिया था और साथ ही कुल राशि का भी जिसे उन्हें चुकाने की जरुरत है।
  4. Kisan Karj Mafi Yojna में किसानों के लिए एक और बड़ा बजटीय प्रावधान का भी ऐलान किया गया हैं कि जो किसान 300 यूनिट से कम बिजली की खपत करते हैं। ऐसे लोगों को पहले 100 यूनिट के लिए कोई भी बिजली का बकाया नहीं देना होगा।
  5. ऐसे किसान जिनकी आय का हिस्सा केवल उनके कृषि के कर्ज को चुकाने में व्यय हो जाता हैं, उन्हें इस योजना का लाभ प्रदान किया जाएगा। झारखण्ड सरकार की इस योजना का लाभ अल्पकालिक हैं, यानि कि इस योजना का लाभ लाभार्थियों को कम समय के लिए ही प्राप्त होगा।

झारखण्ड कृषि ऋण माफी योजना हेतु पात्रता/ योग्यता शर्ते

Eligibility Criteria for Jharkhand Krishi Rin Mafi Yojana (Loan Waiver Scheme) – इस योजना के पात्रता मापदंड की बात करें तो ऐसे किसानों को इस योजना का लाभ प्रदान किया जाना है, जोकि झारखण्ड की सीमा के अंदर आते हैं, एवं राज्य के मूल निवासी हैं। इसके साथ ही उस किसान का नाम लाभार्थी सूची/लिस्ट में आना चाहिए। इस योजना के तहत किसानों का केवल 50 हजार रुपये तक का ऋण/कर्ज माफ किया जायेगा।

Required Documents for Jharkhand Krishi Rin Mafi Yojana:

किसान कर्ज माफी योजना/कृषि ऋण माफी स्कीम का लाभ लेने के लिए लाभार्थी किसान के पास निम्नलिखित दस्तावेज होने आवश्यक है।

  • आधार कार्ड
  • आवसीय प्रमाण पत्र
  • लोन संबंधित दस्तावेज
  • सम्बंधित बैंक विवरण
  • मोबाइल नंबर

नोट – इस योजना का लाभ उठाने के लिए ऊपर दिए गए दस्तावेज होना जरुरी हैं, क्योंकि आवेदन के दौरान इनकी आवश्यकता पड़ सकती है। इसके लिए लाभार्थी किसान अपने साथ इन सभी दस्तावेजों की एक-एक फोटोकॉपी अवश्य रखें।

झारखण्ड किसान कर्ज माफी/ कृषि ऋण माफी योजना 2024 आवेदन प्रक्रिया

Jharkhand Kisan Karj Mafi Yojana/Loan Waiver Scheme 2024 Application Process – झारखण्ड कृषि ऋण माफी योजना (Jharkhand Krishi Rin Mafi Yojna) में लाभार्थी किसान किस तरह से आवेदन/पंजीकरण कर सकते हैं, इसकी जानकारी अब तक सरकार ने नहीं दी है। आशा करते है कि सरकार जल्द ही इस योजना को लागू करने की गाइडलाइन जारी करेगी। जैसे ही झारखण्ड राज्य सरकार इस योजना से सम्बंधित कोई अन्य जानकारी साझा करेगी, हम आपको तुरंत सूचित कर देंगे। कृपया इसके लिए हमारी वेबसाइट में आते रहें। धन्यवाद-

झारखण्ड फसल राहत योजना 1 जनवरी 2024 से पुरे राज्य में शुरू हो गयी है। सरकार ने Fasal Rahat Yojana official website के तहत किसान पंजीयन भी शुरू कर दिए हैं। अगर आप भी झारखण्ड फसल राहत योजना के अंतर्गत ऑनलाइन पंजीकरण/ आवेदन करना चाहते हो तो नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।

Jharkhand Rajya Fasal Rahat Yojana Online Apply

 

Tags related to this article
Categories related to this article
Latest News, Sarkari Yojana 2024, केंद्र/राज्य योजनाएं

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top