Bihar Diesel Anudan Yojana 2024-25: नमस्कार दोस्तों, आज हम आपको इस लेख के माध्यम से बिहार सरकार द्वारा शुरू किये गए “डीजल अनुदान योजना” के बारे में जानकारी देंगे। हमारे देश के गरीब नागरिकों और किसान भाइयों के लिए भारत और राज्य की सरकारें समय-समय पर कई सरकारी योजनाएं और अनुदान लेकर आती रहती है। जिसे हम आपको इस पोर्टल के माध्यम पूरी जानकारी प्रदान करते हैं। ताकि आप इन योजनाओं का पूरा लाभ उठा सकें। बिहार रबी/खरीफ फसल डीजल अनुदान योजना के तहत बिहार सरकार किसान भाइयों को डीजल पर सब्सिडी देती है। आइये इस योजना के बारे में विस्तार से जानते हैं।
Contents
बिहार डीज़ल अनुदान योजना 2024
बिहार डीजल अनुदान योजना के तहत किसानों को कितनी सब्सिडी मिलेगी? किन-किन किसान भाइयों को मिलेगी? आप इसके लिए कैसे आवेदन कर सकते है और कौन-कौन से दस्तावेजों की आवश्यकता होगी? इसके साथ ही डीजल अनुदान ऑनलाइन आवेदन, कृषि विभाग बिहार सरकार की पूरी जानकारी हमने नीचे दी है। कृषि विभाग, बिहार सरकार द्वारा रबी/खरीफ फसल पर डीजल अनुदान (सब्सिडी) दी जाती है। डीजल अनुदान राशि, डीजल अनुदान फॉर्म, डीजल अनुदान हेतु दिशा-निर्देश और Bihar Diesel Anudan Subsidy Yojana की सभी जानकारी आपको नीचे मिल जाएगी। कृपया इसके लिए पूरा लेख अंत तक ध्यान से पढ़ें।
DBT बिहार डीजल अनुदान सब्सिडी योजना क्या है?
Bihar Diesel Anudan Subsidy Yojana Details – बिहार सरकार द्वारा राज्य के किसानों के लिए मुख्यमंत्री डीजल अनुदान योजना का संचालन किया जा रहा है | इस योजना के अंतर्गत पात्र किसानों को लाभ प्रदान किया जायेगा। इसके साथ ही डीजल अनुदान योजना में कुछ बदलाव किये गए हैं। पहले जहाँ इस योजना के लिए प्रदेश के किसानों को 40 रूपये प्रति लीटर की सब्सिडी प्रदान की जाती थी। वही अब इस योजना के अंतर्गत सरकार द्वारा किसानों को 50 रुपये प्रति लीटर की सब्सिडी प्रदान की जाएगी।
पहले बिहार डीजल अनुदान योजना के लिए आप केवल ऑफलाइन ही आवेदन कर सकते थे। जिसके लिए आपको कई बार ऑफिस के चक्कर काटने पड़ते थे। पर अब आप घर बैठे ही मोबाइल/लैपटॉप का उपयोग करके ऑनलाइन ही आवेदन कर सकतें हैं। और इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकते हो।
बिहार डीजल अनुदान योजना के लिए पात्रता (योग्यता)-
Eligibility for Bihar Diesel Anudan Yojana – इस योजना के लिए सरकार द्वारा पात्रता मापदंड भी निर्धारित किये गए है। जिनका पालन करने वाले किसानों को ही इस योजना का लाभ प्रदान किया जायेगा:
- आवेदनकर्ता बिहार का स्थायी निवासी होना चाहिए |
- इसके साथ ही आवेदक किसान होना चाहिए |
- और उसका किसी भी राष्ट्रीयकृत बैंक मे अकाउंट होना भी आवश्यक है।
- साथ ही बिहार डीजल सब्सिडी योजना का लाभ उठाने के लिए आवेदन किसान के पास निम्न आवश्यक दस्तावेज होना जरुरी है।
Bihar Diesel Anudan Yojana 2024 Required Documents: | |
आवेदन किसान का फोटो | आधार कार्ड |
स्थायी पता प्रमाण पत्र | किसान कृषि प्रमाण पत्र |
आधार लिंक बैंक खाता | डीजल विक्रेता की रसीद |
किसान भाइयों को बिहार डीजल अनुदान सब्सिडी योजना के लाभ-
Benefits of Bihar Diesel Anudan Subsidy Yojana – पहले बिहार सरकार किसानों को 40 रूपये प्रति लीटर देती थी। जिसे बढ़ाकर अब 50 रूपये प्रति लीटर कर दिया गया है। इसके अलावा इस योजना के लाभ निम्न प्रकार से हैं:
- इतना हीं नहीं, जहाँ पहले कृषि कार्य के लिए प्रति यूनिट बिजली दर 96 पैसा था | उसे भी घटाकर सरकार ने 75 पैसा कर दिया है। यह दर निजी और सरकारी सभी तरह की ट्यूबबेल पर लागू होगी।
- बैठक में यह भी तय हुआ कि बिजली विभाग ट्रांसफार्मर खराब होने की सुचना मिलने पर अब 72 की जगह 48 घंटे के भीतर नया ट्रान्सफर लगाएगा।
- धान की चार सिंचाई पर किसानों को प्रति एकड़ के हिसाब से 400 रूपये डीजल सब्सिडी के रूप मे मिलेंगे।
- इसी प्रकार मक्का की दोनों फसलों पर अब किसानों को सब्सिडी दी जाएगी।
- अन्य खरीफ फसलों जैसे दलहन, तेलहन, मौसमी सब्जियाँ, सुगन्धित तथा औषधीय पौधों के तीन सिंचाई पर बिहार डीजल अनुदान योजना मिलेगा।
नोट – बिहार डीजल अनुदान योजना के ये नए नियम शहरों और गाँवों के किसानों पर समान रूप से लागू होगा। सबसे पहले जिला प्रशाषण लाभार्थी किसानों की लिस्ट बैंक को भेजेगा। सभी किसानों को अब बैंक एक क्लिक पर भुगतान कर देगा।
इसे भी पढ़ें: बिहार राज्य फसल सहायता योजना | ऑनलाइन आवेदन फॉर्म
बिहार डीजल अनुदान योजना 2024-25 ऑनलाइन आवेदन फॉर्म-
Bihar Diesel Anudan Yojana 2024-25 Online Application Form – यदि आप भी बिहार डीजल अनुदान योजना का लाभ उठाने चाहते हैं। तो आप इसके लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। कृपया नीचे दिए गए निर्देशों का पालन करें।
- सबसे पहले आपको इसकी आधिकारिक वेबसाइट https://dbtagriculture.bihar.gov.in/ पर जाना होगा।
- यदि आप पहली बार इस पोर्टल का उपयोग कर रहे हैं। तो आपको पहले वेबसाइट पर अपने आप को रजिस्टर करना होगा।
- इसके लिए आपको DBT कृषि विभाग पोर्टल पर ‘पंजीकरण’ विकल्प के ड्राप डाउन मेनू से ‘पंजीकरण करें’ आप्शन पर क्लिक करें।
- अब आपके सामने एक नया वेब पेज ओपन होगा। यहाँ आपको अपना आधार नंबर और नाम दर्ज करके आगे बढ़ना होगा।
- इसके अलावा आप जन सेवा केंद्र (CSC Center) के माध्यम से भी आवेदन कर सकते हो।
- इस बाद, आगे पूछी जा रही सभी जानकारी को सही से भर कर अपना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कम्पलीट करें।
- अब आपको वापस होमपेज में आकर “ऑनलाइन आवेदन करें” आप्शन पर क्लिक करके “डीजल अनुदान 2024-25” विकल्प पर क्लिक करना है।
- जिसके बाद, आप अपना Registration ID डालकर बिहार डीजल अनुदान योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भर सकते हो।
यदि आप बिहार डीजल अनुदान योजना का फार्म बिल्कुल सही से भरोगे तो सब्सिडी आपके बैंक अकाउंट में ट्रान्सफर कर दी जाएगी। अधिक जानकारी के लिए आप नीचे नीचे दी गयी महत्वपूर्ण जानकारी (दिशानिर्देश) देख सकते हैं।
डीजल अनुदान हेतु महत्वपूर्ण जानकारी (दिशा-निर्देश)-
Bihar Diesel Anudan Subsidy Yojana Guidelines – किसान भाईयों यदि आप भी बिहार सरकार के डीजल अनुदान सब्सिडी योजना का लाभ प्राप्त करना चाहते है। तो नीचे दी गई जानकारियों को ध्यानपूर्वक पढ़ें।
- किसानों को आवेदन वाले फॉर्म में अपना नाम और अपने पिता/पति का नाम अपने आधार कार्ड में अंकित नामों के अनुसार हीं भरना है।
- इस बात खास ध्यान रखें कि आप आवेदन में जो बैंक अकाउंट का विवरण डाल रहे हैं, वह आपके आधार कार्ड से लिंक हो। अन्यथा Bihar Diesel Anudan Yojana की राशि ट्रान्सफर नहीं हो पाएगी |
- आवेदन में कृषक को तीन अलग-अलग केटेगरी (स्वयं, बटाईदार, स्वयं+बटाईदार) में बांटा गया है। प्रत्येक किसान इनमें से किसी एक केटेगरी के लिए ही आवेदन कर सकते हैं।
- यदि आपने “स्वयं” केटेगरी का चुनाव किया है। तो आपको थाना नंबर, खाता नंबर, खसरा नंबर, कुल सिंचित रकवा और अगल-बगल के दो और किसानों के नाम भरने होंगे। तथा डीजल पावती (पक्की रसीद) अपलोड करने होगी।
अधिक जानकारी के लिए आप अपने नजदीकी सहज/CSC Center में संपर्क कर सकते हो। सहज (जन सुविधा केंद्र) की लिस्ट देखने के लिए इस लिंक https://dbtagriculture.bihar.gov.in/SAHAJCSCCentre.aspx पर क्लिक करें।
यह भी पढ़ें: DBT Agriculture Bihar – बिहार किसान ऑनलाइन पंजीकरण
[email protected]