मेरे प्यारे छत्तीसगढ़ वासियों आप लोगों को ये जानकर बहुत ख़ुशी होगी कि राज्य सरकार ने आपके लिए एक योजना की घोषणा की हैं। इस योजना का नाम “राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना या मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना” (Rashtriya Svaasthya Bima Yojana ya Mukhymantri Svaasthya Beema Yojana) रखा हैं। जिसके अंतर्गत “स्मार्ट कार्ड” (Smart Card) बनाये जायेंगे।
छत्तीसगढ़ सरकार ने “सर्वहित बीमा योजना” का नाम बदल कर इस योजना का नाम “मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना” रखा हैं। यह छत्तीसगढ़ के गरीब लोगों के लिए एक बहुत ही महत्वपूर्ण योजना हैं। इस योजना के अंतर्गत राज्य सरकार राज्य के सभी गरीब लोगों को “स्मार्ट कार्ड” (Smart Card) द्वारा अच्छी स्वास्थ्य सुविधाएँ उपलब्ध कराएगी। इस योजना का प्रमुख उद्देश्य राज्य के किसानों एवं कमजोर वर्ग के गरीब लोगों को आर्थिक और सामाजिक सम्बन्धी सुविधा (Economic and Social Facilities to the Poorest of the Farmers and Weaker Sections) प्रदान करना हैं।
Contents
Mukhymantri Swasthya Bima Yojana Chhattisgarh
स्वास्थ्य बीमा योजना (Mukhymantri Swasthya Bima Yojana Chhattisgarh) से छत्तीसगढ़ के किसानों, छोटे विक्रेताओं और गरीब लोगों को इसका पूरा लाभ प्राप्त होगा। इस योजना के अंतर्गत सभी लोगों के “स्मार्ट कार्ड (Smart Card)” बनाये जायेगें। तथा राज्य के चयनित अस्पतालों में स्मार्ट कार्ड से स्वास्थ्य सेवाएं (Smart Card Health Services in Selected State Hospitals) लोगों को मुफ्त में प्रदान की जाएँगी।
मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना छत्तीसगढ़
राज्य का जो भी व्यक्ति गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन (Living Below Poverty Line) करता हैं। उस व्यक्ति को सरकार की तरफ से आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी। इस राशि से वह अपना ईलाज आसानी पूर्वक करा सके। बीमा योजना के अंतर्गत प्रत्येक परिवार को सरकार की तरफ से 30 हजार रूपये तक के स्वास्थ्य बीमा कवरेज राशि (Health Insurance Coverage Amount) प्रदान की जाएगी। ताकि वह नागरिक अस्पताल में भर्ती होकर अपना ईलाज करा सके।
स्वास्थ्य बीमा योजना (Mukhymantri Swasthya Bima Yojana) के तहत छत्तीसगढ़ राज्य के लगभग 03 करोड़ परिवारों को बीमा कवर प्रदान किया जायेगा। अगर किसी व्यक्ति की आकस्मिक दुर्घटना में मृत्यु हो जाती हैं। तो उस व्यक्ति को बीमा कवर के रूप में 05 लाख रूपये तक की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी।
इसके अलावा शारीरिक क्षति होने पर राज्य के प्रत्येक नागरिक को “स्मार्ट कार्ड (Smart Card)” द्वारा उपचार कराने के लिए 2.5 लाख रूपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी। राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत 2.5 लाख रूपये तक का निःशुल्क ईलाज चयनित अस्पतालों के द्वारा प्रदान किया जायेगा।
सरकार ने इस योजना के तहत 56 निजी अस्पताल,एसएन मेडिकल कॉलेज और जिला अस्पताल में ईलाज (56 Private Hospitals, SN Medical College and District Hospital) कराने वाले लोगों को भी दुर्घटना बीमा दिया जायेगा। स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत लाभ प्राप्त करने के लिए मरीज का पहले खुद भुगतान करना होगा। ईलाज कराने के बाद मरीज के पैसे उसके बैंक खाते में डाल दिए जायेंगें। मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना (CM Health Insurance Scheme) तहत किसानों और गरीबों को दुर्घटना होने पर मुफ्त में ईलाज कराया जायेगा।
मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना में योग्यता
राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना एवं “मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना छत्तीसगढ़” राज्य में आवेदन करने के लिए सरकार कुछ मापदंड निर्धारित किये हैं। इनके योग्य व्यक्ति ही इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकता हैं।
- आवेदनकर्ता नागरिक छत्तीसगढ़ का स्थाई निवासी होना चाहिए।
- स्वास्थ्य बीमा योजना के अंतर्गत मिलने वाली स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ लेने के लिए आवेदक व्यक्ति के पास स्मार्ट कार्ड (Smart Card) का होना अनिवार्य हैं।
- आवदेक व्यक्ति को निम्न वर्ग व गरीबी रेखा के नीचे होना चाहिए।
- राज्य के एक परिवार में एक ही “स्मार्ट कार्ड” (Smart Card) होना चाहिए।
- आवेदककर्ता व्यक्ति के परिवार की वार्षिक आय 75 हजार रूपये से कम होनी चाहिए।
- मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना (Mukhymantri Swasthya Bima Yojana) का लाभ प्राप्त करने के लिए आवेदक व्यक्ति की आयु 18 से 70 साल के बीच होनी चाहिए।
मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना दस्तावेज
इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए आवेदक व्यक्ति के पास निम्न लिखित दस्तावेजों का होना आवश्यक हैं। जिनका उपयोग करके वो इस योजना का लाभ ले सकते हैं।
- आवदेक व्यक्ति की परिवार सहित फोटो (Photograph with Family of a Person in Need)
- आधार कार्ड की फोटो कॉपी (Photo Copy of Aadhar Card)
- स्मार्ट कार्ड (Smart Card)
- जाति प्रमाण-पत्र (Caste Certificate)
- स्थायी निवास प्रमाण-पत (Permanent Residence Certificate)
- जन्म प्रमाण-पत्र (Birth Certificate)
- आय प्रमाण-पत्र (Income Certificate)
- बैंक पासबुक की फोटो कॉपी (Photo Copy of Bank Passbook)
मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना ऑनलाइन आवेदन
दोस्तों अगर आप “मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना”(Mukhymantri Swasthya Bima Yojana) का लाभ लेने के लिए आवेदन करना चाहते हैं। तो सबसे पहले आपके पास स्मार्ट कार्ड का होना आवश्यक हैं। स्मार्ट कार्ड (Smart Card) बनाने के लिए आपको इस ऑफिसियल वेबसाइट (Official Website) के लिंक पर क्लिक कराना होगा।
यहाँ क्लिक करें >>> Click Here
1.@] इस लिंक पर क्लिक करते ही “छत्तीसगढ़ शासन राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना व स्वास्थ्य बीमा योजना” का पेज खुल जायेगा।
2.@] यहाँ पर आपको “आवेदन फॉर्म प्रारूप डाउनलोड करें” के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
3.@] अगले पेज पर आपको स्मार्ट कार्ड (Smart Card) बनाने के लिए आवेदन फॉर्म (Application Form) प्राप्त हो जायेगा। फॉर्म डाउनलोड (Download Form) करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें।
यहाँ क्लिक करें >>> Click Here
4.@] इस आवेदन फॉर्म को डाउनलोड करके इसमें पूछी गयी सभी जानकरियों को दर्ज करें।
5.@] दोस्तों एक बात का ध्यान रखे। इस फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकरियों को ध्यान से भरें। अगर आप के द्वारा फॉर्म भरते समय कोई गलती होती हैं। तो आपका “स्मार्ट कार्ड” (Smart Card) नहीं बन पायेगा।
स्मार्ट कार्ड (Smart Card) बनाने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय दुर्ग, लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल सुपेला, स्वास्थ्य केन्द्र भिलाई-3, धमधा, पाटन, उतई, नगर पालिका कुम्हारी-अहिवारा-जामुल में आवेदन जमा किया जा सकता है।
मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत चयनित अस्पतालों की सूची
स्वास्थ्य बीमा योजना के अंतर्गत अस्पतालों की सूची के बारे में जानकारी के लिए नीचे दिए गए चरणों का पालन करें।
- आवेदक व्यक्ति को सबसे पहले स्वास्थ्य बीमा के होम पेज पर जाना होगा।
- उस पेज पर “अस्पतालों की सूची” (List of Hospitals) के विकल्प पर क्लिक करें।
- अब अगले पेज में आपको सेलेक्ट डिस्ट्रिक्ट और सेलेक्ट टाइप (Select District and Select Type) का चयन करें। और अपने जिले की सूची देखें।
अस्पतालों की सूची देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें।
यहाँ क्लिक करें >>> Click Here
“मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना” (Mukhymantri Swasthya Bima Yojana) छत्तीसगढ़ के बारे में अधिक जानकारी के लिए इस लिंक पर क्लिक करें।
यहाँ क्लिक करें >>> Click Here
मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना (Mukhymantri Swasthya Bima Yojana) का टोल फ्री नंबर – 104
दोस्तों आप लोगों को “राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना व मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना” (Rashtriya Swasthya Bima Yojana/ Mukhymantri Bima Yojana) जरूर पसंद आएगी। इस विषय में यदि आप कोई प्रश्न (Ask Question) पूछना चाहते हैं। तो कमेंट बॉक्स (Comment Box) में जाकर पूछ सकते हो। हमारे द्वारा आप के प्रश्नों का अवश्य जवाब दिया जायेगा।
Sir,
Hamare Smart card me name nahi jud pa raha hai kya kare
Sir Maine 3 months pehle apply Kiya hai but abhi puchne pe Kaha jata hai ki next year milega smart card esa kyu ho Raha hai kuch bata sakte hai
How do we get I D number after online application for smart card
मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना (Mukhymantri Swasthya Bima Yojana) का टोल फ्री नंबर – 104
आप URN नंबर के द्वारा नीचे दिए हुए लिंक से अपने स्वस्थ्य कार्ड के बारे में जानकारी ले सकते हैं:
यहाँ क्लिक करें ==> http://cg.nic.in/healthrsby/Reports/Commaonsearch.aspx
अस्पताल सहायता डेस्क ऑपरेटर विवरण आप नीचे दिए हुए लिंक पर जाएँ:
यहाँ क्लिक करें ==> http://cg.nic.in/healthrsby/common/HelpdeskOperators.aspx
बीमा योजना के अंतर्गत आने वाले अस्पतालों की सूची नीचे दिए हुए लिंक में मौजूद है:
यहाँ क्लिक करें ==> http://cg.nic.in/healthrsby/reports/Hospitalslistwithspecialtyforpublic.aspx
सर स्मार्ट कार्ड में अपना एवं परिवार की सदस्यो का नाम है कि नहीं कैसे चेक करे
22070431612013601
meta smart card making hai banwana chahta huu kaise banega
sir ji mere wife ka name smart card me join karna hai to kay ho payega bataye please thanks
Teeth k kitne prkar ka ilaj kiya ja sakta h kya dental inplant ka ilaj hota h smart card se plz reply me
Smart card bana h card ki jankari nhi mil pa rahi h activate h ya nahi card no 22100232418004240 h
नमस्कार सुरेंद्र कुमार जी,
छत्तीसगढ़ सरकार ने “सर्वहित बीमा योजना” का नाम बदल कर इस योजना का नाम “मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना” रखा हैं। यह छत्तीसगढ़ के गरीब लोगों के लिए एक बहुत ही महत्वपूर्ण योजना हैं। इस योजना के अंतर्गत राज्य सरकार राज्य के सभी गरीब लोगों को “स्मार्ट कार्ड” द्वारा अच्छी स्वास्थ्य सुविधाएँ उपलब्ध कराएगी। इस योजना का प्रमुख उद्देश्य राज्य के किसानों एवं कमजोर वर्ग के गरीब लोगों को आर्थिक और सामाजिक सम्बन्धी सुविधा प्रदान करना हैं। अधिक जानकारी के लिए निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।
Click Here
Sir mera smart card mai rupes kam h rupees magney ka ley ky kare
Smart card ki navnikaran Kaha karva sakte hai aur kab navnikaran karvana Chahiye….
Name- Anil kumbhkar, Village- khairbana, Post- Ataria road, Thana.tahsil-chuikhdan, Dist-Rajnandgaon (CG)
Mera smart card kam nahi kar raha hai card ka no. Nahi dikh raha hai maine smart card ko may 2018 me banwaya hun
Plaese help me…
Mera sumart card kam nahi kar raha hai card ka no. Nahi dikh raha hai maine smart card ko may 2018 me banwaya hun
Plaese help mee
Sir,
Mi SWARUP Nishad , mere pariwar me Kul 10 log hai jinme kisi Ka bhi name smart card m n to hi or Nhi bna hi jankri k abhw me chut gye hi Mai pichle do salon se awedan dete aa rha siwron me bt Kuch hua ni hospital or Block officer se Bt krne Pr bola Jata hi Abhi ni ban rha ummid bhi ni hi.
Plz sir kripya krke Mera margdrsan kren
[email protected]
Sir jee namste mujhe ye jankari chaiye ki smart card kitne warsh ke liye ban raha hai? aur nishul me banega ya cash lagega smart card banwane ke liye
Hello Sir,
My registration number of Smart Card is 0490682176 dated 13/11/2017.
Please provide me the status & when I got it.
Anand Kumar Patel
My registration number for new Smart Card is 0490682176 dated 13/11/2017. Please provide me the status & when I got it .
Sir mai devendra kumar sahu simga se hu Sir chacha ji ka tabiyat kharab h aur mai use simga ke privet hospital me laya hu is hospital me smart card accepted h but doctar ka kahana h ki is problem me smart card accepted nhi h to sir please batane ka kast kare ki kis kis problem me smart card use hota h