Balram Talab Yojana Madhya Pradesh 2021 | बलराम तालाब योजना हेतु 80 हजार रुपये आर्थिक सहायता | MP Balram Talab Yojana Online Form | मप्र किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग
मेरे प्यारे मित्रों आप लोगों के लिए मध्य प्रदेश सरकार ने एक नयी योजना की घोषणा की हैं। इस योजना को “बलराम तालाब योजना 2021” के नाम से जाना जायेगा। मध्य प्रदेश सरकार द्वारा लागू की गयी एक बहुत उपयोगी योजना है, यह योजना किसानो के हित को ध्यान में रख के शुरू की गई है। Balram Talab Yojana MP को किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग (Farmer Welfare and Agricultural Development Dept) ने 25 मई 2007-08 को प्रारंभ किया था। वर्ष 2007-08 में इस योजना में लागत 25 प्रतिशत या अधिकतम 50 हजार रूपये का अनुदान दिए जाने का प्रावधान रखा गया था। इसे बढ़ाकर अधिकतम 80 हजार रुपए कर दिया गया है।
Contents
बलराम तालाब योजना मध्य प्रदेश 2021 की पूरी जानकारी
Balram Talab Yojana 2021 के लिए शासन ने तय किया था कि अगर कोई हितग्राही अपने खेत में दो लाख रुपए की लागत से तालाब बनवाना चाहता है तो उसे शासन स्तर से 80 हजार रुपए की सहायता दी जाएगी। राज्य में अपर्याप्त वर्षा एवं भूजल के अनियंत्रित दोहन से भूमि जल स्तर में काफी गिरावट आई है, गिरते भूजल को रोकने और कृषि के समग्र विकास के लिए सतही तथा भूमिगत जल की उपलब्धता को समृध्द करने तथा किसानों को अपने खेत में तालाब खुदवाने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है, जिससे किसान अपनी खेती को अच्छे ढंग से कर पाएं और सूखे की स्तिथि से निपटने में सहायता प्राप्त कर सके। इस योजना का प्रमुख उद्देश्य राज्य के किसानों को सूखे एवं पानी की कमी के कारण हो रही परेशानी को दूर करना है।
मप्र बलराम तालाब योजना का उद्देश्य क्या है?
मध्य प्रदेश राज्य में बलराम तालाब योजना यानि Balram Pound Scheme का प्रमुख उद्देश्य सुनिश्चित खेती करके वर्षा के अपवाहित जल की अधिकतम मात्रा खेतों में रोककर उससे सिंचाई करने के योग्य बनाने के लिये इस योजना प्रारंभ करने का निर्णय लिया गया है। जिससे किसानों को खेती करने में कोई परेशानी न हो।
बलराम तालाब योजना के तहत तालाब के लिए अनुदान
Grant for the Pond Under the Balram Talab Yojana 2021-22:
- इस योजना के अंतर्गत किसान द्वारा 50% कार्य करने पर पहली किश्त जारी करने की सिफारिश की जाएगी।
- सरकार द्वारा पहेली क़िस्त के भुगतान होने के बाद तीन महीने में कार्य पूरा होना अनिवार्य है।
- किसान द्वारा जब तालाब का काम पूरा हो जाने के बाद दूसरी क़िस्त प्रदान की जाएगी।
- किसानों को लोन की प्रथम किस्त के भुगतान के साथ ही देय अनुदान की 50 प्रतिशत राशि बैंक को उपलब्ध कराई जाएगी।
- शेष बची हुई 50% अनुदान राशि दूसरी किश्त के भुगतान के बाद बैंक में जमा कराई जाएगी।
मध्य प्रदेश बलराम तालाब योजना के अंतर्गत मिलने वाली राशि
Assistance Amount under Madhya Pradesh Balram Talab Yojana:
- मध्य प्रदेश राज्य में यदि कोई सामान्य किसान अपने खेत में तालाब का निर्माण करता है, तो उस किसान को निर्माण लागत का 40% अधिक से अधिक 80 हजार रूपये प्रदान किये जायेंगे।
- राज्य के छोटे सीमांत किसानों को तालाब निर्माण लागत का 50% मतलब अधिक से अधिक 80 हजार रूपये दिए जायेंगे।
- प्रदेश के अनुसूचित जाति और जनजाति के किसानों को तालाब निर्माण लागत का 75% मतलब 01 लाख रूपये की अनुदान राशि प्रदान की जाएगी।
Offline Application Process for Balram Talab Yojana
मध्य प्रदेश सरकार ने बलराम तालाब योजना सभी वर्ग के किसानों के लिये शुरू किया है, इस योजना में पंजीयन करवाने के लिए खेत तालाब योजना के अनुरूप होगी एवं प्रथम आवे प्रथम पावे के सिंध्दात पर होगी। किसानों द्वारा बैक ऋण से अथवा स्वयं के वित्तीय साधनों से निर्माण कार्य कराया जा सकेगा।
- राज्य के जिनकिसानों के पास अपने खेत हैं, और जो खेत पर बलराम तालाब योजना के तहत निर्माण कार्य करवाना चाहते हैं, तो उन्हें जिलें के भूमि संरक्षण उपसंभाग के सर्वेयर कृषि विकास अधिकारी द्वारा स्थल निरीक्षण पश्चात् सहायक भूमि संरक्षण अधिकारी के माध्यम से आवेदन उपसंचालक कृषि को प्रस्तुत उप संचालक कृषि द्वारा तकनीकी स्वीकृति प्रदान की जाएगी।
- जिला पंचायत से प्रशासकीय स्वीकृति प्राप्त होने के उपरांत निर्माण कार्य कृषकों के द्वारा स्वयं किया जावेगा।
- भूमि संरक्षण अमला द्वारा निर्माण कार्य के मूल्यांकन किया जायेगा, मूल्यांकन के आधार पर 30 दिवस के भीतर अनुदान प्रदान करने की प्रक्रिया होगी।
मध्यप्रदेश बलराम तालाब योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया
प्यारे किसान भाइयों यदि आप Madhya Pradesh Balram Talab Yojana 2021 के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले राज्य की इस ऑफिसियल वेबसाइट पर क्लिक करना होगा। लिंक नीचे उल्लेखित है।
- इस लिंक पर क्लिक करने के बाद मध्य प्रदेश सरकार की राज्य सेवा वितरण गेटवे का होम पेज खुल जायेगा।
- यहाँ पर आपको सबसे नीचे “आवदेन पत्र हेतु क्लिक करें” के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- अब अगले पेज पर आपको बलराम तालाब योजना का आवेदन फॉर्म प्राप्त होगा। एप्लीकेशन फॉर्म के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें।
- इस फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारियों को ध्यानपूर्वक भरें। फॉर्म के साथ अपने दस्तावेजों की प्रतिलिपि कॉपी भी संलग्न करें।
- आवेदन फॉर्म भरने के बाद, उसे Submit करें। इस तरह आप बलराम तालाब योजना के लिए आवेदन कर सकते हो।
- बलराम तालाब योजना के लिए कृषि विभागीय आर.टी.आई साइड डाउनलोड (Agricultural Department RTI Side Download) कर योजना के संबंध में जानकारी देखी जा सकती है।
Balram Talab Yojana के तहत ऋण की अदाएगी
- बलराम तालाब योजना के अंतर्गत किसानों ने जितना भी लोन लिया है, उसकी अदायगी ऋण प्राप्ति के दो साल बाद शुरू होगी।
- किसानों को इस योजना के नियम अनुसार सात साल के भीतर ऋण राशि की पूर्ण अदायगी करनी होगी।
- राज्य सरकार से किसानों ने जो भी लोन लिया है, उस में से अनुदान की राशि को घटाने के बाद शेष राशि पर ब्याज की गणना की जाएगी, और सारी किस्तों निर्धारण इसी आधार पर किया जायेगा।
दोस्तों, उम्मीद करता हूँ आप लोगों को “बलराम तालाब योजना (Balram Talab Yojana)” के बारे में दी गयी जानकारी जरूर पसंद आएगी। इस विषय में यदि आप कोई प्रश्न पूछना चाहते हैं तो कमेंट बॉक्स में जाकर पूछ सकते हो। हमारे द्वारा आपके प्रश्नों का अवश्य जवाब दिया जायेगा। हमारी वेबसाइट www.readermaster.com में आने के लिए धन्यवाद, अधिक अपडेट के लिए बने रहें।
शिकायतकर्ता द्वारा बताया गया कि…ग्राम कृषि विस्तार अधिकारी गुना को आवेदन दिनांक ०२-०५-२०१७ को पेश कर अपनी निजी भूमि सर्वे कृमांक ५० ग्राम बेह्ताघट में बलराम तालाब योजना हेतु आवेदन पेश कर बलराम तालाब का निर्माण ५०*३० करा दिया गया हे जिसकी अनुमानित लागत २ लाख रूपए हे जिसका भुगतान आज दिनांक तक आवेदक को सम्बंधित विभाग द्वारा नहीं किया गया सम्पूर्ण दस्तावेज उपलब्ध करा दिए गए हैं . कृपया समस्या का जल्द से जल्द निराकरण किया जाए
umkar ahirwar
Guest
umkar ahirwar
शिकायतकर्ता द्वारा बताया गया कि…ग्राम कृषि विस्तार अधिकारी गुना को आवेदन दिनांक ०२-०५-२०१७ को पेश कर अपनी निजी भूमि सर्वे कृमांक ५० ग्राम बेह्ताघट में बलराम तालाब योजना हेतु आवेदन पेश कर बलराम तालाब का निर्माण ५०*३० करा दिया गया हे जिसकी अनुमानित लागत २ लाख रूपए हे जिसका भुगतान आज दिनांक तक आवेदक को सम्बंधित विभाग द्वारा नहीं किया गया सम्पूर्ण दस्तावेज उपलब्ध करा दिए गए हैं . कृपया समस्या का जल्द से जल्द निराकरण किया जाए
मध्य प्रदेश राज्य में “बलराम तालाब योजना” का प्रमुख उद्देश्य सुनिश्चित खेती करके वर्षा के अपवाहित जल की अधिकतम मात्रा खेतों में रोककर उससे सिंचाई करने के योग्य बनाने के लिये इस योजना प्रारंभ करने का निर्णय लिया गया है। जिससे किसानों को खेती करने में कोई परेशानी न हो।
मप्र सरकार ने इस योजना सभी वर्ग के किसानों के लिये शुरू किया है, इस योजना में पंजीयन करवाने के लिए खेत तालाब योजना के अनुरूप होगी एवं प्रथम आवे प्रथम पावे के सिंध्दात पर होगी। किसानों द्वारा बैक ऋण से अथवा स्वयं के वित्तीय साधनों से निर्माण कार्य कराया जा सकेगा।
धन्यवाद
शिकायतकर्ता द्वारा बताया गया कि…ग्राम कृषि विस्तार अधिकारी गुना को आवेदन दिनांक ०२-०५-२०१७ को पेश कर अपनी निजी भूमि सर्वे कृमांक ५० ग्राम बेह्ताघट में बलराम तालाब योजना हेतु आवेदन पेश कर बलराम तालाब का निर्माण ५०*३० करा दिया गया हे जिसकी अनुमानित लागत २ लाख रूपए हे जिसका भुगतान आज दिनांक तक आवेदक को सम्बंधित विभाग द्वारा नहीं किया गया सम्पूर्ण दस्तावेज उपलब्ध करा दिए गए हैं . कृपया समस्या का जल्द से जल्द निराकरण किया जाए
Balram talab yojna me kitne saij ka talab khudbana hota he or kya proses Hoti hai krapiya bataye
सर जी बलराम तलाब योजना २०२१ के लिए आवेदन कहां से करें
सर यह योजना वर्ष 2021-2022 में लागू है