GST Suvidha Kendra 2023 Online Registration/ Application Form is now available on the official website. अगर आप बिजनेस करने की सोच रहे हैं, तो यह आर्टिकल आपके काम का है। देश में गुड्स एंड सर्विस टैक्स (जीएसटी) लागू होने से जहां बिजनेस करना आसाना हो गया है। इसके साथ ही यहां कमाई के अनेक अवसर बने हैं। जीएसटी लागू होने से अब कारोबारियों को फाइनेंशियल रिपोर्ट फाइल करने में हो रही दिक्कतें को देखते हुए कई कंपनियां “जीएसटी सुविधा केंद्र” खोल रही हैं। वो भी मात्र 25 हजार रुपए में जीएसटी सुविधा केंद्र खोलकर आप हर माह 30 हजार रुपये तक की कमाई कर सकते हैं।
Contents
GST Suvidha Kendra 2023 Registration
देश में गुड्स एंड सर्विस टैक्स लागू हुए लगभग डेढ़ वर्ष हीं हुए हैं। ऐसे में बिजनेसमैन को जीएसटी रिटर्न फ़ाइल करने में आ रही मुश्किलों को देखते हुए गुड्स एंड सर्विस टैक्स नेटवर्क (GSTN) द्वारा प्राइवेट कंपनीज को Goods & Service Tax Provider (GSP) का लाइसेंस प्रदान किया है। जिससे इन कंपनियों के माध्यम से देश भर में जीएसटी सुविधा केंद्र खोला जा सके। जीएसपी लाइसेंस प्राप्त कंपनियां हीं “GST Suvidha Kendra (Center)” की फ्रंचाइजी देने के लिये अधिकृत हैं। तो आइए जानते हैं कौन सी कंपनी दे रही जीएसटी सुविधा केंद्र खोलने का मौका, इसके लिए आपको यह आर्टिकल अंत तक ध्यानपूर्वक पढ़ना होगा।
जीएसटी (GST) सुविधा केंद्र क्या है?
What is GST Suvidha Kendra (Center) – वस्तु एवं सेवा कर (Goods and Service Tax) जिससे हम सभी भली भाति परिचित है। नोटबंदी के बाद जीएसटी सरकार का दूसरा बड़ा कदम था, जिसमे सरकार का एक नारा था “वन नेशन, वन टैक्स (One Nation, One Tax)”. यही सरकार का प्रमुख उद्देश्य जीएसटी को लागू करने के लिये था। आप GST से भली भांति परिचित होंगे , जब से हमारे देश में नई GST सुविधा लागु की गयी है तभी से इसमें कई प्रकार के बदलाव किये गए है। और यह बदलाव व्यापारियों के तथा देश के हित को ध्यान में रखते हुए की गयी है। इस प्रकार के बदलाव के कारण या मान सकते हैं की GST की जटिलता के कारण व्यापरियों को काफी समस्यायों का सामना करना पड़ जाता है। इन्ही कारणों से आजकल GST Suvidha Kendra खोले जाने लगे है।
जीएसटी सुविधा केंद्र का मतलब एक ऐसा सेंटर से है जिसके द्वारा छोटे व्यापारियों और मध्यम व्यापारियों को मदद करना हैं। जीएसटी के बारे में अनेक प्रकार के सुविधाएँ ग्राहक को मुहैया कराई जाती है। जीएसटी के लागू होने से व्यापारियों को फाइनेंशियल रिपोर्ट फ़ाइल में बहुत तरह की कठिनाइयों का सामना करना पड़ता हैं, ये सब कठिनाइयों को देखते हुए कई कम्पनिया GST सुविधा केन्द्र खोल रही है।
GST Suvidha Kendra के लिए पात्रता/ योग्यता शर्तें
Eligibility Criteria for GST Center – जीएसटी सुविधा केंद्र खोलने के लिए निम्नलिखित पात्रता का होना आवश्यक है।
- जीएसटी सुविधा केंद्र खोलने के लिए ग्रेजुएट होना चाहिए।
- एकाउंटिंग की भी जानकारी होनी चाहिए।
- कंप्यूटर और MS Excel की बेसिक जानकारी होनी चाहिए।
- आवेदक के पास न्यूनतम 100 वर्ग फीट की जगह कमर्शियल क्षेत्र में होनी चाहिए।
- जीएसटी केंद्र के लिए दो कंप्यूटर, एक प्रिंटर/स्कैनर, कार्ड स्वाइप मशीन, मोर्फो डिवाइस, इन्टरनेट कनेक्शन होना आवश्यक है।
जीएसटी सुविधा केंद्र के लाभ क्या है?
Benefits of GST Suvidha Kendra – जीएसटी सुविधा केंद्र खोलने के निम्नलिखित लाभ है।
- जीएसटी सुविधा केंद्र खोल कर उद्दमी बहुत से ग्राहक का जीएसटी रजिस्ट्रेशन और Return File कर सकता हैं ।
- जीएसटी सुविधा प्रोवाइडर द्वारा अपना साफ्टवेयर भी प्रदान किया जाता हैं।
- GST Suvidha Center उद्यमियों की मदद कर रहा होता हैं, इसलिए अच्छी सर्विस देने पर कमाई के चांस बढ़ सकते है।
- इसे बहुत कम पूजी निवेश में शुरू किया जा सकता है।
- उद्यमी अपने शहर या नगर या गांव में रहकर यह बिजनेस शुरू कर सकता हैं।
Functions of GST Suvidha Kendra
जीएसटी सुविधा केंद्र खोलने के बाद निम्नलिखित कार्य कर सकते हैं।
जीएसटी पंजीकरण | सभी प्रकार के जीएसटी रिटर्न फाइलिंग |
जीएसटी परामर्श | आईटीआर फाइलिंग और ऑडिटिंग |
डिजिटल सिग्नेचर सर्टिफिकेट (DSC) | डिजिटल सिग्नेचर सर्टिफिकेट (DSC) |
नोट – इन सेवाओं के अतिरिक्त कुछ फ्रंचाइजी कंपनी (जीएसपी) द्वारा कानूनी सेवा, डीटीएच रिचार्ज, मोबाइल रिचार्ज, बिजली बिल पेमेंट, पैन कार्ड आवेदन की भी सुविधा प्रदान की जा सकती है।
जीएसटी सुविधा केंद्र हेतु आवेदन/ पंजीकरण कैसे करें?
Application/ Registration Process for GST Suvidha Kendra – जीएसटी सुविधा केंद्र के लिए आवेदन करने के लिए नीचे दिए गए चरणों का पालन करें।
- सबसे पहले इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ। वेबसाइट के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें।
- यहां क्लिक करने पर आपके सामने एक पेज खुलेगा। जैसा नीचे दिखाया गया है:
- इसके बाद फॉर्म में नाम , मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, स्टेट और डिस्ट्रिक्ट का नाम भरना होगा।
- सभी जानकारी सही से भरने के बाद आपको “Send” पर क्लिक करना होगा।
- फिर कंपनी के रेप्रेसेंटेटीव द्वारा आपके मोबाइल नंबर पर फ़ोन से फ्रंचाइजी की जानकारी दी जायेगी।
- फिर जीएसटी सुविधा केंद्र खोलने की लोकेशन को जायजा लेने कंपनी के कर्मचारी विजिट करेंगे।
- इसके बाद, आपकी पात्रता जाँच करने के बाद एग्रीमेंट करना होगा।
- फिर कंपनी जीएसटी सुविधा केंद्र खोलने में आपकी मदद करेगी।
दोस्तों, यहां हमने आपको “जीएसटी सुविधा केंद्र (GST Suvidha Kendra)” की सभी सभी जानकारी दी हैं। यदि आपको यह जानकारी पसंद आयी हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें। अगर आपको इससे संबंधित कोई अन्य जानकारी या कोई सवाल हमसे पूछने हों, तो आप नीचे कमेंट के माध्यम से पूछ सकते हो। हम जल्द ही आपकी सहायता करेंगे। अन्य सभी सरकारी प्रक्रियाओं की सबसे पहले जानकारी पाने के लिए हमारे पेज www.readermaster.com के साथ बने रहें। धन्यवाद-
bhut achi services hia gst suvidha kendra ki sabhi financial aur banking problem solve ho jati hia time bhi bach jata hia maine bhi liya hia kuch time phle ap bhi try kare 18008435500
gst suvidha center ya gst suvidha kendra sab ek jaise hia paise lene ke bad ye achi services dete hia pta nhi . khe hia ek lakh mhina kmao smjh nhi ata.
Very good information helping to people that how to open GST suvidha center.
thanks, gstsuvidhacenters.com
This information is very effective as it will help many people struggling to understand the process of opening GST suvidha Kendra.