
Haryana Manohar Jyoti Yojana 2019: हरियाणा सरकार ने हाल ही में मनोहर ज्योति योजना को शुरू करने का अधिकारिक एलान किया है। हरियाणा राज्य सरकार द्वारा शुरू की गई इस योजना का नाम मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के नाम में रखा गया है। जिसका उद्देश्य हरियाणा में किसानों को आत्मनिर्भर बनाना है। मनोहर ज्योति योजना के अंतर्गत, हरियाणा राज्य के सभी उपभोक्ताओं को एक विशेष सोलर होम सिस्टम (Solar Home System) प्राप्त कराया जाएगा।
हरियाणा राज्य सरकार की इस मनोहर ज्योति योजना (Manohar Jyoti Scheme) के अंतर्गत, सभी उपभोक्ताओ/किसानों को वित्तीय सहायता हेतु 15,000 रूपये की सब्सिडी (Subsidy) प्रदान कराई जाएगी। राज्य सरकार ने इस योजना को इसलिए शुरू किया है ताकि राज्य के उपभोक्ताओं को एक बेहतर तकनीक और उच्च गुणवत्ता का सोलर सिस्टम (Solar System) और लीथियम बैटरी की सुविधा उपलब्ध कराई जा सके। इस लीथियम बैटरी से किसानों को बहुत मदद मिलेगी। और इसे कही भी रखने में किसी भी प्रकार की कोई परेशानी नहीं होगी।
Contents
- 1 हरियाणा मनोहर ज्योति योजना
- 2 मनोहर ज्योति योजना के विवरण
- 3 Haryana Manohar Jyoti Yojana 2020 के लिए पात्रता मानदंड व आवश्यक दस्तावेज
- 4 हरियाणा मनोहर ज्योति योजना (सोलर सिस्टम हेतु 15,000 रूपये सब्सिडी)-
- 5 मनोहर ज्योति योजना के अंतर्गत आवेदन करें
- 6 मनोहर ज्योति योजना एप्लीकेशन स्टेटस चेक करें
- 7 मनोहर ज्योति योजना हेल्पलाइन नंबर
हरियाणा मनोहर ज्योति योजना
सभी राज्यों की सरकारों द्वारा समय-समय पर बिजली की समस्या से निपटने के लिए कई कई योजनाओं को शुरू किया जाता है ।जिसमे से एक Manohar Jyoti Yojana हरियाणा सरकार द्वारा आरंभ की गयी है।Haryana Manohar Jyoti Yojana के अंतर्गत लगभग सभी घरों में सोलर पैनल लगाए जाएंगे। जिसके लिए सरकार द्वारा आपको सब्सिडी भी प्रदान की जाएगी।इस योजना के अंतर्गत आपके खेतों में पानी की समस्या हो या घर में बिजली की समस्या यह सभी को को कम करने में सहायक होगी।इसके साथ ही राज्य के हर क्षेत्र में सिंचाई को बढ़ाने के लिए सरकार ने सोलर पंप योजना /solar pump yojana और किसानों को सोलर पैनल (solar panel) के वितरण करने की बात की है।
मनोहर ज्योति योजना के विवरण
Haryana Manohar Jyoti Yojana Complete Details- मनोहर ज्योति योजना (Manohar Jyoti Scheme) हरियाणा सरकार एक बहुत ही अच्छी पहल है। इस योजना से न केवल किसानों को उच्च गुणवत्ता का सोलर सिस्टम प्रदान किया जाएगा। वरन उन्हें आत्मनिर्भर भी बनाया जाएगा। इस योजना की सबसे खास बात यह है की लीथियम बैटरी काफी लम्बे समय तक चलेगी। जिससे सभी उपभोक्ताओ और किसानों को इसका अधिक-से-अधिक लाभ मिल सकेगा।
हरियाणा सरकार की इस मनोहर ज्योति योजना के अंतर्गत मिलने वाले इस सोलर सिस्टम (Solar System) की मदद से आप अपने छत वाला पंखा, तीन एलईडी लाइट्स और एक मोबाईल फोन चार्ज भी कर सकते हो। जोकि आपके लिए बहुत ही लाभदायक होगी।
योजना का नाम | मनोहर ज्योति योजना |
लांच किया गया | हरियाणा सरकार द्वारा |
लाभार्थी | हरियाणा के नागरिक |
लाभ | सोलर सिस्टम पर सब्सिडी |
उद्देश्य | अक्षय ऊर्जा को बढ़ावा देना |
आधिकारिक वेबसाइट | यहां क्लिक करें |
Haryana Manohar Jyoti Yojana 2020 के लिए पात्रता मानदंड व आवश्यक दस्तावेज
यदि आप हरियाणा मनोहर ज्योति योजना का लाभ पाना चाहते हो, तो इसके लिए आपके पास निम्न पात्रता मानदंड व आवश्यक दस्तावेज का होना अनिवार्य है।
पात्रता मानदंड:-
- आवेदनकर्ता हरियाणा का स्थाई निवासी होना चाहिए है।
- आवेदक बीपीएल श्रेणी का होना चाहिए।
- और लाभ पाने हेतु आवेदक का बैंक अकाउंट होना भी अनिवार्य है।
आवश्यक दस्तावेज:-
आधार कार्ड | निवास प्रमाण पत्र |
पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ | मोबाइल नंबर |
बैंक पासबुक | अनुसूचित जाति प्रमाण पत्र |
बिजली का बिल | राशन कार्ड |
हरियाणा मनोहर ज्योति योजना (सोलर सिस्टम हेतु 15,000 रूपये सब्सिडी)-
जैसे की हमने ऊपर बताया की मनोहर ज्योति योजना (Haryana Manohar Jyoti Yojana) को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य राज्य के सभी उपभोक्ताओ के घरो में बिजली पूर्ति करना है। ताकि उन्हें बिजली या लाइट या अन्य किसी भी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े। इसलिए हरियाणा सरकार के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर (CM Manohar Lal Khattar) ने इस मनोहर ज्योति योजना को शुरू करने का निर्णय लिया है।
- इस सरकारी योजना (Haryana Manohar Jyoti Yojana) के अंतर्गत सभी उपभोक्ताओ को सोलर सिस्टम हेतु सब्सिडी (Subsidy) दी जाएगी। जिसमें उन्हें 15,000 रूपये तक की वित्तीय मदद दी जाएगी।
- इस योजना से जुडी अन्य जानकारी जानने हेतु आप हरियाणा सरकार की आधिकारिक वेबसाइट HAREDA में जा सकते है। लिंक नीचे उल्लेखित है। या फिर आप हमसे निचे दिए गए कमेंट बॉक्स में कमेंट करके पूछ सकते है।
haryana-Hareda-Official-portal
Haryana Solar Rooftop Scheme Online Application Form: Click Here
मनोहर ज्योति योजना के अंतर्गत आवेदन करें
यदि आप Manohar Jyoti Yojana के तहत आवेदन करना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको निम्नलिखित चरणों का पालन करना होगा।
- सबसे पहले आपको इसकी आधिकारिक वेबसाइट सरल पोर्टल पर जाना होगा।
- इसके बाद आपको होम पेज पर “New User Registration“ पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद आपके सामने एक फॉर्म खुल जायेगा। जैसा नीचे दर्शाया गया है –

- यहां आपको अपना नाम, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर तथा पासवर्ड आदि भरना होगा।
- फिर स्टेट का चयन करके कैप्चा कोड दर्ज कर “Submit” पर क्लिक करना होगा।
- क्लिक करते ही आपका रजिस्ट्रेशन हो जायेगा, और आपको लॉगइन आईडी, पासवर्ड प्राप्त हो जाएगी।
- एसके बाद आपको सरल पोर्टल पर लॉगिन करना होगा। लॉगिन करने के बाद आपको मनोहर ज्योति योजना के लिंक पर क्लिक करना होगा।
- क्लिक करते ही आपके सामने हरियाणा मनोहर ज्योति योजना आवेदन फॉर्म खुल जायेगा।
- यहां आपको सभी पूछी गयी जानकारी को ध्यान से भरना होगा और मांगे गए सभी आवश्यक दस्तावेज अटैच करने होगें।
- इसके बाद एक बार भरे हुए फॉर्म की जाँच करें, और अंत में “सबमिट” पर क्लिक कर दें।
- इस प्रकार आपका आवेदन पूर्ण हो जायेगा।
मनोहर ज्योति योजना एप्लीकेशन स्टेटस चेक करें
यदि अपने Manohar Jyoti Scheme के लिए आवेदन किया है और अब आप आवेदन की स्थति की जाँच करना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको कुछ आसान से चरणों का पालन करना होगा। जो निम्न प्रकार से हैं –
- सबसे पहले आपको हरियाणा सरल पोर्टल (https://saralharyana.gov.in/) पर जाना होगा। यहां आपको होम पेज पर “Track application online“ पर क्लिक करना होगा।

- यहां क्लिक करते ही आपके सामने एक पेज खुल जायेगा। इस पेज पर आपको अपनी डिपार्टमेंट तथा सर्विस का चयन करना होगा और एप्लीकेशन रेफरेंस आईडी दर्ज करनी होगी।
- सभी जानकारी दर्ज करने के बाद आपको “Check Status” पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद आपके सामने आपकी आवेदन की स्थति की जानकारी खुल जाएगी।
मनोहर ज्योति योजना हेल्पलाइन नंबर
किसी भी प्रश्न के मामले में कृपया यहां संपर्क करें
E-mail – saral.haryana@gov.in
Toll-Free Number -1800-2000-023
यह भी पढ़ें: हरियाणा रूफटॉप सौर संयंत्र सब्सिडी योजना ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया (Haryana Rooftop Solar Plant Subsidy Scheme) & हरियाणा मेरा गांव मेरा गौरव पोर्टल (Haryana My Village My Pride Portal)
Sir es yojana m ghar se Kitna rupe lgane h fir sarkr degi smj nhi aya